City News18 - अधिमान्य कलम

City News18 - अधिमान्य कलम City News18 MP/CG is one of the India’s leading news channel. Please follow up page to watch live and breaking news with latest videos added every hour.

12/09/2025

फर्जी मोबाइल सिम बैचने वाले 13 लोगों पर FIR 11 लोग गिरफ्तार।
छतरपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन फास्ट के तहत फर्जी सिम रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है ।
और 11 आरोपियों को गिरफ्तार कार्यवाही की गई है।

12/09/2025

गिरोह बनाकर मोबाइल चोरी करने,वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा ।

छतरपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत मोबाइल चोरी करने वाले ग्रहों का पर्दाफाश किया गया है जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 26 मोबाइल फोन साठी उपयोग किए जाने वाला ऑटो वहां बरामद किया गया है।

11/09/2025

नेपाल हिंसा में भारतीयों की एकता आई काम,भारत का बॉर्डर देखकर चेहरे पर आई खुशी।

नेपाल हिंसा में फंसे एमपी छतरपुर के 4 परिवार,नेपाल से निकले,वीडियो किया जारी, PM मोदी से लगाई थी गुहार,

CM मोहन यादव ने भारत सरकार से बात कर X पर दिया था बयान

नेपाल हिंसा में फंसे एमपी छतरपुर के 4 परिवार के लोग आज अपने निजी वाहनों से काठमांडू से निकल चुके है और व्यापारी परिवार ने अपना एक वीडियो जारी किया है,परिवार ने PM मोदी से CM मोहन यादव अपनी छतरपुर विधायक से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए गुहार लगाई थी,मामले में बीते दिन CM मोहन यादव ने X पर लिखा था और छतरपुर विधायक ने परिजनों से बात कर मदद का आश्वासन दिया था

छतरपुर: नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत के हजारो लोग फंसे हुए और भारत के PM मोदी से सुरक्षित निकालने की गुहार लगा रहे है तो वह छतरपुर एमपी के भी 4 परिवार नेपाल में फंसे हुए थे, जिसमे बच्चो सहित 14 लोग सामिल थे। छतरपुर के परिवार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षित बाहर निकलवाने की गुहार लगाई थी। नेपाल में लगातार हिंसा,विद्रोह बढ़ता जारहा है और फंसे हुए लोगों मे डर का माहौल भी बना हुआ है। हिंसा के दौरान भीषण आग जानि तोड़फोड़ के साथ कई लोगों के मरने की खबरे भी आ रही है,तो वही फसे हुए छतरपुर के 4 परिवारों आज अपने निजी वाहन से निकल चुके है और सभी ने काठमांडू छोड़ दिया है,जिसका वीडियो छतरपुर के निर्देश अग्रवाल जो हिंसा के बीच फसे थे उन्होंने जारी किया है,

नेपाल हिंसा में फंसा था परिवार

नेपाल घूमने गए छतरपुर के 4 परिवार नेपाल हिंसा के बीच एक होटल में फंसे हुए हैं। जिसमे छतरपुर कोतवाली इलाके के गल्ला मंडी ने रहने बाले व्यापारी पप्पू मातेले पिता स्व.सुक्कू मातेले, ट्रांसपोर्ट कारोबारी निर्देश अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल पिता जयनारायण अग्रवाल गल्ला मंडी, एक कुशवाहा परिवार भी इसी ग्रुप के साथ मौजूद है जो नेपाल के काठमांडू में फंस चुके हैं और अब उन्हें लगातार डर सता रहा है।
तो वहीं काठमांडू के होटल में फंसे छतरपुर के निर्देश अग्रवाल ने होटल की खिड़की से बाहर हो रही हिंसा आग जनी का वीडियो बनाकर भी भेजा है।

CM मोहन यादव ने X पर लिखा था

उक्त मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है कि-
मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश के छतरपुर के कुछ परिवारों के सदस्य नेपाल में हैं। इनकी चिंता करते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। भारत सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी सकुशल भारत वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
संकट की इस घड़ी में हम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ नागरिकों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं।

छतरपुर विधायक ने की वीडियो कॉलिंग पर बात..

मामले में छतरपुर विधायक ललिता यादव ने भी नेपाल में फंसे छतरपुर के लोगों/परिवारों से बात की और उनकी मदद का हर संभव का प्रयास करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि मामले की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री को है, मैनें भी नेपाल में फंसे लोगों से बात की है, इससे पहले भी छतरपुर, प्रदेश और देश के लोग विदेशों में फंसे थे पर हमारी सरकार हमारे देश के प्रधानमंत्री उन्हें सकुशल वापस लाये ऐसे ही उन्हें वापिस लाया जायेगा, वे और उनके परिवार के लोग चिंता न करें सरकार हर संभव मदद और उन्हें लाने के प्रयास में लगी हुई है।

वीडियो जारी कर क्या बोले नेपाल हिंसा में फंसे निर्देश

वही नेपाल हिंसा में फंसे निर्देश अग्रवाल ने वीडियो जारी कर बताया हम लोग सभी परिवार के साथ अपने निजी वाहनों से निकल चुके,थोड़ी देर में भारत के बॉडर पर पहुचेंगे

11/09/2025

छतरपुर -पहले गया बागेश्वर धाम वीडियो देखने के बाद पहुंचा गया ग्राम कदारी - हाथ से विकलांग युवक ने चमत्कारी कुएं का पानी पिया ,जमा हुआ ब्लड सर्कुलेशन चालू हो गया,पहले गया बागेश्वर धाम फिर वीडियो देखने के बाद पहुंचा गया ग्राम कदारी।

11/09/2025

क्या एस.पी अगम जैन के गुस्से का सामना कर पाएगा - फरार कुख्यात अपराधी रविन्द्र परिहार ।

छतरपुर - जिला अस्पताल से फरार कैदी पर ईनाम घोषित

एसपी अगम जैन ने किया 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने किया ईनाम घोषित

मामले में 4 दोषी पुलिस कर्मियों को भी एसपी ने किया सस्पेंड

हत्या के प्रयाश के मामले में विचाराधीन कैदी रविंद्र सिंह परिहार हुआ है फरार

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें तलाश में जुटी

पुलिस जगह जगह कर रही है छापेमार कार्यवाही

हत्या के प्रयास के मामले में शार्ट एनकाउंटर में पुलिस ने 9 माह पहले किया था आरोपी को गिरफ्तार।

11/09/2025

छतरपुर पुलिस को चुनौती - आरोपी रविन्द्र परिहार राइफल लेकर जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार।पुलिसकर्मी सोते रहे, राइफल लेकर हुआ रफूचक्कर, बाहर ताला लगाया, पुलिस ने पत्थर मार कर ताला तोड़ा...

11/09/2025

छतरपुर - सागर रोड़ पर निंद में होने से ट्रक चालक ट्रांसफार्मर से टकराया बड़ा हादसा।

10/09/2025

छतरपुर में नया रैक प्वाइंट चालू,
रेलगाड़ी से 1300 मेटिक टन खाद की आई रैक.. विधायक ललिता यादव, विधायक अरविंद्र पटेरिया व प्रशासनिक अधिकारियों ने विधि विधान से की पूजा अर्चना।

छतरपुर रेलवे स्टेशन पर मोनदरा पॉट से उत्तम (चंबल) फ़ेटलाइजर कंपनी की 1300 मेटिक टन खाद की आई रैक...

10/09/2025

छतरपुर फोर लाइन पर GST विभाग की फिल्मी स्टाइल छापामार कार्रवाई — लाखों का माल व ट्रक जप्त, तेज रफ्तार पीछा कर पकड़ा वाहन,लेक़िन पुलिस को नही दी सूचना हो सकता था हादसा...

छतरपुर।
फोर लाइन पर जीएसटी विभाग ने गुरु कृपा ट्रांसपोर्ट के ट्रक पर फिल्मी अंदाज़ में छापामार कार्यवाही की। तेज रफ्तार पीछा कर विभाग की टीम ने ट्रक नंबर MP07HB6372 को रोका और उसमें भरे लाखों रुपए के माल को जप्त कर लिया।

जीएसटी विभाग की टीम का नेतृत्व राज्यकर अधिकारी वीरेंद्र कुमार निगम कर रहे थे। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर बिना किसी पुलिस सहायता के ट्रक को पकड़ लिया और ओरछा रोड थाना परिसर में खड़ा करवाया। अब ट्रक से मिले माल और दस्तावेजों की जांच जारी है।

हालांकि इस कार्यवाही के दौरान विभाग की लापरवाही भी सामने आई। बताया जा रहा है कि फोर लाइन पर तेज रफ्तार रेसिंग करते हुए ट्रक को पकड़ा गया। बिना पुलिस सहयोग के की गई यह कार्रवाई किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकती थी। सवाल यह है कि अगर पीछा करने के दौरान कोई घटना हो जाती तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता?

👉 विभागीय सूत्रों के अनुसार, जप्त किए गए माल का मूल्य लाखों में आंका जा रहा है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

:- वीरेंद्र कुमार निगम, राज्यकर अधिकारी
"हमारी टीम ने सूचना के आधार पर ट्रक को पकड़ा है। फिलहाल माल और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।"

10/09/2025

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया ।

छतरपुर - इस मामले को लेकर सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है । सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पोक्सो एक्ट एवं विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।

10/09/2025

छतरपुर - संकट मोचन हाउसिंग कॉलोनी से ग्वाल टोली मंदिर,तक रास्ते का अतिक्रमण हटाया जाएगा ।

10/09/2025

नेपाल काठमांडू हिंसा में फंसे पत्रकार से,विधायक ललिता यादव ने कहां टेंशन नहीं लेना भारत सरकार है ।

Address

Chhatarpur
471001

Telephone

+919425881003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News18 - अधिमान्य कलम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City News18 - अधिमान्य कलम:

Share