Rising Chhapra

Rising Chhapra We bring Positive ,Proud & Historical stories from Chhapra. Know & Spread the specialty of ur city.

मैंने एक बेटी व् बहन के तौर पर अपना कर्तव्य एवं धर्म निभाया है और आगे भी निभाती रहूँगी , मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, ...
19/09/2025

मैंने एक बेटी व् बहन के तौर पर अपना कर्तव्य एवं धर्म निभाया है और आगे भी निभाती रहूँगी , मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, न मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है ,मेरे लिए मेरा आत्म - सम्मान सर्वोपरि है।

: रोहिणी आचार्य

छपरा में व्यापारी उद्यमी प्रतिनिधि सम्मेलन: राखी गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न
16/09/2025

छपरा में व्यापारी उद्यमी प्रतिनिधि सम्मेलन: राखी गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न

छपरा। भाजपा सारण के नगर निकाय प्रकोष्ठ एवं व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा छपरा के प्रेक्षा गृह में बड़ी संख्या

छपरा में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल—फ्लावर हाउस का उद्घाटन
16/09/2025

छपरा में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल—फ्लावर हाउस का उद्घाटन

छपरा, बिहार। शहर के मौना नीम इलाके में महिलाएं अब रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में नए कदम

09/06/2025

शहीद देव किशोर शाह के घर रामधनाव प्रखंड बनियापुर पहुंचे राजद नेता वीरेंद्र शाह मुखिया , पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से वीरेंद्र साह मुखिया ने बात कर शहीद देव किशोर शाह के परिजनों से बात कार्रवाई, जिसमें माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने शहीद के परिवार को आश्वासन दिया की उनके हर दुख सुख में मैं और मेरी पार्टी आपके साथ है तथा 15 तारीख के पश्चात हम आपके पास आने का भी काम करेंगे।

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपग्रेड हुआ सारण एसपी का कार्यालय,कुमार आशीष बने छपरा के पहले एसएसपी,सरकार ने जारी की अध...
24/05/2025

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपग्रेड हुआ सारण एसपी का कार्यालय,कुमार आशीष बने छपरा के पहले एसएसपी,सरकार ने जारी की अधिसूचना।
Saran Police

यह नगर निगम क्षेत्र का नेहरू चौक है, जहां सालो भर ऐसी जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। जिससे सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो ग...
09/04/2025

यह नगर निगम क्षेत्र का नेहरू चौक है, जहां सालो भर ऐसी जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। जिससे सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और आए दिन यहां पर साइकिल, मोटरसाइकिल और टोटो पलटते रहते हैं।
कई लोगों को कई बार गंभीर चोटें भी आई है लेकिन नगर निगम की ओर से इसे अनदेखा कर इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा।

13/03/2025

अब नेता लोग बताएंगे कि कब मनेगा होली !

09/03/2025

India 🇮🇳

प्रशांत किशोर की सारण सांसद से अपील, कहा पीएम मोदी से मिलकर छपरा के लिए इंटरसिटी ट्रेन शुरू कराएंसारण : जन सुराज के सूत्...
08/03/2025

प्रशांत किशोर की सारण सांसद से अपील, कहा पीएम मोदी से मिलकर छपरा के लिए इंटरसिटी ट्रेन शुरू कराएं

सारण : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एकदिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे जहां उन्होंने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार साथियों से बातचीत की, पत्रकारों द्वारा छपरा इंटरसिटी ट्रेन की मांग को लेकर सवाल किया गया। प्रशांत किशोर ने अपने जवाब में स्थानीय सांसद से अपील करते हुए कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलें और अपने क्षेत्र के लिए एक नई ट्रेन की व्यवस्था करवाएं। उन्होंने विशेष रूप से छपरा के लोगों के लिए इंटरसिटी ट्रेन शुरू करने की मांग उठाई है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि सारण के लोग रेलवे की बेहतर सुविधा चाहते हैं। सारण सांसद से मेरा निवेदन है कि माननीय मोदी जी से मिल लीजिए और अपने क्षेत्र के लिए एक ट्रेन जारी करा दीजिए। आगे प्रशांत किशोर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी अनुरोध किया कि वे छपरा के लोगों को इंटरसिटी ट्रेन की सुविधा दें। उन्होंने कहा, "मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत आग्रह कर रहा हूं कि छपरा के लोगों को इतना मदद कीजिए कि इंटरसिटी शुरू करवा दीजिए।"

गीतांजलि बाजपेई ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में पाई सफलताछपरा जिले के दुमाईगढ़ गाँव की बहू गीतांजलि बाजपेई ने 32...
29/11/2024

गीतांजलि बाजपेई ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में पाई सफलता

छपरा जिले के दुमाईगढ़ गाँव की बहू गीतांजलि बाजपेई ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 41वीं रैंक हासिल कर अपने गाँव और परिवार का नाम रोशन किया है। यह न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे दुमाईगढ़ गाँव के लिए गर्व का क्षण है। गीतांजलि मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। उन्होंने एलएलबी ऑनर्स और
एलएलएम लखनऊ विश्वविद्यालय से पूरी की है। इसके बाद अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते हुए राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश से पीएचडी में दाखिला लिया।

यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा है। गीतांजलि बाजपेई के सफलता की कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी के साथ अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं। गीतांजलि ने यह साबित किया है कि यदि परिवार का सहयोग हो तो कठिनाई से भरी राह में भी सफलता हासिल की जा सकती है।

गीतांजलि ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और ससुरालवालों को दिया। उन्होंने बताया कि उनके पति और ससुर ने उनके सपनों को समझा और उन्हें पूरा करने में हर संभव मदद की।

69th BPSC में 97th रैंक के साथ रवेन्यू ऑफिसर बने छपरा के रवि शंकर 👏👏कमालपुर गड़खा के निवासी श्री नागेंद्र प्रसाद के पुत्...
28/11/2024

69th BPSC में 97th रैंक के साथ रवेन्यू ऑफिसर बने छपरा के रवि शंकर 👏👏
कमालपुर गड़खा के निवासी श्री नागेंद्र प्रसाद के पुत्र है रवि शंकर ।
रवि ने गांव समेत पूरे जिले का नाम रौशन किया ।

Jai Shree Ram 🙏
26/11/2024

Jai Shree Ram 🙏

Address

Chapra
841301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rising Chhapra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rising Chhapra:

Share

our story

We bring Proud,Positive & Historical stories from Chhapra. Know & Spread the specialty of our city.