RADIO MAYUR 90.8 FM

RADIO MAYUR 90.8 FM Community Radio Station, Chapra Saran Bihar Community stations serve geographic communities’ and communities of interest.

RADIO MAYUR

Radio Mayur is a community radio station , established and run by the organization, Mayur Kala Kendra- an NGO , well known for its cultural background since 1979 in the region Chapra Bihar . Community radio is a radio service offering a third model of radio broadcasting in addition to commercial and public broadcasting. Radio Mayur is serving its community through is programs on vario

us social issues with the involvement of its people .It acts a voice of voiceless in our society. ABOUT ORGANISATION

Mayur kala Kendra, as the name suggests, is a non-profit cultural organization started in 1979 by an eminent theatre personality and founder Mr Pashu Pati Nath Arun, at chapra Saran Bihar. In 1992 it was registered with the Society Act and began its journey onwards. The objective of this organization was to serve the community and the nation through its artistic hands, to serve the cultural aspect of the society. The theatre art is the main key source of the organization. The organization started many activities related to theatre and performing arts in the region; the major one was the festival “ALL INDIA DRAMA COMPITITION”. This festival was the integration of many theatre personalities across the country at this small place Cahpra. The organization continued this annual festival 5 times continuously, its been the biggest theatre festival of Chapra till date. People of Chapra went through a great experience and its been impressive influence. The members of this organization also participated in many theatre competition on state, national & even international level. We are still trying to preserve this art through this organization. Chapra

The district is a part of Saran Division, is also known as Chapra district after the headquarters of the district - Chapra. Saran district occupies an area of 2,641 square kilometers (1,020 sq mi), there are a few villages in saran which are known for its historical and social significance. It is situated on the bank of Ghaghara River. It was recognized as a municipality in 1864. The city has major rail and road connections with the rest of India and a distance of few minutes from Uttar Pradesh by Train. Chhapra is also famous for the personalities like - Jai Prakash Narayan , Dr. Rajendra Prasad, Bhikhari Thakur (shakespeare of Bhojpuri), Mazaharul Haq, Chitragupta (the famous music composer of Bollywood, etc hailed from CHAPRA.). The town is well connected with other parts of Bihar because of a good communication network. The nearest airport is the Patna Airport.

‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस• अब उपेक्षित नहीं रहेंगी फाइलेरिया पीड़ित मह...
22/09/2025

‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस

• अब उपेक्षित नहीं रहेंगी फाइलेरिया पीड़ित महिलाएं
• फाइलेरिया मरीजों के लिए स्क्रीनिंग से लेकर किट वितरण तक की सुविधा
• एनीमिया जांच से लेकर हाई ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग तक, सब एक ही मंच पर

छपरा। लिम्फेटिक फाइलेरिया से जूझ रहीं महिलाएं अब स्वास्थ्य सेवाओं की मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र सरकार विशेष अभियान चला रही है। ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत इन मरीजों को न सिर्फ जांच और परामर्श मिलेगा, बल्कि उनकी जीवन गुणवत्ता सुधारने के लिए स्व-देखभाल पर भी जोर दिया जाएगा। महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की सशक्त भूमिका को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने देशव्यापी स्वास्थ्य अभियान “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” की शुरुआत की है। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2025 तक चलेगा। इसके तहत खासतौर पर लिम्फेटिक फाइलेरिया से पीड़ित महिला मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने पर बल दिया गया है। फाइलेरिया एक दीर्घकालिक (क्रोनिक) रोग है। फाइलेरिया से ग्रसित कई महिलाओं को उच्च रक्तचाप, डायबिटीज़ और एनीमिया जैसी अन्य बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह अभियान इन महिलाओं को व्यापक स्वास्थ्य जांच और परामर्श उपलब्ध कराने का एक सशक्त अवसर बनेगा। नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ. तनु जैन ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और अन्य नामित संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में महिला फाइलेरिया मरीजों के लिए निम्नलिखित गतिविधियाँ की जाएँगी। डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर की स्क्रीनिंग, एनीमिया जांच और स्वयं-स्वच्छता एवं स्वयं-देखभाल पर परामर्श, एमएमडीपी स्व-देखभाल अभ्यास का प्रदर्शन और मरीजों को किट का वितरण, जरूरतमंद मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर रेफर किया जाएगा।

नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल (NCVBDC) ने महिला फाइलेरिया मरीजों को इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में लाने के लिए सक्रिय सहयोग देने की अपील की है। साथ ही, यह भी अपेक्षा की गई है कि एनसीडी, आयुष और पोषण विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें। शिविरों में लाभान्वित हुई महिला फाइलेरिया मरीजों की लाइन लिस्ट सहित रिपोर्ट साझा करें। सभी लाभार्थियों का आभा (ABHA) आईडी सुनिश्चित करें, ताकि उनका स्वास्थ्य रिकॉर्ड डिजिटल रूप से दर्ज हो सके।

स्वास्थ्य और जागरूकता दोनों पर ज़ोर

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि अभियान के माध्यम से न केवल बीमारियों की पहचान और उपचार होगा, बल्कि महिलाओं को स्वयं-देखभाल, स्वच्छता और नियमित जांच की आदत विकसित करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि फाइलेरिया जैसी बीमारियों से पीड़ित महिलाओं को समय पर सही देखभाल मिले, तो उनके जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार किया जा सकता है।

आज से नवरात्रि शुरू, आप सभी रेडियो मयूर के श्रोता परिवार के ऊपर माँ की कृपा बनी रहे । जय माता की ।
22/09/2025

आज से नवरात्रि शुरू, आप सभी रेडियो मयूर के श्रोता परिवार के ऊपर माँ की कृपा बनी रहे ।
जय माता की ।

सेहत सही लाभ कई : घर घर सेहत रेडियो मयूर पर स्मार्ट संस्था नई दिल्ली के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा र...
17/09/2025

सेहत सही लाभ कई : घर घर सेहत

रेडियो मयूर पर स्मार्ट संस्था नई दिल्ली के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें हमारे कम्युनिटी रिपोर्टर्स स्टूडियो प्रोग्राम के अलावा समुदाय के बीच जाते हैं और इस प्रोग्राम के बारे में बताते हैं । साथ हीं कई विषयों पर जागरूक करते हैं।

सदर अस्पताल में व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए टीम के सदस्य ।

सबसे पहले टीबी , फाइलेरिया और फ़िलहाल पोषण, गर्भावस्था, एनीमिया, मेंस्ट्रुअल हाइजीन, , डायरिया, परिवार नियोजन, स्तनपान आदि विषयों पर प्रोग्राम प्रसारित हो रहे हैं, उन्हीं के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

स्थान : बिचला तेलपा , छपरा
टीम : कविश और श्वेता

District Administration Saran Ministry of Information & Broadcasting, Government of India Seeking Modern Applications for Real Transformation - SMART Bihar Health Department Ashwini Vaishnaw Mangal Pandey Gates Foundation India Ministry of Health and Family Welfare, Government of India

सभी श्रोता परिवार को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ।
17/09/2025

सभी श्रोता परिवार को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ।

ये हमारे छपरा शहर के जाने माने दंत चिकित्सक डॉक्टर पार्थसारथी गौतम हैं,ये सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं...
16/09/2025

ये हमारे छपरा शहर के जाने माने दंत चिकित्सक डॉक्टर पार्थसारथी गौतम हैं,ये सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं । ये डेंटोफेशिया नामक क्लीनिक चलाते हैं जो शहर के दारोगा राय चौक पर पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्थित है, और जरूरतमंदों की मदद करते हैं । रेडियो मयूर के वार्षिकोत्सव में ये किसी कारण से नहीं शामिल हो सके थे इसलिए इनका सम्मान इनके पास जाकर देना हुआ । हम आभारी हैं डॉक्टर गौतम के जिन्होंने हमेशा से हीं रेडियो मयूर का साथ दिया है ।

धन्यवाद आपका ।

पुरस्कार सौजन्य से : NCC COMPUTERS PVT LTD

15/09/2025

#सेहत_सही_लाभ_कई
परिवार नियोजन पखवाड़ा पर सुनिए सदर अस्पताल में क्या क्या सुविधाएं और तैयारियां हैं ।

रिपोर्ट : कविश कुमार

स्वस्थ नारी से बनेगा सशक्त समाज, एनीमिया-टीबी, कैंसर और सिकल सेल पर वार• 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष स्वास्थ्य...
15/09/2025

स्वस्थ नारी से बनेगा सशक्त समाज, एनीमिया-टीबी, कैंसर और सिकल सेल पर वार
• 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष स्वास्थ्य अभियान
• महिलाओं और बच्चों पर खास फोकस

छपरा। प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य, पोषण, तंदुरुस्ती और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में सारण जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। यह राष्ट्रव्यापी सघन अभियान महिलाओं और बच्चों के लिए सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और निवारक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर केंद्रित होगा। अभियान का मकसद गैर-संचारी रोगों (एनसीडी), एनीमिया, तपेदिक (टीबी), सिकल सेल रोग जैसी गंभीर बीमारियों की जाँच, शीघ्र पहचान और उपचार सुनिश्चित करना है। साथ ही प्रसवपूर्व देखभाल, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य और टीकाकरण को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर जिलों को आवश्यक आदेश जारी किए हैं।

जमीनी स्तर पर होगा व्यापक अभियान
इस पहल में एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज संस्थाएं, शहरी स्थानीय निकाय और युवा समूह सामुदायिक लामबंदी का नेतृत्व करेंगे। शिविरों के जरिये ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच, परामर्श और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध
जिले की मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, निजी अस्पतालों और केंद्र सरकार के संस्थानों की मदद से महिलाओं और बच्चों को स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र, ईएनटी, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग और मनोचिकित्सा जैसी विशेषज्ञ सेवाएं भी मिलेंगी।

कैंसर और गैर-संचारी रोग
शिविरों में रक्तचाप, ब्लड शुगर और बीएमआई की जांच की जाएगी ताकि उच्च रक्तचाप, मधुमेह और मोटापे जैसी समस्याओं का पता चल सके। महिलाओं को मुख कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। स्तन स्व-परीक्षण की विधि सिखाने के साथ रेफरल सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।

पोषण और एनीमिया नियंत्रण
किशोरियों और महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच कर एनीमिया की स्क्रीनिंग की जाएगी। जरूरतमंदों को आयरन-फोलिक एसिड टैबलेट और कृमिनाशक दवाएं दी जाएंगी। साथ ही संतुलित आहार, अन्नप्राशन और स्वस्थ व्यंजनों का प्रदर्शन कर पोषण जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सैनिटरी पैड भी वितरित किए जाएंगे।

तपेदिक और सिकल सेल की जांच
संवेदनशील समूहों में टीबी की जांच के लिए मोबाइल एक्स-रे यूनिट और थूक संग्रहण की सुविधा होगी। मरीजों को डॉट्स केंद्र से जोड़ा जाएगा। वहीं जनजातीय आबादी में सिकल सेल जांच, परामर्श और रोग प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

मातृ और शिशु स्वास्थ्य
गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व देखभाल के तहत हीमोग्लोबिन और रक्तचाप जांच, वजन की निगरानी और भ्रूण विकास पर नजर रखी जाएगी। मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड वितरित किए जाएंगे और सुरक्षित प्रसव के लिए परामर्श दिया जाएगा। बच्चों के टीकाकरण और विकास की नियमित निगरानी की जाएगी।

जागरूकता और मानसिक स्वास्थ्य
अभियान के दौरान मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सत्र आयोजित होंगे। शिविरों में महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता, संतुलित आहार और जीवनशैली सुधार पर जागरूक किया जाएगा। समुदाय को तेल-चीनी की खपत घटाने और स्वास्थ्यवर्धक भोजन अपनाने का संदेश दिया जाएगा।

रक्तदान और डिजिटल सेवाएं
रक्तदान शिविर आयोजित कर दाताओं का पंजीकरण ई-रक्तकोष पोर्टल पर किया जाएगा। MyGov पोर्टल के माध्यम से रक्तदान और अंगदान की प्रतिज्ञा को बढ़ावा दिया जाएगा। स्वास्थ्य शिविरों में आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाने, शिकायत निवारण और परामर्श की सुविधा भी रहेगी।

आयुष और युवा सहभागिता
अभियान में योग सत्र, आयुर्वेद परामर्श और आयुष सेवाओं को भी जोड़ा गया है। युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए MY Bharat के स्वयंसेवक जागरूकता कार्यक्रम, सांस्कृतिक गतिविधियां और सामुदायिक लामबंदी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

समाज में व्यापक असर की उम्मीद:
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि यह अभियान मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने, किशोरियों में एनीमिया घटाने और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल साबित होगा। विशेषज्ञ सेवाओं और सामुदायिक भागीदारी के साथ यह प्रयास जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती देगा।

Seeking Modern Applications for Real Transformation - SMART

15/09/2025

#सेहत_सही_लाभ_कई
जानिए टीकाकरण कितना जरूरी है शिशुओं के लिए । बता रहे हैं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप जी ।

कविश की रिपोर्ट ।

15/09/2025

#सेहत_सही_लाभ_कई
सदर अस्पताल में इतनी सुविधाएं ? आज से पहले कभी नहीं । सुनिए खास बातचीत हॉस्पिटल मैनेजर के साथ । रिपोर्ट : कविश कुमार

आप सभी श्रोता परिवार को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, हिंदी हम सबको जोड़े रखती है । हिंदी लिखें, हिन्दी बोलें ।
14/09/2025

आप सभी श्रोता परिवार को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, हिंदी हम सबको जोड़े रखती है । हिंदी लिखें, हिन्दी बोलें ।

13/09/2025

राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में एक संदेश प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पुनीत गर्ग जी के द्वारा ।

13/09/2025

राष्ट्रीय लोक अदालत क्या है ? जानिए विशेष बातचीत में । अतिथि : श्री ब्रजेश कुमार , सचिव ( जिला विधिक सेवा प्राधिकार छपरा सारण)

आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया ।

अभिषेक अरुण की बातचीत ।

कैमरा : कविश कुमार

Address

Arya Nagar Imamganj Chapra , Saran
Chhapra
841301

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

06152-242908

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RADIO MAYUR 90.8 FM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RADIO MAYUR 90.8 FM:

Share