
04/09/2025
ऐतिहासिक जीएसटी सुधार – व्यक्तिगत जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त - मदन चौहान
ग़रीब और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, हरियाणा की वित्तीय प्रगति देश में मिसाल
यमुनानगर महबूब सैफ़ी/
ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मदन चौहान पूर्व मेयर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नेक्स्ट-जनरेशन जीएसटी सुधार ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव वाले कदम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह निर्णय ग़रीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सबसे बड़ी राहत लेकर आया है। “व्यक्तिगत जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है, जिससे अब आम आदमी बिना अतिरिक्त कर बोझ के अपने परिवार को बीमा सुरक्षा प्रदान कर सकेगा।” यह कदम सामाजिक सुरक्षा को मज़बूती देने और गरीब तबके को आर्थिक संबल प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह सभी प्रावधान 22 सितम्बर से लागू होंगे, जिस दिन पहला नवरात्रि है, इसलिए यह सुधार देश के लिए शुभारंभ साबित होंगे।
इसी क्रम में सरकार ने दैनिक जीवन से जुड़ी वस्तुओं और उद्योगों पर भी बड़े सुधार किए हैं। मेडिकल ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट्स और चश्मों पर कर दरें घटाई गई हैं। तेल, शैम्पू, टूथपेस्ट, स्नैक्स, बर्तन और सिलाई मशीनें अब और सस्ती हो गई हैं। किसानों के लिए ट्रैक्टर, टायर, सिंचाई एवं जुताई मशीनों और उर्वरकों पर कर में कमी की गई है। शिक्षा क्षेत्र को भी लाभ मिला है, जहाँ कॉपियाँ, पेंसिल, मैप्स और रबर जैसी सामग्री पूरी तरह करमुक्त की गई है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर कर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे त्योहारों पर खरीदारी आसान होगी और बाज़ार में उपभोग बढ़ेगा।
हरियाणा की प्रगति इस बात का प्रमाण है कि राज्य ने सदैव वित्तीय अनुशासन और कर संग्रह में उदाहरण प्रस्तुत किया है। वर्ष 2018-19 में एसजीएसटी संग्रह ₹18,910 करोड़ था, जो 2024-25 में बढ़कर ₹39,743 करोड़ हो गया है, यानी 110 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि। सीमित जनसंख्या के बावजूद हरियाणा आज एसजीएसटी संग्रह में पूरे देश में पाँचवें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सुधार न केवल महंगाई पर नियंत्रण करेंगे, बल्कि आम आदमी के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में भी ऐतिहासिक भूमिका निभाएँगे। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह काम ही है