News jalta bihar jharkhand

News jalta bihar jharkhand खबर सबसे अलग

Oh mere dosto ne aap ka dost deepak kumar singh DK Singh reporter aapka apna channel janhit news aaj tak bihar jharkhand...
19/10/2022

Oh mere dosto ne aap ka dost deepak kumar singh DK Singh reporter aapka apna channel janhit news aaj tak bihar jharkhand ke naam se chal raha hai kripya like and subscribe kare facebook pe like kre or YouTube par subscribe kre ........... thankyou 🙏🙏🙏🙏

19/10/2022
सारण। छपरा 19 अक्टूबर सचिव, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोनपुर मेला-2022 के आयोजन हेतु तैय...
19/10/2022

सारण। छपरा 19 अक्टूबर सचिव, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोनपुर मेला-2022 के आयोजन हेतु तैयारियों के निमित समीक्षात्मक बैठक सोनपुर आहूत की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सचिव ने बताया कि विगत वर्षो की परम्परा के अनुसार इस बार सोनपुर मेला का आयोजन भव्य एवं आकर्षक ढंग से किया जाएगा। इस वर्ष सोनपुर मेला में पारम्परिक, ग्रामीण खेल कूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन आकर्षक ढ़ंग से किया जाएगा। विशेष आकर्षण में नौकायन प्रतियोगिता के साथ आधुनिक मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध होंगे। जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा मेला की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि मेला में सुरक्षा, सफाई, यातायात,रौशनी एवं साज-सज्जा की उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

दोस्त की बहन को प्रेम जाल में फांस 5 सालों तक करता रहा यौन शोषण फिर मांगा 25 लाख रुपए।बिहार के एक ऐसा मामला जिसे सुनकर श...
19/10/2022

दोस्त की बहन को प्रेम जाल में फांस 5 सालों तक करता रहा यौन शोषण फिर मांगा 25 लाख रुपए।

बिहार के एक ऐसा मामला जिसे सुनकर शायद आप भी चौंक जाएंगे। समस्तीपुर केएक शिक्षक अपने ही दोस्त की बहन को प्रेम जाल में फंसाकर 5 सालों तक उसे अपने हवस का शिकार बनता रहा। जब उसका मन उससे उठ चुका तो वह पीड़िता से 25 लाख की मांग करने लगा।
घटना समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित हरपुर ऐलौथ की है। आरोपी पेशे से शिक्षक हरपुर एलौथ का रहने वाला कृष्ण मोहन राय का बेटा विवेक कुमार उर्फ सोनू है। शिक्षक ने एक शादीशुदा महिला को झूठी लव अफेयर में फंसाकर 5 साल तक संबंध बनाता रहा। महिला से मन भर जाने के बाद वह पीड़िता से 25 लाख की मांगने लगा। जिसके बाद इस मामले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिक्षक के खिलाफ एसपी के यहां आवेदन दिया। एसपी ने इसपर तुरंत एक्शन लिया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है।बिहार के पटना सहित कई अन्य शहरों में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये हैं।  पटना...
19/10/2022

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है।

बिहार के पटना सहित कई अन्य शहरों में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये हैं। पटना,गोपालगंज,सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,पूर्णिया सहित नेपाल से सटे कई जिलों में भी भूकम्प के झटके महसूस किये गये। यूपी के गोरखपुर सहित कई जिलों में भी यह झटके लोगों ने महसूस किये। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण बहुत लोग महसूस भी नहीं कर पाए
लेकिन भूकंप को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जो ताजा जानकारी साझा की है। उसके मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल काठमांडू से 66 किलोमीटर पूर्व में पाया गया है। दोपहर 2 बजकर 52 मिनट और 44 सेकंड पर भूकंप का झटका आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 पाई गई है।

छपरा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन राम जयपाल कॉलेज परिसर में किया जाएगा।छपरा सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का...
19/10/2022

छपरा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन राम जयपाल कॉलेज परिसर में किया जाएगा।

छपरा सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन रामजयपाल कालेज परिसर में दिनांक 21, 22 एवं 23 अक्टूबर को होने वाला है।जिसकी तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजन कर्ता श्री प्रवीण कुमार उर्फ पिंकू यादव ( अध्यक्ष सारण जिला कुश्ती संघ ), वकील राय ( कार्यकारी अध्यक्ष, सारण जिला कुश्ती संघ ), विकास कुमार ( सचिव, सारण जिला कुश्ती संघ की है। इनके अलावे इरफान अली( प्राचार्य राम जयपाल कॉलेज छपरा), विनोद ठाकुर( शिक्षक नेता) समाजसेवी मनोज राय, सुरेंद्र राय, अवधेश राय, मुन्ना जी, डॉ सिद्धार्थ,राहुल यादव, डॉ संदीप यादव, एवं सुभाष यादव सहयोग कर्ता की भूमिका में है। इस अवसर पर विनय कुमार सिंह महासचिव बिहार कुश्ती संघ एवं विशाल सिंह अध्यक्ष बिहार कुश्ती संघ उपस्थित रहेंगे।

बिहार में पुनः शुरू हो गया जंगल राज।पटना  बिहार एक बार फिर अपराधियों के खौफ से दहलने लगा है। राजधानी पटना में इनके खौफ च...
19/10/2022

बिहार में पुनः शुरू हो गया जंगल राज।

पटना बिहार एक बार फिर अपराधियों के खौफ से दहलने लगा है। राजधानी पटना में इनके खौफ चरम सीमा पर पहुंचा। आज पटना में अपराधियों ने पूर्व मुखिया को मारी गोली जिसमें पुर्व मुखिया का घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना राजधानी के अटल पथ की है। जहां पर बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया पर गोलियों की बौछार कर दी हैं ।अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा और एसके पुरी ,पाटलिपुत्रा ,और बुद्धा कॉलनी थाने की पुलिस पहुंची हुई है। जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया है वह इलाका पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का पड़ता है। पानी टंकी के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गये.

प्रशासन कुछ भी कर लें घुसखोर निडर होकर घुस लेता है।राजधानी पटना में निगरानी की टीम ने एक ऐसी ही केस में एक इंजीनियर को र...
19/10/2022

प्रशासन कुछ भी कर लें घुसखोर निडर होकर घुस लेता है।

राजधानी पटना में निगरानी की टीम ने एक ऐसी ही केस में एक इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा है बिजली विभाग का एक एक्सक्यूटिव इंजीनियर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। घुसखोर इंजिनियर राकेश कुमार इनकम टैक्स गोलंबर पर 2 लाख घुस लेते निगरानी ने धर दबोचा। निगरानी की टीम एक्सक्यूटिव इंजीनियर को गिरफ्तार कर मुख्यालय ले गईं

19/10/2022

छपरा बीजेपी नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पिछड़ा और अति पिछड़े वर्ग के लिए कहा कि भाजपा उनके लिए प्रतिबद्ध है भाजपा उनके लिए प्रतिबद्ध है वहीं नीतीश कुमार पर बोलेगी राजनीति में वह अपना मान सम्मान खो चुके हैं

19/10/2022
19/10/2022

छपरा में दिखे जिला परिषद सदस्य के द्वारा दबंगई सड़क किनारे बाइक सवार पिता बेटी को सड़क पर घसीट कर पीटा। यह घटना छपरा मुनिस्पल चौक की है जहां मढ़ौरा के जिला परिषद सदस्य अनंत राय के द्वारा एक गार्ड पिता को पुत्र के सामने सड़क पर घसीट कर मारा इस घटना में उनके साथ उनके कार्यकर्ता भी थे

Address

Chhapra

Telephone

+919431450802

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News jalta bihar jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News jalta bihar jharkhand:

Share