officialss Bihar news

officialss Bihar news खबर सबसे पहले

 #सारण #छपरागौरा ओपी क्षेत्र के नरहरपुर  में पूर्व विधायक के दो भतीजे को गोली मारने के आरोपी जयराम राय और उनके पुत्र विश...
08/09/2023

#सारण #छपरागौरा ओपी क्षेत्र के नरहरपुर में पूर्व विधायक के दो भतीजे को गोली मारने के आरोपी जयराम राय और उनके पुत्र विश्वजीत कुमार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। घटना प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। नरहर पुर में छपरा के पूर्व विधायक स्व. रामप्रवेश राय के भाई ने अपने दो भतीजों को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। घटना गुरूवार की दोपहर की बतायी जा रही है। रामप्रवेश राय के छोटे भाई जयराम राय ने अपने भतीजे शत्रुधन राय और राजन राय को गोली मारी है। वहीं इस घटना पूर्व विधायक के पुत्र व जिला परिषद के सदस्य आनंद राय पर भी फायरिंग की गयी है। उनके ऊपर पांच राउंड गोली चलायी गयी है।

जिसमें वह बाल-बाल बच गये। लेकिन राजन राय और शत्रुधन राय को गोली लग गयी। रामदयाल राय के 26 वर्षीय पुत्र राजन राय को पेट में गोली लगी है। वहीं भोला राय के 40 वर्षीय पुत्र शत्रुधन राय को जांघ में गोली लगी है। आनन-फानन में दोनों को छपरा सदर अस्पताल में लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सारण के कई शिक्षकों को किया गया सम्मानित:शिक्षको को ही छात्रो में संस्कार की ...
06/09/2023

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सारण के कई शिक्षकों को किया गया सम्मानित:
शिक्षको को ही छात्रो में संस्कार की नींव डालने की जिम्मेदारी: प्रो अमरनाथ
शिक्षा और क्षमा करने के साथ ही कल्याण की भावना रखने वाला ही संपूर्ण शिक्षक: बीके अनामिका बहन

#सारण #छपरा, 06 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर छपरा शहर स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सारण के कई शिक्षकों को ब्रह्माकुमारी अनामिका बहन और उनके सहयोगियों द्वारा सम्मानित किया गया। समस्त अतिथियों एवं विभिन्न स्थानों से आमंत्रित शिक्षकगणों का राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनामिका बहन सहित अन्य बहनों द्वारा संयुक्त रूप से तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से जगदम महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ अमरनाथ प्रसाद, शहर की सम्मानित समाजसेविका सह निजी विद्यालय की संस्थापिका डॉ अंजली सिंह, कन्या उच्च विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका कुमारी, सारण एकेडमी की शिक्षिका कंचन बाला, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ मृणाल आनंद, डॉ दिलीप कुमार, डॉ अमित कुमार लाभ, डॉ जय प्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया है।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनामिका बहन के द्वारा स्वागत भाषण एवं जिला मुख्यालय स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी और सारण एकेडमी की संगीत शिक्षिका कंचन बाला के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी वीणा बहन, खुशबू बहन, प्रियांशु बहन, प्रिया बहन, पिंकी बहन, अलका बहन, नीतू बहन, पूनम बहन, प्रिंस और अर्जुन भाई सहित कई अन्य बहन और भाई उपस्थित थे।

24/08/2023
24/08/2023

#सारण #छपरा बड़ा तेलपा के स्व0 ललन महतो का 30 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार बंगलौर कमाने जाने के दौरान हुआ लापता। तेलपा के सुरेश कुमार अपने दोस्तों के साथ कमाने के लिए18/7/2023को बंगलौर के लिए निकला।दो दिन बाद उसके घरवालों को दोस्तों ने फोन कर पुछा कि सुरेश घर गया है क्या। इसपर घरवालों ने खोज बीन शुरू कर दिया नहीं पता चलने पर लिखित आवेदन स्थानीय थाना में दिया साथ ही एसपी को भी आवेदन दिया। सुरेश की मां ने बताया कि जिनको भी सुरेश का पता लगे कृप्या फोन कर बताने का कृपा करें। उन्हें उचित ईनाम दिया जाएगा फोन नंबर हैं 9060303616, 8798595071कृप्या जिनको भी सुरेश दिखें वो इस नम्बर पर सम्पर्क कर सुचित करें।

 #सारण #छपरा बड़ा तेलपा के स्व0 ललन महतो का 30 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार बंगलौर कमाने जाने के दौरान हुआ लापता। तेलपा के स...
23/08/2023

#सारण #छपरा बड़ा तेलपा के स्व0 ललन महतो का 30 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार बंगलौर कमाने जाने के दौरान हुआ लापता। तेलपा के सुरेश कुमार अपने दोस्तों के साथ कमाने के लिए18/7/2023को बंगलौर के लिए निकला।दो दिन बाद उसके घरवालों को दोस्तों ने फोन कर पुछा कि सुरेश घर गया है क्या। इसपर घरवालों ने खोज बीन शुरू कर दिया नहीं पता चलने पर लिखित आवेदन स्थानीय थाना में दिया साथ ही एसपी को भी आवेदन दिया। सुरेश की मां ने बताया कि जिनको भी सुरेश का पता लगे कृप्या फोन कर बताने का कृपा करें। उन्हें उचित ईनाम दिया जाएगा फोन नंबर हैं 9060303616कृप्या जिनको भी सुरेश दिखें वो इस नम्बर पर सम्पर्क कर सुचित करें।

इनरव्हील क्लब ऑफ सारण ने मनाया सावन मिलन समारोह ।शालिनी अग्रवाल बनी सावन क्वीन,तो मेहंदी प्रतियोगिता के विजेता बनी रीना ...
21/08/2023

इनरव्हील क्लब ऑफ सारण ने मनाया सावन मिलन समारोह ।शालिनी अग्रवाल बनी सावन क्वीन,तो मेहंदी प्रतियोगिता के विजेता बनी रीना गुप्ता।
इनर व्हील क्लब ऑफ सारण ने शहर के एक स्थानीय होटल में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया ।आयोजन का शुभारंभ अध्यक्ष तनुजा जायसवाल ,सचिव अंजू फैशन ,पूर्व अध्यक्ष अनिता राज ने दीप जलाकर किया ।फिर शुरू हुआ सावन से जुड़े गीत संगीत का दौर ,सभी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक गीतों और और डांस की प्रस्तुति दे जमकर मस्ती की।फिर शुरू हुई प्रतियोगिता का दौर,मेहंदी प्रतियोगिता,ड्रेस प्रतियोगिता,माचिस गेम, हाउजी ।मेहंदी प्रतियोगिता में रीना गुप्ता प्रथम ,संजू गोल्ड द्वितीय,और मंजू गुप्ता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।वही सबसे लाजवाब गेम था माचिस के डब्बी में हरा रंग के सामानों को ज्यादा से ज्यादा भरना,जिसमे शालिनी अग्रवाल ने बाजी मार ली एक माचिस की डब्बी में 68 वस्तुओं को समाहित कर सबको चौका दिया।वही सबसे सुंदर ड्रेस प्रतियोगिता में भी शालिनी अग्रवाल ही बाजी मार सावन सुंदरी का खिताब जीत लिया ,हरी सब्जियों,हरे फूल पत्तियों से अपने आप को सजा ये संदेश भी दिया कि प्राकृतिक रूप से सजने संवरने की तमाम साधन प्रकृति ने दे रखा जरूरत सिर्फ उसे तरीके से इस्तेमाल करने की है ।डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकिता जायसवाल,द्वितीय पिंकी गुप्ता और तृतीय स्थान पर शालिनी अग्रवाल चुनी गई।इस अवसर पर हाउजी का खेल भी खेला गया जिसमे फूल हाउजी का पुरस्कार प्राची अग्रवाल ने जीता।
अंत मे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार अध्यक्ष तनूजा जायसवाल ,सचिव अंजू फैशन ने दिया ,कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अनिता राज ने किया ।इस अवसर पर अन्नू जायसवाल,सीमा देवी,शिल्पी कुमारी विनीता अग्रवाल,एवं अन्य सदस्य मौजूद थी।इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी रूपा राज ने दी ।

19/08/2023

समस्तीपुर दैनिक अध्यादेश टाईम्स के व्युरो चीफ पर‌‌‌ जानलेवा हमला किया गया व्युरो चीफ संजीव ने बताया कि शराब कारोबारी नितिन तिवारी, संजय कुमार झा, संध्या कुमारी तथा अन्य लोग के द्वारा उनपर जानलेवा हमला किया गया अस्पताल में भर्ती होने पर उनके परिवार वालों पर भी हमला किया गया

16/08/2023

छपरा दो पत्नियों और पति के बीच देखें हाई वोल्टेज ड्रामा।
#सारण # छपरा डोरी गंज थाना क्षेत्र स्थित धर्मपूरा गांव में एक बेचारा पति दो पत्नियों के बीच गेहुं के साथ घुन के समान पीस रहा है। मामले को बिस्तार से जाने।2014 में पहली बार शादी इसुआपुर थाना क्षेत्र स्थित रामचौरा गांव के ज्ञान चन्द्र महतो की पुत्री अनिता के साथ हुईं।7साल बाद दाम्पत्य जीवन में कुछ खटास पैदा हो गई लड़का पुनः 2023 में दुसरी शादी तरैया थाना क्षेत्र स्थित गवन्द्री निवासी सुखारी महतो की पुत्री रौशनी के साथ पिछले जुन में किया गया।दुसरी शादी के बाद पहली पत्नी जो दो सालो से अलग थी उसे पति की याद आयी

16/08/2023

छपरा सदर अस्पताल परिसर में आज 14 अगस्त को आशा कार्यकर्ताओं ने मनाया विजय दिवस
लड़ाई की जीत के लिए AICCTU की नेत्री शशी यादव को किया धन्यवाद।

1 महीने से अधिक समय से चल रहे आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल की कुछ मांगों को मानने के बाद आगे केंद्र से लड़ाई जारी रखते हुए मानदेय की मांग पूरा होने पर छपरा के सदर अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और मिठाइयां सदर अस्पताल के सभी कर्मचारियों के बीच में बाँटी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह हमारी ऐतिहासिक लड़ाई की ऐतिहासिक जीत है आगे की लड़ाई जारी रहेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्न लोगों ने हिस्सा लिया -
मीरा देवी, सुनीता कुमारी, रुबी कुमारी, चाँदी कुमारी , मेनका देवी, विभा देवी, सरोज देवी, चाँदमुनी देवी व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

16/08/2023

#सारण #छपरा चमन मुफ्त कोचिंग सेंटर में फहराया गया तिरंगा झंडा। संस्था के प्राचार्या सुल्ताना प्रविन ने फहराया तिरंगा तथा बच्चों में बांटी गई मिठाईयां।

Address

Chhapra

Telephone

+17079870051

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when officialss Bihar news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share