07/07/2024
पुलिसवाला न्यूज
छतरपुर
निर्देश अग्रवाल
कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा बड़ी कार्यवाही।
*थाना कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामलें में फरार 3,000/- रूपये के ईनामी स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन के द्वारा लंबे समय से फरार स्थायी वारंटियों की तामीली हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीगणों को आदेशित किया गया है।*
थाना कोतवाली के अप.क्र.-10/2020, धारा-420 भा.द.वि. में जे.एम.एफ.सी. छतरपुर के प्रकरण क्रमांक-226/20 में आरोपी सुरेन्द्र यादव पिता सियाराम यादव, उम्र 37 वर्ष, निवासी बंधियन मोहल्ला वायपास रोड छतरपुर का दिनाँक 16.01.2024 को स्थायी वारंट जारी किया गया था।
*फरार वारंटी पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा ₹3000 का इनाम उद्घोषित किया गया था*
अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री विक्रम सिंह, व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में निरी. अरविंद कुमार कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर के द्वारा गठित कोतवाली पुलिस टींम ने दिनाँक 07.07.2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सलैया, थाना ईशानगर जिला छतरपुर से 3,000/- रूपये के फरारी स्थायी वारंटी आरोपी सुरेन्द्र यादव पिता सियाराम यादव, उम्र 37 वर्ष, निवासी बंधियन मोहल्ला वायपास रोड छतरपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है।
उल्लेखनीय कार्यः- निरी. अरविंद कुमार कुजूर, टी.आई. कोतवाली छतरपुर, प्रधान आरक्षक-अवधेश चतुर्वेदी, जुनैद खान, अरविंद कुशवाहा, आरक्षक-सोबरन, हेमंत, धर्मेन्द्र अहिरवार, प्रधान आरक्षक चालक-अशोक तिवारी एवं थाना ईशानगर पुलिस के सहयोग से फरारी ईनामी स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।