Ab jeet

Ab jeet हिंदुस्तान जिंदाबाद

30/08/2025

*🌸 आज का सुविचार 🌸*

💭 इंसान की असली पहचान उसके चेहरे से नहीं, बल्कि उसके शब्दों और व्यवहार से होती है। चेहरा तो उम्र के साथ बदल जाता है, लेकिन संस्कार और स्वभाव हमेशा याद रह जाते हैं। 🌿

-----------------------------------------------
❤️ Right ✅ / False 👍

08/08/2025

कुछ *हादसे* इंसान
को इतना *ख़ामोश* कर देते हैं कि,
ज़रूरी *बात* कहने का
भी *दिल* नहीं करता..

08/08/2025

*दौलत* कमायें मगर इतनी भी नहीं कि
जरा *तबीयत* बिगड़ने पर बच्चे *डॉक्टर* की बजाय *वकील* को बुला लें..!!

08/08/2025

एक *पल* नहीं लगता
इस दुनिया से *बिदा* होने में
फिर भी कितना
*गुरूर* है,
*आदमी* को *आदमी* होने में..!!

30/08/2023

बिहार के शिक्षामंत्री जी बिना सोचे समझे रेगुलर क्लास का जारी कर दिये हैं, पहले ये तो देखना चाहिए की जो छात्र नामांकन लेते है वो कितने दूर दूरदराज से आते है और उनकी आर्थिक स्थिति कैसा है। और सभी विषयों के लिए शिक्षक भी नही है और सिर्फ रेगुलर क्लास का नारा देते है, ये सब तस्वीर नही बदलने वाली है पहले तो बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधार कीजिए। कॉलेज में दूरदराज से और गरीब छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाए, या तत्काल रूप से बिहार में क्लास लेने वाले छात्रों के लिए id कार्ड के आधार पर बस या ट्रेन का किराया मुफ्त किया जाए और उस किराया का वहन सरकार खुद करें। जाकर शिक्षा व्यवस्था में कुछ सुधार होगा।।।

Address

Chhapra
841219

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ab jeet posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share