नमस्ते सारण

नमस्ते सारण social work

25/03/2023

#थावे वाली माता के आरती में आप सभी शामिल हो।🙏
जय माता दी

29/10/2022
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
26/09/2022

आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

17/09/2022

भगवान श्री कृष्ण की कृपा से जीवित होने वाले इस बच्चे को जीवित्पुत्रिका नाम दिया गया। तभी से संतान की लंबी आयु और मंगल कामना के लिए हर साल जीवित्पुत्रिका या जिउतिया व्रत मनाया जाता है तथा व्रत रखकर इस परंपरा को निभाया जाता है। जीवित्पुत्रिका व्रत के दिन निर्जला उपवास रखकर प्रदोष काल में पूजन किया जाता है।
आप सभी को जीवित्पुत्रिका व्रत की शुभकामनाएं।

मैं चीनी मिल मढ़ौरा अब मैं थक चुका हूं, क्या आप सभी मेरे अंतिम सांसों में मेरा साथ देकर जीवन दान नहीं देंगे। 🙏 #नीतीशकुम...
22/08/2022

मैं चीनी मिल मढ़ौरा अब मैं थक चुका हूं, क्या आप सभी मेरे अंतिम सांसों में मेरा साथ देकर जीवन दान नहीं देंगे। 🙏
#नीतीशकुमार #नरेन्द्रमोदी #तेजस्वीयादव

सारण ज़िला मुख्यालय छपरा से 26 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर बसा एक कस्बा। आज के समय में मढ़ौरा का पता लोग कुछ ऐसे ही बताते ह...
20/08/2022

सारण ज़िला मुख्यालय छपरा से 26 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर बसा एक कस्बा। आज के समय में मढ़ौरा का पता लोग कुछ ऐसे ही बताते हैं। लेकिन वो भी ज़माना था जब किसी से पूछा जाता, भाई मढ़ौरा का नाम सुना है तो छूटते ही जवाब आता कि वही मढ़ौरा ना, जहां मॉर्टन चॉकलेट की फ़ैक्ट्री है। मढौरा की चीनी मिल को बिहार की पहली चीनी मिल होने का गौरव हासिल रहा। मढ़ौरा की चर्चा अंग्रेजों ने अपनी पुस्तकों में भी की है। दरअसल मढ़ौरा की चीनी मिल की ख़ासियत ये थी कि वहां जो शक्कर बनती थी वे दूर से ही शीशे की तरह चमकती थी। मॉर्टन की चॉकलेट का तो कोई ज़ोर ही नहीं था। इसकी चर्चा आते ही सबके मुंह में पानी आ जाता था लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि मढ़ौरा चीनी मिल और मॉर्टन मिल दोनों ही रसातल में चले गए। अब सिर्फ उनकी यादें ही शेष हैं। बिहार और केन्द्र के दोनों सरकारों के विधायक और सांसद जी को सिर्फ चुनाव में चीनी मिल कि याद आती है, अभी याद नहीं आयेगी कियू की अभी काम करने और चीनी मिल को चालू कराने के ओर पहल जो करनी पर जायेंगी । #नीतीशकुमार #तेजस्वीयादव #राजिवप्रताप #जितेन्द्रकुमारराय #बिहारसरकार

आज स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर मशरक प्रखंड के ग्राम चरिहारा गौतम टोला में सेवानिवृत्त `अभियंता प्रमुख` बिहार श्री राजमंगल...
15/08/2022

आज स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर मशरक प्रखंड के ग्राम चरिहारा गौतम टोला में सेवानिवृत्त `अभियंता प्रमुख` बिहार श्री राजमंगल सिंह के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीणों में मुख्य रूप से उपस्थित। श्री कामेश्वर सिंह, अजय सिंह, राजीव सिंह, अनुज कुमार सिंह, अमित प्रताप सिंह, विश्वजीत सिंह मनीष एवम् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Address

Chhapra
841417

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नमस्ते सारण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to नमस्ते सारण:

Share