Rashtra News 24

Rashtra News 24 The page is all about new,news whic matters to y Rashtra News 24

22/01/2025

व्यापारी से जबरन उगाही के आरोपी दरोगा को DIG सारण द्वारा किया गया बर्खास्त

दिनांक-10.01.25 को मकेर थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में स्वर्ण व्यवसायी रोहन कुमार कु० गुप्ता को ओवरटेक कर धमकाते हुए 32 लाख रूपये की जबरन वसुली के आरोप में संलिप्त निलंबित पु०अ०नि० रविरंजन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष मकेर थाना एवं गृहरक्षक चालक अनिल कु० सिंह के विरूद्ध मकेर थाना कांड सं0-05/25 दर्ज कर पु०अ०नि० रविरंजन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष, मकेर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

उक्त प्रकरण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० रविरंजन कुमार को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण को अनुशंसा भेजी गयी थी।

पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण द्वारा कठोरतम कार्रवाई करते हुए भारतीय संविधान की धारा-311 (2) बी में निहित प्रावधान के तहत् दिनांक-21.01.25 को निलंबित पु०अ०नि रविरंजन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष मकेर, को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

साथ ही इस कांड के दूसरे अभियुक्त गृह० चालक अनिल कु० सिंह की सेवा समाप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा जिला पदाधिकारी, सारण को अनुशंसा भेजी जा चुकी है। इसी कांड में इसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है एवं वारंट / कुर्की की कार्रवाई प्रकियाधीन है।

इस प्रकरण में दर्ज मकेर थाना कांड सं0-05/25 का शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर त्वरित विचारण के माध्यम से दोनो अभियुक्तों को सजा दिलायी जायेगी। आप सभी सुधिजनों से सूचना और सहयोग की अपील है।

27/12/2024
नगरा में 13 वर्षीय नाबालिग की गला दबा कर हत्या।पुरानी रंजिश में हुई हत्या।तीन को पुलिस ने लिया हिरासत में।नगरा सारण थाना...
26/11/2024

नगरा में 13 वर्षीय नाबालिग की गला दबा कर हत्या।

पुरानी रंजिश में हुई हत्या।तीन को पुलिस ने लिया हिरासत में।

नगरा सारण थाना क्षेत्र के अरवा नवलपुर टोले गांव में 13 वर्षीय नाबालिग की गला दबा कर हत्या कर दी गई।मृतक उक्त गांव के दशरथ साह का 13 वर्षीय पुत्र राजन साह था तथा आठवीं का छात्र बताया जाता है।घटना सोमवार की रात्रि की बताई जाती है।मंगलवार की सुबह जब कुछ लोग बंसवारी की ओर शौच के लिए गए तो उक्त मृतक को देखा।गांव वालों ने पुलिस को इस की सूचना दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के पश्चात गुस्साए लोगों ने नगरा चौक को थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया तथा आगजनी की।सदर इंस्पेक्टर किरण शंकर ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।थानाध्यक्ष विजय रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस हत्यारों का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल कर रही है।कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।समाचार प्रेषण तक मृतक की मां अनीता देवी ने नगरा थाने में आवेदन देकर पांच लोगों को नामजद तथा कुछ अन्य को अभियुक्त बनाया है।आवेदन में कहा गया है कि वे लोग उनके बेटे को मामूली बात पर जान से मारने की धमकी देते थे।मृतक के बहन को उठा ले जाने की भी धमकी देते थे।उनलोगों ने उनके बेटे को जान से मार कर बांसवाडी में फेंक दिया है।

21/10/2024
परेशान महिला यात्री ने मागी तो छपरा में उसकी सीट पर सेनेटरी पैड (नैपकिन) पहुंचा तो दुसरे यात्री ने बच्चे के लिये मागी दु...
18/10/2024

परेशान महिला यात्री ने मागी तो छपरा में उसकी सीट पर सेनेटरी पैड (नैपकिन) पहुंचा तो दुसरे यात्री ने बच्चे के लिये मागी दुध तो उसे एक बोतल गर्म दूध उपलब्ध कराया रेलवे ने

आनन्द विहार टर्मिनल से रक्सौल जा रही परेशान महिला यात्री ने जब रास्ते में मदद मांगी तो छपरा में उसकी सीट पर सेनेटरी पैड (नैपकिन) पहुंच गया। रेल मदद के माध्यम से कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद छपरा रेलवे स्टेशन स्थित टी सी कार्यालय ने संकोच नहीं किया, बल्कि अपने दायित्व बोध का परिचय कराया। रेलकर्मियों ने मानव संवेदना दिखाते हुए बाजार से पैड खरीदकर सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन के छपरा जं पहुंचने पर महिला यात्री को उपलब्ध कराया। साथ ही यात्री का कुशलक्षेम भी जाना। रेलवे की इस पहल पर यात्री ने आभार तो जताया ही, साथ चल रहे लोगों ने भी सराहना की।

महिला यात्री 17 अक्टूबर को गाड़ी सं-14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के B-1 कोच के बर्थ नंबर 11 पर यात्रा कर रही थी। ट्रेन बलिया से आगे बढ़ी तो यात्री की मुश्किलें बढ़ गईं। वह अपने आप को असहज महसूस करने लगी। यात्रियों की भीड़ के बीच जब कुछ भी नहीं सूझा तो उन्होंने रेल मदद एप के माध्यम से रेलवे से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की गुहार लगा दी। उनकी मांग कंट्रोल रूम होते हुए छपरा स्टेशन स्थित टी सी कार्यालय पहुंच गई। टी सी कार्यालय को यह मांग कुछ अटपटी लगी, लेकिन टी सी श्रीमती प्रतिमा कुमारी ने स्त्री सुलभ संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए कोई संकोच नहीं किया। कार्यालय सहयोगी को बाजार भेजकर पैड मंगाकर रख लिया। जैसे ही प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची उन्होंने स्वयं जाकर महिला यात्री को निर्धारित सीट पर पैड उपलब्ध करा दिया।

बकौल टी सी छपरा महिला यात्री ने रेलवे को थैंक्स बोला और पैड की कीमत भी दे दी। रेल मदद एप व अन्य माध्यमों से यात्री अपनी समस्याएं और शिकायतें रेलवे तक पहुंचाते रहते हैं, लेकिन यह पहला अवसर है जब किसी महिला यात्री ने पैड की मांग की गई।
इसी क्रम में दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को दोपहर गाड़ी सं 04652 अमृतसर –जयनगर क्लोन हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के B-4 कोच में बर्थ सं 1 एवं 2 पर अम्बाला कैंट से समस्तीपुर की यात्रा कर रहे अल्बसार आलम एवं उनकी पत्नी द्वारा रेल मदद के माध्यम से अपने छोटे बच्चे को फिड कराने के लिए एक बोतल गर्म दूध उपलब्ध कराने की मांग किया । यह सूचना उक्त गाड़ी में कोई पैंट्री कार नहीं होने के करण गाड़ी के छपरा पहुंचने के पूर्व रेल मदद के माध्यम से वाराणसी मंडल के कमर्शियल कंट्रोल को मिली । कन्ट्रोल ने छपरा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टिकट परीक्षक श्रीमती प्रतिमा कुमारी को इस बाबत सूचित किया जिसके बाद उन्होंने गाड़ी पहुंचने से पहले दूध की व्यवस्था की और गाड़ी के छपरा पहुंचते ही यात्री अल्बसार आलम को गर्म दूध पहुंचाया। इस कार्य के लिये अल्बसार आलम एवं उनकी पत्नी ने रेलवे द्वारा मदद की गुहार पर त्वरित कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया और रेल कर्मचारी को धन्यवाद दिया।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में रेल मदद एप पर मिली शिकायतों का 15 से 30 मिनट में निस्तारण कर दिया जाता है। वाराणसी मंडल रेल मदद के माध्यम से पानी ,दूध, बेबी फ़ूड,जीवन रक्षक मेडिसिन,चिकित्सा सेवाएँ एवं सेनेटरी पैड भी उपलब्ध करा रहा है ।

Address

Chhapra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rashtra News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rashtra News 24:

Share