युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण

  • Home
  • India
  • Chhapra
  • युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण

युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण YLJP (R), Dis. President Vishal Kumar, Social Media In-Charge RAUSHAN GULSHAN, Chapra, Saran

06/11/2025

हेलिकॉप्टर उड़ रहा है
🚁🚁🚁
उसके आंधी से सारे चुनाव चिन्ह गायब 😀

बिहार की शान - हेलिकॉप्टर का निशान !साथियों,  आप सभी से आग्रह है को आगामी 06 नवंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र को अव्वल और ...
05/11/2025

बिहार की शान - हेलिकॉप्टर का निशान !

साथियों, आप सभी से आग्रह है को आगामी 06 नवंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र को अव्वल और सशक्त बनाने के लिए , आत्मनिर्भर बिहार की नींव रखने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर जाकर जरूर वोट दें।

आपका एक बहुमूल्य वोट " बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट " की सोच रखने वाली सरकार बनाएगा, वहीं प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व वाली सरकार बनाएगा।

आइए , हम सब मिलकर समृद्ध बिहार बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

समृद्ध बिहार-विकसित बिहार,
आ रही चिराग संग NDA सरकार।

नए दौर की शुरुआत अपने वोट से करें।”गरखा विधानसभा और बिहार की समृद्धि व परिवर्तन के लिए,🗳️ आगामी 06 नवंबर को हेलीकॉप्टर छ...
05/11/2025

नए दौर की शुरुआत अपने वोट से करें।”
गरखा विधानसभा और बिहार की समृद्धि व परिवर्तन के लिए,
🗳️ आगामी 06 नवंबर को हेलीकॉप्टर छाप पर अपना अमूल्य वोट दें।

आपका एक-एक वोट विकास की नई उड़ान भराएगा।
आइए, मिलकर NDA को भारी मतों से विजयी बनाएं
और गरखा विधानसभा सहित पूरे बिहार के उज्जवल भविष्य की ओर एक सशक्त कदम बढ़ाएं। 💪

#गरखा_का_विकास

गरखा की पावन धरती परउत्तर प्रदेश के यशस्वी, कर्मठ एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्रीमाननीय श्री योगी आदित्यनाथ जीका हृदय से हार्दि...
03/11/2025

गरखा की पावन धरती पर
उत्तर प्रदेश के यशस्वी, कर्मठ एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री
माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी
का हृदय से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
#सीमान्तमृणाल #गरखा119 #जनआशीर्वाद

आज **गरखा विधानसभा 119 क्षेत्र के खलपुरा  की ऐतिहासिक धरती पर **भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जी** ने जब मंच संभाला,तो पूरा...
02/11/2025

आज **गरखा विधानसभा 119 क्षेत्र के खलपुरा की ऐतिहासिक धरती पर **भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जी** ने जब मंच संभाला,
तो पूरा मैदान “**सीमांत मृणाल ज़िंदाबाद! NDA ज़िंदाबाद!**” के नारों से गूंज उठा 💪

हज़ारों की भीड़ में जोश, उत्साह और उम्मीद की लहर साफ़ दिखी —
हर चेहरा कह रहा था कि इस बार गड़खा विकास चाहता है,
इस बार गड़खा सम्मान चाहता है,
और इस बार गड़खा **सीमांत मृणाल** चाहता है! 🙌

🎙️ **पवन सिंह जी ने कहा —**

> “गड़खा की धरती को नए सोच, नए नेतृत्व की ज़रूरत है।
> सीमांत मृणाल जैसे ऊर्जावान और ईमानदार युवा ही
> इस क्षेत्र को विकास की राह पर आगे बढ़ा सकते हैं!”

अब जनता का जोश ही गवाह है कि —
🗳️ **गड़खा का हर वोट NDA प्रत्याशी सीमांत मृणाल के नाम होगा!**
यह चुनाव नहीं, गड़खा के स्वाभिमान की लड़ाई है! 🇮🇳

02/11/2025

एक ओर बुझी हुई ‘लालटेन’, दूसरी ओर जलता हुआ ‘चिराग’...!

🔥 गरखा में इतिहास बनने जा रहा है!कल होने जा रही है विशाल जनसभा,जहां भोजपुरी सुपरस्टार व NDA स्टार प्रचारक श्री पवन सिंह ...
01/11/2025

🔥 गरखा में इतिहास बनने जा रहा है!
कल होने जा रही है विशाल जनसभा,
जहां भोजपुरी सुपरस्टार व NDA स्टार प्रचारक श्री पवन सिंह जी
हमारे साथ मंच साझा करेंगे 💪

आइए, NDA परिवार के साथ जुड़ें और
गरखा विधानसभा से उम्मीदवार सिमंत मृणाल जी को
अपना आशीर्वाद और समर्थन दें 🙏

📍 स्थान: राय साहब कालिका सिंह उच्च विद्यालय, खलपुरा (खेल मैदान)
🗓️ दिनांक: 02/11/2025 | 🕚 समय: 11:00 बजे
🔹 क्रम संख्या 04 — हेलीकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर हमें सेवा का मौका दें!

जीतेंगे महुआ, जीतेंगे बिहार!2025 में पुनः नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनने जा रही है।आज महुआ में ...
01/11/2025

जीतेंगे महुआ, जीतेंगे बिहार!

2025 में पुनः नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनने जा रही है।
आज महुआ में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने एनडीए समर्थित लोजपा (आर) प्रत्याशी श्री संजय सिंह के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री जी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए जनता से श्री संजय सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने के लिए सबको साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।

ा_संकल्प #बिहार_फर्स्ट__बिहारी_फर्स्ट

छपरा के गरखा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री   जी एवं महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्...
01/11/2025

छपरा के गरखा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री जी एवं महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री जी ने समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी श्री #सीमांत_मृणाल जी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर जन समर्थन की अपील की।

#बिहार_फर्स्ट__बिहारी_फर्स्ट
#सीमान्तमृणाल #गरखा119
ा_संकल्प

01/11/2025
गरखा की पवित्र धरती परकेंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान जी का हार्दिक स्वागत 🙏आप सभी का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी सबसे ब...
01/11/2025

गरखा की पवित्र धरती पर
केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान जी का हार्दिक स्वागत 🙏
आप सभी का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
आइए, मिलकर गरखा को विकास और सम्मान की नई ऊँचाइयों पर ले चलें ❤️

#सीमान्तमृणाल #गरखा119 #जनआशीर्वाद

महामहिम राष्ट्रपति महोदया, मेरे जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करने हेतु हृदय से आपका आभार प्रकट करता हूं।    🇮🇳 ...
31/10/2025

महामहिम राष्ट्रपति महोदया, मेरे जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करने हेतु हृदय से आपका आभार प्रकट करता हूं।

🇮🇳
🇮🇳🥰🇮🇳

Address

Saran
Chhapra
841301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण:

Share