SARAN Sarthi News

SARAN Sarthi News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SARAN Sarthi News, Media/News Company, chapra, Chhapra.

छपरा/सारण क्या अब बदलेगी मुफस्सिल की पुलिसिंग? नए थानाध्यक्ष के एक्शन पर टिकीं जनता की निगाहें!मुफस्सिल थाना को नया थाना...
09/03/2025

छपरा/सारण

क्या अब बदलेगी मुफस्सिल की पुलिसिंग? नए थानाध्यक्ष के एक्शन पर टिकीं जनता की निगाहें!

मुफस्सिल थाना को नया थानाध्यक्ष मिल गया है,अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण और प्रशासनिक सुगमता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बड़ा निर्णय लिया है। पु०नि० मनोज कुमार प्रभाकर को मुफस्सिल थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

नए थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर अब तक त्वरित विचारण कोषांग-सह अतिरिक्त प्रभार न्यायालय, सारण में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उन्हें मुफस्सिल थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।

उनके कार्यभार संभालते ही इलाके में पुलिसिंग को लेकर नई रणनीति अपनाने की संभावना जताई जा रही है।

इस संबंध में नवपदस्थ थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने कार्यभार संभालते ही अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में अपराध पर सख्त नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आम जनता को निष्पक्ष और पारदर्शी पुलिसिंग मिलेगी।

गौरतलब हो कि मुफस्सिल थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष विशाल आनंद को रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे। जांच में वीडियो की पुष्टि के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया।

बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि नए थानाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र में क्या बदलाव देखने को मिलते हैं।

छपरा/सारणसारण में गुंडा परेड, 173 गुंडे और 53 दागी, पुलिस के रडार पर"जिले में अपराध पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था को म...
22/12/2024

छपरा/सारण

सारण में गुंडा परेड, 173 गुंडे और 53 दागी, पुलिस के रडार पर"

जिले में अपराध पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सारण पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।

सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थानों में गुंडा परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्षों ने गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों और दागियों की सूची के अनुसार उनकी उपस्थिति दर्ज की और उन्हें सख्त हिदायत दी।

क्या है आंकड़े?

गुंडा परेड में जिले भर से 173 गुंडे और 53 दागी उपस्थित रहे। पुलिस ने सभी अपराधियों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने अपने आप को नहीं सुधारा, तो कानून का शिकंजा और भी सख्त होगा।

छपरा/सारणऑक्सीजन मैन दशरथ राय का निधन, सारण ने खोया अपना सच्चा धरतीपुत्र"सारण के धरतीपुत्र और ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहू...
22/12/2024

छपरा/सारण

ऑक्सीजन मैन दशरथ राय का निधन, सारण ने खोया अपना सच्चा धरतीपुत्र"

सारण के धरतीपुत्र और ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहूर दशरथ राय का निधन हो गया। उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। 60 वर्षीय दशरथ राय लंबे समय से अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

परिजनों ने बताया कि उनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय थी। अपने पीछे वे दो बेटों और पत्नी को छोड़ गए हैं। उनके असामयिक निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। सामाजिक कार्यकर्ता, संगठनों और क्षेत्रीय नेताओं ने उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

दशरथ राय ने अपना जीवन पर्यावरण संरक्षण और समाज को शुद्ध हवा देने के लिए समर्पित कर दिया था बताया जाता है कि उन्होंने अपने हाथों से 35,000 से अधिक पेड़ लगाए जिसमें पीपल, बरगद, पाकड़, नीम और आम जैसे पेड़ शामिल हैं जो आज हजारों लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन दे रहे हैं।

वहीं दशरथ राय के इस अतुलनीय योगदान को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और जिला समाहर्ता समेत कई सामाजिक संगठनों ने सम्मानित किया है।

उनके जाने से भले ही समाज को गहरी क्षति हुई है, लेकिन दशरथ राय के लगाए गए पेड़ उनकी विरासत बनकर हर सांस में जिंदा रहेंगे।

छपरा/सारणशिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मैट्रिक के होनहार छात्रों को किया सम्मानित।गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा ...
22/12/2024

छपरा/सारण

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मैट्रिक के होनहार छात्रों को किया सम्मानित।

गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा के प्रांगण में राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया।

पहले स्थान पर रहीं ईक्षा कुमारी, जिन्होंने गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय, धनौरा का नाम रोशन किया।
दूसरा स्थान हासिल किया अंकिता कुमारी ने, जो महंथ राम शरण दास उच्च विद्यालय, नरांव की छात्रा हैं।
वहीं, तीसरे स्थान पर रहे अभिषेक कुमार, जो नरांव उच्च विद्यालय के छात्र हैं।

इन होनहार छात्रों को ट्रस्ट की ओर से छात्रवृत्ति और ट्रॉफी दी गई। यह पुरस्कार हर साल तीन स्कूलों—नरांव, डुमरी और गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय के उन छात्रों को दिया जाता है, जो मैट्रिक परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लेकर उत्तीर्ण होते हैं।

इसके अलावा, ट्रस्ट की ओर से सैकड़ों गरीब, बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों के बीच कंबल और आर्थिक सहायता का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने शिक्षा मंत्री को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की। इस मौके पर कई शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का समापन तेलपा स्थित नेत्रहीन विद्यालय में कंबल वितरण के साथ हुआ।

वहीं इस कार्यक्रम में पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश चंद्र प्रकाश सिंह, सेवा निवृत्त न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह, डॉ. गणेश सिंह, इंजीनियर महेश प्रसाद सिंह, ट्रस्ट की सचिव रंजना सिंह और कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए,मंच का संचालन हरेंद्र सिंह और शिक्षक अशोक सिंह ने किया।

21/12/2024

ड्रोन से खेती में क्रांति! सरकार की योजना से किसानों को बड़ी राहत

छपरा/सारण

ड्रोन, जो कभी शादी-ब्याह और वीडियो शूटिंग तक सीमित था, अब सारण जिले के किसानों की ज़िंदगी बदल रहा है। वन विभाग, पुलिस, और प्रशासन के बाद अब कृषि विभाग भी इस तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। किसानों के खेतों में ड्रोन से कीटनाशक और तरल उर्वरक का छिड़काव किया जा रहा है, और इसका फायदा हर स्तर पर दिखाई दे रहा है।

पौधा संरक्षण विभाग के निदेशक राधेश्याम कुमार ने इसे "सुविधाजनक और कारगर" बताते हुए किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया है।

ड्रोन से छिड़काव: सस्ता, तेज़, और प्रभावी

किसान अब ड्रोन से सिर्फ 7-8 मिनट में एक एकड़ खेत में छिड़काव कर सकते हैं। इसका फायदा?

समय और पानी की बचत
दवाइयों की बर्बादी खत्म
छिड़काव में सटीकता

कृषि विभाग के अनुसार, मात्र 280 रुपये प्रति एकड़ खर्च कर किसान यह सुविधा ले सकते हैं। और हां, सरकार 50% अनुदान भी दे रही है। लेकिन सवाल यह है कि कितने किसानों को यह जानकारी है, और क्या यह हर किसान के लिए समान रूप से उपलब्ध है?

ड्रोन खरीद पर 60% अनुदान, लेकिन कैसे?

वहीं ड्रोन खरीदने के लिए किसानों को 60% तक का अनुदान दिया जा रहा है। अधिकतम 3.65 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 दिसंबर है।

अधिकारियों के दावे बनाम हकीकत

ड्रोन से छिड़काव की सुविधा के लिए एक एजेंसी नियुक्त की गई है। किसान विभागीय पोर्टल पर आवेदन करें और सरकारी दर पर यह सुविधा पाएं। वहीं कुछ किसानों का मानना है कि ड्रोन तकनीक से खेती में क्रांति संभव है, लेकिन जब तक इसे हर किसान तक सही तरीके से पहुँचाया नहीं जाएगा, तब तक यह योजना कागज़ों तक ही सीमित रह जाएगी।

सवाल सीमांत किसानो की —

क्या यह योजना बड़े किसानों तक सीमित रह जाएगी, या छोटे किसान भी इसका लाभ उठा पाएंगे?

छपरा/सारणरूल्स ब्रेकर्स, बी अवेयर!" सारण पुलिस का सख्त संदेश, नियम तोड़ा, तो गया लाइसेंस ।सारण जिले में यातायात नियमों क...
21/12/2024

छपरा/सारण

रूल्स ब्रेकर्स, बी अवेयर!" सारण पुलिस का सख्त संदेश, नियम तोड़ा, तो गया लाइसेंस ।

सारण जिले में यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाया है। ऐसे 17 वाहन चालकों की पहचान हुई है, जिन्होंने तीन या उससे अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। इन चालकों के लाइसेंस निलंबन का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजा गया है।

अब जरा ध्यान से पढिए, ये, वे वाहन नंबर है , जिनपर पुलिसिया कारवाई की तलवार लटकी है ।

1.BR04G8326
2.BR04PA4784
3.BR04PA6456
4.BR29AL2599
5.BR01GF8903
6.BR01GK9666
7.BR01GL2829
8.BR31GA5066
9.BR01GN1427
10.BR04AL5425
11.BR04ER6812
12.BR01PG0919
13.BR02BJ4403
14.BR04ER2420
15.BR04AU1928
16.BR06GB8507
17.BR29ER0362

लिहाजा सारण पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि अब नियम तोड़ने वालों पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। यह आपकी लापरवाही नहीं, बल्कि सड़क पर दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ है।

तो ध्यान दीजिए! यदि आप यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो अगली बार आपका वाहन नंबर इस सूची में हो सकता है। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

छपरा/सारणमुफ्फसिल थानाक्षेत्र के बाजार समिति कैम्पस के पुराने थाना भवन स्थित बैरक से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जि...
11/01/2024

छपरा/सारण

मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के बाजार समिति कैम्पस के पुराने थाना भवन स्थित बैरक से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिस घटना में मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के बाजार समिति कैम्पस स्थित बैरक से एक होमगार्ड जवान की राइफल चोरी हो गई वहीं जवान को इस घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह जगा तो पाया कि बैरक के दरवाजे की कुंडी खुली हुई है और उसकी राइफल गायब बताया जाता है कि उस बैरक में पीड़ित होमगार्ड जवान समेत कुल आठ होमगार्ड के जवान मौजूद थे

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना के बाजार समिति कैम्पस स्थित पुराने भवन की बैरक में रह रहे गृहरक्षक कमलेश कुमार गुप्ता की राइफल चोरी हुई है। जिस मामले में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 16/24 के तहत धारा 457 एवं 380 दर्ज कर पुलिस घटना की सभी बिन्दुओं पर त्वरित अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है

वहीं इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि मुफ्फसिल थाना में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक कमलेश कुमार गुप्ता के साथ 8 अन्य गृहरक्षक बाजार समिति स्थित पुराने थाना भवन की बैरक में रह रहे थे जहां से गृहरक्षक कमलेश कुमार गुप्ता की राइफल गायब होने की सूचना पर कांड दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है वही इस मामले में जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यह भी बताया गया है कि गृहरक्षक के विरूद्ध भी उचित एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है

गौरतलब हो कि सारण में पिछले 10 महीने के अन्दर होमगार्ड जवानो की राइफल चोरी की यह दूसरी घटना है इससे पूर्व 24 मार्च 2023की रात नगर थाना परिसर स्थित होमगार्ड बैरक से एक अन्य होमगार्ड के जवान भरत पंडित की भी राइफल चोरी की घटना सामने आई थी

छपरा/सारणपीड़ितों को अब अपनी फरियाद के लिए जनता दरबार में आने या जिला पुलिस मुख्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी...
11/01/2024

छपरा/सारण

पीड़ितों को अब अपनी फरियाद के लिए जनता दरबार में आने या जिला पुलिस मुख्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब पीड़ित संबंधित थानाक्षेत्र के नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे लाइव सारण एसपी को अपनी समस्या बता सकेगे जिसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा

इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अब हर जिले में सप्ताह मे दो दिन जनता की समस्यायों का निराकरण आनलाइन किया जाना है

जिसके लिए पीड़ित आवेदकों को अब जिला मुख्यालय आने के बजाय अपने घर से ही सारण पुलिस की बेबसाइट saranpolice. bihar.gov.in home पर उपलब्ध गूगल फार्म पर पहले पंजीकरण कराना होगा

जिसके बाद उन्हें तिथि व समय की जानकारी दे दी जाएगी जिसके बाद पीड़ित आवेदक अपने निकटतम क्षेत्रीय थाने में जाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी अपनी समस्या ,सारण एसपी को बता सकेंगे

गौरतलब हो कि बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा डिजिटल तकनीक की इस सुविधा का सबसे बड़ा लाभ सूदूर इलाकों में रहने वाले उन पीड़ित फरियादियों को मिलने वाला है

जिन्हें जनसुनवाई के लिए जिला मुख्यालय आने जाने में भारी परेशानी एवं कठिनाइयो का सामना करना पड़ता था

छपरा/सारणछपरा बाजार समिति बालिका गृह की  सुरक्षा घेरे को भेद दीवाल फांदकर चार लड़कियां फरार हो गई इस दौरान भागने की कोशि...
06/12/2023

छपरा/सारण

छपरा बाजार समिति बालिका गृह की सुरक्षा घेरे को भेद दीवाल फांदकर चार लड़कियां फरार हो गई इस दौरान भागने की कोशिश में पांचवी लड़की गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जख्मी लड़की को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

जहां से बेहतर ईलाज हेतु डाक्टरों ने जख्मी लड़की को रेफर कर दिया जिसका ईलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है।

वहीं इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि बालिका गृह की दीवाल फांद कर फरार कुल 5 लड़कियों में से तीन को सकुशल बरामद कर लिया गया है गंभीरवस्था में एक ईलाजरत है वही एक की तलाश अभी भी जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि देर रात पांचो लड़कियों के द्वारा बालिका गृह की चाहरदीवारी फांदकर भागने के दौरान एक लड़की गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिसे बेहतर ईलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है जहां उसका समुचित ईलाज जारी है।

लिहाजा सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सारण एसपी ने बालिका गृह की सुरक्षा में तैनात कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनिक कारवाई की भी अनुशंसा कर दी है ‌।

गौरतलब हो कि इस बालिका गृह में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था बहरहाल सवालों के घेरे में है।

27/11/2023

डोरीगंज / सारण

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को ले आज डोरीगंज स्थित विभिन्न नदी घाटो पर स्नानार्थी श्रद्धालुओ की आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा

वही कार्तिक पूर्णिमा के इस खास स्नान को ले, साधु संतो के अलावे दूर दराज के ईलाको से चलकर पहुँची खासकर स्नानार्थी महिलाओ की टोलियाँ देर रात से ही घाटो के आस पास डेरा जमाए हुए नजर आए और जैसे ही गुजर रही रात ने ब्रम्हमुहूर्त वेला आरंभ होने की दस्तक दी श्रद्धालु स्नानार्थियो की अलग- अलग टोलियाँ नदी घाटो की ओर कूच करने लगे

जहाँ शहर और देहात से चलकर पहुँचे
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने गंगा की पवित्र जलधारा मे साथ- साथ डूबकी लगा पुण्य लाभ व मोक्ष की कामना की ।

साथ ही पवित्र जलधारा मे दीपदान व पूजा अर्चना कर घाटो पर मौजूद भिक्षुक , ब्राम्हणो को दान -दक्षिणा भी दिया

इस दौरान चिरांद के लोक प्रिय नदी घाटों में शुमार रेड जोन घोषित इस बार बंगाली बाबा घाट बांस बल्ले से बैरिकेटिंग कर पुलिस सुरक्षा घेरे में रहा ,जहां केवल मौजूद पुलिसकर्मियों के अलावे मंदिर परिसर में स्नानार्थी श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हुए नजर आए

वहीं शेष अन्य घाटों में डोरी गंज तिवारी घाट मेला घाट महुआ घाट एवं रहरिया घाट आदि समेत विभिन्न घाटों पर स्नानार्थी श्रद्धालुओ की भारी भीड़ देखी गई

इस दौरान लाईफ जैकेट व महाजाल के साथ एक नाव पर गोताखोरो की 6 सदस्यीय टीम के साथ सदर एसडीओ संजय राय सीओ सत्येन्द्र सिह व बीडीओ विनोद आनंद जलमार्ग से गश्ती करते हुए तिवारी घाट बंगाली बाबा रहरिया घाट व डोरीगंज आदि विभिन्न घाटो पर अपनी खास नजर जमाए रहे ।

इस दौरान श्रद्धालुओ की खासी भीड़ तिवारी घाट एवं महुआ घाट पर देखी गईं

वही इस खास स्नान को ले महिला श्रद्धालुओ की टोलियाँ अहले सुबह से ही छपरा पटना मुख्यमार्ग स्थित शेरपुर विष्णुपुरा जलालपुर खलपुरा आदि गाँवो के समीप ऑटो के इंतजार मे घंटो खड़ी नजर आई तो कुछ सवारी के अभाव मे पैदल ही मार्च करते हुए नजर आए

03/11/2023

मांझी/सारण

मांझी नाव हादसे की खबर सुन दिल्ली से सीधे छपरा मांझी के मटियार गांव पहुंचे सांसद सीग्रीवाल जहां इस दर्दनाक हादसे के शिकार पीड़ित परिवार के परिजनों से मिल उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया

जिसे लेकर उन्होंने फोन पर जिलाधिकारी से भी बात की उन्होंने डीएम से इस घटना में मृत परिवार के आश्रितों को आपदा की ओर से तत्काल दी जाने वाली चार लाख रूपये की सहायता राशि के अलावे लेबर एक्ट के तहत भी उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने की सिफारिश की उन्होंने कहा कि चूंकि मृतक मजदूर लोग हैं इसलिए इन्हें लेबर एक्ट के तहत भी सहायता राशि दी जानी चाहिए

साथ ही ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए जिला प्रशासन को भी सतर्कता बरतने की नसीहत दी उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन को नावों के परिचालन की भार क्षमता के निर्देश के साथ नाविकों पर नजर रखनी चाहिए थी ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से एसडीआरएफ टीम की तैनाती मांझी में भी करने की मांग की

इस दौरान क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग भी उनके साथ मौजूद रहे

गौरतलब हो कि इस नाव हादसे में अभी भी चार लोग लापता बताए जाते हैं जिनकी तलाश में देर शाम तक एसडीआरएफ की छ: टीमें लगातार अपने प्रयास में जुटी रही

किन्तु कुछ भी पता नहीं चला वही इस घटना में मृत दो लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि शेष 12 लोग सकुशल बताए जाते हैं जो किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे

30/10/2023

छपरा /सारण

आनलाईन गेम में पैसे हार चूकने के बाद लोगों से लिए बतौर कर्ज 5 लाख रूपये की राशि का कर्ज चूकाने के लिए अपने ही परिजनों को जान सांसत में डाल युवक ने खुद रची थी, अपने अपहरण की साज़िश

जिसे परिजनों से वसूले गए कुल रकम 2 लाख 60 हजार रुपये में से 1 लाख 10 हजार व एक मोबाइल समेत सारण पुलिस ने अपहृत युवक को 60 घंटे के अन्दर मुजफ्फरपुर स्टेशन से सकुशल बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है

मामला मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मखदुमगंज गांव की है जिस मामले में मखदुमगंज गांव निवासी हरेन्द्र राय के पुत्र सुजीत कुमार की परिजनों के द्वारा गत 25 अक्टूबर को एक आवेदन दे घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिस मामले में पुलिस के द्वारा मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 874/23 दर्ज कर अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस के द्वारा तथाकथित अपहृत युवक को 60 घंटे के अन्दर 1 लाख 10 हजार रुपये के साथ मुजफ्फरपुर स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है

जिसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद की है इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी एक प्रेस‌ विज्ञप्ति के माध्यम से यह बताया गया है कि गत 25 अक्टूबर 23 को परिजनों के द्वारा युवक के गायब होने की सूचना दी गई थी

जिसपर कांड दर्ज कर त्वरित अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए युवक को मुजफ्फरपुर स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया

जिस मामले के उदभेदन के बाद युवक के विरूद्ध खुद के फर्जी अपहरण की साज़िश रच परिजनों को दहशत में डाल रूपये वसूलने की साज़िश के आरोप में अलग से कांड संख्या 888/23 दर्ज कर युवक के विरूद्ध ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है

Address

Chapra
Chhapra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SARAN Sarthi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SARAN Sarthi News:

Share