20/07/2025
गौ सेवक संजू मिश्रा एवं टीम पर गौ तस्करों ने किया जानलेवा हमला
गायों की तस्करी रोकने गए युवक पर हमला!
टोल प्लाज़ा तोड़कर फरार हुआ कंटेनर – वीडियो वायरल!
छतरपुर के गुलगंज के पास एक कंटेनर ट्रक, जिसमें गायें भरी थीं, दमोह से महोबा की ओर जा रहा था।
जागरूक नागरिक संजू मिश्रा ने शक होने पर ट्रक को रोकने की कोशिश की — तभी आगे चल रही स्कॉर्पियो से उन पर गोली चलाने की कोशिश और टक्कर मारकर जान लेने का प्रयास किया गया।
कंटेनर ट्रक टोल प्लाज़ा को तोड़कर भाग गया, और उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस मामले में सोनू उर्फ 'तेहलका' कुरैशी का नाम सामने आया है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है।