04/04/2025
19 सोलर प्लेट के साथ 12 चोर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में चोरी के समान खरीदारी करने वाले भी शामिल
सिमरिया : सिमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत 19 पिस सोलर प्लेट,3 सामरसेबल,3 स्टार्टर के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार किये गए है। मामले को लेकर एसडीपीओ शुभम् अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि 3 अप्रैल को रात्रि गस्ति के दौरान गस्ती दल को एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसे पूछ ताछ की गई। इस दौरान उक्त युवक दुर्गेश कुमार पिता भागी साव ने बताया कि एक सोलर प्लेट का गैंग है।जिसमें मेरे अलावे चार पांच साथी और है। सभी लोग सोलर प्लेट की चोरी करते हैं और कम दामों में बेच देते है। इसकी जानकारी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई ।जिनके निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया। गिरफ्तार दुर्गेश के निशानदेही पर छापेमारी करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया साथ हीं सभी लोगों के पास से चोरी का 19 सोलर प्लेट और 3 सामरसेबल एवं 3 स्टार्टर बरामद किया गया है। आरोपियों में सूरज कुमार पिता गिरधारी राणा,दुर्गेश कुमार पिता भागी साव दोनों ग्राम एदला , प्रवीण कुमार राणा पिता उमेश राणा ग्राम कुसुमडीह बाराबागी थाना राजपुर,पंकज कुमार पिता भेखलाल यादव आशीष कुमार कुशवाहा पिता हीरामन प्रसाद,विक्रम कुमार पिता यमुना महतो,अजीत कुमार पिता भुनेश्वर प्रसाद पांचों ग्राम नावाटांड़ शिला ओपी सिमरिया,पंकज कुमार पिता मोहन साव ,रंजन कुमार ठाकुर पिता भावेश मोहन ठाकुर, शिवशंकर साहू पिता केदार साहू, संजीत कुमार पिता बिलेश साव चारो ग्राम मायापुर थाना चतरा सदर, बिक्रम कुमार पिता सुधीर साहू अमगांवा थाना सिमरिया जिला चतरा का नाम शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 19 सोलर प्लेट,3 स्टार्टर,3 सामरसेबल बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं में न्यायिक हिरासत चतरा भेज दिया गया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून, पुअनि राजू राणा,पुअनि सतीश सोनी के अलावे पुलिस बल शामिल थे।