21/10/2025
आज हम सभी जिस सड़क और रोशनी का आनंद ले रहे हैं, वो सभी हमारे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही देन है पहले जहाँ रास्ते कच्चे थे, अब वहाँ पक्की सड़कें हैं और हर गली में लाइट जगमगा रही है। विद्यालय में अब Smart Class की सुविधा है, और जो स्कूल पहले टीन के कमरे में चलता था, आज वह दो मंजिला इमारत बन चुका है।
अभी बार फिर से डबल इंजन सरकार
Nitesh Kumar
"कुछ लोग हालातों से टूट जाते हैं,
और कुछ लोग हालातों को झुका देते हैं —
Nitesh Kumar उन लोगों में से हैं,
जो कभी हार नहीं मानते 💪🔥"