PARINDA POST

PARINDA POST सरहदें इंसानों के लिए हैं ••

27/10/2025

“आज़ादी के 80 साल बाद भी बदहाल बुंदेलखंड- विकास की सच्चाई बयां करती यह तस्वीर।”

“ किसी की आँखों में आँसू... और मन में बुंदेलखंड की बदहाली व विकास की अनदेखी पर गुस्सा।”

यह दृश्य बुंदेलखंड की बदहाली और उपेक्षा की दर्दनाक गवाही दे रहा है।

मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल की यह तस्वीर आज़ादी के 80 साल बाद भी विकास की हकीकत बयां करती है।टीकमगढ़ ज़िले के बल्देवगढ़ जनपद अंतर्गत लुहर्रा गांव में मुक्तिधाम पर टीनशेड व चबूतरे का निर्माण न होने के कारण, बारिश के बीच परिजन और ग्रामीणों ने पॉलिथीन की त्रिपाल पकड़कर अंतिम संस्कार किया।
यह दृश्य प्रशासन की अनदेखी और गांवो में ग्रामीणों की सुविधाओं की सच्चाई उजागर करती तस्वीर ने हर किसी के आंखों में आंसू थे। और एक तरफ लोगों की आंखों में आँसू,और दिलों में विकास को लेकर गुस्सा। parindapost.com परिंदा पोस्ट PARINDA POST

27/10/2025

#परिवार के साथ हुई #मारपीट,कार्यवाही न होने पर #एसपी से की शिकायत

छतरपुर।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को ओमप्रकाश अहिरवार, तनय भूरा अहिरवार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खर्रोही थाना खजुराहो ने पीढ़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में शिकायत देते हुए बताया है कि 18 अक्टूबर को करीबन रात 9 बजे के लगभग भूरा अहिरवार को मोहल्ले के कालीचरण अहिरवार, बाबू अहिरवार, बिट्टू अहिरवार ने गाली गलौच देते हुए मारपीट शुरू कर दी जिसमे राजेश अहिरवार, बहु हरबाई, पुरानी रंजिश के चलते मेरी बहु के साथ मारपीट की है जिसके हाथ मे गम्भीर चोट आई है ।जिसकी शिकायत एसपी ऑफिस में की है
उधर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है
parindapost.com
PARINDA POST
परिंदा पोस्ट

27/10/2025

#सीलोन चौकी का #विस्थापन किया जा रहा जिसका #विरोध ग्रामीणों
parindapost.com
PARINDA POST
परिंदा पोस्ट

27/10/2025

#सीलोन चौकी विस्थापन का जिसका विरोध #ग्रामीणों ने किया,एसपी को सौपा ज्ञापन parindapost.com परिंदा पोस्ट PARINDA POST

27/10/2025

सीलोन चौकी स्थानांतरण के खिलाफ ग्रामीण कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।

27/10/2025

सीलोन चौकी का विस्थापन किया जा रहा जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया,
parindapost.com
PARINDA POST

सारी पंडिताई @ #$.. घुसेड़ देंगे..वर्दी में ब्राह्मणों को गाली देने वाली महिला कॉन्स्टेबल अंजू जायसवाल को एसपी ने किया स...
27/10/2025

सारी पंडिताई @ #$.. घुसेड़ देंगे..
वर्दी में ब्राह्मणों को गाली देने वाली महिला कॉन्स्टेबल अंजू जायसवाल को एसपी ने किया सस्पेंड, आदेश जारी..

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ड्यूटी के दौरान ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अश्लील और अमर्यादित टिप्पणी करने वाली महिला कॉन्स्टेबल अंजू देवी जायसवाल को एसपी संतोष कोरी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई वायरल वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें कॉन्स्टेबल अंजू पुलिस वर्दी में ड्यूटी स्थल के दौरान ब्राह्मणों पर अश्लील टिप्पणी करती नजर आई थी।शहर के एक स्कूल में गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम आयोजित था। यहां महिला कॉन्स्टेबल अंजू की ड्यूटी लगाई गई थी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर अभद्र और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया

27/10/2025

परिवार के साथ मारपीट जान से मारने की धमकी, पीढ़ित पक्ष ने एसपी से न्याय की लगाई गुहार

विगत 8 दिन बीत जाने के बाद भी नही हुई कार्यवाही ,पीढ़ित पक्ष का आरोप

parindapost.com
PARINDA POST
परिंदा पोस्ट

27/10/2025

#छतरपुर शहर में मौसम ने ली करवट:- #सुबह से हुई रिमझिम बारिश से #आई ठंडक मौसम ने बदला रुख

parindapost.com
परिंदा पोस्ट
PARINDA POST

27/10/2025

#ई रिक्सा चालक #सड़क पर जाम की स्थिति करते #निर्मित, यातायात #व्यवस्था बदहाल

#छतरपुर।शहर में ई रिक्सा की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है लोगो को एक ओर सुविधा होती है तो दूसरी ओर ये ई रिक्सा चालक सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित करते है।
छतरपुर शहर के पन्ना नाका,डाक खाना ,चौराहों पर आड़े तिरछे लगे होने के कारण जाम का सामना करना पड़ता है ऐसे में सड़क पर चलने वालों को सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
हालांकि चन्द्र दूरी पर यातायात चौकी भी है लेकिन कोई जिम्मेदार यातायात पुलिस कर्मी नजर नही आया जिससे जाम की समस्या से हर समय जूझना पड़ता है।
parindapost.com
परिंदा पोस्ट
PARINDA POST

27/10/2025

●खजुराहो से उम्मीदों की नई उड़ान को सांसद ने दिखाई हरि झंडी..

खजुराहो: पर्यटन नगरी खजुराहो में बंद हवाई सेवा को आज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटन व्यवसाय की बढ़ोतरी हेतु उम्मीदों की उड़ान आज से दिल्ली, खजुराहो और वाराणसी के बीच इंडिगो एयरलाइंस की नई सेवा शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सुविधा है। खजुराहो पहुंचने पर विमान का वाटर कैनन से स्वागत किया गया।

खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा इसी फ्लाइट से खजुराहो पहुंचे। खजुराहो एयरपोर्ट पर राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सांसद शर्मा ने विदेशी पर्यटकों के साथ केक और रिबन काटकर इस हवाई सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया। वहीं सांसद वीडी शर्मा का एयरपोर्ट निर्देशक संतोष सिंह द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद शर्मा ने खजुराहो एयरपोर्ट पर एक लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने खजुराहो से जयपुर के लिए जल्द ही हवाई कनेक्टिविटी शुरू होने की संभावना जताई और खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की सौगात के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।

यह विमान सुबह 10 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगा और 11:15 बजे खजुराहो पहुंचेगा। इस रूट पर एडवांस बुकिंग जारी है और किराया डायनामिक रखा गया है। शुरुआती पांच दिनों के लिए किराया इस प्रकार है- 26 अक्टूबर को 6561 रुपए, 27 अक्टूबर को 5674 रुपए, 28 अक्टूबर को 2989 रुपए, 29 अक्टूबर को 4092 रुपए और 30 अक्टूबर को 4776 रुपए।
एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि उद्घाटन के दिन 126 यात्री खजुराहो पहुंचे और 109 यात्रियों ने यहां से प्रस्थान किया। यह उड़ान सेवा 28 मार्च तक जारी रहेगी, जिसकी अवधि 29 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है।

सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि उन्हें यूएनजीए के 80वें सत्र में शामिल होने के लिए 15 सांसदों में चुना गया था, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। हालांकि, उन्होंने बिहार चुनाव में अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए इस सत्र में शामिल होने से इनकार कर दिया है। शर्मा ने कहा कि चुनाव उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और संगठन के हिसाब से चल रहे काम को बीच में छोड़कर जाना उचित नहीं है, इसलिए उन्होंने इस जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिए पत्र लिखा है।

परिंदा पोस्ट
PARINDA POST
parindapost.com

27/10/2025

●खजुराहो से उम्मीदों की नई उड़ान को सांसद ने दिखाई हरि झंडी..

खजुराहो: पर्यटन नगरी खजुराहो में बंद हवाई सेवा को आज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटन व्यवसाय की बढ़ोतरी हेतु उम्मीदों की उड़ान आज से दिल्ली, खजुराहो और वाराणसी के बीच इंडिगो एयरलाइंस की नई सेवा शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सुविधा है। खजुराहो पहुंचने पर विमान का वाटर कैनन से स्वागत किया गया।

खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा इसी फ्लाइट से खजुराहो पहुंचे। खजुराहो एयरपोर्ट पर राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सांसद शर्मा ने विदेशी पर्यटकों के साथ केक और रिबन काटकर इस हवाई सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया। वहीं सांसद वीडी शर्मा का एयरपोर्ट निर्देशक संतोष सिंह द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद शर्मा ने खजुराहो एयरपोर्ट पर एक लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने खजुराहो से जयपुर के लिए जल्द ही हवाई कनेक्टिविटी शुरू होने की संभावना जताई और खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की सौगात के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।

यह विमान सुबह 10 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगा और 11:15 बजे खजुराहो पहुंचेगा। इस रूट पर एडवांस बुकिंग जारी है और किराया डायनामिक रखा गया है। शुरुआती पांच दिनों के लिए किराया इस प्रकार है- 26 अक्टूबर को 6561 रुपए, 27 अक्टूबर को 5674 रुपए, 28 अक्टूबर को 2989 रुपए, 29 अक्टूबर को 4092 रुपए और 30 अक्टूबर को 4776 रुपए।
एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि उद्घाटन के दिन 126 यात्री खजुराहो पहुंचे और 109 यात्रियों ने यहां से प्रस्थान किया। यह उड़ान सेवा 28 मार्च तक जारी रहेगी, जिसकी अवधि 29 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है।

सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि उन्हें यूएनजीए के 80वें सत्र में शामिल होने के लिए 15 सांसदों में चुना गया था, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। हालांकि, उन्होंने बिहार चुनाव में अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए इस सत्र में शामिल होने से इनकार कर दिया है। शर्मा ने कहा कि चुनाव उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और संगठन के हिसाब से चल रहे काम को बीच में छोड़कर जाना उचित नहीं है, इसलिए उन्होंने इस जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिए पत्र लिखा है।

परिंदा पोस्ट
PARINDA POST
parindapost.com

Address

Parinda Point
Chhatarpur
471001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PARINDA POST posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PARINDA POST:

Share