16/07/2025
*फरियादी दिल्लन कुशवाहा ने अपने ऊपर लगाए गए एससी एसटी एक्ट की जांच करवा कर हटाए जाने की मांग को लेकर आधा दर्जन लोगों के साथ छतरपुर पुलिस अधीक्षक को सौंपा एक शिकायती आवेदन*
*छतरपुर* जिले की राजनगर तहसील अंतर्गत खजुराहो थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुरवा पोस्ट पहरा पुरवा निवासी दिल्लन कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी ग्राम पहरा पुरवा निवासी प्रदीप डेंगा से चुनावी रंजीश एवं गोकरन द्विवेदी निवासी खजुराहो से जमीन का विवाद चल रहा है जिससे इन लोगों ने मेरे ऊपर किरण वाल्मीकि पत्नी स्व. अनिल बाल्मिक निवासी रविंद्र कॉलोनी खजुराहो के द्वारा खजुराहो थाने में फर्जी एससी एसटी एक्ट लगवा दिया है जबकि मैं एवं मेरा परिवार किरण वाल्मीकि नाम की महिला को जानता पहचानता तक नहीं है जिस समय मेरे ऊपर एससी एसटी एक्ट दर्ज हुआ उस समय में अपनी रिश्तेदारी में था इससे पहले भी इन लोगों द्वारा मेरे ऊपर खजुराहो थाने में मगनिया अहिरवार द्वारा झूठा एससी एसटी एक्ट लगवाया था जिसमें मुझे 11.04.2025 को विशेष न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया है मुझे गोकरन द्विवेदी एवं प्रदीप डेंगा द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है आज मैने छतरपुर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती आवेदन देकर अपने ऊपर लगाए गए एससी एसटी एक्ट की जांच करवाकर हटाए जाने की मांग की है देखिए पूरी खबर..