13/07/2025
बूढ़ा बांध में लगभग 10 हजार एकड़ जमीन पर पानी भराव, लगभग 500 किसानों के खेत डूबे
मछली पकड़ने लोगो की भीड़ उमड़ी,बांध में लोग कर रहे स्नान मौके पर पहुची सिविल लाइन पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा,जिला प्रशासन किया अलर्ट जारी
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बृजपुरा अंतर्गत आने वाले बूढ़ा बांध में 10 साल बाद पानी का भराव हुआ अधिक,लगभग 10 हजार एकड़ में पानी का भराव हुआ, लगभग 500 किसानों की जमीन में हुआ लवालव भराव,पानी का दृश्य देखने पहुंच रहे ग्रामीण और शहर के लोग, छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल और पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने सुरक्षा को देखते हुए किया अलर्ट जारी, ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 500 किसने की जमीन में हुआ पानी का भराव अधिक, ग्राम पंचायत बृजपुरा के सरपंच आदित्य मिश्रा प्रशासन को दी सूचना कि यहां के ग्रामीणों के द्वारा बिना जान की परवाह किए बांध में स्नान कर रहे हैं और बूढ़ा बांध के लिए डाली गई पाइपलाइन पर खड़े होकर मछली पकड़ रहे हैं जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को किया अलर्ट।
Inh 24x7 News
विनोद मिश्रा 9584667429