बदलेगा बिहार

बदलेगा बिहार बिहार से जुड़े कड़वे सवाल को उठने की कोशिश।

21/10/2025

हमारे आपके जाती का नेता अपने भांजे, बीवी, बहू और समधन तक तो टिकट दे रहा और हम उन्हें वोट देते है हम देश के सबसे पिछड़ा राज्य बने रहने के ही लायक है।

21/10/2025

क्या लग रहा इसबार मढ़ौरा में बदलाव होगा या रूढ़ि जी फिर जीतेंगे ?

21/10/2025

मुझे आज भी याद है जब मैं एक कंपनी में काम करता था और दिवाली /छठ पूजा के छुट्टी के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता था फिर भी छुट्टी नहीं मिलता क्योकि उस वक्त सभी वर्कर बिहार के ही थे ।

अगर छुट्टी मिल भी जाता तो ट्रेन में चढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ता था । भगवान का आशीर्वाद था की मेरी जिंदगी बदल गई नहीं तो आज भी वैसे ही धक्के खाना पड़ता ।

आज भी बिहार के युवाओ का यही हाल है , पार्टी कोई भी हो आपको तो पंजाब और गुजरात कमाने जाना ही पड़ेगा ।

इस बार कुछ नया करो और नया चुनो।

15/10/2025

गरखा विधानसभा से चिराग पासवान ने अपने भांजे को टिकट दिया जो कभी गरखा आया भी नहीं होगा। ऐसे लोगो को टिकट 50000 वोट से हराया जाना चाहिए।

बिग बॉस में नीलम को भोजपुरी फ़िल्म में काम करने के कारण नीचा दिखाया गया। अब उनको नॉमिनेट भी किया गया है। जो लोग वोट कर स...
14/10/2025

बिग बॉस में नीलम को भोजपुरी फ़िल्म में काम करने के कारण नीचा दिखाया गया। अब उनको नॉमिनेट भी किया गया है। जो लोग वोट कर सकते प्लीज़ नीलम को बचाने के लिए वोट करें।

ये सुभाष यादव के बेटे और तेजस्वी के ममेरे भाई है। सब नेता लोग का पेंशन और उनके बच्चो को सेट करने जिम्मेवारी जनता का थोड़...
13/10/2025

ये सुभाष यादव के बेटे और तेजस्वी के ममेरे भाई है। सब नेता लोग का पेंशन और उनके बच्चो को सेट करने जिम्मेवारी जनता का थोड़े है। किसी भी पार्टी से हो, अगर बिना किसी अपनी किसी अचीवमेंट के कोई परिवारवादी चुनाव लड़ता है तो उसे हराया जाना चाहिए।

नेता चुन रहे है, रिश्तेदार नहीं।
12/10/2025

नेता चुन रहे है, रिश्तेदार नहीं।

09/10/2025

छोटका फेकू का जुमला कमेंट में देखे।

29/09/2025

विकास के प्रति ज़ीरो विजन रखने वाले राजनेता बेशर्मी से आम टैक्स प्लेयर्स के पैसे को वोट खरीदने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं…यह कोई कल्याणकारी योजना नहीं, ईमानदार नागरिकों की दिनदहाड़े लूट है… क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं कि चुनाव के बाद ऐसा कुछ मिलता ही रहेगा… आश्रित बनाने और सशक्त बनाने के फ़र्क़ को समझना होगा…भारत को राजनीति में अनपढ़ और वोट बैंक बटोरने वालों की ज़रूरत नहीं है, हमें शिक्षित, योग्य नेताओं की ज़रूरत है जो देश का निर्माण कर सकें, न की उसे दिवालिया न बना सकें!

28/09/2025

मोदी ने 75 लाख महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये जमा किए। यह कुल 7,500 करोड़ रुपये होता है।

उसी पैसे से बिहार में आईआईटी, मेडिकल कॉलेज बनाए जा सकते थे और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा किए जा सकते थे।

लेकिन मोदी सरकार ने यह पैसा रेवड़ी बाँटने में खर्च कर दिया, ताकि पाँच साल बाद फिर से आकर रेवड़ी बाँट सके।

भारत में गरीबी कभी मिटाई नहीं जाती, उसे राजनीति के लिए हमेशा बचाकर रखा जाता है।

27/09/2025

लालू जी ने सामाजिक न्याय के नाम पर समाज को टुकड़ों में बांट दिया। जिसमें एक वर्ग को शोषक बताया गया और दूसरे वर्ग को शोषित। लेकिन जिन शोषित वर्गों की भलाई के लिए समाज को बांटा गया, आंकड़े उनके पक्ष में इशारा नहीं कर रहे। - प्रशांत किशोर

जिसको जहाँ मौक़ा मिल रहा है पैसा खा रहा है।
26/09/2025

जिसको जहाँ मौक़ा मिल रहा है पैसा खा रहा है।

Address

Chhapra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बदलेगा बिहार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share