Voice Of Chhatarpur

Voice Of Chhatarpur आवाज आपके हक की ...

05/08/2024

छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर का तबादला बने सागर कलेक्टर
छिंदवाड़ा मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जायसवाल बने छतरपुर के नए कलेक्टर

हाथरस के जिस सभा में सैकड़ों लोगों की जान गई उस बाबा को हिंदू धर्म से नहीं जोड़ें। इसके अनुयायी हर धर्म के थे। इसके कारण...
03/07/2024

हाथरस के जिस सभा में सैकड़ों लोगों की जान गई उस बाबा को हिंदू धर्म से नहीं जोड़ें। इसके अनुयायी हर धर्म के थे। इसके कारण असली साधु संत बदनाम हो रहे हैं।

1. यह सफ़ेद कोट पेंट, टाई पहनता था। यह जूता पहनकर प्रवचन देता था। हिंदू धर्म में ऐसा कहां होता है?

2. इस बाबा को कितने वेद पुराण का ज्ञान है? यह किस परंपरा से है? इसके गुरु कौन हैं?

3. यह अपनी सभाओं में पानी देकर लोगों पर ढोंग करता था। इसके अंदर हिंदू साधु संतों वाले कोई गुण नहीं हैं।

4. इसे तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए। यह सब जानकारी आने के। बाद इसे साधु संत और बाबा बताना भी पाप ही है।

इसके ढोंग के कारण सैकड़ों लोगों की जान चली गई।

हाथरस मामले पर जो लोग बार बार सत्संग बोल रहे हैं वे जान लें की सत्संग भगवान का होता है, और हाथरस में जो बाबा था वो भगवान को नहीं मानता, वो मानवता और सत्य का पुजारी है, इसलिए कृपया अपने मित्रो को बताइए की हाथरस में भगवान का नही इंसान का सत्संग चल रहा था, एक बार फिर हिन्दू देवी देवताओं को बदनाम करने की साजिश है

प्रचलित नाम : नारायण साकार विश्व हरी
उर्फ : भोले बाबा
असली नाम : सूरज पाल

भगवा से चिढ़ है भगवा वस्त्र नही पहनते, सूट बूट पहनते हैं, भगवान की पूजा नही करते, भगवान नही मानते

फिर सत्संग कैसा? इन्हे हिन्दू बाबा क्यों बताया जा रहा है? क्योंकि हिंदू संतो को बदनाम करना है

मृतक अर्चना मिश्रा की दो बेटियां मांग रही इंसाफमां की मौत के बाद बच्चियों का रो-रो कर बुरा हालप्रेमरूपा नर्सिंग होम की ल...
14/06/2024

मृतक अर्चना मिश्रा की दो बेटियां मांग रही इंसाफ

मां की मौत के बाद बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल

प्रेमरूपा नर्सिंग होम की लापरवाही से गई महिला की जान

छतरपुर - एक परिवार की खुशियों को नर्सिंग होम की लापरवाही ने गहरा घाव दे दिया। अर्चना मिश्रा, जिनकी उम्र केवल 38 वर्ष थी, प्रसव पीड़ा होने पर स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती हुई थीं। परंतु, उस दिन का अंत कुछ और ही लिखना था। नर्सिंग होम की असावधानी और अनदेखी ने अर्चना की जान ले ली, और उनकी दो मासूम बेटियों को अनाथ कर दिया। अर्चना की बड़ी बेटी, केवल 14 साल की, अपनी मां के बिना जीवन का सामना करने की कोशिश कर रही है। उसकी छोटी बहन, जो केवल 10 साल की है, मां के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर पा रही है। दोनों बहनें लगातार रो रही हैं और अपनी मां के वापस आने की आस लगाए बैठी हैं।

खून अधिक बहाने से बिगड़ी की हालत,स्टाफ ने नहीं चढ़ाया खून

मृतक अर्चना मिश्रा के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में अप्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा अर्चना का पेट जोर से दबा दिया गया जिससे उसे तेज दर्द हुआ जिससे प्रसव हो गया। इससे अर्चना की बच्चादानी फट गई और खून अधिक वह गया। डॉक्टर डॉक्टर द्वारा परिजनों से एक यूनिट ब्लड लाने के लिए कहा गया लेकिन परिजन दो यूनिट ब्लड डाली का अस्पताल प्रबंधन द्वारा अर्चना मिश्रा को ब्लड नहीं चढ़ाया गया जिससे उसकी हालत और गुजराती गई अंत में अर्चना मिश्रा को बाहर ले जाने की सलाह दे दी।

सदमे में है पूरा परिवार

अर्चना के पति संदीप मिश्रा और उनका परिवार इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है की मेरी पत्नी को समय पर सही इलाज मिलता तो आज वो हमारे साथ होती। यह केवल नर्सिंग होम की लापरवाही का परिणाम है। मेरी बेटियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

बेटियों को इंसाफ दिलाने समाज को आगे आना पड़ेगा

स्थानीय निवासियों और समाजसेवियों ने भी इस मामले पर आक्रोश व्यक्त किया है। वे नर्सिंग होम के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हम सभी का यह कर्तव्य है कि इस परिवार को इंसाफ दिलाने में उनका साथ दें। अर्चना की बेटियों का भविष्य हमारे हाथ में है। यदि हम सभी मिलकर प्रशासन पर दबाव बनाएंगे, तो यकीनन दोषियों को सजा मिलेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।अर्चना मिश्रा की मौत केवल एक व्यक्ति की मौत नहीं है, यह हमारे स्वास्थ्य तंत्र की विफलता का स्पष्ट उदाहरण है। हमें मिलकर इस परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाना होगा।आइए, हम सब मिलकर इस परिवार की आवाज़ बनें और अर्चना की बेटियों को इंसाफ दिलाएं।

प्रेमरूपा नर्सिंग होम प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा परिवार

परिवार का कहना है कि अर्चना को प्रसव पीड़ा हो रही थी इसलिए उन्हें लेकर वे प्रेमरूपा नर्सिंग होम गई थे। जहां अर्चना को भर्ती कर लिया। लेकिन ऑपरेशन के बाद अर्चना की तबियत बिगड़ने लगी। तो डॉक्टर और नर्सिंग होम प्रबंधन अपने हाथ खड़े कर लिए। अर्चना के परिजनों का आरोप है की अर्चना के इलाज में गंभीर लापरवाही बरती गई। अर्चना को सही समय पर सही उपचार नहीं मिला, और उनका स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया। जब परिवार ने स्थिति की गंभीरता को समझा और दूसरी जगह ले जाने का प्रयास किया। लेकिन रास्ते में ही अर्चना की मौत हो गई थी।

एक नजर में जानिए किस राज्य से कितने सांसदों ने मंत्रीपद शपथ ग्रहण किया          Follow for more updates Voice Of Chhatar...
10/06/2024

एक नजर में जानिए किस राज्य से कितने सांसदों ने मंत्रीपद शपथ ग्रहण किया








Follow for more updates Voice Of Chhatarpur

वीरेंद्र खटीक ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ. 18 वी लोकसभा के चुनाव मै टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की जनता को गर्व है कि...
09/06/2024

वीरेंद्र खटीक ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ.

18 वी लोकसभा के चुनाव मै टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की जनता को गर्व है कि उनने पिछले बार से अधिक मतों से डा वीरेन्द्र कुमार जी को निर्वाचित कर भेजा गर्व का विषय यह कि वे,,,,,18 लोकसभा मै लगातार 8 वी वार जीत कर पहुचने वाले एकमात्र सदस्य होगे,,,,, तथा मध्यप्रदेश का लगातार 8 वार जीतने का पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्री मती सुमित्रा महाजन जी के इन्दौर की रिकार्ड की बराबरी की बैसे माननीय कमलनाथ जी के नाम 9 बार मध्यप्रदेश के जीतने का रिकॉर्ड है पर लगातार जीतने का नहीं पत्नी श्री मती अल्का नाथ के माननीय सुन्दर लाल पटवा से के पराजित होने के बाद 9 वी पहुंचे थै । तो इस लोकसभा मै यह बुन्देलखण्ड के गर्व का विषय है. Dr. Virendra Kumar CM Madhya Pradesh MP MyGov Madhya Pradesh Tourism Narendra Modi VD Sharma Voice Of Chhatarpur

नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी के साथ सांसदों के मंत्रिपद की शपथ लेनी की संभाव...
09/06/2024

नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी के साथ सांसदों के मंत्रिपद की शपथ लेनी की संभावना है. जिन सांसदों को मंत्री बनाया जाना है, उनके पास पार्टी की ओर से फोन भी पहुंच गया है. इसके बाद PM मोदी ने इन सांसदों को चाय पर बुलाया. आइए जानते हैं कि किस राज्य से कितने और कौन कौन मंत्री बन सकते हैं...

ब्रेकिंग न्यूज/छतरपुर--असुरक्षित वाटर पार्क - बच्चे की मौत  #वाटरलैंड वाटर पार्क में डूबने से 9 वर्षीय मासूम बच्चे की मौ...
09/06/2024

ब्रेकिंग न्यूज/छतरपुर--

असुरक्षित वाटर पार्क - बच्चे की मौत
#वाटरलैंड वाटर पार्क में डूबने से 9 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत, बाबू पिता हरदेव रैकवार निवासी हनुमान टौरिया के पीछे पठापुर रोड की डूबने से हुई मौत, मासूम चाचा के साथ नहाने के लिए गया था बच्चा,परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल,वाटर पार्क में नहीं थे सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम,ओरछा रोड थाना क्षेत्र के फोर लाइन महोबा रोड बाईपास के समीप की घटना,मृत बच्चे के शव को परिजन ले गए बिना पोस्टमार्टम कराए, मौजूदा पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस ने पोस्टमार्टम की दी समझाइस, परिजन बोले बड़े हॉस्पिटल में दिखाना है..





महोबा रोड में जमीन आवंटन के बाद भी आईएसबीटी बस स्टैंड को बगौता में शिफ्ट करने की कोशिश .....
09/06/2024

महोबा रोड में जमीन आवंटन के बाद भी आईएसबीटी बस स्टैंड को बगौता में शिफ्ट करने की कोशिश .....



छतरपुर में  पहला सीएनजी पंप खुलाछतरपुर।  सीएनजी से गाड़ी चलाने वालों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें छतरपुर में ही नौगांव र...
07/06/2024

छतरपुर में पहला सीएनजी पंप खुला

छतरपुर। सीएनजी से गाड़ी चलाने वालों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें छतरपुर में ही नौगांव रोड पर धमौरा में सर्वसुविधायुक्त सीएनजी पंप की सेवा मिलेगी जो आज से चालू हो गया है। कामाख्या फिलिंग स्टेशन के नाम से शुरू यह पंप अडानी ग्रुप से कनेक्ट है। शुरुआत में यह पंप सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक खुलेगा लेकिन बाद में 24 घंटे यह पंप खुलकर अपनी सेवाएं प्रदान करेगा ।

Address

Chhatarpur
471001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice Of Chhatarpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share