Sheoran kari

Sheoran kari hamari pahli kosis apka entertainment

कोई अनुभवी बंदा इस चीज का ज्ञान रखता हो ओर सुझाव देना चाहे तो दे सकता है कि हमें हमारी यह मशीन अगले सीजन तक हटाकर अंदर र...
19/07/2025

कोई अनुभवी बंदा इस चीज का ज्ञान रखता हो ओर सुझाव देना चाहे तो दे सकता है कि हमें हमारी यह मशीन अगले सीजन तक हटाकर अंदर रख देनी चाहिए या यहीं लगी रहने देनी चाहिए।

काफी लोग रात को दूध पीकर सोते हैं ओर में भी सोता था लेकिन अभी मैने कुछ दिन से दूध की जगह पानी पीकर सोना शुरू किया है ओर ...
18/07/2025

काफी लोग रात को दूध पीकर सोते हैं ओर में भी सोता था लेकिन अभी मैने कुछ दिन से दूध की जगह पानी पीकर सोना शुरू किया है ओर ये मुझे मेरे लिए काफी अच्छा महसूस हो रहा है अब ऐसा क्यों हो रहा है ये मुझे पता नहीं।

आज इसी सब (मिर्ची ओर कचरी की) चटनी बनाकर खिलाऊंगा घरवालों को।
18/07/2025

आज इसी सब (मिर्ची ओर कचरी की) चटनी बनाकर खिलाऊंगा घरवालों को।

आज के नाश्ते में बस यही मिर्ची दही ओर रोटी मिली😂
18/07/2025

आज के नाश्ते में बस यही मिर्ची दही ओर रोटी मिली😂

आज जिंदगी में पहली बार चैटजीपीटी चलाई बहुत मजा आया कमाल की लगी मुझे तो बहुत अच्छे सुझाव मिले।
17/07/2025

आज जिंदगी में पहली बार चैटजीपीटी चलाई बहुत मजा आया कमाल की लगी मुझे तो बहुत अच्छे सुझाव मिले।

सुबह सुबह नई टीशर्ट पहनने के चक्कर में नहा लिया हूं😂
17/07/2025

सुबह सुबह नई टीशर्ट पहनने के चक्कर में नहा लिया हूं😂

ये वाली काले रंग की लोवर लाया हूं भाई आज ही। वैसे कीमत का अंदाजा तो आपको लग ही गया होगा देखकर।
16/07/2025

ये वाली काले रंग की लोवर लाया हूं भाई आज ही। वैसे कीमत का अंदाजा तो आपको लग ही गया होगा देखकर।

बारिश में भीगने के बाद में मैगी ओर कोल्ड कॉफी ने तो माहौल ही बना दिया।
16/07/2025

बारिश में भीगने के बाद में मैगी ओर कोल्ड कॉफी ने तो माहौल ही बना दिया।

भरोटी बना दी है अब बस इंतजार है कोई इसको उठवाकर सिर पर रखवाने वाला आ जाए तो इसको लेकर घर चला जाऊं।
16/07/2025

भरोटी बना दी है अब बस इंतजार है कोई इसको उठवाकर सिर पर रखवाने वाला आ जाए तो इसको लेकर घर चला जाऊं।

आज तो इसने बचा लिया वरना पता नहीं कितनी दूरी पैदल चलना पड़ता। वैसे मुझे तो अचंभा हुआ कि यह गाड़ी में भी हवा भर देता है।
15/07/2025

आज तो इसने बचा लिया वरना पता नहीं कितनी दूरी पैदल चलना पड़ता। वैसे मुझे तो अचंभा हुआ कि यह गाड़ी में भी हवा भर देता है।

ये तो आज अजीब ही फल देखा मैने जिसका नाम में पता नहीं कर पाया क्योंकि यहां मेरे अलावा कोई दूसरा बंदा था नहीं।
15/07/2025

ये तो आज अजीब ही फल देखा मैने जिसका नाम में पता नहीं कर पाया क्योंकि यहां मेरे अलावा कोई दूसरा बंदा था नहीं।

बस अब तो ये जल्दी से पक जाए तो फिर मुझे एक स्वादिष्ट सी मतिरि खाने को मिल जाए।
15/07/2025

बस अब तो ये जल्दी से पक जाए तो फिर मुझे एक स्वादिष्ट सी मतिरि खाने को मिल जाए।

Address

Charkhi Dadri

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheoran kari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sheoran kari:

Share