Fast news express chapra live

Fast news express chapra live आपका प्यार ही हमारी शक्ति है
सच को लाइव दिखाने का हिम्मत Fast news express chapra live

29/11/2025

किसी को DSLR कैमरा बेचना हो तो संपर्क करें 8210710146

29/11/2025

आजकल ज्यादातर दुर्घटना गाड़ियों की हेडलाइट नहीं जलने से हो रही है जिस पर प्रशासन ध्यान दे और जिस गाड़ी पर हेडलाइट ना जल रहा हो उसको फाइन करें जिससे की दुर्घटना को रोका जा सके

आपराधिक गतिविधियों और विभागीय आदेशों की अवहेलना पर 01 सिपाही को सेवा से किया गया बर्खास्त        Bihar Police Home Depar...
28/11/2025

आपराधिक गतिविधियों और विभागीय आदेशों की अवहेलना पर 01 सिपाही को सेवा से किया गया बर्खास्त
Bihar Police Home Department, Govt. of Bihar Kumar Ashish IPS

छपरा में किस तारीख को कहां हटेगा अतिक्रमण :24 नवंबर : काशी बाजार से ब्रह्मपुर चौक25 नवंबर : दारोगा राय चौक से भगवान बाजा...
27/11/2025

छपरा में किस तारीख को कहां हटेगा अतिक्रमण :

24 नवंबर : काशी बाजार से ब्रह्मपुर चौक

25 नवंबर : दारोगा राय चौक से भगवान बाजार चौक

26 नवंबर : दारोगा राय चौक से थाना चौक

27 नवंबर : थाना चौक से खनुआ नाला होते कटहरी बाग

28 नवंबर : साहेबगंज चौक से स जी मंडी होते साढ़ा ढाला मछली बाजार

29 नवंबर : साढ़ा ढाला मछली बाजार से योगिनियां कोठी नगर पालिका चौक होते थाना चौक

1 दिसंबर : कचहरी स्टेशन से सलेमपुर चौक

2 दिसंबर : नगर पालिका चौक से सरकारी बस स्टैंड होकर दारोगा राय चौट

3 दिसंबर : राजेंद्र स्टेडियम के आसपास

26/11/2025

मामला कटिहार का है जहां रात को पुलिस के रोकने पर युवक ने चलाई गो/ली

आज की घटना ने मन को झकझोर के रख दिया है...छपरा की पूर्व चेयरमैन शोभा देवी के पति शशि जी हम सभी को छोड़ कर इस दुनिया से चल...
26/11/2025

आज की घटना ने मन को झकझोर के रख दिया है...छपरा की पूर्व चेयरमैन शोभा देवी के पति शशि जी हम सभी को छोड़ कर इस दुनिया से चले गए

26/11/2025

छपरा सदर अस्पताल में महिला गार्ड और लोगों के द्वारा बताए गए महिला दलाल के बीच जमकर मारपीट।

*“बिहार के औद्योगिक पुनरुत्थान का श्रेय जनआंदोलन को, नेतृत्व में डॉ. शैलेश कुमार गिरि सबसे आगे”*1️⃣ “बिहार में बंद उद्यो...
26/11/2025

*“बिहार के औद्योगिक पुनरुत्थान का श्रेय जनआंदोलन को, नेतृत्व में डॉ. शैलेश कुमार गिरि सबसे आगे”*
1️⃣ “बिहार में बंद उद्योगों को पुनर्जीवित करने की सरकारी घोषणा—संघर्ष की धुरी बने डॉ. शैलेश कुमार गिरि”

2️⃣ “मढ़ौरा से पटना तक जनांदोलन का परिणाम—बंद चीनी मिलों के पुनरुद्धार में डॉ. शैलेश कुमार गिरि की निर्णायक भूमिका”
( “375 दिन के किसान आंदोलन के अनुभव से लेकर 23 दिन के धरने तक—बिहार की उद्योग क्रांति में डॉ. शैलेश कुमार गिरि अग्रणी”
===================
“बिहार के बंद उद्योग खोलने की ऐतिहासिक पहल: आंदोलन की रीढ़ बने डॉ. शैलेश कुमार गिरि” )

पटना/सारण/ जलालपुर
बिहार सरकार द्वारा आज राज्य के सभी बंद पड़े उद्योग-धंधों और चीनी मिलों को पुनः चालू करने की ऐतिहासिक घोषणा के बाद पूरे बिहार में नई उम्मीद और उत्साह की लहर दौड़ गई है। यह फैसला उन लाखों किसानों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत है, जो वर्षों से इन मिलों के बंद रहने से प्रभावित थे।

इस महत्वपूर्ण निर्णय का श्रेय व्यापक रूप से
*डॉ. शैलेश कुमार गिरि—राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता, राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष एवं बिहार–झारखंड प्रदेश प्रभारी— भारतीय हलधर किसान यूनियन* को दिया जा रहा है।
सारण के मढ़ौरा चीनी मिल सहित बिहार भर में बंद पड़े उद्योगों को पुनर्जीवित कराने के आंदोलन में उनका नेतृत्व निर्णायक रहा है।
सितंबर 2022 से जनवरी 2023 तक चले जनांदोलन में युवाओं ने 15 अगस्त को मढ़ौरा से पटना तक पैदल मार्च किया, जिसमें शामिल सक्रिय मुख्य आंदोलनकारी के नामों में अतुल प्रताप सिंह, आलोक कुमार, वीर आदित्य, सागर कुमार, मनोरंजन मन्नू, पवन श्रीवास्तव, रणवीर चौबे , मुकेश कुमार इत्यादि दर्जनों लोगों को का साथ मिला।
और गर्दनीबाग पटना में लगातार 23 दिन धरना दिया। आंदोलन के बीच कमजोर पड़ती ऊर्जा को संभालते हुए डॉ.शैलेश कुमार गिरि नोएडा से पटना पहुँचे, पगड़ी–साफा पहनकर आंदोलन को एकता व गति दी, और युवाओं को दिल्ली सीमा पर 378 दिन चले किसान आंदोलन से प्रेरणा लेने व लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संघर्ष को पढ़ने के लिए कहा।

दिसंबर 2023 में जब आंदोलन ठहराव की स्थिति में था, तब वे औचक मढ़ौरा चीनी मिल परिसर पहुँचे, बैठके कर भविष्य के लिए गोपनीय निर्णायक व धारदार रणनीति बनायी और युवाओं को, उस रास्ते पर अमल करने को कहा , विभिन्न स्थानों पर किसान संवाद चलाए, और धारदार रणनीति के साथ आंदोलन को दोबारा राज्यव्यापी स्वरूप दे दिया।
डॉ. शैलेश कुमार गिरि पहले भी दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर 378 दिन चले किसान आंदोलन का हिस्सा रहे और बिहार के किसानों के प्रति हर हमेशा चिंतित रहे हैं और विभिन्न राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर देश के साथ साथ बिहार के किसानों की आवाज़ उठाते रहे हैं—यह अनुभव बिहार आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत बना।
सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए बिहार के किसानों, मजदूरों और युवाओं ने कहा—
“बिहार में उद्योगों के पुनर्जीवन की इस ऐतिहासिक पहल को डॉ. शैलेश कुमार गिरि के अथक संघर्ष और नेतृत्व के बिना संभव नहीं माना जा सकता। मढ़ौरा ही नहीं, पूरा बिहार उनके योगदान को कभी नहीं भूल पाएगा।”
डॉ. गिरि ने सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि—
“यह तो सिर्फ शुरुआत है। हमारा लक्ष्य है कि बिहार के सभी बंद उद्योग तेजी से चालू हों और आने वाले समय में 12 से 20 लाख रोजगार के अवसर तैयार किए जा सकें।”

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर यातायात थाना, छपरा द्वारा शहर में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने एवं सड़क दुर्घटन...
24/11/2025

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर यातायात थाना, छपरा द्वारा शहर में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्रों में अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों तथा विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 17 वाहनों को क्रेन (टो- मशीन) की सहायता से जब्त किया गया।

इसके अतिरिक्त अवैध पार्किंग, वन-वे उल्लंघन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने सहित अन्य मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कुल 73,000/- रुपये की सम्मन राशि अधिरोपित की गई है।
Bihar Police Home Department, Govt. of Bihar

हरिहर क्षेत्र, सोनपुर मेला में प्रतिनियुक्ति स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए 07 पुलिस पदाधिकारियों का वेतन धारि...
23/11/2025

हरिहर क्षेत्र, सोनपुर मेला में प्रतिनियुक्ति स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए 07 पुलिस पदाधिकारियों का वेतन धारित किया गया
Bihar Police Home Department, Govt. of Bihar

23/11/2025

फाइनेंस कर्मी के साथ लूट के बाद दो अपराधी सर्टिफिकेट पैसा और कागजात के साथ गिरफ्तार

*एसएसपी सारण के द्वारा भेल्दी थाना के औचक निरीक्षण में पकड़ाये बाहरी व्यक्ति के अनियमित एवं अवरोध रहित प्रवेश को ना रोकन...
22/11/2025

*एसएसपी सारण के द्वारा भेल्दी थाना के औचक निरीक्षण में पकड़ाये बाहरी व्यक्ति के अनियमित एवं अवरोध रहित प्रवेश को ना रोकने एवं गोपनीय दस्तावेजों के आदान प्रदान करने में भूमिका को लेकर भेल्दी थानाध्यक्ष एवं चौकीदार निलंबित*
Bihar Police Home Department, Govt. of Bihar Kumar Ashish IPS

Address

Chhapra
841301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fast news express chapra live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fast news express chapra live:

Share