30/06/2025
गुहला चीका
शैंकी जिंदल
व्यास पीठ पर विराजमान देवी रश्मी मिश्रा ने वी आई पी न्यूज़ के संवाददाता शैंकी जिंदल से खास बातचीत की
कलयुग के अंदर व्यक्ति अपराध की ओर बढ़ गया उसको लेकर देवी रश्मी मिश्रा ने कहा आज के परिवेश में ज्ञान सबके पास है परंतु विवेक की कमी है विवेक की कमी होने की वजह से कहीं ना कहीं हम अपराध करते हैं भक्ति तब आता है पहले ज्ञान आता है यदि ज्ञान के साथ विवेक नहीं है तो भक्ति को नहीं समझ सकते अपराध करेंगे इसलिए मेरा मानना है जो आप पढ़ रहे हैं समझ रहे हैं तो उसके लिए विवेक जरूरी है। जब आप भक्ति के मार्ग पर आ गए फिर कुछ भी गलत नहीं है