Khabri Sena

Khabri Sena Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Khabri Sena, Media/News Company, T. Nagar, Chennai.

13/10/2025

आज पाँचवा दिन है।IPS पूरन कुमार का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है।नौकरशाही और हरियाणा सरकार का नंगा नाच देखिए कि एक अफ़सर को मोक्ष मिल पा रहा है।
सुपर CM और CM आने वाली 17 तारीख़ को हरियाणा सरकार की एक साल की उपलब्धियाँ बताएँगे ! उसमें पूरन कुमार का सुसाइट नोट भी शामिल कर लेना…

उपेन्द्र जी कविता भी लिख लेते है
13/10/2025

उपेन्द्र जी कविता भी लिख लेते है

11/10/2025

IPS पूरन कुमार का अंतिम संस्कार अभी तक नहीं हुआ है।उनकी IAS पत्नी की माँग है कि DGP शत्रुजीत कपूर और एसपी नरेन्द्र बिजारनिया की गिरफ़्तारी होनी चाहिए।डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा ने एक कमेटी गठित कर दी है।कमेटी जाँच के नाम पर झुनझुना है।ये हाल IAS,IPS अफ़सरों का है,
जनता से इंसाफ़ तो बहुत दूर है।

मुजफ्फरपुर में विदेश में नौकरी के नाम पर करीब 300 लोगों से 3 करोड़ रुपए की ठगी हुई है, ठगी फर्जी कंपनी के 5 लोगों ने मिलक...
10/10/2025

मुजफ्फरपुर में विदेश में नौकरी के नाम पर करीब 300 लोगों से 3 करोड़ रुपए की ठगी हुई है, ठगी फर्जी कंपनी के 5 लोगों ने मिलकर किया है, इनलोगों ने हर व्यक्ति से कम से कम 90 हजार रुपए लिए थे, कुछ लोग इससे ज्यादा भी दे चुके हैं, 5 पर FIR दर्ज..

10/10/2025
तेजस्वी यादव बोले- हमारी सरकार बनी तो हर घर को नौकरी देकर जीत का जश्न मनाएंगे, और भी कई बड़े काम
09/10/2025

तेजस्वी यादव बोले- हमारी सरकार बनी तो हर घर को नौकरी देकर जीत का जश्न मनाएंगे, और भी कई बड़े काम

मोदी जी के हनुमान
09/10/2025

मोदी जी के हनुमान

यह हैं मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला।मध्य प्रदेश में एक जहरीली कफ़ सिरप ने 20 से ज़्...
09/10/2025

यह हैं मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला।

मध्य प्रदेश में एक जहरीली कफ़ सिरप ने 20 से ज़्यादा मासूम बच्चों की जान ले ली।

लेकिन क्या आपने उन्हें ज़िम्मेदारी लेते देखा?
क्या उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की?
क्या उन्होंने माफ़ी मांगी या इस्तीफ़ा दिया?
ना जवाबदेही, ना संवेदना, ना इंसानियत।

सबसे बड़ा सवाल मीडिया चुप क्यों है?

ऐसे भ्रष्ट मंत्री का इस्तीफा होना था लेकिन सब चुप हैं ? बच्चे वोट नहीं देते इसलिए कोई हैसियत नहीं?

पता नहीं हम भारत के लोग किस मिट्टी के बन चुके हैं ।मासूमों की सांसें टूट जाती हैं , लेकिन हमारा दिल नहीं टूटता ।मध्य प्र...
09/10/2025

पता नहीं हम भारत के लोग किस मिट्टी के बन चुके हैं ।
मासूमों की सांसें टूट जाती हैं , लेकिन हमारा दिल नहीं टूटता ।
मध्य प्रदेश में 19 बच्चे कफ सिरप पी कर मर गए, वो कफ सिरप जिसे सरकारी एजेंसियों ने पास किया था और सरकारी अस्पताल में लिखा और बेचा जा रहा था ।
छोटे छोटे बच्चे तड़प तड़प कर मर गए, लेकिन हम इतने कायर बन चुके हैं , इतने बौने, इतने गुलाम कि हम स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देने तक पर मजबूर नहीं कर सके ।
अगर इस देश के लोगों में इंसाफ की आग जिंदा होती तो यह ज़हरीला सिरप बनाने वालों से ले कर , इसे अप्रूव करने वालों तक सबको फांसी होती !

15 सीट तो मिलने से रहा नहीं और चुनाव तो हार हाल में लड़ेंगे ये क्यों की बेटा को मंत्री भी बनाना है चाहे 1 ही सीट लर कर ब...
08/10/2025

15 सीट तो मिलने से रहा नहीं
और चुनाव तो हार हाल में लड़ेंगे ये
क्यों की बेटा को मंत्री भी बनाना है
चाहे 1 ही सीट लर कर बेटा को ही क्यों ना जीता दे
सब प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल है

मांझी ने कर दी 15 की डिमांड, नहीं मिली इतनी सीटें तो नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- NDA में ही रहेंगे, मान्यता प्राप्त लायक स...
08/10/2025

मांझी ने कर दी 15 की डिमांड, नहीं मिली इतनी सीटें तो नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- NDA में ही रहेंगे, मान्यता प्राप्त लायक सीटें मांग रहे

मांझी जी की प्रेशर पॉलिटिक्स
08/10/2025

मांझी जी की प्रेशर पॉलिटिक्स

Address

T. Nagar
Chennai
600017

Telephone

9952068108

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabri Sena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share