19/06/2025
बीज उत्पादन योजना एवं एनएफएसएम योजना अन्तर्गत किसानों के बीच किया गया बीज वितरण
सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जनार्दन पासवान हुए शामिल
चतरा
गुरुवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल चतरा में "बीज विनिमय, वितरण तथा बिरसा फसल विस्तार योजना एवं एनएफएसएम योजना अन्तर्गत "बीज वितरण" कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कर रूप में चतरा सांसद कालिचरण सिंह, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में सभी प्रखण्डों से आये हुए किसानों को NFSM Nutri Cereals मडुआ मिनिकीट 04 कि०ग्रा० प्रति कृषक शत-प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया गया। इस योजना अन्तर्गत सिमरिया प्रखण्ड से 10 बिरहोर कृषको के बीच मडुआ मिनिकीट का वितरण किया गया। इनमें मुख्य रूप से तेतर बिरहोर, हेमलाल बिरहोर, गोपाल बिरहोर आदि उपस्थित हुए। साथ ही साथ चतरा प्रखण्ड के मर्दनपुर गाँव चतरा से अनुसूचित जनजाति महिला कृषकों के बीच हाईब्रिड धान (PNPH-24) का बीज का वितरण किया गया। इसके साथ ही बीज विनिमय कार्यक्रम अन्तर्गत हफुआ पैक्स के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान पर धान का राजेन्द्र मंसूरी एवं MTU-1010 का वितरण कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद के द्वारा किसानों को यह संदेश दिया गया कि सरकार के द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराये जा रहे बीजों का दुरूपयोग न करें एवं समय पर उपलब्ध कराये जा रहे बीज को विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में खेती करे। साथ ही माननीय विधायक, चतरा विधान सभा क्षेत्र के द्वारा मोटे अनाज की खेती करके स्वावलंबी बनने की बात कही गई। अध्यक्षा, जिला परिषद्, चतरा के द्वारा मोटे अनाज की महत्ता को बतया गया एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की सराहना की गई एवं मोटे अनाज की खेती करने हेतु प्रेरित किया गया। उप विकास आयुक्त, चतरा द्वारा किसानों को यह संदेश दिया गया कि विचौलियों के चंकुल में न पड़ते हुए पारदर्शिता रखते हुए बीज वितरण का कार्यक्रम का निष्पादन करें। उक्त कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी कृषको को दी गई। कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक, आत्मा चतरा के द्वारा किया। सभी प्रखण्डों से आये हुए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, लैम्पस / पैक्स के अध्यक्ष, चतरा जिला के 20 सूत्री अध्यक्ष, मुखियागण एवं सभी प्रखण्डों से आये हुए कृषक मित्र एवं कृषको की उपस्थिति से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
ब्रेकिंग न्यूज चतरा, झारखंड Ramesh Gholap IAS Kalicharan Singh Janardan Paswan