Read news channel agency

Read news channel agency News related inquiries

30/10/2025
30/10/2025

शुतराना की पूर्व विधायक वनिंदर कौर लुंबा के पति डीटीओ कर्णवीर सिंह आए मीडिया के सामने कुलवंत बाजीगर को दिया करारा जवाब

29/10/2025

गुहला (कैथल)
हरियाणा के कैथल जिले के गुहला इलाके से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। गुहला थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले में विधायक का नाम सामने आने की चर्चा है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल इस पर कोई पुष्टि नहीं की है। डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के मुताबिक, जांच के लिए रामथली चौकी, गुहला थाना और सीआईए-वन की टीमें बनाई गई हैं। मौके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जबकि आरोपियों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स और लोकेशन भी निकाली जा रही हैं।

अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि विधायक और शिकायतकर्ता के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

> “पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कानून से ऊपर कोई नहीं है।”

29/10/2025

अव्यवस्थाओं को लेकर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा हमारे कार्यकर्ता भारी-भारी है

29/10/2025

ब्रेकिंग गुहला चीका।
पंजाब हरियाणा बॉर्डर से युवक को गन पॉइंट पर किडनैप करने के आरोप में गुहला थाना में मामला दर्ज।
पंजाब के पटियाला जिला के सतराना हल्के से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत बाजीगर और उनके दो पुत्रों पर युवक को किडनैप करने और जान से मारने के लगे आरोप।

29/10/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा राफल में भारी गई उड़ान को लेकर ताजा अपडेट

28/10/2025

अव्यवस्थाओं के मामले में सफाई देते हुए कृषि एवं कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा पसरी अवस्थाओं के सवाल पर हंसी मजाक में टाल दिया। मंच से नीचे उतरने की बात पर और व्यवस्था स्थापित किए जाने की बात पर बात करते हुए इसे भी हंसी मजाक में टाल दिया व अनुशासन का नाम देते हुए नजर आए।

28/10/2025

पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर के कहने पर मंत्री भी नीचे कुर्सी पर आकर बैठे
उनके साथ-साथ सभी अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंच से नीचे उतरकर बैठ गए।
इसके बाद जिन -जिन का नाम बोला गया केवल वही लोग ही मंच पर बैठे।

26/10/2025

चीका हुड्डा R-3 में बंदरों का आतंक
लोगों का आना जाना हुआ मुश्किल
सीसीटीवी कैमरे में देखा गया बंदरों का आतंक
प्रशासन का नहीं है इस और कोई ध्यान

21/10/2025

जहरीली हवा को लेकर ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

Address

HUDA R-1
Cheeka
136034

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Read news channel agency posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share