16/09/2025
यह तस्वीर 2008 की है जब परमाणु ऊर्जा के लिए अमेरिका से मनमोहन सिंह सरकार नें समझौता किया तो कांग्रेस सरकार से कम्युनिस्ट पार्टी नें अपना समर्थन वापस लिया तो सभी विपक्षी पार्टियों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उ प्र आदरणीया बहन मायावती जी जिनके लोकसभा में 20 सांसद थे को प्रधानमंत्री बनानें का निर्णय लिया बाजी पलटते देख भाजपा कांग्रेस नें बहन जी को रोकने के लिए अंदरखाने हाथ मिलाकर अपनें तीन सांसदों को कांग्रेस में भेजकर बहन जी को देश की सबसे बड़ी कुर्सी तक पहुंचने से रोक दिया यही इतिहास है सांपनाथ नागनाथ का जो देश में अंदर से एक होकर 75 सालों से शासन कर रहे हैं तथा 90% बहुजन समाज को गुलाम बना रखा है जिसे समझना बहुत जरूरी है।