City News18 - अधिमान्य कलम

City News18 - अधिमान्य कलम City News18 MP/CG is one of the India’s leading news channel. Please follow up page to watch live and breaking news with latest videos added every hour.

28/12/2025

*तलैया में किसने मिलाया ज़हर, हजारों मछलियों की मौत, इलाके में दहशत..*
एंकर-एमपी के दमोह से बड़ी खबर है जहां एक प्राचीन और बड़े तालाब में जहर मिलाने का मामला सामने आया है और इस घटना में तालाब में पल रही हजारों मछलियां मर गई है वहीं आसपास के क्षेत्रों में लोग दहशत में आ गए है। दरअसल दमोह के फुटेरा वार्ड में स्थित बेहद पुराने तालाब हजारी की तलैया में आज सुबह करीब 4 बजे लोगों को मछलियों के फड़फड़ाने की आवाजें आई तो मछली पालक समझ गए कि कुछ गड़बड़ है और कड़कड़ाती ठंड में लोगों ने देखा तो दो चार नहीं बल्कि सैकड़ों मछलियां फड़फड़ा रही थीं और देखते ही देखते उनका मरना शुरू हुआ। सुबह सूरज निकलने से पहले हजारों की तादात में मछलियों ने दम तोड़ दिया। हजारी की तलैया मछली पालन के रूप में इस्तेमाल होती है और यहां के रैकवार समाज के लोग मिल जुल कर मछली पालन कर जीवन यापन करते है। लेकिन अचानक हुई मछलियों की मौत ने लोगों को डरा दिया है। ये तालाब सिर्फ मछली पालन नहीं बल्कि आसपास के दो वार्डो के लोगों के लिए रोजमर्रा का अहम हिस्सा है और लोग इसके पानी का उपयोग करते है, लेकिन जहरीले हुए पानी के खौफ बढ़ाया हैं, जिस तरह से मछलियां मरी उससे साफ है कि पानी जहरीला हो गया है। मछली पालक और स्थानीय निवासी इसे कोई बड़ी साजिश बता रहे हैं उनकी माने तो रात के वक्त किसी ने इस तालाब में जहर घोला है और अच्छा हुआ कि सुबह होने से पहले मरी मछलियां पानी में तेरती दिखाई दी नहीं तो लोग इसके पानी का इस्तेमाल करते तो हों सकता है मछलियों की तरह इंसानों की सेहत पर भी विपरीत असर पड़ता लेकिन इस बात की गनीमत रही कि किसी इंसान ने इस पानी का उपयोग नहीं किया। फिलहाल मछली पालकों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है और पुलिस मौके पर है जांच पड़ताल कर रही है, इसके अलावा नगर पालिका और रेवेन्यू की टीमें भी यहां सक्रिय हो गई है। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि इस तालाब का पानी एहतियात के तौर पर कोई इस्तेमाल न करे।
*बाइट-पीड़ितजन, रैकवार समाज दमोह)*
*बाइट-मनीष कुमार (थाना प्रभारी कोतवाली दमोह)*

*मनीष साहू City न्यूज़ दमोह*

28/12/2025

छतरपुर मुख्यालय के थाना अंतर्गत गुंडा लिस्टेड बदमाशों को पुलिस सहायता केंद्र बस स्टैंड में किया गया एकत्रित, दिए आवश्यक निर्देश*

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से छतरपुर पुलिस द्वारा समस्त थाना-चौकी क्षेत्रों में गुंडा, निगरानी बदमाशों, जेल रिहाई एवं हिस्ट्रीशीटरों की नियमित निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में छतरपुर मुख्यालय के थाना कोतवाली, सिविल लाइन, ओरछा रोड में चिन्हित एक सैकड़ा से अधिक गुंडा बदमाशों को पुलिस सहायता केंद्र बस स्टैंड में उपस्थित कर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह, थाना प्रभारी ओरछा रोड उपनिरीक्षक दीपक यादव एवं कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक समझाइश दी गई। कुछ लिस्टेड बदमाश वर्तमान में जेल में निरुद्ध या जिले से बाहर हैं, जिनकी जानकारी भी एकत्रित की गई।

गुंडा लिस्टेड बदमाशों की वर्तमान में गतिविधि, समाज एवं सोशल मीडिया में क्या व्यवहार है, भ्रमण कहां-कहां एवं कार्यशैली कैसी है, चेक किया गया।
पूर्व में किए गए अपराध से वर्तमान तक की अवधि जानी गई। गुंडा लिस्टेड होने के पश्चात अपराध की पुनरावृत्ति के संबंध में भी जानकारी चेक की गई।

बुलाए गए चिन्हित व्यक्तियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे कानून का पालन करें, क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अशांति, उपद्रव या दहशत का माहौल निर्मित न करें। आगामी नववर्ष एवं पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो, अपराधों से दूर रहें, शांति व्यवस्था भंग करने या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

28/12/2025

सिविल लाइन पुलिस के द्वारा मोराहा के पास चल रहे जुए के फड़ पर की गई कार्यवाही
34 हजार रूपये 6 जुआरी सहित 52 तास के पत्ते किए जप्त।

28/12/2025

किसानों की खाद की समस्या को लेकर शिवसेना के द्वारा प्रदर्शन किया गया।

28/12/2025

#जिला पंचायत सीईओ Namah Shivay Arjariya ने जनपद बिजावर सीईओ, सहायक लेखाधिकारी, उपयंत्री, जीआरएस को वसूली का नोटिस जारी किया

*ग्राम अनगौर में बिना नंदन फलोद्यान लगाए बगैर 13.26 लाख रूपए का भुगतान जांच में पाया गया*

*11 हितग्राहियों को स्वीकृति किए गए थे फलोद्यान*
---------
छतरपुर जिले के जनपद पंचायत बिजावर की ग्राम पंचायत अनगौर अंतर्गत सहायक लेखाधिकारी द्वारा नंदन फलोद्यान कार्यों की राशि बिना सरपंच सचिव के हस्ताक्षर से फर्जी मटेरियल लिस्ट एवं एफटीओ जारी करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी। विहित प्राधिकारी (पचां. ) एवं जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने शिकायत के संबंध में सलिल सिंह कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं राकेश शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनगर का दल गठित कर जांच कराई। जांच दल द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत अनगौर के 11 हितग्राहियों के 2.99 लाख की कीमत के प्रति हितग्राही नंदन फलोद्यान स्वीकृत किए गये थे। अभिलेखों, दस्तावेजों एवं स्थल निरीक्षण में पाया गया कि सामग्री का भुगतान बिना सहायक यंत्री के माप सत्यापन एवं सामग्री देयक सत्यापन के ही बिल फीड कर भुगतान किया गया है। जांच में पाया गया कि सामग्री भुगतान के देयकों पर सरपंच एवं सचिव के हस्ताक्षर नहीं है। सामग्री देयकों पर केवल रोजगार सहायक एवं उपयंत्री के हस्ताक्षर हैं। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिजावर द्वारा पत्र क्रमांक 2245/ मनरेगा / ज.पं. / 2025 एवं पत्र क्रमांक 2245 / मनरेगा/ज.पं./2025 दिनांक 30 जून 2025 द्वारा सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत अनगौर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए लेख किया गया है कि मौके पर वृक्षारोपण के कार्य ही नहीं है। इसके बावजूद भी सामग्री देयक प्रस्तुत किए गये हैं। उक्त पत्र के संबंध में सचिव द्वारा दिनांक 04 जुलाई 2025 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिजावर को आवेदन प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि देयकों में उनके हस्ताक्षर नहीं है। एफटीओ निरस्त करने का भी लेख किया गया। कारण बताओ सूचना पत्र 30 जून 2025 को जारी किए गये एवं सामग्री देयकों का भुगतान 01 अगस्त 2025 किया जाना पाया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त विषय संज्ञान में होने एवं सचिव द्वारा एफटीओ निरस्त किए जाने हेतु आवेदन दिये जाने के बावजूद इन कार्यों पर 1326105 रूपए का भुगतान किया गया है। इस तरह के भुगतान के लिए अंजना नागर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिजावर, दिलीप गुप्ता सहायक लेखाधिकारी, विकास श्रीवास्तव उपयंत्री जनपद पंचायत बिजावर एवं राकेश मिश्रा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत अनगौर दोषी पाए गए हैं। अतः उक्त सभी से समान अनुपात में 3.315 लाख रूपए की वसूली हेतु म.प्र. पंचायत अधिनियम, 1993 की धारा 89 के अंतर्गत कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है एवं प्रकरण में आगामी कार्यवाही हेतु तारीख 06 जनवरी 2026 नियत की गई है।

27/12/2025

निवाड़ी में भीड़ ने कलेक्टर की गाड़ी घेरी:सुरक्षाकर्मी ने लोगों के सामने हाथ जोड़े

भीड़ ने कलेक्टर जमुना भिड़े की गाड़ी को बीच सड़क पर रोक लिया और "कलेक्टर मुर्दाबाद" और "प्रशासन हाय हाय" के नारे लगाने शुरू कर दिए। स्थिति इस कदर बिगड़ी कि महिलाएं और पुरुष गाड़ी के आगे खड़े हो गए और अपनी मांगें सुनने का दबाव बनाने लगे।

मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हाथ जोड़कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन करीब आधे घंटे तक सड़क पर अफरा-तफरी, धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसे हालात बने रहे।

27/12/2025

छतरपुर - अधिवक्ता संघ चुनाव में धांधली के लगाए आरोप
महिला उपाध्यक पद प्रत्यासी लक्ष्मी रैकवार के आरोप । सह चुनाव अधिकारी रवि पांडे अधिवक्ता ने रखा अपना पक्ष।

26/12/2025

कैदी की मौत के मामले ने पकड़ा तूल जांच एजेंसियां गठित
परिजनों का आरोप पीड़ित महिला कई लोगों को फसा चूंकि

26/12/2025

बागेश्वर धाम चौराहे पर फूटा आक्रोश: बांग्लादेश का पुतला दहन

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज छतरपुर जिले के सुप्रसिद्ध बागेश्वर धाम चौराहे पर धर्म प्रेमियों का भारी आक्रोश देखने को मिला।

बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हिंदू संगठनों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए स्पष्ट चेतावनी दी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवाओं ने कहा, "भारत की शक्ति को कम न समझा जाए। यदि हम 1971 में मानवता की रक्षा के लिए बांग्लादेश का निर्माण करवा सकते हैं, तो अपनी सीमाओं और संस्कृति की रक्षा के लिए उसे मिटाने का दम भी रखते हैं।"
इस दौरान चौराहे पर जय श्रीराम के नारों के साथ माहौल काफी गर्मा गया। वक्ताओं ने भारत सरकार से मांग की है कि पड़ोसी देश में हो रही हिंसा को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सख्त कदम उठाए जाएं। प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ से संभाला।

26/12/2025

नौगांव पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे अंतराज्यीय 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
55 किलो से अधिक गांजा एवं स्विफ्ट कार बरामद
छतरपुर। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। थाना नौगांव पुलिस को गुरूवार रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान महोबा रोड में एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी संबंधी सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस द्वारा सिंगरावनकला भड़ार नदी के पुल के पास घेराबंदी कर कार को रोका गया। कार से उतरकर भाग रहे व्यक्तियों को पकड़ा गया, कार की विधिवत तलाशी ली गई, कार की डिग्गी के अंदर बोरी में मात्रा 55 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ। डिग्गी व सीट मोडिफाइड करवाके छुपाया गया था। अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार की कीमत करीब 14 लाख रुपए बरामद की।
अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर हल्काई कुशवाहा पिता दौलत कुशवाहा निवासी शक्ति पुरा मोहल्ला, जिला महोबा, उत्तर प्रदेश एवं प्रमोद कुमार कुशवाहा पिता परशु कुशवाहा, निवासी उदल चौक के पास, जिला महोबा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर थाना नौगांव में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह जादौन, आरक्षक अरविंद राय, प्रहलाद पटेल, राहुल राजा, नरेंद्र एवं सौरभ तिवारी की भूमिका रही।
सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा 7 किलो गांजा, तस्कर गिरफ्तार
इसी तरह थाना सिविल लाइन पुलिस को विगत रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर से अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी संबंधी सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा और उसके बैग से 4 पैकेट बरामद किए गए जिसमें लगभग 7 किलो गांजा कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए आंकी गई। गांजा तस्कर मोनू उर्फ शिवम उर्फ भारतेंद्र सिंह परमार पिता राजेंद्र सिंह परमार निवासी ग्राम सौरा थाना महोबकंठ जिला महोबा को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र सोनी, सहायक उनि. गोकुल मरावी, प्रधान आरक्षक राजू वर्मा, आरक्षक. धीरेंद्र, अमन, धर्मेंद्र, हरेंद्र की भूमिका रही।

26/12/2025

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ज़रिया मार्ग में स्थित कुएं में उतारते हुए मिला शव ,इलाके मैं फैली सनसनी

मृतक की पहचान बधियन मोहल्ला निवासी धीरज यादव के रूप में हुई

मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस और परिजन पहुंचे

बुधवार को सिटी कोटवाली थाने में गुमशुदगी की कराई गई थी रिपोर्ट दर्ज

परिजनों ने राजा भैया और दीपक यादव पर लगे हत्या करने के आरोप।

26/12/2025

कैदी की मौत मामले में मजिस्ट्रेट जांच जारी

Address

Chhatarpur
471001

Telephone

+919425881003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News18 - अधिमान्य कलम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City News18 - अधिमान्य कलम:

Share