Deepak Singh

Deepak Singh आप सभी को राधे राधे 🙏🏻

सूचनाआप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद या...
06/02/2025

सूचना
आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:00 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है।

श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन
दिनाँक : 06/02/2025

29/11/2024

संभल में जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर?

साल 1966 के गजेटियर में चौंकाने वाला खुलासा!

सरकारी गजेटियर में संभल का इतिहास बताया गया कि इसका पुराना नाम संभलापुर था और पूरा शहर बिखरे हुए टीलों पर स्थित था।

जहां भारत में इस्लामी शासन आने से पहले एक किला या कोट था।

1966 में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद का जिला गजेटियर तैयार किया।

इस सरकारी गजेटियर में संभल की जामा मस्जिद के मुख्य परिसर की तस्वीर को संभल में कोट के ऊपर स्थित हरि मंदिर लिखा गया था।

10/11/2024

बेहद शर्मनाक! 🥺

आखिर इतनी तरक़्क़ी करने के बाद भी अगर ऐसे मौत हो रही है ,तो क्या मतलब टेक्नोलॉजी में बेहतर होने का😠

17/10/2024

बहराइच मामले पर बड़ी खबर!

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई!

दो आरोपियों का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर!

मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब का एनकाउंटर।

नेपाल भागने की फिराक में था दोनों आरोपी।

मुख्य आरोपी था मोहम्मद सरफराज, गोपाल मिश्रा की हत्या में भी था मोहम्मद सरफराज का हाथ।

अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार जुटी है यूपी पुलिस।

12/10/2024

इस तस्वीर में एल्विश यादव के साथ दिखाई दे रही इस महिला को आप ज़रूर ही जानते होंगे,

यह नताशा स्टेंकोबिक है, जो कि कुछ समय पहले तक हार्दिक पांड्या की पत्नी थी,

इस महिला का डाउनफॉल देख लीजिए अब आप ही, एक दिन वो था जब यह देश की नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की पत्नी थी और

आज एक दिन वह है जब ये एक साधारण से गाली गलौज और मारपीट करने वाले YouTuber के साथ Reel बना रही है।

हैरानी की बात यह है कि यह Reel आज आया है और आज ही हार्दिक पांड्या का जन्मदिन है।

What a Downfall !

11/10/2024

फ्रांस ने इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है! ओसामा बिन लादेन के पुत्र उमर बिन लादेन को देश से निष्कासित कर दिया गया है! वह आतंकवाद का समर्थन कर रहा था। सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से उसने इस्लामी आतंकवाद का समर्थन किया। अब उस पर फ्रांस में वापस आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Address

Chhapra
841222

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share