News kranti

News kranti सत्यमेव जयते

12/09/2025

अरवल से लाइव

09/09/2025

देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे सी पी राधाकृष्णन।
एन डी ए का दबदबा बरकरार

07/09/2025

परसा स्वराज आश्रम में पंडित द्वारिका नाथ तिवारी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर भारत में लोकतंत्र की वर्तमान स्थिति पर पर परिचर्चा हुई ।
जिसकी अध्यक्षता प्रोफ़ेशर सी भारद्वाज,संचालन तरुण तिवारी ने किया। गोपेश्वर नाथ तिवारी,डॉ के एन सिंह,डॉ कामेश्वर सिंह,अजय सिंह ,परीक्षण शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।
#राजद #सारण #कांग्रेस

06/09/2025

दरियापुर प्रखंड के बेला पंचायत में निकाला गया केंडल मार्च ।मुख्य रूप से शामिल सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह परसा थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार मुखिया पुत्र छोटू ओझा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमंत बाबा मोनू कुमार सिंह नागेंद्र कुमार सिंह दरियापुर थाना प्रभारी एवं अनेकों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

आज दरियापुर प्रखंड के बेला पंचायत के शर्मा टोला में शहीद वीर जवान छोटु कुमार शर्मा के नाम पर कैंडल मार्च निकाला गया।जिसम...
06/09/2025

आज दरियापुर प्रखंड के बेला पंचायत के शर्मा टोला में शहीद वीर जवान छोटु कुमार शर्मा के नाम पर कैंडल मार्च निकाला गया।जिसमें मुख्य रूप से शामिल सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह परसा थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार मुखिया पुत्र छोटू ओझा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमंत बाबा मोनू कुमार सिंह ,पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह दरियापुर थाना प्रभारी एवं अनेकों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

05/09/2025

शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं।

03/09/2025

सारण के लाल शहीद छोटू कुमार शर्मा के घर पहुंचे सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनको आश्वाशन दिया कि जल्द ही राशि का भुगतान उनके पत्नी और माता को किया जाएगा।
#शहीद #राजद #सारण

शहीद छोटू शर्मा के दरियापुर प्रखंड के बेला पंचायत स्थित शर्मा टोला निवास पर पहुँचकर सांसद राजीव प्रताप रुडी ने परिजनों स...
03/09/2025

शहीद छोटू शर्मा के दरियापुर प्रखंड के बेला पंचायत स्थित शर्मा टोला निवास पर पहुँचकर सांसद राजीव प्रताप रुडी ने परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना दी।

01/09/2025

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल लोगों की भीड़।

Address

Chhapra Railway Junction Area

Telephone

+917739875747

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News kranti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News kranti:

Share