Public Plus 1st

Public Plus 1st News Ta**ra, Social media News Network

बागेश्वर महाराज ने लॉन्च किया चैट बोट, सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का लोगो, बागेश्वर धाम में आयोजित हुआ मीडिया मंथन, पत्रक...
10/09/2025

बागेश्वर महाराज ने लॉन्च किया चैट बोट, सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का लोगो, बागेश्वर धाम में आयोजित हुआ मीडिया मंथन, पत्रकारों से लिए गए सुझाव

छतरपुर। आगामी 7 नवंबर से 16 नवंबर तक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिल्ली से वृन्दावन तक पदयात्रा कर रहे हैं। बागेश्वर बालाजी के बांके बिहारी से मिलन की इस पदयात्रा से लोगों को जोड़ने और समूचे भारत को एक सूत्र में बांधने के लिए बागेश्वर महाराज लगातार प्रयास कर रहे हैं। यात्रा को ध्यान में रखते हुए बुधवार को मीडिया मंथन का आयोजन हुआ जिसमें करीब सात राज्यों के यूट्यूबर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, मीडिया साथी शामिल हुये। पत्रकारों से यात्रा के संबंध में आवश्यक सुझाव भी लिए गए। महाराज श्री ने चैट वोट लॉन्च किया और यात्रा का लोगो भी जारी किया।
सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम में आयोजित मीडिया मंथन में महाराज श्री ने सभी उपस्थित मीडिया साथियों से आग्रह किया कि वह सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की बात जन-जन तक पहुंचाएं क्योंकि भारत को जोड़ने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया मंथन में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, दिल्ली तथा गुजरात के पत्रकार साथी शामिल हुए। महाराज श्री ने कहा कि यह यात्रा राजपीठ से धर्मपीठ तक है। पहले भारत को जोड़ेंगे फिर भारत को अखंड बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा का मूल उद्देश्य जाति-पाति की दीवार तोड़कर सबको हिंदू राष्ट्र के लिए एक करना है। मीडिया यह बात जन-जन तक पहुंचाए, फेसबुक यूट्यूब आदि के माध्यम से लोगों को सनातन एकता के लिए प्रेरित करें। महाराज श्री ने चैटबॉट लॉन्च किया जिसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मीडिया साथियों को जोड़ा जाएगा और उन्हें सभी आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का लोगो भी जारी किया गया। क्यूआर स्कैन करें और यात्रा के लिए पंजीयन करें
महाराज श्री ने क्यूआर कोड भी जारी किया जिसके माध्यम से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में जाने के लिए पंजीयन हो सकेगा। महाराज श्री ने कहा कि यह यात्रा पूर्ण रूप से आध्यात्मिक यात्रा है धर्म को बचाने के लिए गांव-गांव के लोगों को यात्रा में शामिल करने के उद्देश्य से कर कोड जारी हुआ है ताकि लोग कहीं से भी इसे स्कैन कर अपना पंजीयन कर सके। महाराज श्री ने कहा कि लाखों लोग ऐसे हैं जिनसे मुलाकात नहीं हो पाती लेकिन यह यात्रा ऐसे ही लोगों के लिए है जिसे वे मिलेंगे और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित करे

09/09/2025

खजुराहो में बड़ा सड़क हादसा डिवाइडर से टकराई स्कूटी तीन छात्र घायल

10/05/2025

भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान पर जवाबी हमले किए, जिसमें रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान के पाक सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से हमला किया गया, सियालकोट का एयरबेस भी टारगेट किया गया।

पाकिस्तान सोशल मीडिया पर झूठ फैला रहा है। S-400 को नुकसान पहुंचाने वाले पाकिस्तानी दावे झूठे हैं। हमारे किसी एयरबेस को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। भारत पाकिस्तान के सभी दावों को पूर्णत खारिज करता है।

- कर्नल सोफिया कुरैशी

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामना
24/10/2022

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामना

एक तरफ़ ,,,गाय को दो वक़्त का भूसा खिलाने के लिए सरकार के पास  बजट नही है ,करोड़ों रुपये की लागत से हर पंचायत में गऊशाल...
19/09/2022

एक तरफ़ ,,,गाय को दो वक़्त का भूसा खिलाने के लिए सरकार के पास बजट नही है ,करोड़ों रुपये की लागत से हर पंचायत में गऊशाला निर्माण कराया गया फिर भी गाय सड़कों पे घूमने पर मजबूर है जिससे आए दिन सड़क हादसे होते है

और दूसरी तरफ़ ,,,, करोड़ों रुपया ख़र्च करके बिल्लियाँ लाई गई और अब पूरा प्रशासन इन बिल्लियों की देख रेख में लग गया

04/08/2022

पत्रकार बन बच्चे ने खोली सरकारी स्कूल की पोल

03/08/2022

लेखपाल भर्ती परीक्षा में ब्ल्यूटुथ लगाकर हो रही थी नकल, UP STF ने पकड़ा

07/06/2022

एक बार आप भी किसी की मदत करके देखिए, अच्छा लगता है

05/06/2022

Panna (m.p)
भालू ने दो लोगों का किया शिकार,,
पन्ना के रानीगंज निवासी मुकेश राय और उनकी पत्नी गुड़िया राय को बनाया शिकार दोनों मृत,,

01/06/2022

छतरपुर - राजनगर
ग्राम पंचायत धवाड़ में सरपंच और सचिव ने फर्जी बिल लगाकर निकाले लाखों रुपए सिर्फ कागजों मात्र मैं सिमट कर रह गया ग्राम पंचायत धवाड का विकास

27/05/2022

रतलाम स्टेशन पर यात्रियों ने किया गरबा, ​​​​​​​20 मिनट पहले पहुंची ट्रेन

14/05/2022

गुना में शिकारियों का मुकाबला करते हुए हमारे पुलिस के जवानों ने शहादत दी है। अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी।

अपराधियों की लगभग पहचान हो गई। जांच चल रही है। पुलिस फोर्स को भेजा गया है। अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।

इस घटना में शहादत देने वाले हमारे पुलिस के साथी श्री राजकुमार जाटव, श्री नीरज भार्गव, सिपाही श्री संतराम की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जायेगी।

इन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने आपको न्योछावर किया है।

पुलिस के साथी श्री राजकुमार जाटव, श्री नीरज भार्गव, श्री संतराम को शहीद का दर्जा देकर इनके परिवार को एक-एक करोड़ रुपये सम्मान निधि दी जायेगी।

परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जायेगा। पूरे सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार होगा।

घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब करने पर मैंने ग्वालियर के आईजी को तत्काल हटाने का फैसला लिया है।

Address

CHHATARPUR
Chhatarpur
471101

Telephone

+917999637029

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Plus 1st posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public Plus 1st:

Share