YOUNG INDIA JH

YOUNG INDIA JH Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from YOUNG INDIA JH, News & Media Website, Old petrol pump Chatra, Chatra.

20/09/2025

*कुख्यात अपराधी उत्तम यादव का पुलिस एनकाउंटर में अंत, वीडियो के जरिए दी थी धमकी*

चतरा, 20 सितंबर: चतरा जिले के कुख्यात अपराधी उत्तम यादव, जो पिछले कुछ महीनों से संगठित अपराधों और पुलिस को खुली चुनौती देकर चर्चा में था, आज सुबह हजारीबाग जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा मार्ग पर हुई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। सुरही मोहल्ला, चतरा का निवासी उत्तम यादव उभरते गैंगस्टर के रूप में जाना जाता था, जिसके गिरोह ने हजारीबाग और चतरा जिलों में व्यापारियों व ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने के लिए कई सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार हजारीबाग और चतरा की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तम यादव और उसके साथी बगरा मार्ग पर छिपे हुए हैं। जब पुलिस ने उन्हें घेरा, तो अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उत्तम यादव को गोली लगी, जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए। घायल उत्तम को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। चतरा पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तम पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। जिसमें हत्या, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के आरोप शामिल हैं।

*उत्तम यादव का अपराधी सफर:*

वीडियो से धमकी और ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग
उत्तम यादव का अपराधी साम्राज्य पिछले दो महीनों में तेजी से फैला था। जून 2025 में हजारीबाग के श्री ज्वेलर्स पर दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। इस हमले में अपराधियों ने दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के तुरंत बाद उत्तम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह हाथ में एके-47 लहराते हुए चतरा व हजारीबाग के कोयला, बालू, ज्वेलरी और अन्य व्यवसायियों को धमकी देता नजर आया। वीडियो में वह कहता है, "हमसे संपर्क किए बिना कोई कारोबार न करें, वरना परिणाम भुगतने पड़ेंगे।" इस वीडियो ने पुलिस को खुली चुनौती दी और व्यापारियों में भय का माहौल पैदा कर दिया।
इस घटना के बाद उत्तम यादव चतरा व हजारीबाग पुलिस के रडार पर आ गया। जुलाई 2025 में पुलिस ने उसके गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनमें 'साइको टाइगर' उर्फ शक्ति गिरी भी शामिल था। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने स्वीकार किया कि श्री ज्वेलर्स पर फायरिंग उत्तम के इशारे पर ही की गई थी, ताकि 70 लाख रुपये की रंगदारी वसूली जा सके। अगस्त में उसके गिरोह के चार अन्य शूटरों को हथियारों समेत पकड़ा गया, जो लेवी वसूली के लिए निकले थे। इन कार्रवाइयों के बावजूद उत्तम फरार था और लगातार धमकियां जारी रखे हुए था।

*पुलिस की सतर्कता और व्यापारियों में राहत*

हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उत्तम के मारे जाने से इलाके में अपराध की कमर टूटेगी। गिरफ्तार अपराधियों को शहर में पैदल मार्च कराया गया था, जो पुलिस का सख्त संदेश था।
चतरा एसपी ने कहा, "उत्तम जैसे अपराधी इलाके की शांति के लिए खतरा थे। हम फरार साथियों की तलाश में छापेमारी जारी रखेंगे।" ज्वेलरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस घटना से व्यापारियों में लंबे समय बाद सुरक्षा का अहसास हुआ है।
यह एनकाउंटर झारखंड पुलिस की अपराध नियंत्रण नीति का हिस्सा है, जहां संगठित गिरोहों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाया जा रहा है। उत्तम यादव की मौत से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों पर दबाव बढ़ेगा, और पुलिस को नई गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

09/09/2025

**चतरा में सशस्त्र सीमा बल ने 19वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया**

चतरा: SSB की 35वीं वाहिनी ने अपने 19वें स्थापना दिवस को बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट रमेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, द्वारा शहीद स्थल पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा विधायक जनार्दन पासवान, उपायुक्त किर्तिश्री,पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। अतिथियों का वाहिनी मुख्यालय में पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया।स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यवाहक कमांडेंट रमेश कुमार, विधायक जनार्दन पासवान सहित वाहिनी के 35 कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को प्रेरित करने का संदेश दिया।

02/09/2025

चतरा जिले में संचालित फर्जी डॉक्टर फर्जी क्लिनिक पर जल्द ही होगी कार्रवाई :- डॉ इरफान अंसारी,झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री

28/08/2025

टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपयुक्त कृति श्री ने इटखोरी प्रखंड का किया दौरा

26/08/2025

लाला प्रसाद इवनिंग डिग्री काॅलेज को मिली मान्यता,अब कामकाजी लोग भी कर सकेंगे डिग्री की पढ़ाई : लाला प्रसाद साहू

सत्येन्द्र मित्तल

चतरा।विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने लाला प्रसाद इवनिंग डिग्री कॉलेज को मान्यता प्रदान कर दिया है। मान्यता मिलने के बाद इसी सत्र से लाला प्रसाद इवनिंग कॉलेज में डिग्री की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। चतरा जिले में कामकाजी लोगों के द्वारा काफी लंबे समय से इवनिंग कॉलेज की मांग की जा रही थी। कामकाजी लोग अपने नौकरी पेसा के कारण डिग्री की पढ़ाई करने से वंचित रह जा रहे थे। अब इवनिंग कॉलेज शुरू हो जाने के बाद कामकाजी लोग ना सिर्फ डिग्री की पढ़ाई पूरी कर पाएंगे बल्कि डिग्री का सर्टिफिकेट कर्मियों के प्रमोशन में बाधक नहीं बनेगा।

21/08/2025

RBहॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,200 लोगों की हुई जांच

आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में बुधवार को मरीजों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन। शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 200 से अधिक लोग किया गया जांच। शिविर में पेट छाती एवं गैस्टो स्पेशलिस्ट डॉ आदिल शाह व मधुमेह एवं ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ इरफान व आरबी हास्पिटल के वरिय चिकित्सक डॉ टी थाॅमस ने मरीजों का इलाज किया। चिकित्सकों ने शिविर में आए मरीजों की स्वास्थ्य जांच किया। जांच के बाद अस्पताल में 15 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों को आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाईयां भी दी गई। हॉस्पिटल के निदेशक जीएस राजू व विनय कुमार केसरी ने बताया कि अस्पताल में आम लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया।

18/08/2025

पुलिस ने लेम्बोईया मंदिर के समीप से 20.4 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 1 किलो 55 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस को पत्थलगडा प्रखंड के लेम्बोईया मंदिर के पीछे मैदान के पास से अवैध अफीम/बाउन शुगर की खरीद बिक्री की जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सिमरिया के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित दल द्वारा छापामारी के क्रम में जर्जर मकान के पास से दो तस्कर को 20.4 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 1किलो 55 ग्राम गिला अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस सफलता प्राप्त की है।

09/08/2025

चतरा पुलिस ने TSPC नक्सली संगठन के जमादार गंझू को देसी कट्टा वं राइफल के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस ने लावालौंग के जंगल से जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू को तीन देसी राइफल, एक देसी कट्टा, 92 राउंड जिंदा कारतूस, नक्सली पोस्टर, मोबाइल, वर्दी और बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे एसपी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू खामडीह गांव के पास जंगल में अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। टीएसपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूली का काम कर रहा है। सिमरिया SDPO द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खामडीह गाँव के जंगल से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार, गोलियां और अन्य सामान बरामद किए गए

22/07/2025

नगर परिषद पदाधिकारी विनीता कुमारी ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

17/07/2025

कलयुग में बसा हुआ स्वर्ग देखिये
*दुनिया का आठवा आजूबा कहने वाला जोधपूर रोड नागोर राजस्थान स्थिती गौ हॉस्पिटल है*

17/07/2025

You might have seen Zumba dance.Now see Zumba parade

12/07/2025

हर हर महादेव

Address

Old Petrol Pump Chatra
Chatra
825401

Telephone

+918051076569

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YOUNG INDIA JH posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to YOUNG INDIA JH:

Share