Chhapra Post

Chhapra Post NEWS & UPDATES

छपरा का अपना न्यूज पोर्टल जहां छपरा के साथ साथ देश दुनिया की भी बातें । छपरा से जुड़े लोग जो अपने शहर से दूर हैं उनके लिए जुड़े रहने का एक माध्यम । न्यूज, अपडेट्स और ह्यूमन स्टोरीज । साथ हीं पॉडकास्ट और वीडियो सिरीज़ भी ।

चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण में भाग लेना सभी के लिये अनिवार्य, कोई भी पदाधिकारी/कर्मी अगर अनुपस्थित होंगे तो उनके विरुद्ध...
08/10/2025

चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण में भाग लेना सभी के लिये अनिवार्य, कोई भी पदाधिकारी/कर्मी अगर अनुपस्थित होंगे तो उनके विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

केवल मेडिकल बोर्ड के माध्यम से छूट प्राप्त या विशेष परिस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की पूर्व अनुमति से ही किसी भी पदाधिकारी/कर्मी को मिल सकता है छूट

*जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल, वरीय पदाधिकारी एवं आरओ के साथ की बैठक*

छपरा, 08 अक्टूबर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, वरीय प्रभारी एवं सभी विधानसभा के आरओ के साथ बैठक किया।
कार्मिक कोषांग के माध्यम से उपलब्ध कराए गये सभी कार्मिकों का आज से प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है। छपरा शहर में 10 निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशिक्षण में सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य है। कोई भी कर्मी अगर प्रशिक्षण से अनुपस्थित होगा तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। मेडिकल बोर्ड के रिपोर्ट के आधार पर अथवा विशेष परिस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की पूर्व अनुमति से ही किसी भी कर्मी को छूट मिल सकती है।
प्रशिक्षण के क्रम में पीओ की डायरी भरने के तरीके , ईवीएम को रेडी करने के तरीके आदि बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी देने को कहा गया। ईवीएम का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी सभी कर्मियों को दिया जा रहा है।
ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम का फर्स्ट रैंडमाइजेशन 11 अक्टूबर को किया जायेगा, जिसमें ईवीएम को विधानसभा वार पृथक किया जायेगा। इसके बाद ईवीएम को विधानसभावार निर्धारित डिस्पैच स्थल पर वज्रगृह में सुरक्षित रखा जायेगा।
सभी डिस्पैच स्थल को अविलंब रेडी करने का निदेश दिया गया।
वाहन कोषांग द्वारा विभिन्न श्रेणी के वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन किया गया है।
सभी आरओ को कल तक वल्नेरेबिलिटी मैपिंग रिपोर्ट जमा करने को कहा गया।
सोशल मीडिया पर अफवाहजनक/गलत एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सतत निगरानी रखी जायेगी। इसकी मोनिटरिंग के लिये अलग से सोशल मीडिया कोषांग क्रियाशील है।
बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) उपस्थित थे।

   आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका द्वारा सोनपुर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
08/10/2025


आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका द्वारा सोनपुर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

चुनाव को लेकर सोनपुर मेला के आयोजन की तिथि में बदलाव को लेकर विचार विमर्श9 नवंबर को उद्घाटन एवं 10 दिसंबर को मेला के समा...
07/10/2025

चुनाव को लेकर सोनपुर मेला के आयोजन की तिथि में बदलाव को लेकर विचार विमर्श

9 नवंबर को उद्घाटन एवं 10 दिसंबर को मेला के समापन को लेकर बनी आम सहमति

आम सहमति के आधार पर मेला का आयोजन 9 नवंबर से 10 दिसंबर तक कराने के लिये सरकार को भेजा जायेगा प्रस्ताव, पर्यटन विभाग से भी संशोधित तिथियों को लेकर ली जायेगी सहमति

सोनपुर, 7 अक्टूबर

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आयोजन की तिथियों में चुनाव को लेकर बदलाव करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनुमण्डल सभागार सोनपुर में बैठक आहुत की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के अनुरूप सारण जिला में 6 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है, इसलिये पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप 3 नवंबर को मेला के शुभारंभ में कठिनाई होगी। सभी प्रशासनिक तंत्र मतदान कराने की तैयारी में लगा रहेगा, इस लिये मेला की तिथियों में बदलाव करने की आवश्यकता हो रही है।
सभी सदस्यों से एक एक कर उनकी राय ली गई। सभी सदस्यों की आम सहमति से मेला का शुभारंभ 9 नवंबर को कराने तथा इसका समापन 10 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया गया। इस आशय का प्रस्ताव सरकार को भेजकर सहमति ली जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर व्यवस्था पूर्व की भांति सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता श्री मुकेश कुमार सहित अन्य जिला/अनुमण्डल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय समिति के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Global मिशन “2 करोड़ चित्रांश” के अंतर्गत नई नियुक्ति :M2KCI Association के बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष बने अभिषेक अरुणचित...
07/10/2025

Global मिशन “2 करोड़ चित्रांश” के अंतर्गत नई नियुक्ति :
M2KCI Association के बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष बने अभिषेक अरुण

चित्रांश समाज के सशक्तिकरण एवं “मिशन 2 करोड़ चित्रांश” के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए M2KCI Association ने बिहार प्रदेश के युवा अध्यक्ष के रूप में श्री अभिषेक अरुण को नियुक्त किया है।

श्री अभिषेक अरुण, जो कि छपरा सारण में Radio Mayur 90.8 FM के संस्थापक निर्देशक हैं, लंबे समय से कला, संस्कृति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उनकी सामाजिक जागरूकता और नेतृत्व क्षमता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह नियुक्ति M2KCI Association के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार श्रीवास्तव (निदेशक, Abhinnovation Technologies Pvt. Ltd.) के प्रस्ताव पर की गई। इस प्रस्ताव को अंतरराष्ट्रीय संयोजक श्री अनिल कर्ण, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कर्ण, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. अनिलेश्वर माधव तथा संस्थान के सभी कार्यकारी अधिकारियों की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्राप्त हुई।

M2KCI Association एक अंतरराष्ट्रीय चित्रांश संगठन है, जो वर्तमान में 50 से अधिक देशों में अपनी शाखाओं का विस्तार कर चुका है और “मिशन 2 करोड़ चित्रांश” के अंतर्गत विश्वभर के चित्रांशों को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य कर रहा है।

श्री अभिषेक अरुण अपने नए दायित्व के तहत बिहार प्रदेश में संगठन का विस्तार, युवाओं को जोड़ने, और मिशन 2 करोड़ के उद्देश्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। वे राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार श्रीवास्तव के साथ कार्य करते हुए संगठन की मजबूती एवं एकता के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

इस अवसर पर कायस्थ परिवार छपरा सारण के पदाधिकारियों – अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिन्हा, महासचिव श्री अजय सहाय , कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव एवं अन्य सभी सदस्यों ने श्री अभिषेक अरुण को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

संस्था को विश्वास है कि श्री अभिषेक अरुण के नेतृत्व में बिहार प्रदेश में संगठन और अधिक सशक्त, सक्रिय और संगठित रूप में उभरेगा।

06/10/2025

चुनाव की घोषणा से पहले बिहार को मिली बड़ी सौगात, पटना मेट्रो स्टेशन की हुई शुरुआत, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

06/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान, सारण में होगा पहले चरण में मतदान

06/10/2025

Breaking News
चुनाव आयोग ने किया बिहार में चुनाव के डेट का ऐलान, दो चरणों में होगा चुनाव, 6 और 11 नवंबर को पड़ेगा वोट, 14 को आयेगा रिजल्ट

छपरा में स्वास्थ्य एवं सड़क विकास को नई दिशा — विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता ने ब्लड सेपरेटर भवन व दर्जनों सड़कों का किया शि...
06/10/2025

छपरा में स्वास्थ्य एवं सड़क विकास को नई दिशा — विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता ने ब्लड सेपरेटर भवन व दर्जनों सड़कों का किया शिलान्यास

छपरा में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेटर मशीन के लिए अलग भवन निर्माण की नींव विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता ने रखी। स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा सेपरेटर मशीन लगाने की मंजूरी मिल चुकी है। भवन का निर्माण विधायक कोष से कराया जा रहा है।

सेपरेटर मशीन लगने के बाद एक यूनिट रक्त का तीन प्रकार से उपयोग किया जा सकेगा—प्लाज्मा, लाल एवं सफेद रक्त कोशिकाओं को अलग-अलग कर मरीजों के उपचार में प्रयोग किया जाएगा। साथ ही, डेंगू एवं आग से झुलसे मरीजों के लिए प्लेटलेट्स और प्लाज्मा की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी। अब मरीजों को इन सेवाओं के लिए पटना का रुख नहीं करना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि इस मशीन के लगने से छपरा में जीवन रक्षक सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।

इस अवसर पर विधायक की अध्यक्षता में सिताबदियारा में मुख्य सुरक्षा बांध से जेपी स्मृति भवन तक तथा मुख्य बांध से प्रभुनाथ नगर पंचायत तक की सड़कों सहित कई सड़क निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार, सांसद और विधायक जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आज के कार्यक्रम उसी दिशा में एक कदम हैं।

वहीं, विधायक के निर्देश पर जिला भाजपा महामंत्री विवेक सिंह एवं रिविलगंज 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान द्वारा रिविलगंज ब्लॉक की ओर जानेवाली वाली सड़कों समेत दर्जनों विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। उन्होंने बताया कि विधायक डॉ. गुप्ता क्षेत्र की जर्जर सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

इस दौरान उपस्थित थे.

जनहित में जारीछपरा में जिस तरह से भीषण बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी उससे वैसे तो हर कोई परेशान हुआ लेकिन  अ...
06/10/2025

जनहित में जारी

छपरा में जिस तरह से भीषण बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी उससे वैसे तो हर कोई परेशान हुआ लेकिन अगर सबसे ज्यादा किसी को नुकसान हुआ तो वो है छपरा के व्यापारी वर्क, खासकर छोटे व्यापारी।

वैसे तो नुकसान की भरपाई सरकार को करनी चाहिए और व्यापारियों को उनके नुकसान का मुआवजा देना चाहिए। सरकार मदद करेगी या नहीं, व्यापारी मुआवजे के लिए कितना लड़ेंगे और किस-किस व्यापारी को मुआवजा मिलेगा यह तो वक्त बताएगा।

लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में हर छपरावासी को मदद के लिए हाथ बढ़ाना पड़ेगा।वैसे सवाल यह है कि एक आम आदमी मदद कैसे कर सकता है।

अभी दिवाली ओर छठ आने वाला है। हम सब खरीदारी भी करेंगे। तो चलिए एक वादा हमसब करें कि इस बार जो खरीदारी हम करेंगे उसमें ज्यादा से ज्यादा खरीदारी लोकल दुकानदार खासकर छोटे व्यापारी से करेंगे।

सोनपुर आइडल सीजन 1 के लिए 15 अक्टूबर  से भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में ऑडिशन की होगी शुरुआत
06/10/2025

सोनपुर आइडल सीजन 1 के लिए 15 अक्टूबर से भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में ऑडिशन की होगी शुरुआत

छपरा में हुई भीषण बारिश के बाद डूबा शिशु पार्क से स्टेडियम जाने वाली सड़क तस्वीर आज की है
06/10/2025

छपरा में हुई भीषण बारिश के बाद डूबा शिशु पार्क से स्टेडियम जाने वाली सड़क
तस्वीर आज की है

Address

Arya Nagar
Chhapra
841301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhapra Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chhapra Post:

Share

NEW | UPDATES | HUMAN STORIES

We are a web news portal of Chhapra , to connect its people to the world with a positive vibe !