Chandan Kumar

Chandan Kumar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Chandan Kumar, Digital creator, Chatra.

चन्दनं शीतलं लोके, चन्दनादंपि चन्द्रमा:! चंन्द्रचन्दनयोर्मध्ये शीतला साधुसंगति:!!
संसार में चन्दन को शीतल माना जाता है,
लेकिन चन्द्रमा चन्दन से भी शीतल होता है

15/08/2025
09/08/2025
मेरे जन्मदिन के अवसर पर फेसबुक, व्हाट्सएप, फोन माध्यम से एवं व्यक्तिगत मिलकर आप सभी का स्नेह, दुलार, अपनत्व और आशीर्वाद ...
17/03/2025

मेरे जन्मदिन के अवसर पर फेसबुक, व्हाट्सएप, फोन माध्यम से एवं व्यक्तिगत मिलकर आप सभी का स्नेह, दुलार, अपनत्व और आशीर्वाद के रूप में जन्मदिन की शुभकामनाएं प्राप्त हुई। इस प्रेम भरी शुभकामनाओं और आशीष के लिए आप सभी को दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद आभार, प्रणाम 🙏।
आप सभी का स्नेह एवं आशीर्वाद निरंतर मुझे मिलता रहे यही कामना करता हूं।🙏

आप सभी को रंगों, प्रेम और उल्लास के महापर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।होली का यह पावन त्योहार आपसी भाईचारे, सौ...
15/03/2025

आप सभी को रंगों, प्रेम और उल्लास के महापर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

होली का यह पावन त्योहार आपसी भाईचारे, सौहार्द और आनंद का प्रतीक है। यह पर्व हम सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उमंग और सकारात्मकता का संचार करता है।

आइए, भेदभाव भूलकर प्रेम और सद्भाव के रंगों में रंगें और समाज में एकता और सद्भावना को और मजबूत करें। आप सभी का जीवन खुशियों के रंगों से भरा रहे, हर दिन उमंग और उत्साह से सराबोर रहे; ऐसी मंगलकामनाएं हैं।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माम्रतात् ।महादेव की महिमा अपरंपार है -...
26/02/2025

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माम्रतात् ।

महादेव की महिमा अपरंपार है - वे सृष्टि के कण-कण में व्याप्त हैं। संहार भी शिव हैं और सृजन भी शिव हैं।

देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि सभी भक्तों पर कृपा बनाए रखें। सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।

आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

17/02/2025

मुस्किलें मुझको मिटाने पे तुली हैं और,
प्रार्थना हैं कि बचाने पे तुली हैं,
दिल लगा है ग़म छुपाने में सारे,
आंखे मेरी सब बताने पे तुली हैं।

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥विद्या की देवी मां सरस्वती पूजन दि...
03/02/2025

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥

विद्या की देवी मां सरस्वती पूजन दिवस की हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं

जय मां सरस्वती।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!आज का दिन हमारे संविधान की शक्ति और हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का प्रतीक है। 2...
26/01/2025

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
आज का दिन हमारे संविधान की शक्ति और हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का प्रतीक है। 26 जनवरी, 1950 को भारत ने अपने संविधान को अपनाकर दुनिया को यह संदेश दिया कि हम एक सशक्त, समृद्ध और समावेशी राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।
हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए हम सभी को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को समझना होगा।
आइए, हम सभी मिलकर अपने देश को एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लें।
जय हिंद!
#गणतंत्रदिवस #देशप्रेम
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा 🇮🇳 प्यारा !

24/01/2025

समय बहुत कीमती है सीमित संसाधन में जीवन का आनंद लेते रहिए
👉 गुजरा हुआ समय कभी वापस नहीं आती
अपनों के साथ आनंदमय जीवन के कुछ पल

मकर संक्रांति के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।सूर्य का उत्तरायण पर्व मकर संक्रांति आप सभी के जीवन ...
14/01/2025

मकर संक्रांति के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सूर्य का उत्तरायण पर्व मकर संक्रांति आप सभी के जीवन में ऊर्जा, उत्तम स्वास्थ्य, सफलता, सुख-शान्ति और समृद्धि लेकर आए।

यह पर्व आपके जीवन में खुशियां ,प्रसन्नता और समृद्धि लाए, इसी मंगलकामना के साथ आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

यह पर्व हमारी परंपरा, संस्कृति और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है। मेरी कामना है कि आप सभी के जीवन में खुशहाली और नई ऊर्जा का संचार हो।

हर्षोल्लास का यह पर्व एवं तिल-गुड़ की मिठास आप सभी के जीवन में ढेरों खुशियां व सुख-समृद्धि लाए। उत्तरायण होते सूर्य की कृतज्ञ वंदना से सभी के जीवन में खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ।

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Address

Chatra
825401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chandan Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share