
14/09/2025
पिता के गुजरने के बाद हालतों से लड़ते हुए DSP बनीं…
असफलता सभी को मिलती है,
सफलता कभी कभी मिलती है।
असफलता हरेक कदम पर दिखती है,
सफलता जीवन में एकाध बार दिखती है।
हालात बुरे हों तो बड़े-बड़े सूरमा हार जाते हैं,
हालातों से लड़कर जीतने वाले ही इतिहास बनाते हैं।
ज़िंदगी की कहानी दुख और हर्ष की होती है,
क़ीमत जीत की नहीं संघर्ष को होती है।
मैहर की बहन वर्षा पटेल की एक तस्वीर जिसमें MPPSC कार्यालय के बाहर गोद में 20 दिन की बेटी को लिए इंटरव्यू देने जा रही हैं। परिस्थितियों को गाली न देकर उनसे लड़ी और डिप्टी एसपी बन गईं। पिता की मृत्यु के पश्चात ससुराल ने पढ़ाई में पैरेंट्स का फ़र्ज़ निभाया। साथ निभाने वाले पति, ससुर और सास का योगदान कितना बड़ा होगा वही सोच सकता है जिसकी शादी हो गई होगी।
बहुत-बहुत बधाई #मैहर #एमपीपीएससी