City News18 - अधिमान्य कलम

City News18 - अधिमान्य कलम City News18 MP/CG is one of the India’s leading news channel. Please follow up page to watch live and breaking news with latest videos added every hour.

05/11/2025

हिंदू,मुस्लिम, सिक्ख,ईसाई धार्मिक एकता का प्रतीक रही गुरु नानक जयंती जगह जगह हुआ भव्य स्वागत ।

05/11/2025

Live टीम इंडिया की खिलाड़ी क्रांति गोंड,से अर्चना गुड्डू सिंह ने की बात दी शुभकामनाएं

05/11/2025

Live गुरु नानक जयंती छतरपुर

04/11/2025

छतरपुर - चंद्रनगर शासकीय उच्चतर हायर सेकेंडरी विद्यालय की गर्भवती शिक्षक ने प्राचार्य पर प्रताड़ित वह छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है।

04/11/2025

कैदी ने खुद के सिर पर मारी हथकड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती
छतरपुर, मंगलवार।

जिला अस्पताल, छतरपुर में मंगलवार की दोपहर एक अप्रत्याशित घटना घटित हुई, जब न्यायालय से मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया एक कैदी अचानक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, कैदी ने खुद ही अपनी हथकड़ी से अपने सिर पर प्रहार कर लिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद तत्काल जिला अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी सुमन्त पारासर पिता टूडला वर्तमान में महिला थाना छतरपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 45/25 धारा 0/569 बीएनएस के मामले में जेल में बंद था। मंगलवार को उसे न्यायालय के आदेशानुसार डीएनए परीक्षण हेतु जिला अस्पताल लाया गया था। मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया चल रही थी, तभी कैदी ने अचानक हथकड़ी को सिर पर दे मारा। इस घटना से वहां मौजूद पुलिसकर्मी और अस्पताल कर्मी तत्काल सतर्क हो गए और घायल कैदी को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया।

ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि कैदी के सिर में गहरी चोट आई है, जिसके लिए टांके लगाए गए हैं। घायल कैदी का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है और सुरक्षा कारणों से उसे अस्पताल के कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए।

इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी ने अचानक आवेश में आकर यह कदम उठाया। हालांकि, इस बात की भी जांच की जा रही है कि घटना के समय पुलिस सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही तो नहीं हुई। अस्पताल प्रशासन ने भी इस पूरी घटना की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

कैदी की सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल को बढ़ा दिया गया है और कैदी वार्ड के बाहर अतिरिक्त सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बताया गया है कि कैदी की मानसिक स्थिति को लेकर भी चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
जिला अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएँ कैदी को उपलब्ध कराई जा रही हैं और उसके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि घटना की संपूर्ण रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय को भेजी जाएगी और यदि सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि न्यायिक अभिरक्षा में लाए जाने वाले सभी आरोपियों की निगरानी और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।

04/11/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
छतरपुर
जिला अस्पताल फिर बना जंग का अखाड़ा,
दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडीया पर वायरल,
मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग एक दूसरे पर बरसा रहे लात घुसे,
इमरजेंसी वार्ड के बाहर हुई मारपीट तमाशबीन बने लोग और स्टॉफ,
एक्सीडेंट होने के बाद दोनों पक्ष इलाज के लिए पहुचे थे जिला अस्पताल,
सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला जांच में लिया

04/11/2025

छतरपुर जिले के छात्रावास की समस्याओं को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन,
कलेक्टर कार्यालय में दिया आवेदन,
आवेदन देते हुए बताया है कि ठंड का मौसम शुरू हो गया लेकिन कंबल, तकिया , चादर, बेड की व्यवस्था नहीं है और कई छात्रावास में छात्रों को खाना तक नहीं मिल रहा है यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगे हुआ है आंदोलन करेंगे ।

04/11/2025

अतिथि शिक्षक की फर्जी भर्ती का मामला पहुंचा कलेक्टर की जनसुनवाई
छतरपुर।। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में सटई निवासी युवक नीलेश कुमार दीक्षित ने अतिथि शिक्षक की फर्जी भर्ती को लेकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि यह शिकायत उन्होंने पूर्व में भी 30 सितम्बर, 14 अक्टूबर और 28 अक्टूबर 2025 को की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्हें चौथी बार जनसुनवाई का सहारा लेना पड़ा।
नीलेश दीक्षित ने आरोप लगाया कि राघवेंद्र सिंह, जो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ हैं, ने अपने मामा के लड़के सौरभ सिंह की फर्जी भर्ती करवाई थी। जांच में मामला फर्जी पाया गया और 17 अगस्त 2025 को सौरभ सिंह का नाम पोर्टल से हटा दिया गया। इसके बावजूद उसे चार दिन का वेतन रुपये 1867 जारी कर दिया गया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वे वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक शासकीय हाई स्कूल खेरा में अतिथि शिक्षक (वर्ग-2, सामाजिक विज्ञान) के रूप में कार्यरत थे, परंतु इस वर्ष प्रभारी प्राचार्य स्वयं प्रकाश शिवहरे ने उन्हें पुनः न बुलाकर नियमों के विपरीत भवानी दिन प्रजापति की नियुक्ति कर ली।
नीलेश दीक्षित का आरोप है कि इस भर्ती प्रक्रिया में पैसों का लेनदेन हुआ है और इसमें ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कलेक्टर से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

04/11/2025

छतरपुर - खजुराहो के सीएससी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आउटसोर्स के कर्मचारियों को 5 माह से वेतन न मिलने से परेशानी हो रही है,
जनसुनवाई में आवेदन देने आए सफाई कर्मियों ने कहा कि सेट मैप के माध्यम से उनकी आउटसोर्स सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हुई थी लेकिन 5 माह से वेतन नहीं मिला है जिससे अब घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है उन्होंने कहा है कि ऐसी कंपनी का अनुबंध निरस्त होना चाहिए जो वेतन नहीं दे पा रही है वेतन न मिलने की अधिकारियों से शिकायत करें तो वह काम से निकलने की धमकी देते हैं ।

04/11/2025

छतरपुर- वार्ड नं 36 शिवनगर कॉलोनी की रहने वाली महिलाओं ने दिया आवेदन
उन्होंने जनसुनवाई और नगर पालिका में आवेदन दिया है और कहा है कि उनके वार्ड में लाइट, नाली ,सड़क की मूलभूत सुविधाएं नहीं है जिससे परेशानी होती है उन्होंने कहा है कि मूलभूत सुविधाएं उनको उपलब्ध कराई जाए ।

04/11/2025

खजुराहो - देवगांव टोल प्लाजा के समीप फ़ॉर लाइन पर चार पहिया वाहन में लगी आग ,
आग लगने से मची अफरा तफरी ,
मामला बमीठा थाना क्षेत्र का ।

➡️ भारत महिला विश्व कप क्रिकेट फाइनल जीता➡️ छतरपुर जिले की क्रांति को बधाईभारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया 1973 ...
03/11/2025

➡️ भारत महिला विश्व कप क्रिकेट फाइनल जीता

➡️ छतरपुर जिले की क्रांति को बधाई

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया 1973 से प्रारंभ हुई महिला विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत ने पहली बार विश्व विजेता बनने का सौभाग्य हासिल किया है भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया। विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने सात बार, इंग्लैंड चार बार और न्यूजीलैंड ने एक बार विश्व कप जीता है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहली बार वनडे के विश्व कप में पहुंची हैं। भारत ने 50 ओवर में 298 रन बनाए जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर आउट हो गई। सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सागर संभाग की क्रांति एवं संपूर्ण भारतीय टीम को पहली बार विश्व विजेता बनने पर बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाए दी।

Address

Chhatarpur
471001

Telephone

+919425881003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News18 - अधिमान्य कलम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City News18 - अधिमान्य कलम:

Share