BR Express news v

BR Express news v yeha aap logo ko news se related video ,news vlog video milegi short news video milegi news pepar

CM ऑफिस उड़ाने की धमकी देने वालाकोलकाता से गिरफ्तार : जीजा ने बहन को छोड़दिया था, साले ने फंसाने के लिए रची थी साजिशपटना...
06/08/2024

CM ऑफिस उड़ाने की धमकी देने वाला
कोलकाता से गिरफ्तार : जीजा ने बहन को छोड़
दिया था, साले ने फंसाने के लिए रची थी साजिश
पटना बिहार के मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला खैनी दुकानदार निकला। जिसे पटना पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम मो. जाहिद (31) है, जो कोलकाता में बाग बाजार थाना क्षेत्र के 40 बीबी गांगुली स्ट्रीट में रहता था।

शेख हसीना का छूटा पसीना बांग्लादेशी PM हसीना का इस्तीफा, देश छोड़ा; सुप्रीम कोर्ट बोला- कोचिंग सेंटर्स डेथ चैम्बर बने; भ...
06/08/2024

शेख हसीना का छूटा पसीना
बांग्लादेशी PM हसीना का इस्तीफा, देश छोड़ा; सुप्रीम कोर्ट बोला- कोचिंग सेंटर्स डेथ चैम्बर बने; भारतीय निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के PM बन सकते हैं: हसीना आज लंदन जा
सकती हैं; पूर्व PM खालिदा जिया की रिहाई जल्द
हसीना के विरोधी PM आवास में घुसे, लूट मचाई:
खाना खाया, टैंक लेकर सड़कों पर उतरे सैनिकों
को धन्यवाद दिया, बांग्लादेश में क्या-क्या हुआ...
बांग्लादेश में सोमवार को 4 लाख प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री
शेख हसीना का इस्तीफा मांगते हुए सड़कों पर उतरे। दोपहर
होते-होते हसीना ने न सिर्फ इस्तीफा दिया, बल्कि वे देश
छोडकर भी भाग गईं।

आधी फीस मिलने पर आधी मूंछे मुंडवाकर पहुंचे:बिना पैसे लिए रिकॉर्डिंग नहीं करते थे; घर के बाहरलिखवाया था- किशोर कुमार से स...
04/08/2024

आधी फीस मिलने पर आधी मूंछे मुंडवाकर पहुंचे:
बिना पैसे लिए रिकॉर्डिंग नहीं करते थे; घर के बाहर
लिखवाया था- किशोर कुमार से सावधान रहें
संगीत की दुनिया के कोहिनूर किशोर कुमार को लेकर बहुत
सारे किस्से मशहूर हैं। बिना पहले पैसे लिए वे गानों की
रिकॉर्डिंग नहीं करते थे और गला खराब होने का बहाना
बनाकर घर वापस चले जाते थे। एक बार एक प्रोड्यूसर ने
आधी फीस दी तो आधी मूंछे मुंडवाकर सेट पर पहुंच गए।
शूटिंग के दौरान फाइनेंसर से बहस हुई तो घर पर बुलाकर
उसे कपड़े की अलमारी में बंद कर दिया। किशोर कुमार ने
अपने घर के बाहर बोर्ड पर लिखवाया था कि 'किशोर कुमार
से सावधान रहें'। इसके पीछे भी एक बड़ा ही दिलचस्प
किस्सा है।

आठ महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने कियागिरफ्तार: किशनगंज में जाति सूचक गाली देकरमांगी थी रंगदारी, भेजा गया जेल   किशनगंज...
04/08/2024

आठ महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने किया
गिरफ्तार: किशनगंज में जाति सूचक गाली देकर
मांगी थी रंगदारी, भेजा गया जेल
किशनगंज के ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने 8 महीने से
फरार आरोपी को पोठिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
दरअसल नगर पंचायत के गोधरा निवासी करण साव को बीते
21 नवंबर 2023 को बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति ने जाती
सूचक गाली देते हुए उससे 500 रुपए रोजाना रंगदारी देने
की मांग की थी। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ
एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज कराया था।
वहीं ठाकुरगंज की पुलिस कांड दर्ज कर आरोपी की छानबीन
में
जुट गई थी। इसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा
था। रविवार को पुलिस ने आरोपी मो मजहर को गिरफ्तार कर
लिया है। मामले को लेकर एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार ने
बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इससे पहले उसका मेडिकल जांच कराया गया था।

केंद्रीय मंत्री का विरोध, कार छोड़कर बाइकसे निकले: बेगूसराय में गिरिराज का काफिलानिकलवाने पुलिस पहुंची, संविदा स्वास्थ्य...
04/08/2024

केंद्रीय मंत्री का विरोध, कार छोड़कर बाइक
से निकले: बेगूसराय में गिरिराज का काफिला
निकलवाने पुलिस पहुंची, संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने
घेराव किया था
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को रविवार (4 अगस्त) को अपने
ही लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के
कर्मचारियों का विरोध झेलना पड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
के संविदा कर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेरकर नारेबाजी शुरू
कर दी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ी से उतरे और
बाइक पर बैठकर निकल गए। काफिले में शामिल गाड़ियों को
निकलवाने के लिए पुलिस को आना पड़ा।
दरसअल, फेस रिकॉग्नाइज्ड अटेंडेंस सिस्टम (FRAS)
को हटाने समेत कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
(NHM) कर्मी हड़ताल कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने
बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का घेराव
किया।

सुशांत सिंह राजपूत
21/07/2024

सुशांत सिंह राजपूत

पैसों के लिए साउथ फिल्में करते हैं नवाजुद्दीनसिद्दीकी: बोले, 'इतना पैसा मिलता है कि समझनहीं आता क्या कर रहा हूं, बाद में...
20/07/2024

पैसों के लिए साउथ फिल्में करते हैं नवाजुद्दीन
सिद्दीकी: बोले, 'इतना पैसा मिलता है कि समझ
नहीं आता क्या कर रहा हूं, बाद में पछतावा होता
है'।

करीना बोलीं- करिश्मा ने कपूर फैमिली कोपुनर्जीवित किया था: कहा, 'वो हमारे खानदान कीपहली फीमेल स्टार हैं, उनकी वजह से मेरी...
20/07/2024

करीना बोलीं- करिश्मा ने कपूर फैमिली को
पुनर्जीवित किया था: कहा, 'वो हमारे खानदान की
पहली फीमेल स्टार हैं, उनकी वजह से मेरी फिल्मों
में राह आसान हुई थी।
देखते हैं इन दिनों बहनों के लिए कौन - कौन लाइक करते हैं।

हार्दिक पंड्या - नताशा तलाक लेंगे, दोनों ने कन्फर्मकिया: 4 साल पहले शादी हुई थी; कहा- बेटे कीपरवरिश मिलकर करेंगेहार्दिक ...
19/07/2024

हार्दिक पंड्या - नताशा तलाक लेंगे, दोनों ने कन्फर्म
किया: 4 साल पहले शादी हुई थी; कहा- बेटे की
परवरिश मिलकर करेंगे
हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी।
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हो गए हैं। दोनों
ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। हार्दिक ने कहा
कि अब वे और नताशा मिलकर बेटे अगस्त्य को हर खुशी देने
की कोशिश करेंगे।

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान: टी-20सीरीज में कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव; वनडे मेंरोहित कैप्टन, कोहली भी ख...
19/07/2024

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान: टी-20
सीरीज में कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव; वनडे में
रोहित कैप्टन, कोहली भी खेलेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क | 11 घंटे पहले
सूर्या
की कप्तानी
में भारत
2 हार
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव नए टी20 कप्तान बने
हैं।
श्रीलंका दौरे के लिए BCCI ने गुरुवार को टी-20 और वनडे
टीम का ऐलान किया। टी-20 की कमान सूर्यकुमार यादव को
सौंपी गई है। वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे।
विराट कोहली भी टीम में शामिल हैं।

देश का मानसून ट्रैकर UP में बाढ़, काशी में गंगा के30 घाट डूबे : गोरखपुर में NDRF तैनात, मुंबई में10 घंटे में 101mm बारिश...
19/07/2024

देश का मानसून ट्रैकर UP में बाढ़, काशी में गंगा के
30 घाट डूबे : गोरखपुर में NDRF तैनात, मुंबई में
10 घंटे में 101mm बारिश; 13 राज्यों में अलर्ट

अरविंद केजरीवाल को ED केस में SC सेअंतरिम जमानत, लेकिन नहीं हो सकेंगे रिहा,मामला बड़ी बेंच को गया।
12/07/2024

अरविंद केजरीवाल को ED केस में SC से
अंतरिम जमानत, लेकिन नहीं हो सकेंगे रिहा,
मामला बड़ी बेंच को गया।

Address

Vill-chakaji Po-Narpaliya PS-Manjhi (saran)
Chhapra
841313

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BR Express news v posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BR Express news v:

Share