कीर्ति दर्पण "समाचार पत्र"

कीर्ति दर्पण "समाचार पत्र" आपके आस पास की ख़बरों का सशक्त माध्यम हर ख़बर पर हमारी नज़र हम है आपके नज़दीकी खबरों के साथ…

24/12/2023

Viral Video: MP के पूर्व CM शिवराज ने आदिवासी BJP नेता को पहनाया जूता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

07/12/2023

मंत्री भार्गव बोले-MP बीजेपी में डिप्टी सीएम का कल्चर नहीं

07/12/2023

फंदे में फंसे तेंदुए का वन विभाग में किया रेस्क्यू:बिजावर वन परिक्षेत्र में कई दिनों से फंसा और भूखा था तेंदुआ

04/12/2023
05/11/2023

कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने बीएसपी प्रत्याशी डीलमणी बब्बू राजा को बताया चुखरवा, बब्बू राजा ने दिया जवाब

*बसपा प्रत्याशी बब्बू राजा ने किया दर्जन भर गांव में पहुंचकर जनसंपर्क, समर्थकों में दिखा अलग ही उत्साह**जनकपुर, घौरी, सल...
05/11/2023

*बसपा प्रत्याशी बब्बू राजा ने किया दर्जन भर गांव में पहुंचकर जनसंपर्क, समर्थकों में दिखा अलग ही उत्साह*

*जनकपुर, घौरी, सलैया और कूड़ सहित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर बसपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क*

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतदान तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। मध्यप्रदेश में राजनीति की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विधानसभा चुनाव की मतदान तारीख में अब लगभग 12 ही दिन शेष हैं। ऐसे में सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में तेजी से लगे हुए हैं। इसी तारतम्य में छतरपुर विधानसभा क्रमांक 51 से बसपा प्रत्याशी डीलमणि सिंह "बब्बू राजा"का जनसंपर्क तेजी से जारी है। श्री सिंह द्वारा प्रतिदिन छतरपुर विधानसभा में अंतर्गत आने वाले दर्जन भर से अधिक गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क किया जा रहा है। और लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनकर आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में उनकी समस्याओं की निराकरण हेतु उनसे बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी पर मतदान करने के लिए अपील किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को बसपा प्रत्याशी डीलमणि सिंह जी के द्वारा छतरपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम जनकपुर, पलयन का पुरवा, छपरा पुरवा, घौरी, सलैया, टपरीयन और कूड़ सहित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जनसंपर्क किया गया। इसके साथ ही इन सभी ग्रामों में बब्बू राजा के समर्थन में हजारों लोग कंधे से कंधा मिलाकर श्री सिंह के साथ चले। इसके साथ ही कई ग्रामों में ग्रामीणों के विशेष आग्रह पर बब्बू राजा का तुलादान हुआ जिसमें ग्रामवासी सहित बसपा के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। ज्ञात हो की मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर छतरपुर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी का जनसंपर्क कई हफ्तों से लगातार जारी है, वे लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं। साथ ही क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी पर मतदान करने के लिए अपील व आग्रह कर रहे है।

30/10/2023

हजारों समर्थकों के साथ आलोक चतुर्वेदी ने भरा नामांकन पत्र

आलोक चतुर्वेदी के समर्थन में रणवीर सिंह उर्फ बॉबी राजा ने विशाल बाइक रैली का किया आयोजन

छतरपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने सोमवार को हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। श्री चतुर्वेदी ने सोमवार की सुबह सर्वप्रथम बागेश्वर धाम पहुंचकर माथा टेका तथा इसके साथ ही शहर के हनुमान टौरिया तथा मोटे के महावीर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। सुबह के वक्त आलोक चतुर्वेदी ने सामान्य रूप से एक नामांकन तहसील कार्यालय में जमा किया। तदुपरांत सागर रोड स्थित उनके निज निवास खेलग्राम में उनके समर्थक एकत्रित हुए तथा यहां से विशाल रैली के रूप में समर्थक तथा आलोक चतुर्वेदी मोटे के महावीर मंदिर पहुंचे। चाचा के समर्थन में चाचा कि समर्थन में रणवीर सिंह उर्फ बॉबी राजा ने भी विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जिसमें बॉबी राजा के समर्थकों द्वारा एक विशाल युवा रैली होटल फोर सीजन से होते हुए खेल ग्राम तक पहुंची युवाओं की यह रैली में चाचा के समर्थन के प्रति अपार उत्साह नजर आया साथ ही युवा नेता रणवीर सिंह और बॉबी राजा एवं उनके समर्थकों ने इस रैली की अगुवाई की यह रैली खेल ग्राम पहुंचकर पज्जन चाचा की विशाल रैली के रूप में एकत्रित हुई उनकी नामांकन रैली छत्रसाल चौक, चौबे तिराहा होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची, जहां आलोक चतुर्वेदी ने पुन: अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बॉबी राजा की रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता योगेंद्र प्रताप सिंहछोटे राजा शैलेंद्र सिंह अजय सिंह राव राजा सिंह हरगोविंद शुक्ला जीनी राजन सत्यपाल सिंह परमार गिन्नी राजा बबलू महाराज राजबहादुर सिंह शिवाजी राजा वासु राजा सहित भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे

बिजावर क्षेत्र में पांच साल में गांव-गांव में स्कूल की जगह शराब की दुकानें खुल गईं- कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव
17/10/2023

बिजावर क्षेत्र में पांच साल में गांव-गांव में स्कूल की जगह शराब की दुकानें खुल गईं- कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव

Address

1st KIRTI DARPAN , OLD PANNA NAKA INFRONT OF COLLECTOR BANGLA JAIN MANDIR Road CHHATARPUR (M. P)
Chhatarpur
471001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कीर्ति दर्पण "समाचार पत्र" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कीर्ति दर्पण "समाचार पत्र":

Share