Chapra Zila

Chapra Zila छपरा और सारण जिले को बेहद करीब से जानने के लिए हमसे जुड़िए।
(22)

प्रधानमंत्री ने 75 लाख महिलाओं को 7500 हजार करोड़ की राशि भेजी. जिसपर जेडीयू कार्यालय में मिठाई बंटी, दीपावली मनी.
26/09/2025

प्रधानमंत्री ने 75 लाख महिलाओं को 7500 हजार करोड़ की राशि भेजी. जिसपर जेडीयू कार्यालय में मिठाई बंटी, दीपावली मनी.

तेज प्रताप ने बनायी नयी पार्टी, ब्लैक बोर्ड पर लिखेंगे अपना राजनीतिक भविष्य
26/09/2025

तेज प्रताप ने बनायी नयी पार्टी, ब्लैक बोर्ड पर लिखेंगे अपना राजनीतिक भविष्य

जय प्रकाश विश्वविद्यालय में 3rd सेमेस्टर (2019-22/ 2020-23) में परीक्षा फॉर्म भरते समय बच्चों से डिग्री सर्टिफिकेट का 50...
26/09/2025

जय प्रकाश विश्वविद्यालय में 3rd सेमेस्टर (2019-22/ 2020-23) में परीक्षा फॉर्म भरते समय बच्चों से डिग्री सर्टिफिकेट का 500+ रुपया ले लिया गया।

अब बच्चों से फिर से पैसे की मांग की जा रही है डिग्री देने के लिए। गजब का भ्रष्टाचार है। कौन रोकेगा इसे?

गिरिराज सिंह झटका मटन के ब्रांड एम्बेसडर है " बिहार में हिंदुत्व को मजबूत करते है " हिंदुओं की राजनीति करते हैं।क्या आप ...
26/09/2025

गिरिराज सिंह झटका मटन के ब्रांड एम्बेसडर है " बिहार में हिंदुत्व को मजबूत करते है " हिंदुओं की राजनीति करते हैं।

क्या आप बता सकते है केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बिहार और हिंदुओं के लिए क्या किया है इन्होंने?

मेरी फिल्म 'पहलगाम' हमले से पहले शूट हुई थी लेकिन मैच अभी हो रहे हैं, मीडिया ने मुझे देशद्रोही बना दिया था !: दिलजीत दोस...
26/09/2025

मेरी फिल्म 'पहलगाम' हमले से पहले शूट हुई थी लेकिन मैच अभी हो रहे हैं, मीडिया ने मुझे देशद्रोही बना दिया था !

: दिलजीत दोसांझ, सिंगर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की। 75 लाख महिलाओं के खातों में प्रधान...
26/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की। 75 लाख महिलाओं के खातों में प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन 10-10 हजार की राशि ट्रांसफर की।

जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए PM ने कहा, 'अगर देश ने जन-धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा माताओं-बहनों के खाते न खुलवाए होते तो क्या आज इतने पैसे हम सीधे आपके खाते में भेज पाते।

आज जो पैसे भेजे जा रहे हैं, वो पूरे आपके खाते में जमा होंगे। कोई एक पैसा नहीं मार सकता है। पहले योजना का पैसा आप तक पहुंचने से पहले लूट जाता था।

एक भाई तब ही खुश होता है, जब उसकी बहन स्वस्थ हो, परिवार खुश हो। आज आपके दो भाई नरेंद्र और नीतीश मिलकर बहनों के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

26/09/2025

अब M.A M.SC करना हुआ आसान, लेट सेशन तथा प्रमोटेड रिजल्ट से बचें।

आज ही WAY2SUCCESS से जुड़े। संपर्क करें 9852 397544

सूचना।डॉ बी एन चतुर्वेदी, मीरा हॉस्पिटल छपरा
26/09/2025

सूचना।
डॉ बी एन चतुर्वेदी, मीरा हॉस्पिटल छपरा

26/09/2025

BJP ने धर्मेंद्र प्रधान और सीआर पाटिल,केशव प्रसाद मौर्य को बिहार चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाई है...

C R Patil का बिहार में एंट्री मतलब टिकट बंटवारे में अब किसी की मर्जी नहीं चल सकती।

बीजेपी से टिकट दिलाने की कोई गांरटी ले रहा है मतलब।

एक बार हमें मौका मिलेगा तो बिहार का कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा : तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री
26/09/2025

एक बार हमें मौका मिलेगा तो बिहार का कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा : तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

बिहार में बहुजनों को उनका पूरा हक़ और अधिकार दिलाने के लिए आज हमने ऐतिहासिक ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र’ जारी किया है। ...
26/09/2025

बिहार में बहुजनों को उनका पूरा हक़ और अधिकार दिलाने के लिए आज हमने ऐतिहासिक ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र’ जारी किया है। इसमें 10 ठोस संकल्प हैं -

1. आरक्षण की 50% सीमा बढ़ाने के लिए पास कानून को 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भेजेंगे।

2. पंचायत-नगर निकाय में आरक्षण 20% से बढ़ाकर 30% होगा।

3. सभी प्राइवेट कॉलेज-यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू होगा।

4. नियुक्तियों में "Not Found Suitable" जैसी व्यवस्था खत्म होगी।

5. अतिपिछड़ा वर्ग की सूची में सही प्रतिनिधित्व के लिए कमेटी बनेगी।

6. SC/ST/OBC/EBC के आवासीय भूमिहीनों को जमीन मिलेगी (शहर: 3 डेसिमल, गांव: 5 डेसिमल)।

7. प्राइवेट स्कूलों की आधी आरक्षित सीटें SC/ST/OBC/EBC बच्चों को मिलेंगी।

8. ₹25 करोड़ तक के सरकारी ठेकों में 50% आरक्षण SC/ST/OBC/EBC को।

9. अतिपिछड़ों के ख़िलाफ़ अत्याचार रोकने का कानून बनेगा।

10. आरक्षण देखने के लिए प्राधिकरण बनेगा, सूची में बदलाव केवल विधानसभा करेगी।

26/09/2025

छपरा में भाजपा से टिकट के लिए मजबूत दावेदार कौन होगा?

Address

Chhapra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chapra Zila posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chapra Zila:

Share