Sheoran kari

Sheoran kari hamari pahli kosis apka entertainment

अपनी मेहनत से ट्रैक्टर तो ले लिया अब बस आप लोगों की दया दृष्टि ऐसे ही रही तो एक दिन गाड़ी और ले लूंगा काली स्कॉर्पियो फि...
04/11/2025

अपनी मेहनत से ट्रैक्टर तो ले लिया अब बस आप लोगों की दया दृष्टि ऐसे ही रही तो एक दिन गाड़ी और ले लूंगा काली स्कॉर्पियो फिर अपना सपना पूरा हो जाएगा। वैसे आपको क्या लगता है क्या मेरा ये सपना कभी पूरा हो पाएगा आप चाहो तो मुझे अपने विचार बताकर मेरा मनोबल बढ़ा सकते हो।

मेरे पीछे जो भान की फ़ाँट मैंने लगाई है उसको देखकर कोई अनुभवी किसान ही अंदाज़ा लगा पाएगा की ये मैंने कितने तवे वाली हैरो...
04/11/2025

मेरे पीछे जो भान की फ़ाँट मैंने लगाई है उसको देखकर कोई अनुभवी किसान ही अंदाज़ा लगा पाएगा की ये मैंने कितने तवे वाली हैरो का इस्तेमाल किया है 🤔

पीछे सूरज उग रहा है, 🌅 आगे उम्मीद। खेतों में मेहनत करने वाला कभी हार नहीं मानता। 👨‍🌾
04/11/2025

पीछे सूरज उग रहा है, 🌅 आगे उम्मीद। खेतों में मेहनत करने वाला कभी हार नहीं मानता। 👨‍🌾

चूल्हे के पास बैठकर आग सेकने वाले दिन फिर आ गए हमारे गाँव में तो ठंड ने दस्तक दे दी है, आपके यहाँ क्या हाल चाल हैं ठंडी ...
03/11/2025

चूल्हे के पास बैठकर आग सेकने वाले दिन फिर आ गए हमारे गाँव में तो ठंड ने दस्तक दे दी है, आपके यहाँ क्या हाल चाल हैं ठंडी के?

चलो देखते हैं, किसे असली अंदाज़ा लगता है,ये बाइक का टायर कौनसी साइज का है😁😁
03/11/2025

चलो देखते हैं, किसे असली अंदाज़ा लगता है,
ये बाइक का टायर कौनसी साइज का है😁😁

शहर वाले कहते हैं फिल्टर लगवा लो और हमारे यहाँ बच्चे सीधा पाइप से ठंडा पानी पी जाते हैं।
03/11/2025

शहर वाले कहते हैं फिल्टर लगवा लो और हमारे यहाँ बच्चे सीधा पाइप से ठंडा पानी पी जाते हैं।

माता जी की तबीयत बिगड़ी तो हमने भी सब्र कर लिया, आज तो खिचड़ी में घी डालने की हिम्मत तक नहीं हुई बस दूध खिचड़ी में ही सब...
02/11/2025

माता जी की तबीयत बिगड़ी तो हमने भी सब्र कर लिया, आज तो खिचड़ी में घी डालने की हिम्मत तक नहीं हुई बस दूध खिचड़ी में ही सब्र कर लिया।

आज छोटे भाई ने टॉफी बांटी तो बचपन की याद ताज़ा हो गई...वो दिन भी क्या दिन थे जब खुद टॉफी बांटने का सबसे बड़ा गर्व होता थ...
02/11/2025

आज छोटे भाई ने टॉफी बांटी तो बचपन की याद ताज़ा हो गई...

वो दिन भी क्या दिन थे जब खुद टॉफी बांटने का सबसे बड़ा गर्व होता था 😊

आज चाचा जी के घर के इकलौते छोरे शिवम का जन्मदिन है जिसकी मुस्कान से ही घर की रौनक बनी रहती है।अब बताओ - इस छोरे को क्या ...
02/11/2025

आज चाचा जी के घर के इकलौते छोरे शिवम का जन्मदिन है जिसकी मुस्कान से ही घर की रौनक बनी रहती है।

अब बताओ - इस छोरे को क्या गिफ्ट देना चाहिए आज?

हटाना तो मैं इस टूल बॉक्स को नहीं चाहता था। लेकिन जब भी मैं ट्रैक्टर स्टार्ट करता तो उसमें हो रही कंपन की वजह से यह टूलब...
01/11/2025

हटाना तो मैं इस टूल बॉक्स को नहीं चाहता था। लेकिन जब भी मैं ट्रैक्टर स्टार्ट करता तो उसमें हो रही कंपन की वजह से यह टूलबॉक्स बहुत आवाज करता था जो मुझे अच्छी नहीं लगती इसलिए मैंने इसको यहां से हटा ही दिया क्योंकि मुझे कोई ऐसा बंदा तो मिला नहीं जो मुझे यह समझा सके कि इस टूल बॉक्स को मैं ऐसी कौन सी जगह लगाऊं जिससे यह ट्रैक्टर स्टार्ट होने पर कंपन करके आवाज ना करें।

मुश्किल से इस स्टार्टर को यहां पेड़ के पास लाकर रखा था अब घरवाले बोल रहे हैं यहां ये धूल मिट्टी का भर जाएगा इसलिए इसे घर...
01/11/2025

मुश्किल से इस स्टार्टर को यहां पेड़ के पास लाकर रखा था अब घरवाले बोल रहे हैं यहां ये धूल मिट्टी का भर जाएगा इसलिए इसे घर लेकर चलो ओर कल इसे वापिस लाना। लेकिन इतने वजन को लाना और लेजाना कितना मेहनत का काम है और इसमें कितनी ताकत लगेगी शायद इसका अंदाजा घरवालों को नहीं है।

हमने तो जेसीबी से कमरा तुड़वा दिया, लेकिन पापा जी उस मलबे में से भी काम की चीजें निकाल रहे हैं यही तो असली अनुभव होता है...
01/11/2025

हमने तो जेसीबी से कमरा तुड़वा दिया, लेकिन पापा जी उस मलबे में से भी काम की चीजें निकाल रहे हैं यही तो असली अनुभव होता है।

Address

Charkhi Dadri
BADHRA

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheoran kari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sheoran kari:

Share