02/09/2025
दैनिक कार्यों के बीच भी मानव सेवा को प्राथमिकता दें – जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत गर्ग
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) सारण एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, छपरा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में एक महा रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री पुनीत कुमार गर्ग ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि दैनिक कार्यों का निर्वहन करते हुए जब भी मानव कल्याण का अवसर मिले, हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान के माध्यम से भी हम मानवता की सच्ची सेवा कर सकते हैं।
उद्घाटन के अवसर पर श्री दीपक कुमार, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री अनुराग त्रिपाठी, जिला अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती स्वाती सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पुनीत कुमार गर्ग, श्रीमती चारु गर्ग, श्री संदीप पटेल (17वीं जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश), श्री ब्रजेश कुमार (सचिव, डालसा), श्री संजय कुमार (उप न्यायाधीश-01 सह ए.सी.जे.एम.-01), श्री मनीष मिश्रा (उप न्यायाधीश-04 सह ए.सी.जे.एम.-04), श्री रविकांत मणि त्रिपाठी (उप न्यायाधीश-06 सह ए.सी.जे.एम.-06), श्री राकेश रंजन (न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी), श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह राठौर (न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी), श्री उमा शंकर (स्टेनो, डालसा सारण), सुश्री खुशबू कुमारी (पैनल अधिवक्ता), श्री बिधनचंद (मध्यस्थ), श्री अरमान अशरफी , श्री सूरज पांडे , श्री रवि रंजन, श्रीमती रूपा कुमारी, श्री रवि रंजन, श्री विकास रंजन, श्री मुस्ताक अंसारी, श्री संतोष कुमार, नज़रे इमाम एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों और स्टाफ ने रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया।
शिविर के सफल आयोजन में डालसा सचिव श्री ब्रजेश कुमार एवं विधिक मुख्य अधिवक्ता श्री पूर्णेन्दु रंजन का विशेष योगदान रहा। साथ ही इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, छपरा के सभी पदाधिकारी विशेष धन्यवाद के पात्र हैं।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस के डॉ. सुरेश सिंह, सचिव श्रीमती जन्नत दीदी, डॉ. शहजाद आलम, अधिवक्ता गंगोत्री बाबू, बार अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी कुमारी, अधिवक्ता, राज्य प्रतिनिधि रेड क्रॉस डॉ. हरेंद्र सिंह एवं श्री संजीव चौधरी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल संचालन में डॉ. उज्ज्वल कुमार वर्मा, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. कुमकुम, डॉ. पार्थसारथी गौतम, डॉ. एस. के. पाराशर, डॉ. एस.एस. प्रसाद, डॉ. ओंकार नाथ, डॉ. किरण ओझा एवं डॉ. कमर का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के सुचारु प्रबंधन में सीपीएस स्कूल के 20 विद्यार्थियों ने अविनाश पांडेय एवं प्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में स्वयंसेवा दी।
शिविर की सफलता पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पुनीत गर्ग ने सभी सहयोगियों को साधुवाद दिया। कार्यक्रम का समापन डॉ. हरेंद्र सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।