YOUNG INDIA JH

YOUNG INDIA JH Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from YOUNG INDIA JH, News & Media Website, Old petrol pump Chatra, Chatra.

08/06/2025

चतरा पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब किया बरामद

06/06/2025

चतरा से सटे घूरनाडीह गांव मे आम के बगीचे में घूमने का मौका मिला। यहां 10 हजार से अधिक विभिन्न किस्म का आम बागवानी किया गया है जो देखने लायक है, इस आम के बगीचे में 20 से लेकर 30 रुपए प्रति किलो अपने से तोड़कर खरीद सकते हैं, पेड़ का पका हुआ आम का लुफ्त भी उठा सकते हैं

17/04/2025

अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

मां सेवा सदन नर्सिंग होम में अंचल अधिकारी के नेतृत्व में मेडिकल टीम की छापामारी

दो नवजात समेत प्रसूता बरामद,इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल

फर्जी चिकित्सक डॉ सिकंदर फरार

अवैध नर्सिंग होम को किया गया सील

सत्येंद्र मित्तल

चतरा। प्रशासन ने गुरुवार की तड़के एक बड़े घटनाक्रम में सदर प्रखंड क्षेत्र के बभने गांव स्थित चतरा गया रोड पर संचालित मां सेवा सदन नामक एक अवैध नर्सिंग होम में छापामारी की। छापामारी के क्रम में राजपुर थाना क्षेत्र के चौर टांड़ और लावालौंग थाना क्षेत्र के कोलकोले गांव के दो नवजात को बरामद किया गया। बरामद बच्चो और प्रसूता को सदर अस्पताल चतरा में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों प्रसूता का नीम हकीम चिकित्सक द्वारा सिजेरियन ऑपरेशन किया गया था। आपको बताते चलें कि चतरा के अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम के निर्देश पर अंचलाधिकारी अनिल कुमार और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित मेडिकल टीम ने सदर पुलिस टीम के साथ सदर प्रखंड के बभने गांव में अपने आप को एमबीबीएस चिकित्सक बताने वाले डाक्टर सिकंदर के मां सेवा सदन में छापामारी की। छापामारी के बाद मौके से चिकित्सक डॉ सिकंदर फरार हो गया। वहीं नर्सिंग होम में कार्यरत चिकित्सक की एएनएम पत्नी गीता कुमारी से पूछताछ की गई। अंचलाधिकारी अनिल कुमार और चिकित्सा प्रभारी डॉ पंकज ने बताया कि नर्सिंग होम में मौजूद क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन) वर्ष 2022 में ही फेल हो चुकी है। इसके बावजूद धडल्ले से अवैध रूप से नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि अवैध नर्सिंग होम में अवैध रूप से बिना किसी सुविधा के महिलाओं का सिजेरियन ऑपरेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब टीम द्वारा छापामारी की गई तो नर्सिंग होम में कोई चिकित्सक मौजूद था और न ही कोई वैध नर्स। न ही नवजात बच्चों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था थी। कहा कि फिलहाल अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद कागजातों की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। छापामारी टीम में अंचलाधिकारी अनिल कुमार,सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष, एमपीडब्ल्यू मो फुजैल,सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अंसारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।

16/04/2025

रक्तदान और पौधारोपण से बड़ा पुण्य का दूसरा कोई काम नहीं, अपने खुशी के मौके पर अवश्य करें रक्तदान : डीसी

जिला प्रशासन ने पहली बार इस तरह का स्वैच्छिक रक्तदान का किया आयोजन

डीसी, एसपी, डीएफओ सहित 200 अधिकारियों और कर्मियों ने किया रक्तदान.

सत्येंद्र मित्तल

चतरा।चतरा जिले में थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के साथ साथ आम मरीजों को आए दिन हो रहे रक्त की कमी को दूर करने के लिए उपायुक्त रमेश घोलप ने डीएमएफटी प्रशिक्षण भवन में मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराया। इसमें उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी विकास कुमार पांडेय, डीएफओ मुकेश कुमार, राहुल कुमार मीणा, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा सहित जिले के लगभग सभी पदाधिकारी और कर्मियों ने लगभग 200 युनिट रक्तदान किया। चतरा में पहली बार जिला प्रशासन की ओर इस तरह के बड़े पैमाने पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रक्तदान करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीसी ने कहा कि रक्तदान और पौधारोपण दो ऐसे कार्य हैं, जिसे करने के बाद किसी भी व्यक्ति को अंदर से आत्मसंतुष्टि का बोध होता है। रक्तदान और पौधारोपण से बड़ा पुण्य का दूसरा कोई कार्य नहीं होता। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने किसी भी खुशी के मौके पर रक्तदान और पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। इससे समाज के लोगों को लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि जिले में आए दिन रक्त की कमी की समस्या सामने आ रही थी। इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नियमित रूप से रक्तदान शिविरों के लिए कैलेंडर जारी किया जाएगा

04/04/2025

19 सोलर प्लेट के साथ 12 चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में चोरी के समान खरीदारी करने वाले भी शामिल

सिमरिया : सिमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत 19 पिस सोलर प्लेट,3 सामरसेबल,3 स्टार्टर के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार किये गए है। मामले को लेकर एसडीपीओ शुभम् अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि 3 अप्रैल को रात्रि गस्ति के दौरान गस्ती दल को एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसे पूछ ताछ की गई। इस दौरान उक्त युवक दुर्गेश कुमार पिता भागी साव ने बताया कि एक सोलर प्लेट का गैंग है।जिसमें मेरे अलावे चार पांच साथी और है। सभी लोग सोलर प्लेट की चोरी करते हैं और कम दामों में बेच देते है। इसकी जानकारी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई ।जिनके निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया। गिरफ्तार दुर्गेश के निशानदेही पर छापेमारी करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया साथ हीं सभी लोगों के पास से चोरी का 19 सोलर प्लेट और 3 सामरसेबल एवं 3 स्टार्टर बरामद किया गया है। आरोपियों में सूरज कुमार पिता गिरधारी राणा,दुर्गेश कुमार पिता भागी साव दोनों ग्राम एदला , प्रवीण कुमार राणा पिता उमेश राणा ग्राम कुसुमडीह बाराबागी थाना राजपुर,पंकज कुमार पिता भेखलाल यादव आशीष कुमार कुशवाहा पिता हीरामन प्रसाद,विक्रम कुमार पिता यमुना महतो,अजीत कुमार पिता भुनेश्वर प्रसाद पांचों ग्राम नावाटांड़ शिला ओपी सिमरिया,पंकज कुमार पिता मोहन साव ,रंजन कुमार ठाकुर पिता भावेश मोहन ठाकुर, शिवशंकर साहू पिता केदार साहू, संजीत कुमार पिता बिलेश साव चारो ग्राम मायापुर थाना चतरा सदर, बिक्रम कुमार पिता सुधीर साहू अमगांवा थाना सिमरिया जिला चतरा का नाम शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 19 सोलर प्लेट,3 स्टार्टर,3 सामरसेबल बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं में न्यायिक हिरासत चतरा भेज दिया गया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून, पुअनि राजू राणा,पुअनि सतीश सोनी के अलावे पुलिस बल शामिल थे।

01/04/2025

संजय यादव के दर्द भरे कविता,एक बार अवश्य सुने

25/03/2025

पुरानी रंजिश में हुई थी अंकित की हत्या 5 हमलावर गिरफ्तार,घटना को अंजाम देने के बाद भूमिगत होने की थी तैयारी,एएसपी अभियान ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित एसआईटी नें बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मास्टर माइंड सुशांत समेत पांच नामजद आरोपियों को दबोच लिया है

19/03/2025

चतरा उपायुक्त रमेश घोलप के आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह के अवसर पर पत्रकार नवीन पाण्डेय की प्रस्तुति।

03/03/2025
03/03/2025

कांग्रेस के K.N त्रिपाठी पहुंचे चतरा,स्थानीय सांसद पर साधा निशान

चतरा परिषद भवन में कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी के .एन त्रिपाठी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक गरिमा को तार-तार कर रही है उन्होंने कहा कि जब मैं चतरा पहुंचा तो देखा कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ आठ, दस लोग हाथ में मसाल लेकर जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे आगे उन्होंने संसद पर निशाना साधते हुए कहा कि पदाधिकारी के साथ गाली गलौज नहीं होना चाहिए आपको बता दें कि हाल ही में चतरा सांसद कालीचरण सिंह पर जिला प्रशासन ने आमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था जिसे लेकर जिला प्रशासन व सांसद के बीच एक जंग सी छिड़ी हुई है अब इसमें कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी के एन त्रिपाठी ने एंट्री मार कर राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है सीधी तौर पर कहा जाए तो कांग्रेस ने जिला प्रशासन के सपोर्ट में मोर्चा खोल दिया है आगे उन्होंने कहा कि भाजपा अपने नेताओं के कारनामों पर संज्ञान ले नहीं तो हम सड़क पर उतरेंगे

02/03/2025

एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम नें कार्रवाई करते हुए 18 लाख के ईनामी रिजनल कमांडर सह संगठन का सेकेंड सुप्रीमों रविन्द्र उर्फ आक्रमण उर्फ ब्रह्मदेव उर्फ रामविनायक को हथियार के साथ धर दबोचा है। साथ ही उसके निशानदेही पर विदेशी रायफल के साथ भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा व कारतूस भी बरामद किया है।

16/02/2025

चतरा में राजद के द्वारा आयोजित श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव का स्वागत कार्यक्रम रहा फ्लॉप
पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता भी रहे मौजूद

Address

Old Petrol Pump Chatra
Chatra
825401

Telephone

+918051076569

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YOUNG INDIA JH posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to YOUNG INDIA JH:

Share