10/06/2025
आज इतनी गर्मी है और पूरा दिन बिजली आपूर्ति ठप रहा है लग भग 50 से अधिक गांव रिविलगंज के खरवार फीडर से जुड़े हैं लाइन मेन के अनुसार 11 बजे रात को बिजली चालू होने को बताया जा रहा है जब से खरवार फीडर से हमलोग जुड़े बीते कई साल बिजली का यही हाल रहा है रिविलगंज के कनीय अभियंता से निवेदन है कि टेकनीवास पंचायत और उसके आस पास के सभी पंचायतों को नैनी फीडर से जोड़ने की प्रक्रिया बहाल करना चाहिए