Tasan News

Tasan News देश विदेश के हर खबर से अपडेट रहने के लिए टशन न्यूज़ फेसबुक फॉलो एवं यूट्यूब सब्सक्राइब जरूर करें���

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। फिल्म क...
27/07/2025

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन ही हुए हैं और इसने 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।बिहारशरीफ के किसान सिनेमा में भी खूब धमाल मचा रहा सैयारा मूवी।

Biharsharif Smartcity

27/07/2025

बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नौकरी को लेकर बोल दी बड़ी बातें राजनीति में आ गई भूचाल!

सारण जिलान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर शनिवार को परिवहन विभाग की टीम द्वारा गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। नियमों का उल्ल...
27/07/2025

सारण जिलान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर शनिवार को परिवहन विभाग की टीम द्वारा गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध 5 लाख 35 हजार रुपये का फाइन लगाया गया।



27/07/2025

17 अगस्त को श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मलेन का आयोजन*
#बिहार

*17 अगस्त को श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मलेन का आयोजन**श्री कृष्ण बाबु को मिले भारत रत्न: विधा...
27/07/2025

*17 अगस्त को श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मलेन का आयोजन*
*श्री कृष्ण बाबु को मिले भारत रत्न: विधायक डॉ संजीव कुमार*

पटना
27 जुलाई 2025

श्री कृष्ण बाबु को भारत रत्न, बिहटा एअरपोर्ट का नाम बदलकर स्वामी सहजानंद के नाम पर करने सहित अन्य मांगों को लेकर परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने आगामी 17 अगस्त को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मलेन का आयोजन किया है। *'ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मलेन'* का आयोजन आगामी 17 अगस्त पटना के डॉ श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में किया जा रहा है। सम्मलेन में देश भर से ब्रह्मर्षि समाज के लोग और ब्रह्मर्षि विचारधारा के साथ रहने वाले लोग जुटेंगे। सम्मलेन में प्रदेश के साथ में देश में ब्रह्मर्षियों की स्थिति पर विचार किया जाएगा साथ ही हमारे समाज के नायकों को राष्ट्रीय स्तर पर उचित सम्मान दिलाने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए इस पर विचार किया जाएगा.
सम्मलेन में निम्नलिखित मुद्दो पर विशेषरूप से चर्चा की जाएगी -
1) *बिहार के प्रथम प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने का प्रस्ताव बिहार सरकार, केंद्र सरकार को भेजे।*
आधुनिक बिहार के शिल्पकार के रूप में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह का योगदान अतुलनीय है। संयुक्त बिहार में उद्योग का जाल बिछाने से लेकर बीआईटी सिंदरी और नेतरहाट स्कूल जैसे विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान बिहार में उन्हीं के द्वारा शुरू किया गया। पूरे देश में बिहार पहला राज्य है जहां सबसे पहले जमींदारी प्रथा को शासकीय स्तर पर समाप्त किया गया था। समतामूलक समाज के निर्माण के लिए उठाय़ा गया यह क्रांतिकारी कदम श्री बाबू के ही मुख्यमंत्रित्व काल में ही संभव हुआ था।
दलित समाज के साथियों को मंदिर में ससम्मान प्रवेश मिले इसके लिए श्री बाबू ने अपनों का आक्रोश झेलते हुए भगवान शंकर को समर्पित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघऱ में दलितो का प्रवेश सुनिश्चित कराया। ऐसे महान विभूती को देश का सर्वोच्च नागिरक सम्मान भारत रत्न मिले इसका प्रस्ताव अविलंब बिहार सरकार केंद्र सरकार को भेजे.

2) बिहार के लिए और खासकर पटना के लिए यह गौरव की बात है कि यहां एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है। हमारी मांग है कि *देश के सबसे बड़े किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट का नामाकरण हो।* बिहटा स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की कर्मस्थली रही है। आजादी की लड़ाई के नायक, किसान और मजदूरों के उद्धारक स्वामी जी नाम पर बिहटा एयरपोर्ट का नाम कर के देश स्वामी जी के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करे। आजादी के अमृतकाल में देश के महानायकों में से एक किसान नेता, स्वामी जी को इससे बेहतर श्रद्धांजलि नहीं दी सकती है।

3) 2023 में बिहार सरकार द्वारा कराये गये जातिय सर्वे/जनगणना में बिहार के चार हिन्दू सवर्ण जातियों में से एक भूमिहार ब्राह्मण / बाभन को बिना किसी विमर्ष के भूमिहार घोषित किया गया।
ध्यातव्य है कि सरकारें ना तो जाति का निर्माण करती हैं और ना ही नामकरण करती है। *तमाम पौराणिक साहित्य के साथ प्रशासनिक अभिलेख में इस जाति का नाम भूमिहार ब्राह्म्ण / बाभन अंकित है*। हम अनादि काल से स्वयं को अयाचक सह आयुधजीवि ब्राह्मण मानते रहे हैं। सम्मलेन में इस बात पर भी चिंतन होगा कि होने वाले जातिय जनगणना में बिहार सरकार की गलती की पुनरावृति ना हो।

4) बिहार सरकार के आधे से अधिक शैक्षणिक संस्थान का निर्माण भूमिहार ब्राह्मण के पूर्वजों के द्वारा दान दी गई जमीन पर हुआ है। पहले उन संस्थानों के नाम के साथ दानकर्ता का नाम भी अंकित होता था। लेकिन एक सोची समझी राजनीति के तहत पूर्वजों के इस यश को बिहार सरकार मिटाना चाहती है। उदाहरण के तौर पर बेतिया स्थित महारानी जानकी कुंवर मेडिकल कालेज से महारानी जानकी कुंवर जी का नाम विलोपित कर दिया गया है। सरकार को एसे कुकृत्य से कैसे रोका जाए, इसपर भी आयोजन में, विचार प्रस्तावित है।

5) हम वर्तमान सरकार से मांग करते हैं कि जिस प्रकार देश के अनेक राज्यों में आर्थिक आधार पर पिछडें लोगों के लिए सरकारी सेवा में प्रवेश हेतु आयु सीमा के साथ ही प्रयास (attempt) में भी में छूट दी गई है, ठीक उसी तरह बिहार में सरकार ईड्बल्यूएस कैटेगरी के छात्रों को छूट दे। साथ ही जैसे बिहार सरकार दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए अलग से हॉस्टल बनवाती है, ठीक वैसे ही ईड्बल्यूएस कैटेगरी के छात्रों के लिए भी सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में अलग से छात्रावास की व्यवस्था हो।

ब्रह्मऋषि स्वाभिमान सम्मेलन की ये औपचारिक घोषणा डॉ संजीव कुमार (विधायक – परबत्ता, खगड़िया) ने की। इस अवसर पर अंकित चन्द्रायण, सतीश कुमार मोनी, पंकज कुमार तथा मेनका रमण, मुकुंद कुमार ,बांडिल सिंह,विकाश सिंह एवं अशोक कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

  :तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान!     महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव    पटना में किया "टीम तेज प्रताप याद...
27/07/2025

:तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान!

महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव
पटना में किया "टीम तेज प्रताप यादव" का गठन
लॉन्च किया पीला टोपी और पीला गमछा — बना नई पहचान का प्रतीक
अब तेज प्रताप की टीम उतरेगी चुनाव मैदान में

तेजस्वी यादव की RJD को मिलेगी सीधी टक्कर

तेज प्रताप बोले:
"समाज को नया विकल्प देंगे, अब जनता के बीच सीधी बात होगी।"


*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक**उपयुक्त स्थलों पर चेकपोस्...
24/07/2025

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक*

*उपयुक्त स्थलों पर चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान*

*जिला में विभिन्न 18 महत्वपूर्ण चौक चौराहे पर 55 ANPR कैमरा लगाने हेतु पहल*

*असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई में लाएं तेजी, SDO कैम्प कोर्ट कर करें सुनवाई*

*अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों के साथ भी होगी बैठक, मद्य निषेध एवं विधि व्यवस्था को लेकर आपसी समन्वय से होगी प्रभावी कार्रवाई*

*विधान सभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी ने दिए बिंदुवार निदेश*

छपरा. विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को ले एक बैठक सारण समाहरणालय सभागर में आयोजित की गई. बैठक में सीएपीएफ के आवासन की समुचित व्यवस्था करने के साथ खनन, उत्पाद, परिवहन व विधि व्यवस्था के संबंध में सभी संबंधितों को व्यापक टास्क सौंपे गए.
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को नामित किया जा रहा है। उनके माध्यम से क्रिटिकल मतदान केंद्रों और वनरेबल क्षेत्रों को चिन्हित कर उनके कारक की पहचान की जायेगी.उन्होंने चिन्हित स्थलों पर स्थाई और अस्थाई पुलिस चेकपोस्ट का निर्माण कर लगातार गहन वाहन जाँच अभियान चलाने का निदेश दिया.
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) कैमरे लगाने हेतु 18 महत्वपूर्ण चौक / चौराहे को चिन्हित किया गया है. इन स्थलों पर 55 कैमरे लगाने हेतु पहल की जा रही है.
श्री समीर ने अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के ठहराव के लिए स्थल का चयन करने तथा उनकी मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को पूरा करने के निदेश दिए. अर्धसैनिक बलों के परिभ्रमण का रूट चार्ट तथा राजनीतिक दलों को दी जाने वाली सभास्थल की सूची तैयार करने का निदेश दिया.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 126 के तहत बंध पत्र भरने तथा सीसीए के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के साथ ही अवैध शराब के सीजर हेतु ठोस कार्रवाई करने के लिए सभी एस एच ओ को निदेश दिए.
बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।







Information & Public Relations Department, Government of Bihar

24/07/2025

बिहार में कानून व्यवस्था तक अब इतना मज़ाक जैसा बन गया यह घटना नालंदा ज़िले का बताया जा रहा है, पहले पूछा कोन जाति से तो बोला भूमिहार है फिर बिना सोचे समझे तुरंत चलान काट दिए जब की गाड़ी रोड से हटके खड़ी थी, संविधान के किस पन्ने में लिखा है की जाती पूछ कर चलान काटना है वो भी खाड़ी गाड़ी में।।

चलान काटने वाला पुलिस यादव जाति से आता है आखिर इतना हिम्मत कहा से आता है ऐसे ऐसे जातिवाद कीड़ों का।।

इस पर जल्द से संज्ञान ले।।

24/07/2025

मतदाता सूची से नाम हटाने और बेरोजगारी के खिलाफ जागरूकता संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस विशाल मिश्र सभा को संबोधित करते हुए!
#बिहार #सारण #राहुलगांधी #कांग्रेसपार्टी

24/07/2025

SIR मतदाता सूची से नाम हटाने तथा बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के द्वारा SIR जागरूकता संवाद सारण जिले के मांझी में !
#बिहार #सारण #मांझी #कांग्रेस #कांग्रेसपार्टी #राहुलगांधी

24/07/2025

बिहार की राजनीति में भूचाल महिलाओं को मिले 50% भागीदारी पुष्पम प्रिया चौधरी "

मंडलायुक्त का आदेश ऐसे व्यक्तियों की सूचना दें जो अचानक हुए हैं धनवान Highlight आजमगढ़  #आजमगढ़ । मंडलायुक्त विवेक की अध्...
24/07/2025

मंडलायुक्त का आदेश ऐसे व्यक्तियों की सूचना दें जो अचानक हुए हैं धनवान Highlight आजमगढ़ #
आजमगढ़ । मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में आज मंडलायुक्त सभागार में मंडलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त ने आईबी, एलआईयू के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना/रिपोर्ट उपलब्ध करायें, जो अचानक अमीर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि टीम भेज कर उनका सत्यापन कराया जाए। उन्होंने कहा कि गोपनीय स्तर से नए खुले होटल एवं ढाबे में बैठक करें तथा वहां की वास्तविक स्थिति पर नजर रखते हुए उनकी गतिविधियों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाओं द्वारा किए गए भवन निर्माण की भी गोपनीय स्तर से जानकारी इकट्ठा करें। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की भी पहचान किया जाए, जो अक्सर विदेशों, पाकिस्तान एवं अन्य देशों की यात्रा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन पर नजर रखें तथा आने-जाने का कारण भी पता करें। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों का चिन्हिकरण करें तथा स्थानीय थाने को सूचित करें। उन्होंने कहा कि कश्मीर से आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि साइबर कैफे पर भी नजर रखें। उन्होंने कहा कि आईबी, एलआईयू तथा जिला प्रशासन आपस में समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।
पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मंडलायुक्त महोदय को अवगत कराया कि मंडल में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम, मुख्यमंत्री भ्रमण, बृहद वृक्षारोपण अभियान को सकुशल संपन्न कराया गया है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास के दो सोमवार को भी कुशल संपन्न किया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में बाढ़ कंट्रोल रूम, बाढ़ चौकियों की स्थापना कर दी गई है तथा बाढ़ से निपटने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। डीआईजी ने मंडलायुक्त को आश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों, नाग पंचमी, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी एवं अन्य सभी त्योहारों को भी सकुशल संपन्न कराया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक मऊ ईला मारन, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा तथा सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tasan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share