27/07/2025
नगरा के धूपनगर की सड़क पर 200 मीटर जलजमाव—ग्रामीण बोले, “समाधान नहीं तो वोट नहीं!”वार्ड 5-6 की मुख्य सड़क वर्षों से जलमग्न है। अधूरा नाला, अतिक्रमण और निकासी ठप। स्कूल, मस्जिद, मदरसा तक पहुंचना दुश्वार। गंदे पानी से बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।ग्रामीणों की चेतावनी:अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो वोट बहिष्कार और आंदोलन होगा।