Pathak Ki Najar Se

Pathak Ki Najar Se पाठक की नजर से एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म है जो आपको देश दुनिया से जोड़े रखता है ।

24/07/2025

नाव पर इतना शराब कहाँ से आया पुलिस ने पकड़ा मकेर में #सनातनofभारत #सनातनसंस्कार #भारतसरकार #वाइरल

🌸 गर्व का एक विशेष अवसर 🌸आज का दिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के लिए गौरव और सम्मान का दिन रहा। हमारे विश्वविद्यालय के...
24/07/2025

🌸 गर्व का एक विशेष अवसर 🌸

आज का दिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के लिए गौरव और सम्मान का दिन रहा। हमारे विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) परमेंद्र बाजपेयी जी को आज बिहार के माननीय राज्यपाल-सह-कुलाधिपति विश्वविद्यालय, बिहार श्री आरिफ मोहम्मद ख़ान जी के साथ भोजन ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

यह न केवल हमारे कुलपति महोदय की विद्वता, उनकी नेतृत्व क्षमता और सादगी का सम्मान है, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए भी प्रेरणा का क्षण है। प्रोफेसर बाजपेयी जी ने अपनी शालीनता, विनम्रता और गहन विचारशीलता से सदैव सभी का दिल जीता है। उन्होंने राज्यपाल महोदय के विद्वतापूर्ण चिंतन, उनकी सादगी और व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उन्हें अत्यंत प्रेरणादायी बताया।

कुलपति महोदय की यह उपलब्धि यह बताती है कि जब नेतृत्व में ईमानदारी, दूरदृष्टि और सेवा-भाव हो, तो विश्वविद्यालय की पहचान और प्रतिष्ठा स्वतः ही बढ़ जाती है। ऐसे प्रेरक व्यक्तित्व पर हम सभी को गर्व है।

💐 हम माननीय राज्यपाल महोदय के प्रति हार्दिक सम्मान व्यक्त करते हैं कि उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को अपने साथ यह अवसर प्रदान किया। साथ ही, प्रोफेसर बाजपेयी जी को इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ कि वे अपने कार्यों और दृष्टिकोण से विश्वविद्यालय को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर करते रहें।

✨ आपका व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहे।
सैयद रजा जेपीयू छपरा

*श्री चित्रांश समिति, छपरा  | दिनांक: 23 जुलाई 2025*  *श्री चित्रांश समिति की बैठक संपन्न, नई कार्यसमिति की हुई घोषणा* >...
24/07/2025

*श्री चित्रांश समिति, छपरा | दिनांक: 23 जुलाई 2025*

*श्री चित्रांश समिति की बैठक संपन्न, नई कार्यसमिति की हुई घोषणा*
> *कायस्थ समाज के उत्थान और बेहतरी के लिए हों संगठित: डॉ पंकज कुमार*
> *श्री चित्रांश समिति प्रतियोगी परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को करेगी सम्मानित*
> *श्री चित्रांश समिति को सशक्त और प्रभावी बनाया जायेगा: महासचिव पंकज कुमार वर्मा*

छपरा। श्री चित्रांश समिति की बैठक ब्रजकिशोर किंडर गार्डन, के प्रांगण में समिति के अध्यक्ष प्रो (डॉ) पंकज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक।

अपने सम्बोधन में अध्यक्ष प्रो (डॉ) पंकज कुमार ने कहा कि कायस्थ समाज के उत्थान और बेहतरी के लिए हम सभी को संगठित होकर प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों की सूचि को जारी करते हुए सभी से परिचय करवाया।

वहीँ समिति के महासचिव पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में वरीय और युवा सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझाव पर कार्य किया जायेगा। संगठन को सशक्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कई उपसमितियों का भी गठन किया गया है। साथ ही वार्ड स्तर पर भी समितियों के गठन पर स्वीकृति बनी है। आने वाले दिनों में संगठन के कार्यों को धरातल पर लाने के सभी प्रयास किये जायेगे। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने की योजना समिति ने बनायीं है। वहीँ श्री चित्रगुप्त पूजन को धूमधाम से मनाने और उस अवसर पर होने वाली गतिविधियों पर समिति ने विचार किया।

बैठक में समिति के संरक्षक ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा, मदन मोहन सिन्हा, प्रो (डॉ) मृदुल कुमार शरण संरक्षक सह कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव पंकज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष रवि शंकर दत्ता, संयुक्त सचिव अविनाश कुमार, रितेश चाँद, विशेष विशिष्ट सदस्य रवि शंकर श्रीवास्तव,श्री ए. पी. रमण, वरिष्ठ पत्रकार, डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, सचिव सूर्य प्रकाश, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुबोध कुमार सिन्हा, महिला सदस्य हैप्पी श्रीवास्तव, युवा चित्रांश अंकुर श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार,मोहित श्रीवास्तव, सौरव श्रीवास्तव, कार्यालय सचिव ज्ञानेश कुमार वर्मा सहित शहर के कई वरीय एवं युवा चित्रांशों ने भाग लिया। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में वरीय चित्रांश छपरा सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय उर्फ अर्धनि बाबू के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

मंच संचालन अविनाश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष प्रो (डॉ) मृदुल शरण ने किया।

*वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का किया गया उद्घाटन, नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को दिए शुभ...
22/07/2025

*वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का किया गया उद्घाटन, नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को दिए शुभकामनाएं एवं दिशा-निर्देश*

आज दिनांक- 22 जुलाई 2025 को सारण एसपी डॉ० कुमार आशीष, वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस केंद्र, सारण में बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र, सारण का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं अन्य पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों की उपस्थिति में एक संक्षिप्त, किंतु गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को पुलिस सेवा की बुनियादी समझ, कानून व्यवस्था, आचरण, अनुशासन, सामुदायिक पुलिसिंग, तथा तकनीकी दक्षता जैसे विषयों पर प्रभावी प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए विभिन्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन सभी को निष्ठा, अनुशासन, सेवा भाव, लगन एवं ईमानदारी से सीखने तथा कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से करने हेतु प्रेरित किया गया।

*वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा कोपा एवं दाउदपुर थाने का किया गया औचक निरीक्षण एवं दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।*आज दिन...
22/07/2025

*वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा कोपा एवं दाउदपुर थाने का किया गया औचक निरीक्षण एवं दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।*

आज दिनांक-22.07.25 को वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा कोपा एवं दाउदपुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया। थाना निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की स्वछता, अभिलेखों के संधारण, मालखाना रखरखाव, लंबित कांडो की प्रगति, अपराध नियंत्रण संबंधित उपायों की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के उपरांत थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया।

सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध है कि अगर थाना के कार्य प्रणाली में कोई विसंगति या लापरवाही पायी जाती है तो तुरंत वरीय अधिकारी को सूचित करें।

*एकमा थानान्तर्गत घटित छिनतई की घटना के घटनास्थल का वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा किया गया निरीक्षण*आज दिनांक-22.07.25...
22/07/2025

*एकमा थानान्तर्गत घटित छिनतई की घटना के घटनास्थल का वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा किया गया निरीक्षण*

आज दिनांक-22.07.25 को एकमा थाना को एक व्यक्ति, जो पेट्रोल पंप के कर्मी हैं, उनके द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एकमा थानान्तर्गत आमदाढ़ी ओवर ब्रिज के उपर मोटरसाईकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया गया तथा उनका बैग, जिसमें 07 लाख रूपये थे, उसे छिनकर फरार हो गया।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा एवं एकमा थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पीड़ित एवं घटना के समय उपस्थित राहगीरों से आवश्यक पूछताछ की गयी। निरीक्षण एवं पूछताछ के क्रम में घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इससे जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच एवं घटना के त्वरित उद्भदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। एकमा थाना पुलिस टीम द्वारा घटना से जुड़ी सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

**श्रीभागवत पुराण  वैज्ञानिक युग में भी प्रासंगिक **    --कुलपति  जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के संस्कृत विभाग, तिलक मह...
22/07/2025

**श्रीभागवत पुराण वैज्ञानिक युग में भी प्रासंगिक ** --कुलपति

जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के संस्कृत विभाग, तिलक महाविद्यालय औरैया उ प्र. तथा चातुर्वेद संस्कृत प्रचार संस्थानम् के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमद्भागवत की भगवत्ता
और समसामयिक संदर्भ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वर्चुअल रूप से आयोजित इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर परमेन्द्र कुमार बाजपेई जी ने श्रीभागवत पुराण के समसामयिक संदर्भ को रेखांकित करते हुए वैज्ञानिक युग में भी इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत पुराण जितना प्रासंगिक आदियुग में था उतना ही प्रासंगिक आज के वैज्ञानिक युग में भी है। विज्ञान और आध्यात्म को एक दूसरे के पूरक के रूप में देखने और समझने की जरूरत है। मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य जयशंकर झा ने भागवत पुराण की भगवत्ता को अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर स्पष्ट किया कि भागवत जहां भक्ति की पावन त्रिवेणी है वहीं ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म का अमूल्य स्रोत है। उन्होंने कहा कि भक्ति जब वृंदावन में आई तो युवती हो गई किंतु उसके ज्ञान और वैराग्य नाम के दो पुत्र कराह रहे थे जो भागवत के अमृत पान से पुनः जीवन्त हो गये। भागवत की शरण में आए भक्त इसकी भगवत्ता का अनुभव कर सकते हैं। इसमें सृष्टि की उत्पत्ति, देवताओं के अवतार का रहस्य, मन्वन्तर,प्रलय,वंशानुचरित,आदि विषयों का प्रतिपादन आज के आधुनिक युग में भी अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण है। विशिष्ट वक्ता डॉ शिव प्रसाद त्रिपाठी ने वक्ता श्रोता का मनोहारी चित्रण किया और बताया कि आज भागवत के वक्ता और श्रोता दोनों ही दुर्लभ हैं। जहां वक्ता निर्लोभ, निष्काम और भगवत्परायण होना चाहिए। श्रोता के उत्तम और अधम प्रकार का विवरण देते हुए कहा कि श्रोता मत्स्य (मछली)के समान होना चाहिए,जो बिना जल के नहीं रह सकती वैसे ही श्रोता भागवत श्रवण के बिना नहीं रह सकता। कार्यक्रम का शुभारंभ सुकृति शुक्ला के मंगलाचरण से हुआ।स्वागत भाषण प्रो दिवांशु कुमार ने किया, अध्यक्षता प्रो वैद्यनाथ मिश्र, संचालन डॉ चन्द्रकान्तदत्त शुक्ल और अंशुल द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आचार्य उपेन्द्र नाथ पाण्डेय, डॉ आशुतोष द्विवेदी, प्राचार्य रविकुमार,प्रो प्रीति राघवानी आदि ने भी अपने विचार रखे। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

22/07/2025

* मकेर थानान्तर्गत बैंक ऑफ इंडिया के सी.एस.पी. से हुए लूट की घटना का सफल उद्भेदन।

* 02 अभियुक्त अवैध हथियार, लूटी गयी नगद राशि एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार।

21/07/2025

गजब का दृश्य था जब पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह वापस जेल जाते समय फफक कर रो दिए लोगो का जताया आभार कहा बहुत जल्द आऊंगा लोगो का कर्ज है मुझपर #भारतसरकार #सनातनसंस्कार #सनातनofभारत #वाइरल

20/07/2025

क्या है गैस सिलिंडर वाला मामला #सनातनofभारत #सनातनसंस्कार #भारतसरकार

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई जी ने कहा कि "21वीं सदी के परिप्रेक्ष्य में वैश्विक ...
20/07/2025

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई जी ने कहा कि "21वीं सदी के परिप्रेक्ष्य में वैश्विक शिक्षा" एक ऐसा विषय है जो न केवल वर्तमान शैक्षिक चुनौतियों को रेखांकित करता है, बल्कि आने वाले भविष्य की दिशा भी निर्धारित करता है।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी वह युग है जहाँ ज्ञान, तकनीक, नवाचार और ग्लोबल कनेक्टिविटी शिक्षा की रीढ़ बन चुके हैं। वैश्विक शिक्षा का तात्पर्य केवल सीमाओं से परे ज्ञान का आदान-प्रदान नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक समझ, सहिष्णुता, डिजिटल दक्षता और सतत विकास जैसे मूल्यों को भी समाहित करती है।

माननीय कुलपति प्रो. बाजपेई जी आज "21वीं सदी के परिप्रेक्ष्य में वैश्विक शिक्षा" विषय पर सीवान के राजेन्द्र किशोरी बी.एड. कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

माननीय कुलपति महोदय ने अपने सारगर्भित संबोधन के क्रम में कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति (NEP 2020) इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जो लचीली पाठ्यचर्या, बहु-विषयक दृष्टिकोण, और वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल विकास को प्रोत्साहित करती है। आज आवश्यकता है कि शिक्षक सिर्फ ज्ञान संप्रेषक नहीं, बल्कि मार्गदर्शक, शोधकर्ता एवं नवाचार के संवाहक बनें।

उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों को अब केवल नौकरी खोजने वालों के रूप में नहीं, बल्कि रोज़गार सृजन करने वालों के रूप में तैयार किया जाना चाहिए। इसके लिए हमें शिक्षा के डिजिटल स्वरूप, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, और समावेशी दृष्टिकोण को अपनाना होगा।

उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि यह सेमिनार सभी प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक, विचारोत्तेजक और दृष्टिकोण-विस्तारक सिद्ध होगा।

राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सेमिनार में कई नामचीन शिक्षाविद और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे और अपने शोधपरक वक्तव्यों से सेमिनार में उपस्थित शिक्षकों और शिक्षण छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया।

20/07/2025

शिमला के आई जी रहे जेपी सिंह ने त्याग पत्र देकर जनसुराज में क्यों शामिल हुए #सनातनofभारत #सनातनसंस्कार #भारतसरकार #वाइरल #जनसुराजचर्चा

Address

Chapra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pathak Ki Najar Se posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pathak Ki Najar Se:

Share