Saran Tak News

Saran Tak News आप सब सारण तक न्यूज चैनल को लाइक सबक्राइव करे*
https://www.youtube.com/ किसी भी विज्ञापन या खबर देने के लिए संपर्क करें।7256817937, 8294604618
(1)

📌 सूचनानाम: दामोदर ओझागाँव: जयथर, ज़िला: छपरा (सारण), बिहार👉 इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और ये घर से कहीं चले गए हैं।...
19/09/2025

📌 सूचना

नाम: दामोदर ओझा
गाँव: जयथर, ज़िला: छपरा (सारण), बिहार
👉 इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और ये घर से कहीं चले गए हैं। यदि कहीं दिखाई दें तो कृपया सूचित करें:
📞 9818889507 / 9968685647 / 9910285647

लगातार दूसरी बार "प्लेयर ऑफ द मैच" का अवार्ड जीतने वाले महान स्पिनर कुलदीप यादव के लिए बंधाई रुकनी नहीं चाहिए 🎉
19/09/2025

लगातार दूसरी बार "प्लेयर ऑफ द मैच" का अवार्ड जीतने वाले महान स्पिनर कुलदीप यादव के लिए बंधाई रुकनी नहीं चाहिए 🎉

भारत को मिला नया बाहुबली, UP के 25 साल के 6 फीट 5 इंच के ‘सचिन यादव’ ने नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम से भी दूर भाला फेंक कर ...
19/09/2025

भारत को मिला नया बाहुबली, UP के 25 साल के 6 फीट 5 इंच के ‘सचिन यादव’ ने नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम से भी दूर भाला फेंक कर किया कमाल।

यादव Haters की गाम जली हुई है 🤭 कोई खुल के बधाई नहीं दे रहा चाहे Jhant हो या ब्रामुल्ले या मुगलपूत।

।। जय हिन्द ।।
।। जय यादव ।। जय माधव ।।

19/09/2025

दिल्ली मॉडल लागू होंगे जब बिहार में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो तरैया विधानसभा से भावी प्रत्याशी मनोरंजन सिंह

महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व DGP "Sharda prasad Yadav जी" को यदुकुल संस्कृति परिवार एवं सम्पूर्ण क्षत्रिय यदुवंश समाज की ओर...
17/09/2025

महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व DGP "Sharda prasad Yadav जी" को यदुकुल संस्कृति परिवार एवं सम्पूर्ण क्षत्रिय यदुवंश समाज की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक बधाई!!

कुलदेवता दादा श्री कृष्ण जी आपको स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन प्रदान करें💐💐💐💐💐

जय श्री कृष्ण!!
जय जय यदुवंश!!

- यदुकुल संस्कृति परिवार

आई आई टी मुंबई से गोल्ड मेडल प्राप्त कर हर्षिता  यादव ने बढ़ाया मानगगहा क्षेत्र की हर्षिता शुक्ला ने हासिल किया आल इंडिय...
16/09/2025

आई आई टी मुंबई से गोल्ड मेडल प्राप्त कर हर्षिता यादव ने बढ़ाया मान

गगहा क्षेत्र की हर्षिता शुक्ला ने हासिल किया आल इंडिया में प्रथम स्थान

भारतीय_प्रौद्योगिकी_संस्थायेन मुंबई के 62वें दीक्षांत समारोह में गोरखपुर की हर्षिता_यादव ने अपने कठिन मेहनत और परिश्रम के बल पर गणित विषय में ऑल इंडिया में प्रथम रैंक लाकर अपनी योग्यता का परचम लहराया और गोरखपुर का मान बढ़ाया है। जिससे गगहा व आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है
एक बधाई तो बनती है यादवत भाई लोग

आजमगढ़ की बेटी पूनम यादव पर, हमें गर्व  संघर्ष, मेहनत और सपनों की उड़ान ने आज एक नई कहानी लिखी हैआजमगढ़ की धरती से निकली...
16/09/2025

आजमगढ़ की बेटी पूनम यादव पर, हमें गर्व

संघर्ष, मेहनत और सपनों की उड़ान ने आज एक नई कहानी लिखी है

आजमगढ़ की धरती से निकली पूनम यादव ने गेट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर इसरो (ISRO) की तिरुपति लैब में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के रूप में चयन पाकर इतिहास रच दिया है

सुंदर लाल स्मारक गौरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री गौरीशंकर यादव की सुपुत्री पूनम आज सिर्फ अपने परिवार की शान नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र और समाज की प्रेरणा बन गई हैं

यह उपलब्धि बताती है कि अगर जज्बा सच्चा हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो कोई भी सपना असंभव नहीं

गांव-गांव की हर बेटी और हर युवा के लिए पूनम का यह संघर्ष और सफलता एक उज्ज्वल मिसाल है।

पूनम यादव को दिल से बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
आपकी यह कामयाबी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा की किरण बनेगा
#यदुवंशी #यादवकुल #कृष्णवंषज
एक्सक्लूसिव फ़ायदे पाने के लिए सब्सक्राइब करें:
https://www.facebook.com/100055249839613/subscribenow

जौनपुर की बेटी शिवानी यादव को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाए।💐💐🥰💥  #यदुवंशी  #यादवकुल  #कृष्णवंषज
14/09/2025

जौनपुर की बेटी शिवानी यादव को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाए।💐💐🥰💥

#यदुवंशी #यादवकुल #कृष्णवंषज

एल्विश यादव व सूर्य कुमार यादव दोनों यदुवंशी शेरों को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं Iआप दोनों समाज का नाम ऐसे ही रोशन क...
14/09/2025

एल्विश यादव व सूर्य कुमार यादव
दोनों यदुवंशी शेरों को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं I
आप दोनों समाज का नाम ऐसे ही रोशन करते रहोI

भारत की पहली यादव महिला IPS अधिकारी ‘संगीता कुमारी यादव जी’ का जन्म बिहार के मशहूर परसादी घराने में हुआ था। बिहार के अही...
13/09/2025

भारत की पहली यादव महिला IPS अधिकारी ‘संगीता कुमारी यादव जी’ का जन्म बिहार के मशहूर परसादी घराने में हुआ था।

बिहार के अहीरों के परसादी स्टेट का इतिहास लगभग 400 वर्ष से भी अधिक पुराना है।

16वीं शताब्दी के आरंभिक दौर में जब दिल्ली सल्तनत की शक्ति क्षीण हो रही थी, उस समय परसादी के अहीर सेनानायक पश्चिम से प्रस्थान कर सारण की भूमि पर पहुँचे। उन्होंने यहाँ के घने जंगलों को अपना गढ़ बनाया और छापामार युद्धनीति अपनाकर बंगाल के तत्कालीन सुल्तान अलाउद्दीन हुसैन शाह को लंबे समय तक चुनौती दी।

अंततः विवश होकर सुल्तान ने उन्हें जंगलनुमा परगनों की सनद प्रदान कर दी। यद्यपि मुग़ल काल में हथुआ राज और चैनपुर जैसे शक्तिशाली सामंत घराने उभरे, जिससे परसादी स्टेट की ताक़त कुछ क्षीण हुई, फिर भी यह जमींदारी अपने गौरव और प्रतिष्ठा को लंबे समय तक बनाए रही। ब्रिटिश शासनकाल तक यह स्टेट 122 से अधिक गाँवों पर अधिकार रखती थी।

20वीं शताब्दी में इस घराने का नेतृत्व राय साहब बाबू ठाकुर प्रसाद ने किया। वे बिहार की यादव महासभा के प्रमुख सदस्य थे और सामाजिक-राजनीतिक जागरण में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही।

इसी गौरवशाली परंपरा की उत्तराधिकारी थीं संगीता कुमारी यादव, जिनका जन्म 3 जुलाई 1964 को परसादी स्टेट में हुआ। वे बिहार की ही नहीं, बल्कि भारत की पहली यादव महिला आईपीएस अधिकारी बनीं। संयुक्त बिहार में अपने करियर की शुरुआत डीएसपी के रूप में की और लंबे समय तक तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निभाई।

साल 2013 में उन्हें आईपीएस पद पर प्रोन्नति मिली और उन्होंने झारखंड कैडर जॉइन किया। अपने सेवा काल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों की शोभा बढ़ाई –

पीसीआर डीएसपी, जमशेदपुर

एसपी, कोडरमा

एसपी, टाटानगर रेल

एसपी, सीआईडी

कमांडेंट, JAP-6 जमशेदपुर

उनकी प्रशासनिक क्षमता, कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व ने उन्हें पुलिस सेवा की एक मिसाल बना दिया।

दुर्भाग्यवश वर्ष 2020 में अचानक रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) लो होने के कारण उनका निधन हो गया। उनका असमय जाना न केवल पुलिस विभाग के लिए, बल्कि पूरे यादव समाज और विशेषकर महिला सशक्तिकरण की धारा के लिए एक गहरा आघात था।

यदुवंश की इस बेटी को शत्-शत् नमन।

मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना बिहार सरकार, के अन्तर्गत भारत सुगर मिल सिधवलिया द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम ...
12/09/2025

मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना बिहार सरकार, के अन्तर्गत भारत सुगर मिल सिधवलिया द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम चंचलिया में किया गया जिसमे श्रीमान महाप्रबंधक ( गन्ना विकास ) सर आदरणीय श्री आर. एस.मिश्रा जी, वरिष्ठ वैज्ञानिक श्रीमान जितेंद्र प्रसाद जी, वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री कृष्णा क्षत्रिय जी,गन्ना प्रबंधक श्री अरविंद सिंह जी,उपस्थित रहे जिसमे निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई
1-शरदकालीन गन्ना बुवाई
2-गहरी जुताई
3-ट्रेंच विधि से बुवाई
4-भूमी एवम बीज उपचार
5-गन्ना बंधाई
6-मुख्यमंत्री गन्ना विकास अनुदान योजना
7-गन्ना मशीनीकरण योजना
8-गन्ना में रोग एवम कीट से बचाव
9-गन्ने में सहफसल
10-कोराजीन ड्रेंचिग की विधि
इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

Address

Saran Tak News 8294604618
Chapra Air Port Area
841301

Telephone

+918294604618

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saran Tak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share