Rj Rubi

Rj Rubi स्टाइल रेडियो 90.4 एफ एम छतरपुर

21/06/2025
07/03/2025
 #छतरपुर_बड़ी_खबरछतरपुर कोतवाली के टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया शहर की पेप्टेक टाउन कॉलोनी...
06/03/2025

#छतरपुर_बड़ी_खबर

छतरपुर कोतवाली के टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया शहर की पेप्टेक टाउन कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले अरविंद कुजूर ने अपने आवास पर ही इस घटना को अंजाम दिया है उनकी मौत की सही सही वजह अब तक सामने नही आई है पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक की टीमें मौके पर पहुच गई हैं।

18/02/2023

महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
ोलेनाथ #महाशिवरात्रि

आप सभी को नववर्ष 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं यह नया साल आपके जीवन मे सुख, समृद्धि एवं ख़ुशहाली लेकर आए ईश्वर से ...
02/01/2023

आप सभी को नववर्ष 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं यह नया साल आपके जीवन मे सुख, समृद्धि एवं ख़ुशहाली लेकर आए ईश्वर से मेरी यहीं कामना है।

Rj Rubi

शिकायत कुछ नहीं तुझसे कि तेरा साथ नहीं ।।बस तू खुश रहना अपनी तो कोई बात नहीं ।।
13/12/2022

शिकायत कुछ नहीं तुझसे कि तेरा साथ नहीं ।।
बस तू खुश रहना अपनी तो कोई बात नहीं ।।

 #भैंसों के झुंड से टकराने की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्तमुंबई सेंट्रल से गुजरात क...
06/10/2022

#भैंसों के झुंड से टकराने की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्तमुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलने वाली ट्रेन सुबह 11.15 बजे वटवा स्टेशन से मणिनगर जाते दुर्घटना का शिकार हो गई।

01/10/2022

*बेलगाम पथरिया विधायक रामबाई के बिगड़े बोल : दमोह कलेक्टर को कहा ढोर, बदतमीज और बेवकूफ, देंखे पूरा वीडियो*

दमोह। दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से विधायक रामबाई परिहार एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में है। उन्होंने आज दमोह कलेक्टर को सबके सामने कहा-आंखें फूट गई क्या? कलेक्टर हो कि ढोर। उन्होंने कलेक्टर के लिए बेवकूफ तथा बदतमीज जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया। कलेक्टर का आरोप है की विधायक ने ये सब योजनाबद्ध ढंग से तरीके से किया है।उन्होंने विधायक के खिलाफ एफआईआर कराने की बात कही।

अच्छी खबर - सागर से कानपुर हाई वे का शीघ्र कार्य होगा शुरु - जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हुई
14/09/2022

अच्छी खबर - सागर से कानपुर हाई वे का शीघ्र कार्य होगा शुरु - जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हुई

आज  #मैहर जिला  #सतना का एक चित्र देखा जिसमें सरकारी अस्पताल में एक मां अपनी बेटी को हाथ में पकड़ कर खून चढवा रही है।।बह...
14/09/2022

आज #मैहर जिला #सतना का एक चित्र देखा
जिसमें सरकारी अस्पताल में एक मां अपनी बेटी को हाथ में पकड़ कर खून चढवा रही है।।
बहुत दुख हुआ यह देख कर।

वर्तमान मैं अगर सच्चाई देखी जाए तो सरकारी अस्पतालों की हालत इस प्रकार से बहुत खराब है जिनमें तत्काल प्रभाव से बदलाव करने की शीघ्र
आवश्यकता है।।

अगर व्यवस्था बिल्कुल अच्छी होती तो
यह फोटो देखने को नहीं मिलता।। हम सभी का विनम्रता पूर्वक निवेदन है सरकारी अस्पतालों की हालत को बिल्कुल दुरुस्त किया जाए। ताकि आम जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो ।


04/09/2022

#स्कूल चले हम एमपी के छतरपुर में इस तरह स्कूल जा रहे बच्चे

छतरपुर जिले में मिला पहला स्क्रब टायफस बीमारी का मरीज- आखिर क्या है यह बीमारी और क्यों गंभीर है- इसी साल के जुलाई माह मे...
29/08/2022

छतरपुर जिले में मिला पहला स्क्रब टायफस बीमारी का मरीज
- आखिर क्या है यह बीमारी और क्यों गंभीर है
- इसी साल के जुलाई माह में स्क्रब टायफस बीमारी के कई मरीज कलकत्ता में मिले। बारिश के दिनों में इस बीमारी के फैलने की पूर्व से आशंकाये व्यक्त की जा रही थी। यह बीमारी एक विशेष कीड़े के काटने से होती है। थ्रोम्बोसाइटोपेनिक माइट्स नामक यह कीड़ा जब शरीर में प्रवेश करता है तो उससे शरीर में स्क्रब टाइफस के बैक्टीरिया पनपने लगते हैं।
- स्क्रब टाइफस के लक्षण क्या हैं?
तेज सिरदर्द, डाइजेस्टिव प्रॉब्लम्स, उल्टी होना, डंक मारने का घाव और रैशेज, बुखार आना, हाथों- पैरों में बहुत अधिक दर्द, आंखों के आसपास दर्द महसूस होना

स्क्रब टाइफस से बचाव के उपाय क्या हैं?
चूंकि स्क्रब टाइफस बच्चों में फैलने वाली बीमारी है इसीलिए, बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े पहनाएं। घर के बाहर जाते समय बच्चों को जूते पहनकर ही बाहर जाने दें और उन्हें पार्क और बगीचों में झाड़ियों के आसपास जाने से रोकें। बच्चों को धूल- मिट्टी और घास के सम्पर्क में आने से बचाएं। बच्चे को बुखार आने पर उसे डॉक्टर को दिखाएं।

- स्क्रब टाइफस की बीमारी के लक्षण दिखायी दें तो साधारण पेनकिलर या पैरासिटामोल जैसी दवाइयां लेने की बजाय तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें। स्क्रब टाइफस के लक्षणों की समय पर पहचान करने और इसका समय पर इलाज करने से इस बीमारी को गम्भीर होने से बचाया जा सकता है। स्क्रब टाइफस की बीमारी बढ़ जाने के कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर का खतरा भी बढ़ सकता है जो एक घातक बीमारी है।

( यह जानकारी सूचनाओं पर आधारित है इसलिये बच्चों में लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श ले

Address

Chhatarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rj Rubi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share