Telecom Sewa

Telecom Sewa अटल सेवा केंद्र CSC CENTER

05/12/2025

आप सभी अभ्यर्थियों को सहर्ष सूचित किया जा रहा है कि सीईटी 2025 ग्रुप सी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकतें हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आपकी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प आज रंग लाया है।
जिन अभ्यर्थियों को इस बार सफलता नहीं मिली—निराश न हों। परीक्षा केवल एक पड़ाव है, अंत नहीं।स्वयं पर विश्वास रखें, पुनः तैयारी करें—आपकी मंज़िल आपका इंतज़ार कर रही है।

नोटिस लिंक:
https://hssc.gov.in/file/ac1f23cd-99c4-13a6-819a-eabd9ab00011/result

रिजल्ट लिंक :
https://cet2025groupc.hryssc.com

🌸 भिवानी–महेंद्रगढ़ के यशस्वी सांसद आदरणीय चौधरी धर्मबीर सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🌸आपके सरल स्वभाव, विका...
25/11/2025

🌸 भिवानी–महेंद्रगढ़ के यशस्वी सांसद आदरणीय चौधरी धर्मबीर सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🌸

आपके सरल स्वभाव, विकासशील सोच और क्षेत्र के प्रति निरंतर समर्पण ने हमें हमेशा प्रेरित किया है।
आपके नेतृत्व में प्रदेश व क्षेत्र में जो विकास की नई धारा प्रवाहित हुई है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत आधार सिद्ध होगी।

🙏 ईश्वर से यही प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायुष्य और असीम ऊर्जा प्रदान करें, ताकि आप यूं ही राष्ट्र सेवा व जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ते रहें।
आपकी दूरदृष्टि, जनहितैषी नीतियां और निरंतर सक्रियता हमें सदैव मार्गदर्शन देती रहती हैं।

💐 आपके जन्मदिन पर कोटि-कोटि शुभकामनाएं एवं अभिनंदन।
आपका प्रत्येक दिन नई सफलताओं और उपलब्धियों से परिपूर्ण हो – ऐसी मंगलकामना।

– भुनेश गोयल
सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन
जिला प्रमुख सोशल मीडिया, भाजपा चरखी दादरी

10/11/2025

भिवानी ब्रेकिंग।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया HTET का रिजल्ट।

04/11/2025

जिम्मेदारियां सीरत को निखरती है
ओर सूरत में दिखाई देती है

🇮🇳🌟 हरियाणा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं 🌟🇮🇳आज का दिन हरियाणा की प्रगति और परिवर्तन का प्रतीक है।इस अवसर पर प्रदेश सरकार न...
01/11/2025

🇮🇳🌟 हरियाणा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं 🌟🇮🇳

आज का दिन हरियाणा की प्रगति और परिवर्तन का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार ने जनता को दिया है एक ऐसा तोहफ़ा,
जो हर नागरिक के जीवन को आसान बनाएगा और शासन को पारदर्शी बनाएगा। 💻🌾

📜 हरियाणा अब बना देश का पहला राज्य, जहाँ जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस और डिजिटल होगी!

💠 अब नहीं लगेंगे तहसील के चक्कर
💠 घर बैठे करें अपनी रजिस्ट्री ऑनलाइन
💠 खरीदारों को मिलेगी पूरी जानकारी – संपत्ति, विवाद और ऋण की स्थिति की
💠 फर्जी रजिस्ट्री पर लगेगी पूरी रोक

यह कदम हरियाणा को डिजिटल सशक्तिकरण, ईमानदार प्रशासन और आधुनिक व्यवस्था की दिशा में अग्रसर करता है। 🚀
प्रदेश की जनता को इस क्रांतिकारी पहल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 🙏

हरियाणा दिवस केवल एक उत्सव नहीं, यह नए युग की शुरुआत है। 🌅
जय हरियाणा, जय भारत! 🇮🇳

– भुनेश गोयल
सीएम विंडो एवं समाधान शिविर एमिनेंट पर्सन
जिला प्रमुख, सोशल मीडिया विभाग – भाजपा चरखी दादरी 💪🧡

01/11/2025

🇮🇳🌾 हरियाणा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं 🌾🇮🇳

धरती की गोद में सोने सा चमकता हमारा हरियाणा,
जहाँ परिश्रम ही पूजा है और स्वाभिमान ही पहचान। 💪
यह वो भूमि है जिसने देश को वीरता, खेल, और संस्कृति की मिसाल दी है। ⚔️🏅

आज हरियाणा दिवस के इस गौरवमयी अवसर पर,
आओ हम सब मिलकर यह प्रण लें कि हम अपने प्रदेश को
एकता, शिक्षा, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर और आगे बढ़ाएंगे। ✨📚🤝

हर खेत में हरियाली, हर दिल में देशभक्ति,
हर कदम पर प्रगति का संकल्प — यही हो हमारी पहचान। 🌱🇮🇳

हमारे किसान हमारी ताकत हैं 🌾,
हमारे जवान हमारी ढाल हैं 🪖,
और हमारे युवा भविष्य की नई उड़ान हैं 🚀।

हरियाणा दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, यह हमारे गौरव की गाथा है।
जय हरियाणा – जय भारत! 🔥🇮🇳

– भुनेश गोयल
सीएम विंडो एवं समाधान शिविर एमिनेंट पर्सन
जिला प्रमुख, सोशल मीडिया विभाग भाजपा चरखी दादरी 💼✨

30/10/2025

क्या *बेच कर* खरीदे,
तुझे *ए फुरसत*...
सब कुछ तो *गिरवी* रख दिया,
*जिम्मेदारियों के बाजार* में..! @

30/10/2025

*सूरत दुरुस्त हो चुकी है फोटोशॉप से,*

*अब कोई एप्प ढूंढिए सीरत के वास्ते.....!*

29/10/2025

अपनी सेना पर शक न करो जहाँ तुम पाँव भी नहीं रख सकते वहाँ इन्होंने तिरंगा लहराया है...! भारत के लिए एक लाइक अवश्य करें.

28/10/2025

*रद्दी* तक *तौली* जाती है *तराज़ू* में, *बिकने* से पहले,

तुम्हें कोई *परख* रहा है तो *बुरा* क्या है..!!

27/10/2025

*आप कब बड़े होंगे, ये उम्र नहीं...*

*घर के हालात, तय करते है...!*

🎉 हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🎉जिन्हें सदा मिलता है वरिष्ठ नेताओं का स्नेह और मार्गदर्शन,ऐसे सम्माननीय व्यक्तित्व —भारती...
23/10/2025

🎉 हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🎉

जिन्हें सदा मिलता है वरिष्ठ नेताओं का स्नेह और मार्गदर्शन,
ऐसे सम्माननीय व्यक्तित्व —

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं
हरियाणा में सोशल मीडिया विभाग की स्थापना के प्रणेता
श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं। 🌺

आपका संगठन के प्रति समर्पण, नेतृत्व क्षमता और जनसेवा की भावना
हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन प्रदान करें। 🙏

— भुनेश गोयल
जिला प्रमुख, SMV भाजपा चरखी दादरी 🇮🇳

Address

Shopping Complex, Near City Police Thana
Charkhi Dadri
127306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Telecom Sewa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Telecom Sewa:

Share