युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण

  • Home
  • India
  • Chhapra
  • युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण

युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण YLJP (R), Dis. President Vishal Kumar, Social Media In-Charge RAUSHAN GULSHAN, Chapra, Saran

आप सब तैयार है..?
19/07/2025

आप सब तैयार है..?

📢 बिहार के विकास का नव संकल्प!लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आयोजित "नव-संकल्प महासभा" में सभी सादर आमंत्रित हैं।🗓...
12/07/2025

📢 बिहार के विकास का नव संकल्प!

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आयोजित "नव-संकल्प महासभा" में सभी सादर आमंत्रित हैं।

🗓️ 19 जुलाई 2025 (रविवार)
🕚 दोपहर 2:00 बजे
📍 पोलो ग्राउंड, मुंगेर (बिहार)
___________________________________
||

06/07/2025
मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं जहाँ सदियों से अंधेरा है...दलितों-शोषितों की बुलंद आवाज, लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक...
05/07/2025

मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं जहाँ सदियों से अंधेरा है...

दलितों-शोषितों की बुलंद आवाज, लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

श्रद्धेय रामविलास पासवान जी, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई में समर्पित कर दिया। दलितों, शोषितों, वंचितों और समाज के हर उस वर्ग की आवाज़ बने, जिसे वर्षों तक अनसुना किया गया। वे न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि एक विचारधारा थे।

उनकी राजनीति सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए थी। उनका संघर्ष पहचान दिलाने का था, सम्मान दिलाने का था। उन्होंने जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर "समता और सामाजिक न्याय" का स्वप्न देखा और उसे जीवनभर जिया।

आज उनकी जयंती पर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें सादर नमन।

कल सामाजिक न्याय के प्रेरणता, वंचित वर्ग की सशक्त आवाज, मेरे नेता-मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी की जयंती पर उन्ह...
04/07/2025

कल
सामाजिक न्याय के प्रेरणता, वंचित वर्ग की सशक्त आवाज, मेरे नेता-मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आप सादर आमंत्रित हैं।

📍 रामविलास पासवान स्मृति पार्क, हाजीपुर सर्किट हाउस के पास
🗓️ 5 जुलाई || 11:00 बजे दिन



युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण

आगामी 06 जुलाई को होने वाला नव संकल्पसभा को सफल बनाने के लिए चिरांद में बाबा वीर चौराहमल जी आशीर्वाद टीम: युवा लोक जनशक्...
03/07/2025

आगामी 06 जुलाई को होने वाला
नव संकल्पसभा को सफल बनाने के लिए

चिरांद में बाबा वीर चौराहमल जी आशीर्वाद
टीम: युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण

सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज़, पद्म भूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनके ...
03/07/2025

सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज़, पद्म भूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनके आदर्शों को नमन करने हेतु आप सादर आमंत्रित हैं।

📍 रामविलास पासवान स्मृति पार्क, हाजीपुर सर्किट हाउस के पास

5 जुलाई 2025 को पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी की जयंती BIHAR INTERN...
03/07/2025

5 जुलाई 2025 को पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी की जयंती BIHAR INTERNATIONAL TRADE ORGANISATIONS के तत्वाधान में "बिहार अस्मिता दिवस" समारोह के रूप में मनाई जाएगी।

आज पटना में महामहिम राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर में कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।

📍ऊर्जा स्टेडियम, पटना , बिहार

युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण

जय चिराग जय बिहार 📢बिहार के विकास का नव संकल्प!लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आयोजित "नव संकल्प महासभा" में सभी सा...
03/07/2025

जय चिराग जय बिहार

📢बिहार के विकास का नव संकल्प!

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आयोजित "नव संकल्प महासभा" में सभी सादर आमंत्रित हैं।

🗓️ 6 जुलाई 2025 (रविवार)
🕚 सुबह 11:00 बजे
📍 राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा

📢 बिहार के विकास का नव संकल्प!लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आयोजित "नव संकल्प महासभा" में सभी सादर आमंत्रित हैं।🗓...
03/07/2025

📢 बिहार के विकास का नव संकल्प!

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आयोजित "नव संकल्प महासभा" में सभी सादर आमंत्रित हैं।

🗓️ 6 जुलाई 2025 (रविवार)
🕚 सुबह 11:00 बजे
📍 राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा

Address

Chhapra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास - सारण:

Share