Aapka News wala

  • Home
  • Aapka News wala

Aapka News wala आपका न्यूज़ वाला
(1)

पिता के गुजरने के बाद हालतों से लड़ते हुए DSP बनीं… असफलता सभी को मिलती है,सफलता कभी कभी मिलती है।असफलता हरेक कदम पर दिख...
14/09/2025

पिता के गुजरने के बाद हालतों से लड़ते हुए DSP बनीं…
असफलता सभी को मिलती है,
सफलता कभी कभी मिलती है।
असफलता हरेक कदम पर दिखती है,
सफलता जीवन में एकाध बार दिखती है।
हालात बुरे हों तो बड़े-बड़े सूरमा हार जाते हैं,
हालातों से लड़कर जीतने वाले ही इतिहास बनाते हैं।
ज़िंदगी की कहानी दुख और हर्ष की होती है,
क़ीमत जीत की नहीं संघर्ष को होती है।
मैहर की बहन वर्षा पटेल की एक तस्वीर जिसमें MPPSC कार्यालय के बाहर गोद में 20 दिन की बेटी को लिए इंटरव्यू देने जा रही हैं। परिस्थितियों को गाली न देकर उनसे लड़ी और डिप्टी एसपी बन गईं। पिता की मृत्यु के पश्चात ससुराल ने पढ़ाई में पैरेंट्स का फ़र्ज़ निभाया। साथ निभाने वाले पति, ससुर और सास का योगदान कितना बड़ा होगा वही सोच सकता है जिसकी शादी हो गई होगी।
बहुत-बहुत बधाई #मैहर #एमपीपीएससी

ॐ साँईराम जी श्री साँई बाबा जी के पहले शृंगार के दर्शन 12/09/2025🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺             || ॐ श्री सदगुरु  साँईनाथाय नमः ...
12/09/2025

ॐ साँईराम जी
श्री साँई बाबा जी के पहले शृंगार के दर्शन
12/09/2025
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
|| ॐ श्री सदगुरु साँईनाथाय नमः ||
|| ॐ श्री साँई राम ||
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
श्री साँईबाबा समाधि मंदिर शिर्डी

साईं बाबा जी की आपार कृपा हम सब पर बनी रहे

श्री सोमनाथ महादेव मंदिर,प्रथम ज्योतिर्लिंग - गुजरात (सौराष्ट्र)दिनांकः 11 सितम्बर 2025, भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी - गुरूवार...
11/09/2025

श्री सोमनाथ महादेव मंदिर,
प्रथम ज्योतिर्लिंग - गुजरात (सौराष्ट्र)
दिनांकः 11 सितम्बर 2025, भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी - गुरूवार
सायं शृंगार
09255358

ये बिटिया रो रही थी इसकी आँखों में बार-बार आँसू देखकर अच्छा नहीं लग रहा था। बुंदेली आइडल में फाइनल तक पहुँची लेकिन विजेत...
11/09/2025

ये बिटिया रो रही थी इसकी आँखों में बार-बार आँसू देखकर अच्छा नहीं लग रहा था। बुंदेली आइडल में फाइनल तक पहुँची लेकिन विजेताओं की सूची में नाम नहीं आया। ये बबेरू बांदा जिला उत्तरप्रदेश से अपने पिता के साथ बुंदेली आइडल में प्रतिभागी के रूप में आई थीं।
जब व्यक्ति असफल होता है तो रोता है क्योंकि उसके अंदर की उम्मीद टूट-टूटकर टुकड़ों में आँसुओं के माध्यम से निकलती है और यही कहती है कि अगली बार मजबूती से आऊँगी। जीत हार से ज़्यादा हमें ख़ुद पर भरोसा करना चाहिए क्योंकि जो जीत गए वो जश्न में डूब गए और जो हार गए वो मंजिल की तलाश में निकल गए। अपने सपने को पाने के लिए ख़ुद पर भरोसा रखिए और इतना सोचिए कि जब भगवान को जीतने के लिए कई असफलताओं का सामना करना पड़ा तो फिर हम इंसान को पहली बार में सफलता कैसे मिल जाएगी।

नेपाल में जारी हिंसा के बीच में बांग्लादेश का एक नागरिक मोहम्मद अब्दुल हसन थाली को SSB की 47 बटालियन, रक्सौल ने बॉर्डर प...
10/09/2025

नेपाल में जारी हिंसा के बीच में बांग्लादेश का एक नागरिक मोहम्मद अब्दुल हसन थाली को SSB की 47 बटालियन, रक्सौल ने बॉर्डर पार करते हुए गिरफ्तार कर लिया है पिलर संख्या 378 बात 15 के पास बांग्लादेशी नागरिक भारत की भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था तब तक सब की नजर पड़ी और सब ने बांग्लादेशी नागरिकों गिरफ्तार कर दिया लगातार नेपाल में जारी हिंसा के बीच कई लोगों के भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की जा रही है इसी कड़ी में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को हरदिया थाने के पुलिस को सौंप दिया

अतःकालीन दिव्य दर्शन श्री रामलला सरकार
10/09/2025

अतःकालीन दिव्य दर्शन श्री रामलला सरकार


एक मास्टर जी को लड़की का फ़ोन आया और निर्वस्त्र दिखी..कुछ देर बाद फ़ोन काट दिया। कुछ घंटे बाद एक डीएसपी का ह्वाट्सऐप कॉल...
08/09/2025

एक मास्टर जी को लड़की का फ़ोन आया और निर्वस्त्र दिखी..कुछ देर बाद फ़ोन काट दिया। कुछ घंटे बाद एक डीएसपी का ह्वाट्सऐप कॉल आया जिसमें फोटो दिख रही थी वो झारखंड के डीएसपी सुमित प्रसाद जी की फोटो को यूज किया गया। कॉल पर धमकी देते हुए बोला कि यूट्यूब में पोर्न वीडियो अपलोड हुआ है उसे डिलीट करवाइए नहीं तो केस हो जाएगा और पुलिस आएगी। केस में 15 लाख के जुर्माने का प्रावधान है।
उसके बाद किसी अन्य नंबर से ह्वाट्सऐप कॉल आता है कि पुलिस से बचना है तो 50000 रुपए इस खाते में डाल दो।
मास्टर जी बहुत डरे हुए हैं बताइए उन्हें क्या करना चाहिए?

श्री कष्टभंजन हनुमानजी मंदिर, श्री सोमनाथ मंदिर परिसर,दिनांकः 07 सितम्बर 2025, भाद्रपद  पूर्णिमा - रविवारसायं दर्शन 0925...
07/09/2025

श्री कष्टभंजन हनुमानजी मंदिर, श्री सोमनाथ मंदिर परिसर,
दिनांकः 07 सितम्बर 2025, भाद्रपद पूर्णिमा - रविवार
सायं दर्शन
09255307

श्री लक्ष्मीनारायण (गोलोकधाम), प्रभासक्षेत्र - गुजरात (सौराष्ट्र)दिनांकः 07 सितम्बर 2025, भाद्रपद  पूर्णिमा - रविवारसायं...
07/09/2025

श्री लक्ष्मीनारायण (गोलोकधाम), प्रभासक्षेत्र - गुजरात (सौराष्ट्र)
दिनांकः 07 सितम्बर 2025, भाद्रपद पूर्णिमा - रविवार
सायं श्रृंगार
09255304

भगवान कृष्ण एवं बलदाऊ के देहोत्सर्ग तीर्थ पहुंचने के लिए लोकेशन लिंक:🛕📍
https://maps.app.goo.gl/xBvEmoWiG3aB1Zdw

🙏
07/09/2025

🙏

आज संध्या  मारुति मानस मंदिर में हनुमान जी के दिव्य दर्शन 🙏❤️
06/09/2025

आज संध्या मारुति मानस मंदिर में हनुमान जी के दिव्य दर्शन 🙏❤️

Address


841301

Telephone

+915677547776

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapka News wala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapka News wala:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share