ब्रेकिंग न्यूज चतरा, झारखंड

  • Home
  • India
  • Chatra
  • ब्रेकिंग न्यूज चतरा, झारखंड

ब्रेकिंग न्यूज चतरा, झारखंड Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ब्रेकिंग न्यूज चतरा, झारखंड, News & Media Website, Chatra.

19/06/2025

💐आवश्यक सूचना💐
सभी आमजनों को सूचित करना है कि जिले में भारी बारिश, जलभराव के कारण आयुष्मान कार्ड कैंप, धरती आबा, पीएम जनमन कैंप रविवार तक स्थगित किया गया है।

मौसम में सुधार के पश्चात शिविर से संबंधित सूचना साझा किया जाएगा।

बीज उत्पादन योजना एवं एनएफएसएम योजना अन्तर्गत किसानों के बीच किया गया बीज वितरण सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जनार्दन पास...
19/06/2025

बीज उत्पादन योजना एवं एनएफएसएम योजना अन्तर्गत किसानों के बीच किया गया बीज वितरण

सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जनार्दन पासवान हुए शामिल

चतरा
गुरुवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल चतरा में "बीज विनिमय, वितरण तथा बिरसा फसल विस्तार योजना एवं एनएफएसएम योजना अन्तर्गत "बीज वितरण" कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कर रूप में चतरा सांसद कालिचरण सिंह, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में सभी प्रखण्डों से आये हुए किसानों को NFSM Nutri Cereals मडुआ मिनिकीट 04 कि०ग्रा० प्रति कृषक शत-प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया गया। इस योजना अन्तर्गत सिमरिया प्रखण्ड से 10 बिरहोर कृषको के बीच मडुआ मिनिकीट का वितरण किया गया। इनमें मुख्य रूप से तेतर बिरहोर, हेमलाल बिरहोर, गोपाल बिरहोर आदि उपस्थित हुए। साथ ही साथ चतरा प्रखण्ड के मर्दनपुर गाँव चतरा से अनुसूचित जनजाति महिला कृषकों के बीच हाईब्रिड धान (PNPH-24) का बीज का वितरण किया गया। इसके साथ ही बीज विनिमय कार्यक्रम अन्तर्गत हफुआ पैक्स के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान पर धान का राजेन्द्र मंसूरी एवं MTU-1010 का वितरण कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद के द्वारा किसानों को यह संदेश दिया गया कि सरकार के द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराये जा रहे बीजों का दुरूपयोग न करें एवं समय पर उपलब्ध कराये जा रहे बीज को विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में खेती करे। साथ ही माननीय विधायक, चतरा विधान सभा क्षेत्र के द्वारा मोटे अनाज की खेती करके स्वावलंबी बनने की बात कही गई। अध्यक्षा, जिला परिषद्, चतरा के द्वारा मोटे अनाज की महत्ता को बतया गया एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की सराहना की गई एवं मोटे अनाज की खेती करने हेतु प्रेरित किया गया। उप विकास आयुक्त, चतरा द्वारा किसानों को यह संदेश दिया गया कि विचौलियों के चंकुल में न पड़ते हुए पारदर्शिता रखते हुए बीज वितरण का कार्यक्रम का निष्पादन करें। उक्त कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी कृषको को दी गई। कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक, आत्मा चतरा के द्वारा किया। सभी प्रखण्डों से आये हुए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, लैम्पस / पैक्स के अध्यक्ष, चतरा जिला के 20 सूत्री अध्यक्ष, मुखियागण एवं सभी प्रखण्डों से आये हुए कृषक मित्र एवं कृषको की उपस्थिति से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
ब्रेकिंग न्यूज चतरा, झारखंड Ramesh Gholap IAS Kalicharan Singh Janardan Paswan

19/06/2025
19/06/2025

चतरा में बारिश के बाद नदियां उफान पर, विडीओ देखिये

चतराबारिश के बाद खेतों की ओर रुख करते किसान
19/06/2025

चतरा
बारिश के बाद खेतों की ओर रुख करते किसान

मौनसून की पहली बारिश
19/06/2025

मौनसून की पहली बारिश

चतरा के पूर्व उपायुक्त Ramesh Gholap IAS  बने विशेष सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंडप्रबंध-निदेशकजल जीवन मिशन, झार...
18/06/2025

चतरा के पूर्व उपायुक्त Ramesh Gholap IAS बने विशेष सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड
प्रबंध-निदेशक
जल जीवन मिशन, झारखंड !

जय माँ भद्रकाली
18/06/2025

जय माँ भद्रकाली

18/06/2025

नया FASTag पास सिस्टम: 15 अगस्त 2025 से शुरू, 3000 रुपये में सालाना पास।

Address

Chatra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ब्रेकिंग न्यूज चतरा, झारखंड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share