Sheoran kari

Sheoran kari hamari pahli kosis apka entertainment
(1)

मैने सोचा था हमारे खेत के बाजरे का ऐसा हाल है आज जब चाचा जी के खेत पर गया तो देख उनके खेत में भी बाजरे का यही हाल है।
10/09/2025

मैने सोचा था हमारे खेत के बाजरे का ऐसा हाल है आज जब चाचा जी के खेत पर गया तो देख उनके खेत में भी बाजरे का यही हाल है।

एक टाइम था जब मुझे बहुत ज्यादा लोग मेरी माता जी के प्रति पोस्ट से जानते थे और खूब तारीफ करते थे लेकिन फिर कुछ ऐसे लोग आए...
10/09/2025

एक टाइम था जब मुझे बहुत ज्यादा लोग मेरी माता जी के प्रति पोस्ट से जानते थे और खूब तारीफ करते थे लेकिन फिर कुछ ऐसे लोग आए जो उन पोस्ट को नापसंद करने लगे जिससे मैने मेरा काम बदलने की कोशिश की और वहीं मेरी सबसे बड़ी गलती थी शायद जो मैने उन थोड़े से लोगों की वजह से कर दी।

आज तो गाय के बच्चे ने लगभग पूरा ही दूध पी लिया अपनी माता जी का ओर हमारे लिए बस एक डेढ़ किलो दूध ही छोड़ा।
09/09/2025

आज तो गाय के बच्चे ने लगभग पूरा ही दूध पी लिया अपनी माता जी का ओर हमारे लिए बस एक डेढ़ किलो दूध ही छोड़ा।

आज बनाएंगे अकेली कचरी की सब्जी। वैसे आप में से भी किसी ने अगर खाई हो तो चाहे तो बता सकता है मुझे।
09/09/2025

आज बनाएंगे अकेली कचरी की सब्जी। वैसे आप में से भी किसी ने अगर खाई हो तो चाहे तो बता सकता है मुझे।

आजकल हमारे यहां भी हम लोग थोड़ा मॉडर्न से हो गए हैं जो टिफिन वगैरह में खेत पर भोजन ले जाते हैं। वरना पहले तो मेरी माता ज...
09/09/2025

आजकल हमारे यहां भी हम लोग थोड़ा मॉडर्न से हो गए हैं जो टिफिन वगैरह में खेत पर भोजन ले जाते हैं। वरना पहले तो मेरी माता जी बताती हैं कि टिफिन की बजाए मिट्टी के बर्तनों में भोजन खेत पर लाया करते थे और उस भोजन को करने में मजा भी अब से ज्यादा आता था।

पता नहीं इस सिरटी को ऐसा क्या हो गया है जो ये ऐसे खराब हो रही है ओर मुझे तो इससे बचने का उपाय भी नहीं पता है।
08/09/2025

पता नहीं इस सिरटी को ऐसा क्या हो गया है जो ये ऐसे खराब हो रही है ओर मुझे तो इससे बचने का उपाय भी नहीं पता है।

आप मेरे पीछे देख पा रहे हो हमारे खेत के बाजरे की सीटियों में तो कुछ इस तरह से नुकसान हुआ है।
08/09/2025

आप मेरे पीछे देख पा रहे हो हमारे खेत के बाजरे की सीटियों में तो कुछ इस तरह से नुकसान हुआ है।

7 अमरूद लाया था 2 काटे दोनों में ही कीड़े निकल आए जिसे देखकर मुझे तो यही लग रहा है इन बचे हुए अमरूद में भी कीड़े ही निकल...
08/09/2025

7 अमरूद लाया था 2 काटे दोनों में ही कीड़े निकल आए जिसे देखकर मुझे तो यही लग रहा है इन बचे हुए अमरूद में भी कीड़े ही निकलेंगे।

समय का उतार चढ़ाव तो आता रहा है ओर आता रहेगा लेकिन इस उतार चढ़ाव ने मुझे मेरे अपने कौन हैं ओर पराए कौन हैं ये अच्छे से प...
07/09/2025

समय का उतार चढ़ाव तो आता रहा है ओर आता रहेगा लेकिन इस उतार चढ़ाव ने मुझे मेरे अपने कौन हैं ओर पराए कौन हैं ये अच्छे से पहचान करवा दी है ओर वो भी महज कुछ ही समय में।

कुछ दिन पहले ही इस रस्ते पर यहां मिट्टी डाली गई थी ताकि यहां जल भराव ना हो लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से वही पहले जैसा ह...
07/09/2025

कुछ दिन पहले ही इस रस्ते पर यहां मिट्टी डाली गई थी ताकि यहां जल भराव ना हो लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से वही पहले जैसा हाल हो गया है रस्ते का।

तीन चार दिन से भीगे हुए छोले बचे हुए थे कहीं खराब ना हो जाएं इस डर की वजह से आज इनकी आलु के साथ मिलकर सब्जी बना ही ली।
07/09/2025

तीन चार दिन से भीगे हुए छोले बचे हुए थे कहीं खराब ना हो जाएं इस डर की वजह से आज इनकी आलु के साथ मिलकर सब्जी बना ही ली।

06/09/2025

शरीर की हालत देखकर अब लग रहा है मजबूरी बन गया है कि वजन मुझे घटाना ही पड़ेगा😀

Address

Charkhi Dadri
BADHRA

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheoran kari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sheoran kari:

Share