देश की जान न्यूज़ 24

देश की जान न्यूज़ 24 आप देख रहे हैं "देश की जान न्यूज़ 24" - देश का अपना चैनल !!

16/07/2025

*फरियादी दिल्लन कुशवाहा ने अपने ऊपर लगाए गए एससी एसटी एक्ट की जांच करवा कर हटाए जाने की मांग को लेकर आधा दर्जन लोगों के साथ छतरपुर पुलिस अधीक्षक को सौंपा एक शिकायती आवेदन*

*छतरपुर* जिले की राजनगर तहसील अंतर्गत खजुराहो थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुरवा पोस्ट पहरा पुरवा निवासी दिल्लन कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी ग्राम पहरा पुरवा निवासी प्रदीप डेंगा से चुनावी रंजीश एवं गोकरन द्विवेदी निवासी खजुराहो से जमीन का विवाद चल रहा है जिससे इन लोगों ने मेरे ऊपर किरण वाल्मीकि पत्नी स्व. अनिल बाल्मिक निवासी रविंद्र कॉलोनी खजुराहो के द्वारा खजुराहो थाने में फर्जी एससी एसटी एक्ट लगवा दिया है जबकि मैं एवं मेरा परिवार किरण वाल्मीकि नाम की महिला को जानता पहचानता तक नहीं है जिस समय मेरे ऊपर एससी एसटी एक्ट दर्ज हुआ उस समय में अपनी रिश्तेदारी में था इससे पहले भी इन लोगों द्वारा मेरे ऊपर खजुराहो थाने में मगनिया अहिरवार द्वारा झूठा एससी एसटी एक्ट लगवाया था जिसमें मुझे 11.04.2025 को विशेष न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया है मुझे गोकरन द्विवेदी एवं प्रदीप डेंगा द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है आज मैने छतरपुर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती आवेदन देकर अपने ऊपर लगाए गए एससी एसटी एक्ट की जांच करवाकर हटाए जाने की मांग की है देखिए पूरी खबर..

15/07/2025

*छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत हरि झंडी दिखाकर जागरूकता रैली की रवाना तो वही रैली में सम्मिलित नगरवासियों छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाकर किया जागरूक*

*मध्य प्रदेश* पुलिस द्वारा नशा मुक्ति हेतु दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई तक "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान चलाया जा रहा है।
छतरपुर पुलिस द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत आज छतरपुर नगर में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
रैली का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशा छोड़ने हेतु प्रेरित करना रहा।

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि—"नशा न केवल व्यक्ति की सेहत को हानि पहुंचाता है, बल्कि उसके परिवार व समाज को भी प्रभावित करता है। इससे दूर रहना हम सभी की जिम्मेदारी है।"
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, नागरिकों एवं ट्रैफिक वार्डनों को नशामुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलवाई गई।
जीवन में कभी नशा न करने का संकल्प,
तंबाकू, शराब, गुटखा, सिगरेट आदि से दूर रहने की प्रतिज्ञा
परिवार, मित्रों एवं समाज को भी नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना
स्वस्थ, स्वच्छ एवं सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने हेतु शपथ ली गई।

यह रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर छत्रसाल चौराहा होते हुए महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। मार्ग में आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक करने हेतु प्रेरक नारे और बैनर प्रदर्शित किए गए।

जन जागरूकता रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता रक्षितनिरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, प्रभारी थाना सिविल लाइन निरीक्षक बाल्मिक चौबे, थाना ओरछा रोड प्रभारी उप निरीक्षक दीपक यादव, महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी उप निरीक्षक तबस्सुम खान, संबंधित पुलिस अधिकारी, पत्रकारबंधु, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं, नगरवासी एवं ट्रैफिक वार्डन उपस्थित रहे..

14/07/2025

#छतरपुर जिले में अच्छी बारिश से पानी से भरे लबालब तालाबों को लेकर तालाब बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य भाजपा नेता लालचंद लालवानी( लालू )ने क्या कहा देखिए।..

14/07/2025

छतरपुर जिले के मेला ग्राउंड जिला पंचायत के सामने 1 जुलाई से लगातार अनशन एवं भूख हड़ताल पर बैठे ग्राम बारी रामलला सरकार मंदिर के महंत साधु दास उर्फ वीरेंद्र कुमार कुशवाहा की कल रात अचानक तबियत बिगड़ गई मेडिकल टीम ने पहुंचकर साधुदास का प्राथमिक उपचार किया और कहा अगर ऐसे ही भूख हड़ताल करते रहे तो कुछ भी हो सकता है पर साधु दास अपनी मांगों को लेकर लगातार भूख हड़ताल पर अड़े हुए हैं आज 14 दिन बीत जाने के बाद भी साधु दास ने नहीं छोड़ी अपनी भूख हड़ताल जब इस संबंध में कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष शंभू कुशवाहा से बात की गई तो शंभू कुशवाहा ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर साधु दास को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी हमारी छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर से बात हुई है कल हम उनसे मिलने जाएंगे और सादुदास की वैधानिक मांगो को उनके समक्ष रखेंगे अगर साधु दास की वैधानिक मांगे नहीं मानी गई तो जिला कुशवाहा समाज छतरपुर जिले में एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी...

12/07/2025

छतरपुर संकट मोचन राव सागर तालाब में अत्यधिक वर्षा के कारण कुछ लोगों के घरों में पानी घुस गया है वह लोग पानी निकासी का नाला तोड़ने की फिराक में है प्रशासन ध्यान दें..*

12/07/2025

#भारी बारिश से पुखराव नदी का पुल बहा.....
चार गांवों का संपर्क टूटा,गर्भवती महिला गाँव मे फ़सी
#छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में भुसोर और गंगऊ बांध के बीच पुखराव नदी का पुल भारी बारिश के कारण बह गया है। इससे खरयानी,पलकोहा,ढोड़न समेत चार गांवों के लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है यह पुल केन-बेतवा लिंक परियोजना के निर्माण कार्य के चलते पुराने रिपटे को तोड़कर एक अस्थायी पुल के रूप में बनाया गया था पुल बह जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर पलकोहा गांव की एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचने में दिक्कत हो रही है...

11/07/2025

*कुशवाहा समाज एवं सोशल मीडिया पर फेमस हो चुके जाहर कुशवाहा को गंदी गंदी गालियां देने वाले गजेंद्र ठाकुर के खिलाफ एकजुट हुआ छतरपुर का कुशवाहा समाज*

*छतरपुर* कुशवाहा समाज के युवा जिला अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ के थाना दिगोड़ा अंतर्गत ग्राम सेराई निवासी गजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा लगातार अपने फेसबुक पेज पर पहले कुशवाहा समाज ओर अब सोशल मीडिया पर फेमस हो चुके ज़हर कुशवाहा उर्फ जाहर भैया को जान से मारने की धमकी के साथ साथ दी जा रही हैं अश्लील अमर्यादित मां बहन की गंदी गंदी गालियां विगत दो दिनों पहले टीकमगढ़ ओर निवाड़ी के कुशवाहा समाज ने दिगौड़ा थाने में गजेंद्र ठाकुर के खिलाफ fir दर्ज करवाई थी परंतु गिरफ्तारी न होने के कारण गजेंद्र ठाकुर द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर कुशवाहा समाज ओर जाहर कुशवाहा को गंदी गंदी गालियां दी जा रही है जिससे पूरे समाज में आक्रोश है आज हम लोगों ने जिला कुशवाहा समाज एवं सम्राट अशोक क्रांति सेना ने के बैनर तले जाहर कुशवाहा के बड़े भाई रमेश कुशवाहा एवं सैकड़ो युवा साथियों के साथ छतरपुर पुलिस अधीक्षक को गजेंद्र ठाकुर की 48 घंटों में गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही को लेकर शिकायती आवेदन सौंपा है अगर 48 घंटे में अपराधी गजेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो छतरपुर जिला कुशवाहा समाज एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा देखिए पूरी खबर

08/07/2025

टीकमगढ़ जिले के ग्राम सैराई थाना दिगौडा के रहने वाले गजेंद्र ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो है जिसमें गजेंद्र ठाकुर द्वारा कुशवाहा समाज को अमर्यादित गंदी गंदी गालियां दी जा रही है जिसका वीडियो वायरल होने के बाद टीकमगढ़ कुशवाहा समाज ने गजेंद्र ठाकुर के खिलाफ टीकमगढ़ के दिगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है देखिए ये वीडियो जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है देखिए....

30/06/2025
29/06/2025

*थाना सिविल लाइन में नगर रक्षा समिति सदस्य का मनाया गया जन्मदिन, थाना परिसर में किए गए वृक्षारोपण*
सिविल लाइन थाने में *थाना प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे* द्वारा नगर रक्षा समिति के सक्रिय सदस्य आदर्श सिंह का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर थाना परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार बंधु, पुलिसकर्मी एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया गया। जन्मदिन को एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायक रूप देने हेतु थाना परिसर में पौधारोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि नगर रक्षा समिति के सदस्य पुलिस ड्यूटी जैसे क्षेत्र में भ्रमण, क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी एवं रात्रि गश्त में भागीदारी करते हैं। यह न केवल पुलिस कार्य में सहयोग करते हैं, बल्कि जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे सहयोगियों का उत्साहवर्धन और सामाजिक सहभागिता महत्वपूर्ण है...

Address

Chhatarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देश की जान न्यूज़ 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to देश की जान न्यूज़ 24:

Share