Read news channel agency

Read news channel agency News related inquiries

30/06/2025

गुहला चीका
शैंकी जिंदल

व्यास पीठ पर विराजमान देवी रश्मी मिश्रा ने वी आई पी न्यूज़ के संवाददाता शैंकी जिंदल से खास बातचीत की

कलयुग के अंदर व्यक्ति अपराध की ओर बढ़ गया उसको लेकर देवी रश्मी मिश्रा ने कहा आज के परिवेश में ज्ञान सबके पास है परंतु विवेक की कमी है विवेक की कमी होने की वजह से कहीं ना कहीं हम अपराध करते हैं भक्ति तब आता है पहले ज्ञान आता है यदि ज्ञान के साथ विवेक नहीं है तो भक्ति को नहीं समझ सकते अपराध करेंगे इसलिए मेरा मानना है जो आप पढ़ रहे हैं समझ रहे हैं तो उसके लिए विवेक जरूरी है। जब आप भक्ति के मार्ग पर आ गए फिर कुछ भी गलत नहीं है

29/06/2025

गुहला चीका
शैंकी जिंदल

भवानी मंदिर सेवा समिति चीका के द्वारा किया गया सात दिवसीय कथा समापन किया गया

संस्था के सदस्यों के द्वारा कथा के मुख्य यजमान धर्मपाल शर्मा और उसकी पत्नी को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

कथा के समापन पर संस्था के सभी सदस्यों व कर्मचारियों ने व्यास पीठ पर विराजमान देवी रश्मी मिश्रा से आशीर्वाद प्राप्त किया

संस्था के प्रधान राजीव शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों कर्मचारी व आज के अन्य लोगों का धन्यवाद किया जो समय-समय पर इस संस्था का साथ देते हैं।

भक्ति को लेकर कहा जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि जैसा हम अपनी आंखों से देखेंगे और सोचेंगे वैसा ही हमें दिखेगा हमारी सोच और दृष्टि सही होनी चाहिए हमें सब ठीक नजर आएगा आज का जो युग है समय का अभाव सबके पास है। कोई भी सत्संग में कथा में टाइम नहीं दे पाता। हमारे इस कथा के यजमान धर्मपाल शर्मा व पत्नी निर्मला शर्मा वह निरंतर नौ दिनों से लगातार कथा को सुन रहे हैं यह एक जीता जागता उदाहरण है। इसके साथ उन्होंने कहा व्यक्ति नशे से दूर रहकर भक्ति के मार्ग को अपनाकर अपना जीवन सफल बना सकता है।

21/06/2025

गुहला चीका
शैंकी जिंदल

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुहला के एसडीएम प्रवेश सिंह मुख्य अतिथि रहे

आज के कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम प्रवेश सिंह के द्वारा दीप प्रचलित करके शुरू किया गया

18/06/2025

गुहला चीका
शैंकी जिंदल

डी ए वी स्कूल चीका में पहली बार शुरू हुई एन सी सी

विद्यालय में एन सी सी शुरू होने से स्कूल अध्यापकों, प्रधानाचार्य व बच्चों में खुशी का माहौल।

स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा यह कैंप 10 दिन का नवारसी कुरुक्षेत्र में रहेगा। जब मैं 2024 में विद्यालय में आया था तब उस समय यह काम प्रोसेस में था। परंतु मेरे आने के बाद यह शुरू हुआ। इसके साथ कहा इसमें हमने दसवीं कक्षा के बच्चे जूनियर विंग के लिए सिलेक्ट किए हैं। हमें कल 50 सीट अलॉट हुई है। इस कैंप में अलग-अलग तरह की बहुत एक्टिविटी करवाई जाती हैं।

स्कूल व कॉलेज लेवल पर इनको सर्टिफिकेट आलोट किए जाते हैं परंतु इनमें मार्क्स की जगह सीट रिजर्व होती है।

स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कहा इस कैंप में बच्चे अच्छी तरह से भाग ले और अपने सेल्फ डिफेंस या अन्य तरह के जो भी कार्यक्रम करवाए जाएंगे उनको अच्छी तरह सीख कर आए ताकि विद्यालय का नाम रोशन हो।

18/06/2025

गुहला चीका
शैंकी जिंदल

डी ए वी स्कूल चीका में पहली बार शुरू हुई एन सी सी

विद्यालय में एन सी सी शुरू होने से स्कूल अध्यापकों, प्रधानाचार्य व बच्चों में खुशी का माहौल।

स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा यह कैंप 10 दिन का नवारसी कुरुक्षेत्र में रहेगा। जब मैं 2024 में विद्यालय में आया था तब उस समय यह काम प्रोसेस में था। परंतु मेरे आने के बाद यह शुरू हुआ। इसके साथ कहा इसमें हमने दसवीं कक्षा के बच्चे जूनियर विंग के लिए सिलेक्ट किए हैं। हमें कल 50 सीट अलॉट हुई है। इस कैंप में अलग-अलग तरह की बहुत एक्टिविटी करवाई जाती हैं।

स्कूल व कॉलेज लेवल पर इनको सर्टिफिकेट आलोट किए जाते हैं परंतु इनमें मार्क्स की जगह सीट रिजर्व होती है।

स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कहा इस कैंप में बच्चे अच्छी तरह से भाग ले और अपने सेल्फ डिफेंस या अन्य तरह के जो भी कार्यक्रम करवाए जाएंगे उनको अच्छी तरह सीख कर आए ताकि विद्यालय का नाम रोशन हो।

12/06/2025

गुहला चीका
शैंकी जिंदल

एससी आयोग के सदस्य रवि तारावंली ने दरगाह हैदर शेख व लखदाता पीर पर शीश झुकाकर मांगी मन्नत

महंत गोल्डी साईं के द्वारा एससी आयोग के सदस्य रवि तारावंली को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

रवि तारावंली ने भी हाथ जोड़कर सभी लोगों का धन्यवाद किया





12/06/2025

गुहला चीका
शैंकी जिंदल

बाबा हैदर शेख और लखदाता पीर की दरगाह पर करवाया गया सलाना मेला
लोगों की भारी भरकम भीड़ देखने को मिली।

मेले में पंजाबी मशहूर गायक कमल खान ने अपने भजनों से लोगों का मन मोह लिया

21/05/2025

जेल हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा व आयोग की पूरी टीम जिला जेल का निरीक्षण किया



21/05/2025

मंत्री रणबीर गंगवा ने किया गांव फतेहपुर में सीवरेज निर्माण कार्य का निरीक्षण
लापरवाही पर sdo और j. E को रूल 7 के तहत चार्जशीट
समय पर काम पूरा न होने पर एजेंसी पर कार्रवाई के भी आदेश
कहा टेंडर रद्द करें समय पर काम नही हुआ तो..



21/05/2025

-कलायत के पास सिमला गांव में एक बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिलाओं समेत 4लोगों की मौत

-बाइक को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा लेकिन बाइक सवार बुजुर्ग महिला और पुरुष की भी हुई मौत



18/05/2025

पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के नेतृत्व में व कार्यक्रम संयोजक मांगेराम जिंदल के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई



18/05/2025

शहीदों की शहादत व ऑपरेशन सिंदूर के लिए गुहला चीका में निकाली गई तिरंगा यात्रा


Address

HUDA R-1
Cheeka
136034

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Read news channel agency posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share