27/10/2025
●खजुराहो से उम्मीदों की नई उड़ान को सांसद ने दिखाई हरि झंडी..
खजुराहो: पर्यटन नगरी खजुराहो में बंद हवाई सेवा को आज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटन व्यवसाय की बढ़ोतरी हेतु उम्मीदों की उड़ान आज से दिल्ली, खजुराहो और वाराणसी के बीच इंडिगो एयरलाइंस की नई सेवा शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सुविधा है। खजुराहो पहुंचने पर विमान का वाटर कैनन से स्वागत किया गया।
खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा इसी फ्लाइट से खजुराहो पहुंचे। खजुराहो एयरपोर्ट पर राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सांसद शर्मा ने विदेशी पर्यटकों के साथ केक और रिबन काटकर इस हवाई सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया। वहीं सांसद वीडी शर्मा का एयरपोर्ट निर्देशक संतोष सिंह द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद शर्मा ने खजुराहो एयरपोर्ट पर एक लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने खजुराहो से जयपुर के लिए जल्द ही हवाई कनेक्टिविटी शुरू होने की संभावना जताई और खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की सौगात के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।
यह विमान सुबह 10 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगा और 11:15 बजे खजुराहो पहुंचेगा। इस रूट पर एडवांस बुकिंग जारी है और किराया डायनामिक रखा गया है। शुरुआती पांच दिनों के लिए किराया इस प्रकार है- 26 अक्टूबर को 6561 रुपए, 27 अक्टूबर को 5674 रुपए, 28 अक्टूबर को 2989 रुपए, 29 अक्टूबर को 4092 रुपए और 30 अक्टूबर को 4776 रुपए।
एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि उद्घाटन के दिन 126 यात्री खजुराहो पहुंचे और 109 यात्रियों ने यहां से प्रस्थान किया। यह उड़ान सेवा 28 मार्च तक जारी रहेगी, जिसकी अवधि 29 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है।
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि उन्हें यूएनजीए के 80वें सत्र में शामिल होने के लिए 15 सांसदों में चुना गया था, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। हालांकि, उन्होंने बिहार चुनाव में अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए इस सत्र में शामिल होने से इनकार कर दिया है। शर्मा ने कहा कि चुनाव उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और संगठन के हिसाब से चल रहे काम को बीच में छोड़कर जाना उचित नहीं है, इसलिए उन्होंने इस जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिए पत्र लिखा है।
परिंदा पोस्ट
PARINDA POST
parindapost.com