छपरा न्यूज़

छपरा न्यूज़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from छपरा न्यूज़, Media/News Company, Chhapra.

22/04/2025

गुड मॉर्निंग छपरा ।

छपरा जिला: एकमा प्रखंड के परसा गढ़ हरिहरपुर निवासी  पशुचिकित्सक अरविंद कुमार के पुत्र अनुराग पराशर ने JEE Mains Exam में...
26/04/2024

छपरा जिला: एकमा प्रखंड के परसा गढ़ हरिहरपुर निवासी पशुचिकित्सक अरविंद कुमार के पुत्र अनुराग पराशर ने JEE Mains Exam में 99.238 स्कोर के साथ सफलता प्राप्त की है। अनुराग पराशर ने कक्षा पांचवी तक की पढ़ाई छपरा श्यामचक स्थित दून सेंट्रल स्कूल से करने के बाद आगे की पढ़ाई गुरुकुल कुरुक्षेत्र हरियाणा से की है।

01/01/2024

HAPPY NEW YEAR'S 2024
ALL VIEWERS.

*“सत्यम-शिवम्-सुंदरम”* सत्यम-शिवम्-सुंदरम स्वरूप में विराजमान महादेव दिखावे से कोसों दूर है। उन अनंत, अविनाशी की सरलता क...
10/07/2023

*“सत्यम-शिवम्-सुंदरम”*

सत्यम-शिवम्-सुंदरम स्वरूप में विराजमान महादेव दिखावे से कोसों दूर है। उन अनंत, अविनाशी की सरलता की थाह पाना मुश्किल है। वे प्रेम की उत्कृष्ठता को प्रदर्शित करते है। सती के प्रेम में कभी रौद्र रूप धारण करने वाले शिव, अनंत वर्षो तक मौन साधना के द्वारा पार्वती का इंतज़ार करते है और शिव-शक्ति के द्वारा संसार को संपूर्णता प्रदान करते है। विनायक के स्वरूप में भी वे ज्ञान की उत्कृष्ठता को सिद्ध करते है। शिव सदैव सत्य का साक्षात्कार कराते है। सृष्टि के कल्याण और मंगल के लिए शिव ने स्वयं को साक्षात लिङ्ग रूप में स्थापित किया है। शिव का स्मरण आत्मा में आनंद की धारा प्रवाहित करने वाला है। महादेव का ध्यान ही अनेक सुखों का उद्गम स्थल है। शिवशम्भु का नाम और दर्शन ही मनुष्य के अनेक कष्ट को हरने के लिए पर्याप्त है। शिव ईश्वर का सबसे सरल, पवित्र और शक्तिशाली नाम है। सच्चे हृदय से शिव का स्मरण करने से अनेक पाप क्षण भर में नष्ट हो जाते है।

जिस आदि, अनंत, अविनाशी की चारों युग और कालचक्र स्वयं आराधना करते है, उस भक्तवत्सल महायोगी, जो संसार के कण-कण में व्याप्त है ने वसुंधरा पर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए स्वयं को ज्योतिर्लिंग स्वरूप में विराजमान किया है। वह शिव शंकर अनंत काल से ज्योतिर्लिंग रूप में मृत्युलोक में निवास करते है और अनंतकाल तक इसी प्रकार इसी ज्योतिस्वरूप में भक्तों का कल्याण करते रहेंगे। शिव साक्षात आनंद का स्वरूप है। यह ज्योतिर्लिंग ही शिव के परम धाम है। शिव का ज्योतिस्वरूप ही हमारी आस्था का परम मोक्ष धाम है। ज्योतिर्लिंग शिव का वह प्रकाशस्वरूप है जहाँ पर शिव की भक्ति का सूर्य सदैव देदीप्यमान रहता है। महादेव तो भोले भण्डारी आशुतोष है। सम्पूर्ण सृष्टि ही विश्वनाथ शिव के अधीन है। पल में प्रलयंकर का रूप धारण करने वाले शिव रुद्र रूप में सृष्टि में ताण्डव मचा सकते है और वहीं भक्तवत्सल भक्तों के कल्याण के लिए सहर्ष ही विष का प्याला स्वीकार करते है और देवो के देव महादेव की संज्ञा पाते है। वहीं शिव भक्तों के उद्धार के लिए स्वयं को ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रत्यक्ष निवास करते है एवं अपने भक्तों को मुक्ति प्रदान कर उन्हें शिवलोक में समाहित करते है।

शिव स्वरूप मोहमाया के मिथ्या रूप को जानते है, इसलिए सदैव ध्यान की प्रेरणा देते है। जीवन का अंतिम ध्येय शांतचित्त स्वरूप होना है। आशुतोष जो केवल जलधारा से प्रसन्न हो जाए, जो द्रव्य हर किसी के लिए सहजता से उपलब्ध हो जाए वही शिव स्वीकार कर मनोवांछित फल प्रदान करते है। प्रत्येक आडंबर से मुक्त जगतगुरु जीवन के सत्य से साक्षात्कार कराते है। शिव संदेश देते है की हम स्वयं पर ध्यान केन्द्रित करके उन्नति के आयाम को खोज सकते है। स्वयं के आनंद स्वरूप को पहचान सकते है। हमें अपनी ऊर्जा को स्वयं के भीतर ही बढ़ाना है। स्वयं में ही आनंद के क्षण को खोजना है।

शिव तत्व में समाहित अनेक शिक्षाओं को हम अपने जीवन से जोड़ सकते है। जैसे त्रिकालदर्शी शिव त्रिनेत्रधारी है वे दो नेत्रों से बाहरी दृष्टि और तीसरे नेत्र से अंतर्मन में झाँकते है। मनुष्य को भी जीवन मे अपने बाहर और भीतर में अवलोकन करने वाला होना चाहिए। शिव उमापति की अंतर्दृष्टि हमे स्वमूल्यांकन को प्रेरित करती है। उमापति नागेश्वर तो वे देव है जिन्होंने काम को भस्म कर विजय प्राप्त की है। उमाकांत तो जीवन में उपासना को महत्व प्रदान करते है वासना को नहीं। जगपालनकर्ता शिव ने तो जीवन से कामनाओ का भी अंत कर दिया। उन्हें सिर्फ राम आराधना, राम दर्शन,राम कथा श्रवण और अपने आराध्य राम नाम के अनवरत जप की ही मनोकामना रहती है। शिव के आराध्य देव श्रीराम एवं श्रीराम के ईश्वर रामेश्वर है। महादेव पार्वती से कहते है की राम नाम विष्णुसहस्त्रनाम के तुल्य है और में सदैव राम नाम का ही भजन करता हूँ।

इस श्रावण मास में हम भोलेनाथ के आडंबर से विरक्त स्वरूप का स्मरण करते है। शिव सदैव काल को स्मरण रखते है और महाँकाल स्वरूप में काल पर विजय प्राप्त करते है। शिव का सत्यम-शिवम्-सुंदरम स्वरूप करुणा की प्रबलता पर बल देता है और आवेश व गर्जना से दूर रहकर मौन स्वरूप के महत्व को उजागर करता है। त्रिशूलधारी भगवान शिव सृष्टि के कल्याण के लिए नीलकंठ बनकर ध्यानमग्न स्वरूप में भी अपने भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते है। उन्हीं महादेव का रुद्रअवतार निष्काम भक्ति, समर्पण एवं अनंत शक्ति का पर्याय स्वरूप रामदूत हनुमान भी भक्तों को कष्टों से मुक्ति प्रदान करता है।

*डॉ. रीना रवि मालपानी (कवयित्री एवं लेखिका)*

चार साल बेमिसाल *युवा क्रांति रोटी बैंक का चौथा वार्षिकोत्सवमना धूमधाम से मना*युवा क्रांति रोटी बैंक का चौथा वार्षिकोत्स...
11/10/2022

चार साल बेमिसाल *युवा क्रांति रोटी बैंक का चौथा वार्षिकोत्सवमना धूमधाम से मना*
युवा क्रांति रोटी बैंक का चौथा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ०मोनालिशा सिंह, सोनल सिंह,सोनिया सिंह, डॉ०नम्रता आनंद,अध्यक्ष आकृति रचना,संयुक्त सचिव नीतू गुप्ता, सचिव ई०चाँदनी प्रकाश, प्रवता डॉ०मनीषा सिंह,संरक्षक बिंदिया जयसवाल,कुंती देवी, रागिनी सिंह, मनोरमा मिश्रा,आशा सिंह,सुषमा सोनी,संतोष देवी, रीना देवी, नूतन गुप्ता,सलाहकार स्मिता सोनी और संस्थापक ई०विजय राज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।मंच संचालन नेहा गुप्ता एंकर ने किया।संस्थापक ई. विजय राज ने जानकारी देते हुए बताया यह सभी कार्य आप सभी लोगों के सहयोग से हो पाते हैं।उन्हें वहां आए हुए सभी अतिथियों का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।मुख्य अतिथि का स्वागत पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया गया।जंगल प्लानेट अध्यक्षा नीतू गुप्ता अशोक अलंकार छपरा ने छपरा की जनता का भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा यह छपरा की जनता ही है जिनका प्यार आज हमें इस मुकाम पर ले आया है। हम समाज के हर क्षेत्र में सेवा दे पा रहे हैं इसका बहुत बड़ा श्रेय छपरा की जनता को भी जाता है।उपाध्यक्ष अरुण कुमार, सलाहकार सुधाकर प्रसाद, संरक्षक विजय मिश्रा, पप्पू सिंह ,अमितेश रंजन होटल अमितांश ने रक्तविर सदस्य निशांत गुप्ता, बवाली सिंह, कृष्णा मुरारी,सौरव, संतोष, सन्तोष श्रीवास्तव और सभी मीडिया बंधु को सम्मानित किए।कार्यक्रम में अर्पणा निशांत, निहारिका कृष्णा अखौरी उपस्थित सभी अतिथियों ने युवा क्रांति रोटी बैंक की प्रथम महिला रक्तदाता जंगल प्लानेट अध्यक्ष नीतू गुप्ता और सचिव ई०चाँदनी प्रकाश को सम्मानित किया।अध्यक्ष आकृति रचना और सचिव ई०चाँदनी प्रकाश ने कहा छपरा शहर में पिछले चार सालों से युवा क्रांति रोटी बैंक हर शाम जरूरतमंदों के नाम से छपरा जंक्शन परिसर पर असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन कराती है साथ-साथ अगर किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो युवा क्रांति रोटी बैंक आगे बढ़ कर उनकी मदद करती है।जंगल प्लानेट अध्यक्ष नीतू गुप्ता,उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल ने कहा वर्षगांठ पर जरूरतमन्द कन्याओ की शादी के लिए शादी का समान देकर गर्व महसूस हुआ और 3 जोड़े कन्याओं की शादी कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह ने कहा हर त्योहार पर सफाई कर्मी महिलाओं के बीच साड़ी वितरण करना, जाड़े के दिनों में कंबल वितरण करना, बरसात के दिनों में रेनकोट वितरण किया जाता है और आगे ऐसे ही मुहिम चलता रहेगा।आपको बता दें कि 10-10-2018 से अब तक युवा क्रांति रोटी बैंक ने बहुत सारे कार्य किए हैं जैसे कि सारण में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन का वितरण राहत सामग्री का वितरण करोना काल में प्रवासी मजदूरों को भोजन का पैकेट देकर उनके पेट भरने का कार्य की है छपरा शहर वासियों को ऑक्सीजन उपलब्ध व समूचे शहर को सेनीटाइज कराना।प्रवता डॉ०मनीषा सिंह और डॉ०नताशा सिंह ने कहा जंगल प्लानेट के तहत शहर के सार्वजनिक स्थलों पर हजारों पेड़ लगवाना और उसकी देखभाल करना , पर्यावरण संरक्षण को लेकर शहर में सार्वजनिक पोखरे की सफाई कराना जैसे कार्य करते आ रही है और इस साल की खास बात यह रही है।छपरा शहर में पहला और एकलौता समाजिक संगठन जो सामूहिक शुभ विवाह का आयोजन कर असहाय परिवार के दर्जनों कन्याओं को एक मंच पर शादी संपन्न करवाया।जिससे समुचित बिहार वासियों ने युवा क्रांति रोटी बैंक के कार्य को सराहा है।उपाध्यक्ष अरुण कुमार, संरक्षक संजय राय, ह्यूमन राइट्स से पप्पू सिंह ने सभी सदस्य श्रीकांत, ट्विंकल सौरभ, अनिकेत राठौर, अमरेश ,आदर्श,रेहान,शशांक,रवि लड्डू,निशांत, पिंटू, आशुतोष,मनीष सौरव, बबलू कुमार अमित रेलवे चाइल्ड, प्रिया गुप्ता,अभिषेक नर्सरी, हरेंद्र राय को सम्मानित किया।

Address

Chhapra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when छपरा न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to छपरा न्यूज़:

Share