Chhapra Post

Chhapra Post NEWS & UPDATES

छपरा का अपना न्यूज पोर्टल जहां छपरा के साथ साथ देश दुनिया की भी बातें । छपरा से जुड़े लोग जो अपने शहर से दूर हैं उनके लिए जुड़े रहने का एक माध्यम । न्यूज, अपडेट्स और ह्यूमन स्टोरीज । साथ हीं पॉडकास्ट और वीडियो सिरीज़ भी ।

19/07/2025

भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर द्वारा स्कूली छात्राओं लिए सैनिटरी पैड मशीन का अभिदान कार्यक्रम शहर के साधुलाल स्कूल में आयोजित हुआ ।

एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर डॉ. सी. एन. गुप्ता ने किया प्रेस वार्ताछपरा, 19 जुलाई 2025 —एनडीए सरकार की जनकल्य...
19/07/2025

एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर डॉ. सी. एन. गुप्ता ने किया प्रेस वार्ता

छपरा, 19 जुलाई 2025 —
एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और उनके प्रभाव को लेकर आज छपरा के भगवान बाजार स्थित स्नेही भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर माननीय विधायक छपरा डॉ. सी. एन. गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि किस प्रकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, हर घर नल योजना, पेंशन योजना, और 125 यूनिट फ्री बिजली योजना जैसे कदमों ने आमजन के जीवन स्तर में सुधार किया है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारें मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने कहा की "हमारी सरकार का उद्देश्य सिर्फ घोषणाएं नहीं, बल्कि ज़मीन पर काम करके परिणाम देना है,"
प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय विकास कार्यों का भी ज़िक्र किया गया, जिसमें सड़क निर्माण, पीने के पानी की योजनाएं, और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार प्रमुख रहा।

इस संवाद कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,रमेश प्रसाद,रामदयाल शर्मा,महामंत्री विवेक सिंह,20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान,जिला प्रवक्ता मदन सिंह,राजेश फैशन,जिला सह कोसाध्यक्ष बलवंत सिंह मंडल अध्यक्ष रिंकू सिंह,चन्दन सोनी,संस्कार कुमार,अनूप यादव, लोजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता राकेश सिंह,अनुरंजन कुमार उपस्थित रहे.

 #पहल सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन अभिदान कार्यक्रम, भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर द्वारा स्कूली छात्राओं के लिए, विभिन्न स्...
19/07/2025

#पहल
सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन अभिदान कार्यक्रम, भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर द्वारा स्कूली छात्राओं के लिए, विभिन्न स्कूलों में सैनिटरी पैड मशीन लगवाया जा रहा है, अबतक 38 से ज्यादा मशीनें इनके द्वारा लगाई जा चुकीं है । आज का स्कूल रहा साधु लाल पृथ्वी चंद हाइ स्कूल । सहयोगी संस्था : लायंस क्लब ऑफ छपरा टाऊन, लियो क्लब ऑफ छपरा टाऊन ।

जहानाबाद में गूंजा ‘‘सांगा यात्रा’’ का स्वाभिमानराणा सांगा के नाम पर सांसद रुडी की “सांगा यात्रा” में एकता और गर्व का सं...
18/07/2025

जहानाबाद में गूंजा ‘‘सांगा यात्रा’’ का स्वाभिमान
राणा सांगा के नाम पर सांसद रुडी की “सांगा यात्रा” में एकता और गर्व का संगम

• जहानाबाद में विभिन्न स्थलों पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत और जनसंवाद
• राणा सांगा के नाम पर “सांगा यात्रा” को सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने दिया व्यापक रूप
• जहानाबाद जिले के दौलतपुर, एनवा, ढ़कनी बिघा, कुरथा, किंजर, मठिया, अरवल मोड़ और सकरी में किया जनसंवाद
• क्षत्रिय समाज द्वारा विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत और अभिनंदन
• राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और स्वाभिमान को सुदृढ़ करने का संदेश
• बाबू वीर कुँवर सिंह शौर्य दिवस हेतु आभार यात्रा

जहानाबाद, 18 जुलाई। राष्ट्रीय एकता, सामाजिक चेतना और ऐतिहासिक गौरव को जन-जन तक पहुँचाने हेतु सारण के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रुडी की “सांगा यात्रा” का कारवां आज जहानाबाद जिले में पहुँचा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थलों पर सांसद श्री रुडी का क्षत्रिय समाज के लोगों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया, साथ ही व्यापक जनसंवाद भी संपन्न हुआ।
इस दौरान सीवान से जदयू नेता श्री अजय सिंह, बाबू वीर कुँवर सिंह शौर्य जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री ब्रजेश सिंह, हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह, क्षत्रिय संघ के श्री रामप्रवेश सिंह, जहानाबाद भाजपा के जिला महामंत्री श्री शुभम राज, पूर्व जिला महामंत्री श्री निरंजन कुमार बबलू, युवा मोर्चा के श्री गौरवश्री अवधेश सिंह, श्री सप्पु सिंह मुखिया, श्री साकेत सिंह यूवा नेता, श्री उमेश सिंह, श्री अशोक सिंह मंडल अध्यक्ष, श्री सौरव सिंह, श्री चंदन सिंह, पूर्व महामंत्री श्री गोपाल सिंह, श्री सुधीर सिंह भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री राकेश कुमार सिंह, ई॰ सत्येन्द्र सिंह, श्री मनोरंजन सिंह, श्री अनिल सिंह, श्री जयन्त सिंह, श्री बिन्नी सिंह, श्री दीपक सिंह, श्री अनुराग प्रताप और श्री शुकुल सिंह सहित अनेक सम्मानित जन उपस्थित थे।
यह यात्रा दौलतपुर में सौम्या मार्बल परिसर से आरंभ हुई, जहाँ समाज के सैकड़ों लोगों ने श्री रुडी का स्वागत किया। इसके पश्चात एस.एन. सिंह कॉलेज के समीप, एनवा गाँव में श्री साकेश सिंह के आवासीय प्रांगण में, ढ़कनी बिघा में श्री रामप्रवेश सिंह के घर, कुरथा में श्री जयप्रकाश सिंह के निवास स्थान, किंजर में सूर्य मंदिर के पास, मठिया में श्री सत्येन्द्र सिंह के घर, अरवल मोड़ के निकट एवं अंत में सकरी गाँव में श्री संतोष सिंह के निवास पर आयोजित कार्यक्रमों में सांसद ने समाज के लोगों से संवाद किया और एकता, स्वाभिमान और इतिहास के संरक्षण की बात की।
सांसद रुडी ने कहा कि यह यात्रा महापुरुष राणा सांगा की प्रेरणा से संचालित है, जिन्होंने भारतीय स्वाभिमान और एकता की अद्वितीय मिसाल पेश की। यह “सांगा यात्रा” बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य जयंती पर पटना में आयोजित विराट क्षत्रिय सम्मेलन में शामिल जनसमुदाय के प्रति आभार प्रकट करने का माध्यम है।
सांसद ने कहा कि समाज का यह जागरण केवल किसी वर्ग विशेष की बात नहीं, बल्कि यह भारत की बहुलतावादी संस्कृति, उसकी वीर परंपरा और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है।
इससे पूर्व “सांगा यात्रा” की शुरुआत मुजफ्फरपुर से की गई थी और यह क्रमशः शिवहर, आरा, गया, अरवल, वैशाली, मुंगेर, जमुई, मोतिहारी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में जारी रहेगा। श्री रुडी इन स्थानों पर जनसंवाद के माध्यम से समाज को जागरूक करने और राष्ट्रीय भावना को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं।
सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा आने वाले समय में समाज में नई ऊर्जा का संचार करेगी और बिहार की धरती पर वीरता, त्याग एवं एकता की परंपरा को और सुदृढ़ करेगी।

नहीं रहे छपरा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, वरीय अधिवक्ता, विजयादशमी समारोह समिति के मार्गदर्शक एवं पूर्व महामंत्री, मह...
17/07/2025

नहीं रहे छपरा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, वरीय अधिवक्ता, विजयादशमी समारोह समिति के मार्गदर्शक एवं पूर्व महामंत्री, महर्षि दधीचि उमानाथ मंदिर दहियावां के संरक्षक, सारण जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष, कला संस्कृति एवं खेल से विशेष लगाव रखने वाले अवधेश्वर सहाय उर्फ अधन्नी बाबू । परिजनों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर ।

17/07/2025

चुनावी मौसम में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
बिहार के घरेलू उपभोक्ताओं को 1 अगस्त से मिलेगा 125 यूनिट बिजली फ्री
आपकी क्या है राय?

बिहार के एडीजी कुंंदन कृष्णन का बिहार में बढ़ते क्राइम पर बेतुका बयानअप्रैल-जून में किसानों के पास नहीं होता काम, इसलिए ...
17/07/2025

बिहार के एडीजी कुंंदन कृष्णन का बिहार में बढ़ते क्राइम पर बेतुका बयान

अप्रैल-जून में किसानों के पास नहीं होता काम, इसलिए बढ़ता है क्राइम

आपकी क्या है राय

17/07/2025

मानसून सत्र के दौरान पेश किए जाएंगे 8 नए विधेयक, 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा संसद का सत्र

पैकेज्ड फूड पर 50 प्रतिशत रसोई बजट खर्च कर रहे शहरी परिवार, फिक्की की रिपोर्ट में दावापैकेज्ड फूड के बढ़ने चलन से जहां स...
17/07/2025

पैकेज्ड फूड पर 50 प्रतिशत रसोई बजट खर्च कर रहे शहरी परिवार, फिक्की की रिपोर्ट में दावा

पैकेज्ड फूड के बढ़ने चलन से जहां स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ रही है, वहीं डेलायट और फिक्की की एक हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि शहरी संपन्न वर्ग अब अपने मासिक खाने की बजट का लगभग 50 फीसदी हिस्सा पैकेज्ड फूड, बाहर खाने और डिलीवरी पर खर्च कर रहा है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शहरों के साथ ग्रामीण परिवारो के खानपान में भी आ रहे बदलाव का परिणाम है कि अनाज और दालों पर खर्च में भारी गिरावट आयी है, वहीं सबसे अधिक वृद्धि पैकेज्ड फूड में हुई है।

17/07/2025

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छपरा नगर निगम को बिहार में मिला 10वां और देश में 443वां स्थान

आपकी क्या है राय?

17/07/2025

परिवार नियोजन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

17/07/2025

बारिश के बाद आम लोगों का जीवन और उनका दर्द । देखिए कविश की रिपोर्ट

Address

Chhapra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhapra Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chhapra Post:

Share

NEW | UPDATES | HUMAN STORIES

We are a web news portal of Chhapra , to connect its people to the world with a positive vibe !