18/05/2025
लायंस क्लब ऑफ़ छपरा द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प बना मानवता की मिसाल
छपरा, सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक आज एक अनुपम मानवीय सेवा का साक्षी बना जब लायंस क्लब ऑफ़ छपरा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुण्य कार्य का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने रक्तदाताओं को पुष्प अर्पित कर किया और उनका हौसला बढ़ाया।
शिविर का संचालन ब्लड बैंक की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किरण ओझा, कस्टोडियन श्री धर्मवीर कुमार, लैब टेक्नीशियन श्री गुड्डू कुमार, काउंसलर श्रीमती पूनम कुमारी एवं अविनाश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।
लायंस क्लब ऑफ़ छपरा के अध्यक्ष डॉ. विकाश कुमार सिंह ने बताया कि यह शिविर केंद्र सरकार द्वारा जारी उस परामर्श के परिप्रेक्ष्य में आयोजित किया गया है, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पन्न तनाव और युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए रक्त संग्रहण की आवश्यकता जताई गई है। उन्होंने कहा, “रक्तदान करके हम न केवल ज़रूरतमंदों की जान बचाते हैं, बल्कि देश के प्रति अपने कर्तव्य को भी निभाते हैं।”
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने जानकारी दी कि सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक से गंभीर थैलेसीमिया से पीड़ित लगभग 10 मरीजों को नियमित रूप से रक्त प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज प्रतीक कुमार यादव नामक थैलेसीमिया मरीज को भी ब्लड बैंक के माध्यम से रक्त प्रदान किया गया, और इस नेक कार्य के लिए लायंस क्लब ऑफ़ छपरा की प्रशंसा की।
इस पावन सेवा अभियान में लायंस क्लब के चार्टर्ड अध्यक्ष लायन सुशील कुमार वर्मा, सचिव लायन राकेश मिश्रा, एवं शिविर अध्यक्ष लायन हितेन्द्र ठाकुर की सक्रिय भागीदारी रही।
रक्तदाताओं में प्रभात कुमार तिवारी, हितेन्द्र ठाकुर, अमित कुमार, आशुतोष कुमार, अनूप कुमार, शाकिब राजा, रवि शंकर सिंह, सद्दाम अली, राहुल राज सहित अन्य कई सेवा-भावना से ओतप्रोत युवा शामिल हुए। इन सभी ने “रक्तदान – जीवनदान” के संकल्प को जीवंत किया।
यह शिविर न केवल रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने का माध्यम बना, बल्कि समाज में सेवा, समर्पण और मानवता का संदेश भी छोड़ गया।