भोजपुरिया माटी न्यूज़ बिहार - झारखंड

  • Home
  • India
  • Chapra
  • भोजपुरिया माटी न्यूज़ बिहार - झारखंड

भोजपुरिया माटी न्यूज़ बिहार - झारखंड welcome to Bhojpuriya mati news any questions you may you help me 728291193

।।हमारे खबर सच्चाई का पहचान देंगे आपको हम घर बैठे हर खबरों का पर्दाफाश करेंगे।।भोजपुरिया माटी न्यूज़ बिहार - झारखंड में आपका हार्दिक स्वागत है भोजपुरिया माटी न्यूज़ एवं भोजपुरिया माटी फाउंडेशन छपरा के संस्थापक एवं निर्देशक श्री उज्जवल निर्मल( 8507509276)

लुलु ग्रुप इंटरनेशनल गुजरात में भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनाने जा रहा है. यह शॉपिंग मॉल अहमदाबाद में बनने वाला है. इ...
02/09/2025

लुलु ग्रुप इंटरनेशनल गुजरात में भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनाने जा रहा है. यह शॉपिंग मॉल अहमदाबाद में बनने वाला है. इसमें 300 से अधिक ब्रांड और IMAX के साथ 15-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स रहने वाले है. इसके लिए 3000 करोड़ रुपये निवेश होने वाला है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० दारोगा प्रसाद राय की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा दारोगा राय चौक, छपरा अव...
02/09/2025

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० दारोगा प्रसाद राय की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा दारोगा राय चौक, छपरा अवस्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

सारण का बेटा छोटू शर्मा आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद, 4 महीने पहले हुई थी शादी।
02/09/2025

सारण का बेटा छोटू शर्मा आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद, 4 महीने पहले हुई थी शादी।

02/09/2025

-अप समिट 2025& #039; में बिहार के माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी का संबोधन ! | Vikas Vaibhav, IPS

एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान वोटर अधिकार रैली में हीरो राहुल गांधी रहे। तेजस्वी यादव ने भी महफिल में रंग जमाया। महाग...
02/09/2025

एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान वोटर अधिकार रैली में हीरो राहुल गांधी रहे। तेजस्वी यादव ने भी महफिल में रंग जमाया। महागठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियों के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश साहनी भी मंच पर दिखे। इंडिया ब्लॉक की ओर से उद्धव सेना के संजय राउत और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ही नजर आए। इससे पहले यात्रा में इंडिया गठबंधन के स्टालिन और अखिलेश यादव, सुप्रिया सुले और डी राजा जैसे नेता भी शामिल हुए थे। मगर तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी ने 16 दिनों तक चली यात्रा से दूरी बनाए रखी। पटना की रैली में एकजुटता दिखाने के लिए पार्टी के दो प्रतिनिधि युसूफ पठान और ललितेश त्रिपाठी रैली में शामिल हुए, जिन्हें किसी ने नोटिस नहीं किया। ममता दीदी का यह यह संकेत कांग्रेस के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है।

बॉलीवुड  अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. इन दिनों वह ...
02/09/2025

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. इन दिनों वह इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच उनकी अलीबाग में खरीदी गई एक जमीन को लेकर विवाद हो गया है. खबर है कि सुहाना ने यह जमीन सरकार की अनुमति के बिना खरीदी है.सुहाना खान ने अलीबाग के थाल गांव में मई 2023 में 12 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी थी.

इसके लिए एक्ट्रेस ने स्टाम्प ड्यूटी भी दी। मगर अब कहा जा रहा है कि यह डील सही नहीं है। असल में ये जमीन सरकार ने किसानों को खेती के लिए दी थी और सुहाना खान ने बिना अनुमति इसे खरीद लिया। यही नहीं, जो दस्तावेज जमा किए गए हैं उनमें सुहाना को किसान दिखाया गया है.

दैनिक कार्यों के बीच भी मानव सेवा को प्राथमिकता दें – जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत गर्गजिला विधिक सेवा प्राधिकरण...
02/09/2025

दैनिक कार्यों के बीच भी मानव सेवा को प्राथमिकता दें – जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत गर्ग

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) सारण एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, छपरा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में एक महा रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री पुनीत कुमार गर्ग ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि दैनिक कार्यों का निर्वहन करते हुए जब भी मानव कल्याण का अवसर मिले, हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान के माध्यम से भी हम मानवता की सच्ची सेवा कर सकते हैं।

उद्घाटन के अवसर पर श्री दीपक कुमार, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, श्री अनुराग त्रिपाठी, जिला अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती स्वाती सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पुनीत कुमार गर्ग, श्रीमती चारु गर्ग, श्री संदीप पटेल (17वीं जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश), श्री ब्रजेश कुमार (सचिव, डालसा), श्री संजय कुमार (उप न्यायाधीश-01 सह ए.सी.जे.एम.-01), श्री मनीष मिश्रा (उप न्यायाधीश-04 सह ए.सी.जे.एम.-04), श्री रविकांत मणि त्रिपाठी (उप न्यायाधीश-06 सह ए.सी.जे.एम.-06), श्री राकेश रंजन (न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी), श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह राठौर (न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी), श्री उमा शंकर (स्टेनो, डालसा सारण), सुश्री खुशबू कुमारी (पैनल अधिवक्ता), श्री बिधनचंद (मध्यस्थ), श्री अरमान अशरफी , श्री सूरज पांडे , श्री रवि रंजन, श्रीमती रूपा कुमारी, श्री रवि रंजन, श्री विकास रंजन, श्री मुस्ताक अंसारी, श्री संतोष कुमार, नज़रे इमाम एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों और स्टाफ ने रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया।

शिविर के सफल आयोजन में डालसा सचिव श्री ब्रजेश कुमार एवं विधिक मुख्य अधिवक्ता श्री पूर्णेन्दु रंजन का विशेष योगदान रहा। साथ ही इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, छपरा के सभी पदाधिकारी विशेष धन्यवाद के पात्र हैं।

कार्यक्रम में रेड क्रॉस के डॉ. सुरेश सिंह, सचिव श्रीमती जन्नत दीदी, डॉ. शहजाद आलम, अधिवक्ता गंगोत्री बाबू, बार अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी कुमारी, अधिवक्ता, राज्य प्रतिनिधि रेड क्रॉस डॉ. हरेंद्र सिंह एवं श्री संजीव चौधरी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल संचालन में डॉ. उज्ज्वल कुमार वर्मा, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. कुमकुम, डॉ. पार्थसारथी गौतम, डॉ. एस. के. पाराशर, डॉ. एस.एस. प्रसाद, डॉ. ओंकार नाथ, डॉ. किरण ओझा एवं डॉ. कमर का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के सुचारु प्रबंधन में सीपीएस स्कूल के 20 विद्यार्थियों ने अविनाश पांडेय एवं प्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में स्वयंसेवा दी।

शिविर की सफलता पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पुनीत गर्ग ने सभी सहयोगियों को साधुवाद दिया। कार्यक्रम का समापन डॉ. हरेंद्र सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

वोटर अधिकार यात्रा के बाद राहुल गांधी की नजरों में बिहार की प्राथमिकता तो दिखी ही, साथ ही इसके पुरजोर विपक्ष के रूप में ...
02/09/2025

वोटर अधिकार यात्रा के बाद राहुल गांधी की नजरों में बिहार की प्राथमिकता तो दिखी ही, साथ ही इसके पुरजोर विपक्ष के रूप में कांग्रेस का एक नया चेहरा भी दिखा. राहुल गांधी ने न केवल नीतीश नीत सरकार के आगे नई चुनौती पेश की, बल्कि यह तेजस्वी यादव के लिए कहीं बड़ी चुनौती न बन जाए.

इतना भर नहीं, कांग्रेस ने इस वोटर अधिकार यात्रा में खुद को बीजेपी के बरक्स मुख्य विरोधी पार्टी के रूप में खड़ी करने में भी सफलता हासिल की है. जानते हैं किस किस-किस मोर्चा पर वोटर अधिकार यात्रा का फलाफल दिखा.

NDA ने 4 सितंबर को बिहार बंद का किया ऐलान, PM मोदी की मां को गाली देने का करेंगे विरोधक्या आप NDA के बिहार बंद का समर्थन...
02/09/2025

NDA ने 4 सितंबर को बिहार बंद का किया ऐलान, PM मोदी की मां को गाली देने का करेंगे विरोध

क्या आप NDA के बिहार बंद का समर्थन करते हैं?

बिहार में विपक्षी दलों के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां हीराबेन के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गय...
02/09/2025

बिहार में विपक्षी दलों के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां हीराबेन के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इस मामले पर पीएम मोदी ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा, "मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है। छठी मइया से माफी मांगे कांग्रेस-आरजेडी"

उपराष्ट्रपति का पद छोड़ते ही जगदीप धनखड़ को कई तरह की पेंशन और भत्ते मिलने शुरू हो जाएंगे. एक साथ इतनी पेंशन और अन्य सुव...
02/09/2025

उपराष्ट्रपति का पद छोड़ते ही जगदीप धनखड़ को कई तरह की पेंशन और भत्ते मिलने शुरू हो जाएंगे. एक साथ इतनी पेंशन और अन्य सुविधाओं को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. कमेंट में खबर

दिल्ली हाईकोर्ट ने फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े यूएपीए मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम और उमर खालिद समेत अन्य...
02/09/2025

दिल्ली हाईकोर्ट ने फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े यूएपीए मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम और उमर खालिद समेत अन्य आरोपितों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति नवीन चावला और न्यायमूर्ति शैलिंदर कौर की पीठ ने यह फैसला सुनाया।

इस मामले में अदालत ने अब्दुल खालिद, अतहर खान, मोहम्मद सलीम खान, शिफा-उर-रहमान, मीरान हैदर, गुलफिशा फातिमा और शादाब अहमद की जमानत याचिका भी खारिज की। अदालत ने बताया कि यह मामला स्वतःस्फूर्त दंगों का नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत हुआ था।

फरवरी 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों में 53 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। अभियोजन पक्ष का तर्क था कि दंगे वैश्विक स्तर पर भारत को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा थे।



Delhi, UAPA, Sharjeel

Address

Chapra
Chapra
841414

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+918507509276

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भोजपुरिया माटी न्यूज़ बिहार - झारखंड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भोजपुरिया माटी न्यूज़ बिहार - झारखंड:

Share