छपरा दर्पण

छपरा दर्पण Welcome to छपरा दर्पण ! 😌

Please let us know how we can help you.

17/08/2025

Swati Mishra

बिहार IT और टेक्नोलॉजी में यूंही नहीं पीछे हैं।यह RTPS का वेबसाइट बिहार के लोगों के लिए सबसे जरूरी वेबसाइट है। लेकिन 24 ...
17/08/2025

बिहार IT और टेक्नोलॉजी में यूंही नहीं पीछे हैं।

यह RTPS का वेबसाइट बिहार के लोगों के लिए सबसे जरूरी वेबसाइट है। लेकिन 24 घंटे प्रतिदिन इसका सर्वर डाउन ही रहता है।

बिहार सरकार कितनी निकम्मी है कि इसको ठीक ही नहीं कर पाती।

गीता से ज्ञान मिला, रामायण से राम, संविधान से मिला हमें मौलिक, स्वतंत्रता, समानताऔर न्याय का अधिकारभाग्य से हिंदू धर्म म...
14/08/2025

गीता से ज्ञान मिला, रामायण से राम,

संविधान से मिला हमें मौलिक, स्वतंत्रता, समानता

और न्याय का अधिकार

भाग्य से हिंदू धर्म मिला,

और सौभाग्य से हिंदुस्तान..❤️🥀🇮🇳

भारत का वह कोन सा आखिरी रेलवे स्टेशन हैं जिसके आगे एक भी ट्रेन नहीं जाती!!
10/08/2025

भारत का वह कोन सा आखिरी रेलवे स्टेशन हैं जिसके आगे एक भी ट्रेन नहीं जाती!!

थोड़ा सा अक्षत थोड़ा सा चंदन कच्चे धागे का अनमोल बन्धन राखी की शुभकामनाएँ..❤️🥀😘
09/08/2025

थोड़ा सा अक्षत थोड़ा सा चंदन कच्चे धागे
का अनमोल बन्धन राखी की शुभकामनाएँ..❤️🥀😘

₹21000 करोड़ का निश्वार्थ दान :दुनियाँ में मेटल किंग के नाम से मशहूर  #वेदांता_ग्रुप' के मालिक  #अनिल_अग्रवाल ने अपने जी...
08/08/2025

₹21000 करोड़ का निश्वार्थ दान :
दुनियाँ में मेटल किंग के नाम से मशहूर #वेदांता_ग्रुप' के मालिक #अनिल_अग्रवाल ने अपने जीवन की सारी कमाई का 75 प्रतिशत शैक्षणिक कार्यों के लिए दान करने का एलान किया है। लन्दन में बसे अग्रवाल का ये दान भारतीय करेंसी के अनुसार 21000 करोड़ रूपए है। यह अब तक किसी भी भारतीय के द्वारा दान की जाने वाली सबसे बड़ी रकम है।

#पटना में ही 24 जनवरी 1954 को जन्मे और स्थानीय 'सर जी डी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल' के छात्र रहे श्री अनिल अग्रवाल ने कल लन्दन में अपने परिवार की सहमति के बाद एलान किया कि वे यह रकम भारत में नि:शुल्क शिक्षा के बड़े प्रोजेक्टों में दान देना चाहते हैं और यहाँ ऑक्सफ़ोर्ड से भी बड़ी यूनिवर्सिटीज बनाना चाहते हैं जो 'नो प्रॉफिट नो लॉस' के आधार पर चलेंगी.

आधुनिक युग के #भामाशाह_अनिल_अग्रवाल जी को सादर नमन।

क्या कहता है बिहार ? किसके हाथ में होगी बागडोर ?
08/08/2025

क्या कहता है बिहार ? किसके हाथ में होगी बागडोर ?

बिहार के आरा जिले के जमईनीया गांव में गंगा का कटाव इतना तेज़ हो गया कि लगभग पूरा गांव ही नदी में समा गया। सैकड़ों लोग बे...
01/08/2025

बिहार के आरा जिले के जमईनीया गांव में गंगा का कटाव इतना तेज़ हो गया कि लगभग पूरा गांव ही नदी में समा गया। सैकड़ों लोग बेघर हो गए, उनका सब कुछ पानी में बह गया।

ऐसे कठिन समय में कर्तव्य निस्वार्थ सेवा संस्थान की टीम पीड़ितों के बीच पहुँची और राशन और ज़रूरी सामग्री वितरित की।
संस्थान का उद्देश्य है – "सेवा ही धर्म है" और इसी भावना से हम हर ज़रूरतमंद तक पहुँचना चाहते हैं।

🙏 आइए, हम सब मिलकर इन पीड़ित परिवारों की मदद करें।
कर्तव्य निस्वार्थ सेवा संस्थान को सहयोग दें और मानवता का साथ निभाएं।

#बाढ़_पीड़ितों_की_मदद #कर्तव्य_सेवा

हमारे सोई गांव बेटी की कलाकारी - शिवानी मीणा गांव सोई कलां की होनहार बेटी शिवानी मीणा (उम्र 17), पुत्री श्री संजय मीणा ज...
30/07/2025

हमारे सोई गांव बेटी की कलाकारी - शिवानी मीणा

गांव सोई कलां की होनहार बेटी शिवानी मीणा (उम्र 17), पुत्री श्री संजय मीणा जी, आज भी हमारे परंपरागत कारीगरी को जीवित रखे हुए हैं।

🧵 शिवानी खुद अपने हाथों से बेहद खूबसूरत पलग (चरपाई) बनाती हैं, जिन पर पारंपरिक डिज़ाइन और सुंदर रंगों की कारीगरी नजर आती है।
📸 तस्वीर में आप देख सकते हैं, कैसे उन्होंने मोर जैसे नाजुक और सुंदर डिज़ाइन को बड़ी बारीकी से उकेरा है।

🙏 आइए, हम सब मिलकर इस लोकल कला को आगे बढ़ाएं और शिवानी जैसी कलाकारों को प्रोत्साहन दें।
❤️ "वोकल फॉर लोकल" की असली पहचान हैं ये कलाकार!

आजकल गांवों में भी शहरों की तरह सुंदर मकान देखने को मिल जाते हैं यह मकान देखकर कैसा लगा दोस्तों गांव के लिए यह बिल्कुल ब...
27/07/2025

आजकल गांवों में भी शहरों की तरह सुंदर मकान देखने को मिल जाते हैं यह मकान देखकर कैसा लगा दोस्तों गांव के लिए यह बिल्कुल बेस्ट डिजाईन है 🏠🏘️

  रांची के सर्जन डॉक्टर विकस द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी ~~✅सांप काट(snake bite) ले तो तुरंत करें इलाज , इन गलतियों ...
26/07/2025

रांची के सर्जन डॉक्टर विकस द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी ~~

✅सांप काट(snake bite) ले तो तुरंत करें इलाज , इन गलतियों से बचें,

✅कैसे पहचाने कि सांप जहरीला है या नहीं ???

✅इसे सेव कर ले और रीट्वीट करें, ताकि बारिश के मौसम में सांप काटने से जाने वाली हज़ारो जान बचाई जा सके🙏

सांप काटने पर सबसे महत्वपूर्ण है कि उसके लक्षणों की पहचान और तुरंत उपचार !!

सांप काट ले तो क्या करेंऔर क्या ना करें। 👇👇 👇

✅सांप के काटने पर क्या करें :

1.तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें (राष्ट्रीय सर्पदंश हेल्पलाइन नंबर 15400)
2.पीड़ित को सांप से दूर और सुरक्षित जगह पर ले जाएं।
3.अगर ज़ख्म दिल से नीचे है, तो पीड़ित को लिटा दें।
4.व्यक्ति को शांत रखें और ज़्यादा हिलने न दें – ज़हर शरीर में कम फैलेगा।
5.जख्म को ढीली और साफ पट्टी से लपेट दे
6. प्रभावित अंग से चूड़ी, घड़ी, टाइट कपड़े हटा दें।
7.यदि सांप ने पैर पर काटा है तो जूतों को निकाल दें।
9.सांप के काटने के समय को नोट कर ले

🚫साप काटने पर क्या न करें-

1. बिना डॉ परामर्श के मरीज को कोई दवा न दें।
2.यदि सांप के काटने का जख्म व्यक्ति के दिल से ऊपर की ओर है
घाव को न काटें
3.जहर को बाहर चूसने (फिल्मी हीरो न बने )का प्रयास न करें
4. जख्म पर ठंडे बर्फ ना लगाए
5.व्यक्ति को शराब या कैफीन पेय न दें
6.पीड़ित को चलने न दें, उन्हें गाड़ी से ले कर जाएं।
7. सांप को पकड़ने का प्रयास न करें, सांप की फोटो लें (अगर सुरक्षित हो) – इलाज में मदद मिलेगी।
8.किसी भी पंप सक्शन मशीन का उपयोग न करें।

✅सांप के काटने के लक्षण क्या हैं?
1उल्टी ,
2अकड़न या कंपकंपी
3पलकों का गिरना ,
4घाव के चारों ओर सूजन, जलन और रेड होना
5त्वचा के रंग में चेंज ,दस्त बुखार पेट दर्द ,सिरदर्द ,उल्टी
6 पैरालिसिस मारना ,पल्स तेज होना ,थकान मसल्स की कमजोरी ,प्यास लगना, लो ब्लड प्रेशर

✅कैसे पहचाने कि सांप जहरीला है या नहीं ?

सांपों की 250 प्रकार भारत में मिलते है , जिनमें से 4 सबसे अधिक घातक हैं
1कॉमन कोबरा /नाग
2सॉ-स्केल्ड वाइपर
3कॉमन क्रेट
4और रसेल वाइपर।

1.जहरीले सांप का सर बहुत विशाल(त्रिकोण)होता है जबकि गैर जहरीले सांप का शीर्ष सामान्य होता हैI (जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है )

2. साप काटने के निशान को ध्यान से देखे आमतौर पर 2 दांत के निशान जहरीले सांप के होते हैं और छोटे-छोटे बहुत से निशान है तो सांप जहरीला नहीं है (जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है ।)

✅सांप काटने पर प्रारंभिक उपचार -
1जख्म को साबुन और साफ़ पानी से धोना चाहिए
2साथ ही उस पर साफ कपड़े से ड्रेसिंग कर सकते हैं I
3.जरूरत हो तो जख्म को ऊपर से पट्टी बांधें, लेकिन बहुत कसकर नहीं – वरना खून रुक सकता हैऔर पैर/हाथ काटने की नौबत आ जाती है I


Address

Chhapra City
Chhapra
841301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when छपरा दर्पण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share