03/07/2025
छपरा जंक्शन पर मिला राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव, जांच में जुटा वन विभाग
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित रेलवे यार्ड में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव मिलने की सूचना से रेल पुलिस और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शुरुआत में रेलवे के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को यह जानकारी नहीं थी कि मोर का शव कहां पड़ा है। दरअसल, एक फॉलोवर्स द्वारा खींची गई फोटो hey Chapra को भेजी गई थी, जिसके बाद मामले की सूचना रेल प्रशासन को दी गई।
जानकारी मिलते ही देर रात तक रेलकर्मी छपरा जंक्शन यार्ड में तलाश में जुटे रहे और अंततः मोर का शव बरामद किया गया। इसके बाद तुरंत जिला वन पदाधिकारी को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
इस संबंध में जिला वन पदाधिकारी ने बताया कि छपरा जंक्शन से एक मृत मोर बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वन विभाग द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि मोर की मौत किन परिस्थितियों में हुई।
गौरतलब है कि छपरा क्षेत्र में अब तक मोर के देखे जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि मोर जंक्शन तक कैसे पहुंचा? एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि संभवतः कोई यात्री मोर को बोरे में भरकर ले जा रहा था और उसकी मौत हो जाने के बाद शव को यार्ड में फेंक दिया गया।
फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मोर की मौत प्राकृतिक थी या उसके पीछे कोई शिकार या अन्य कारण जिम्मेदार हैं।