
18/03/2025
IPL 2025 की शुरुआत से पहले Reliance Jio ने बड़ा ऐलान किया है, जहां यूजर्स को 90 दिनों के लिए मुफ्त में JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यह ऑफर नए और पुराने Jio यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज 31 मार्च से पहले कराना होगा. इस सब्सक्रिप्शन के जरिए यूजर्स IPL 2025 सहित लाइव क्रिकेट मैच की स्ट्रीमिंग 4K क्वालिटी में मोबाइल और टीवी पर देख सकेंगे.
JioHotstar का यह कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन 22 मार्च 2025 से एक्टिवेट हो जाएगा, जो कि IPL के पहले दिन से शुरू होगा. इसके अलावा, Jio के 299 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 1.5GB डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलेगी. वहीं, JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स 50 दिनों के लिए फ्री ट्रायल का भी लाभ उठा सकेंगे.
[ JioHotstar | Hotstar | Reliance | IPL 2025 ]