छपरा न्यूज

छपरा न्यूज बिहार की वास्तविक नब्ज़ (Pulse) को टटोलकर, आप तक लाने के लिए प्रतिबद्ध है आपका Bihari Pulser

ये प्लेटफार्म आप सभी के लिए है, प्रेम दीजियेगा🙏🏻😊
(2)

*प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने टेकनिवास पंचायत अंतर्गत पंचपत्रा गाँव में पी० सी० सी० सड़क एवं नाला का किया शिलान्यास:*स...
02/02/2025

*प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने टेकनिवास पंचायत अंतर्गत पंचपत्रा गाँव में पी० सी० सी० सड़क एवं नाला का किया शिलान्यास:*
सुविधाओं को मिल रहा विस्तार, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत हो रहा सड़क निर्माण: बिहार सरकार षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना के तहत छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत टेकनिवास पंचायत के पंचपत्रा ग्राम में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा बिहार डॉ० राहुल राज ने ईट्टीकरण, पी० सी० सी० सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय बीडीसी सदस्य कंचन सिंह एवं समाज सेवी मनोज सिंह के साथ विधिवत सम्मिलित रूप से फीता काटकर किया। विगत दिनों में आमजन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज द्वारा इस योजना के तहत उन सभी सड़क मार्गों की सूची सौंपी थी, जिसका आमजन के लिए आवागमन में सुविधा की दृष्टि से निर्माण अति आवश्यक है। डॉ० राहुल राज ने बताया कि आज उन्हीं सड़क मार्गों में से कुछ मार्गों का शिलान्यास किया गया है। इन सड़कों के निर्माण कार्य के पूरा होने से जल्द ही ग्रामवासियों को आवागमन में जितनी भी बाधाओं का सामना करना पड़ा रहा था, वे सारी मिट जायेंगी। सड़क मार्गों के निर्माण पर टिप्पणी करते प्रखंड प्रमुख ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण योजनाओं के तहत आने वाले अन्य मार्गों के निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा। सारण के विभिन्न क्षेत्रों में पक्की सड़कों के निर्माण से कनेक्टिविटी बेहतर होगी एवं बारिश के समय में क्षेत्रवासियों को आवागमन में जितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सबसे भी छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला। मौजूद क्षेत्रवासियों ने बताया कि काफी लंबे से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के नेतृत्व में गांव में पक्की सड़क के बनने से सभी लोगों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा काफी लंबे समय से आवास योजना के तहत आवास निर्माण को लेकर शिकायत की गई। जिसे मौके पर प्रखंड प्रमुख ने सुनते ही संबंधित आवास सुपरवाइजर को सख्त निर्देशित कर लंबित सूची वाले उचित लाभार्थी ग्रामवासियों का नाम जोड़कर तथा शीघ्र अतिशीघ्र उसपर कार्यवाही करने हेतु उन्हें आश्वस्त किया। आवास और सड़कों के निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज को धन्यवाद दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज समेत पंचायत समिति सदस्या श्रीमती कंचन सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नीरज राय, पंचायत समिति सदस्य शिव जी मांझी, भाजपा नेता गौरव सिंह एवं आकाश सिंह, समाजसेवी अमित सिंह, भीम यादव एवं पंचायत के अनेकों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।।

31/01/2025

गांव के फौजी जब गांव के स्कूल में पहुँचे , तो स्थित देख कर हुए आग बबूला

31/01/2025

छपरा में बोलें तेजस्वी यादव; सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुरप्रेस विज्ञप्ति संख्या-08गोरखपुर, 29 जनवरी, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार...
30/01/2025

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-08

गोरखपुर, 29 जनवरी, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया गया है।
* बनारस से 29 जनवरी, 2025 को चलने वाली 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त है।
* बलिया से 29 जनवरी, 2025 को चलने वाली 22581 बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त है।
* गोरखपुर से 29 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त है।
* गोरखपुर से 29 जनवरी, 2025 को चलने वाली 05004 गोरखपुर-झूसी विशेष गाड़ी निरस्त है।
* गोरखपुर से 29 जनवरी, 2025 को चलने वाली 05183 गोरखपुर-झूसी विशेष गाड़ी निरस्त है।
* गोरखपुर से 29 जनवरी, 2025 को चलने वाली 05179 गोरखपुर-झूसी विशेष गाड़ी निरस्त है।
* गोरखपुर से 29 जनवरी, 2025 को चलने वाली 05187 गोरखपुर-झूसी विशेष गाड़ी निरस्त है।
* गोरखपुर से 29 जनवरी, 2025 को चलने वाली 05193 गोरखपुर-झूसी विशेष गाड़ी निरस्त है।
* गोरखपुर से 29 जनवरी, 2025 को चलने वाली 05175 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी निरस्त है।
* नई दिल्ली से 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 12560 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
* नई दिल्ली से 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 12582 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
* कानपुर अनवरगंज से 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
* झूसी से 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 05003 झूसी-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
* आगरा कैंट से 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 20176 आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
* बनारस से 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 20175 बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
* वाराणसी जं. से 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 22415 वाराणसी जं.-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
* नई दिल्ली से 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 22416 नई दिल्ली-वाराणसी जं. वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
* बरौनी से 29, 30, 31 जनवरी, 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी,2025 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
* नई दिल्ली से 29, 30, 31 जनवरी, 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी,2025 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
* दरभंगा से 29, 30, 31 जनवरी, 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी,2025 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
* नई दिल्ली से 29, 30, 31 जनवरी, 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी,2025 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
* बलिया से 30 जनवरी, 13 एवं 27 फरवरी, 2025 को चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
* आनन्द विहार टर्मिनल से 29 जनवरी, 05, 12 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनल-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
* सीतामढ़ी से 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
* छपरा से 29 जनवरी 2025 को चलने वाली 12670 छपरा-पुरट्चि तलैवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) एक्सप्रेस छपरा से 300 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई गई।

(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।

ll विद्वान या विद्यावान llविद्यावान गुनी अति चातुर ।राम काज करिबे को आतुर ।।एक होता है विद्वान और एक विद्यावान। दोनों मे...
29/01/2025

ll विद्वान या विद्यावान ll

विद्यावान गुनी अति चातुर ।
राम काज करिबे को आतुर ।।

एक होता है विद्वान और एक विद्यावान। दोनों में आपस में बहुत अन्तर है, इसे हम ऐसे समझ सकते हैं।
रावण विद्वान है और हनुमानजी हैं विद्यावान।

रावण के दस सिर हैं और चार वेद तथा छः शास्त्र दोनों मिलाकर दस हैं। जिसके सिर में ये दसों भरे हों, वही दसशीस है। रावण वास्तव में विद्वान है, लेकिन विडम्बना क्या है?

अयोध्या से महाराजाधिराज श्री हनुमान जी महाराज के अद्भुत दर्शन 🙏🌿
29/01/2025

अयोध्या से महाराजाधिराज श्री हनुमान जी महाराज के अद्भुत दर्शन 🙏🌿

26/01/2025

मात्र 26 रुपये में ले जाइए कितना भी महंगा फ़ोन, मोबिलिटी लाया है सबके लिए ऑफर।।

जो जैकेट चिराग पासवान पहने हैं इसका रेट कितना होगा ?
26/01/2025

जो जैकेट चिराग पासवान पहने हैं इसका रेट कितना होगा ?

हाल ही में अनंत सिंह और उनके साथियों पर जानलेवा हमला हुआ था मगर अनंत सिंह के इंटरव्यूज में अभी भी वही निकलकर आ रहा है जो...
24/01/2025

हाल ही में अनंत सिंह और उनके साथियों पर जानलेवा हमला हुआ था मगर

अनंत सिंह के इंटरव्यूज में अभी भी वही निकलकर आ रहा है जो पहले आता था😂😂

एक रिपोर्टर ने अनंत सिंह से पूछा कि?

यह लड़ाई आगे कहां तक बढ़ सकती है? तो इसका जवाब अनंत सिंह ने दिया कि

यह लड़ाई विदेश तक जाएगी😂😂 उन्होंने आगे कहा कि

विदेश तक तो पहुंचवा ही करेगा😂😂

सोते सोते एक बार हर हर महादेव लिख दीजिए
24/01/2025

सोते सोते एक बार हर हर महादेव लिख दीजिए

"हम पर FIR की गई थी इसलिए हमने सरेंडर कर दिया. अब जेल जा रहे हैं"◆ पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कहा     | Anant Singh Arres...
24/01/2025

"हम पर FIR की गई थी इसलिए हमने सरेंडर कर दिया. अब जेल जा रहे हैं"

◆ पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कहा

| Anant Singh Arrest

सस्ता हुआ अमूल दूध, 1 रूपये प्रति लीटर कम की गईं कीमतेंअपनी राय जरूर दे |  | Amul Milk 1 Rupee |
24/01/2025

सस्ता हुआ अमूल दूध, 1 रूपये प्रति लीटर कम की गईं कीमतें

अपनी राय जरूर दे |

| Amul Milk 1 Rupee |

"मुझे पता है मैं पिछले जन्म में कृष्ण था"◆ IITian बाबा ने कहा     |   | IITian Baba
24/01/2025

"मुझे पता है मैं पिछले जन्म में कृष्ण था"

◆ IITian बाबा ने कहा

| | IITian Baba

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सनसनीखेज खुलासा किया है,स्वरा भास्कर का कहना है कि भाजपा विरोधी विचारधारा की वज़ह से ब...
24/01/2025

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सनसनीखेज खुलासा किया है,
स्वरा भास्कर का कहना है कि भाजपा विरोधी विचारधारा की वज़ह से बॉलीवुड ने उनका बहिष्कार कर दिया है,
और अब फ़िल्म इंडस्ट्री में उन्हें काम नहीं मिल रहा है,
स्वरा भास्कर ने फहद अहमद से अंतरधार्मिक विवाह किया है,
फहद अहमद पिछले साल NCP के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे,
जिसमें उन्हें हार मिली थी,

सीपीएस की अनोखी पहल: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 51 मेधावी बालिकाओं को निःशुल्क नामांकन छपरा: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्...
24/01/2025

सीपीएस की अनोखी पहल: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 51 मेधावी बालिकाओं को निःशुल्क नामांकन

छपरा: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सीपीएस स्कूल ने एक बार फिर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। इस वर्ष भी, 51 गरीब और मेधावी बालिकाओं को निःशुल्क प्रवेश देने की योजना बनाई गई, जिसमें से प्रथम चरण 26 बालिकाओं को आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर स्कूल की प्रातःकालीन सभा में निःशुल्क प्रवेश प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सीपीएस के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह ने बालिकाओं और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बालिका आर्थिक कठिनाइयों के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रहे। यह प्रयास ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के संदेश को सशक्त करने के लिए है।” इस कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने भी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन और समन्वय डॉ. विकाश कुमार सिंह द्वारा किया गया। अब तक, इस पहल के तहत स्कूल ने 250 से अधिक बालिकाओं को निःशुल्क प्रवेश देकर उनके जीवन में नई उम्मीदें और अवसर पैदा किए हैं।

इस वर्ष की योजना के अनुसार, शेष 25 बालिकाओं का चयन 8 फरवरी को आयोजित होने वाली “बालिका मेधा परीक्षा” के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी स्कूल कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

सीपीएस स्कूल की इस पहल के तहत ईस वर्ष अभी अब तक 8 लाख रुपये से अधिक की प्रवेश शुल्क माफ की गई है। यह कदम समाज में शिक्षा के अधिकार और समानता की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

डॉ. हरेंद्र सिंह और उनकी टीम का यह प्रयास समाज में बालिकाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने और शिक्षा के महत्व को प्रोत्साहित करने के लिए एक अनुकरणीय कदम है।

एनडीए की मजबूती का प्रतीक बना कार्यकर्ता सम्मेलन- सुधाकर भारद्वाजछपरा- राजेंद्र स्टेडियम में एनडीए का भव्य कार्यकर्ता सम...
21/01/2025

एनडीए की मजबूती का प्रतीक बना कार्यकर्ता सम्मेलन- सुधाकर भारद्वाज

छपरा- राजेंद्र स्टेडियम में एनडीए का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू नेता सुधाकर भारद्वाज ने अपने हजारों समर्थकों के साथ स्टेडियम तक पैदल मार्च कर कार्यक्रम ने शामिल हुए, कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर सुधाकर भारद्वाज ने एनडीए के सभी प्रदेश अध्यक्षों का पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। जिसमें बिहार के सभी घटक दलों के नेता और हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और एनडीए के अन्य घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने सम्मेलन में भाग लिया।

सुधाकर भारद्वाज ने बताया की यह सम्मेलन एनडीए की मजबूती का प्रतीक है साथ ही यह कार्यक्रम एनडीए की एकता और ताकत का प्रदर्शन था। मंच से सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने और जनता के बीच एनडीए के विजन को साझा करने का निर्देश दिया, सुधाकर भारद्वाज ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपनी ऊर्जा और मेहनत से 2025 के चुनावों में एनडीए की जीत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास और सुशासन जारी रहेगा, लेकिन इसके लिए हर कार्यकर्ता को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करना होगा।"

जय श्री राम 🚩🚩
21/01/2025

जय श्री राम 🚩🚩

जिस महाकुम्भ में समाज को आध्यात्मिक ज्ञान को खोजना चाहिए, उस महाकुंभ में समाज किसकी आँखें सुन्दर है और कौन साध्वी सबसे स...
20/01/2025

जिस महाकुम्भ में समाज को आध्यात्मिक ज्ञान को खोजना चाहिए, उस महाकुंभ में समाज किसकी आँखें सुन्दर है और कौन साध्वी सबसे सुन्दर है यह खोज रहा है...

Address

Chhapra
841301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when छपरा न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share