NRB News

NRB News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NRB News, Chhatarpur.

01/09/2024

नर्स को रिश्वत के पैसे ना देना एक आदिवासी प्रसूता महिला को पड़ा महंगा

छतरपुर जिले के ईशानगर स्वास्थ केंद्र में नर्स को रिश्वत के पैसे ना देना एक आदिवासी प्रसूता महिला को पड़ा महंगा,पीड़ता ने आरोप कहा की डिलेवरी कराने के एवज में नर्स ने मांगे थे 2 हजार रुपए,अस्पताल की लैट्रिग में महिला ने बच्चों को दिया जन्म,10 मिनट तक पड़ा रहा बच्चा हुई मौत,नर्स प्रीति प्रजापति और स्वीपर की लापरवाही से नवजात शिशु की हुई मौत, ईशानगर स्वास्थ्य अस्पताल का मामला।

प्रेस नोट *छतरपुर पुलिस*हरिओम शुक्ला हत्याकांड के 7 आरोपी, अवैध हथियार विक्रेता अजय उर्फ दीपू विश्वकर्मा सहित कोतवाली पु...
29/03/2024

प्रेस नोट
*छतरपुर पुलिस*

हरिओम शुक्ला हत्याकांड के 7 आरोपी, अवैध हथियार विक्रेता अजय उर्फ दीपू विश्वकर्मा सहित कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अवैध हथियार विक्रेता दीपू विश्वकर्मा से एक अधबनी पिस्टल व कट्टा बनाने की फैक्ट्री का सामान सहित 26 प्रकार की मशीन की गई जप्त*

*हरिओम शुक्ला हत्याकांड के पूर्व में तीन आरोपी सहित 10 आरोपी गिरफ्तार*

दिनांक 25 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा रोड में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे, घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल का बारीकी से भौतिक निरीक्षण करते हुए एकत्रित साक्ष्य, सक्षियो के कथनों, एवं फरियादी के कथनों तथा चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर मृतक हरिओम शुक्ला की हत्या करने वाले 4 आरोपियों- अभिषेक सिंह परिहार, आकाश यादव उर्फ आकाश दऊवा, अवधेश प्रताप सिंह उर्फ रासु राजा एवं शिवम सोनी उर्फ शुभम के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना एवं आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई।
दिनांक 27.03.2024 को आकाश यादव उर्फ आकाश दऊवा, अवधेश प्रताप सिंह उर्फ रासु राजा एवं शिवम सोनी उर्फ शुभम को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त हथियार, संसाधन इत्यादि जप्त कर जेल भेजा गया था।
*उपपुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार , पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमन मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम* द्वारा हत्या के अन्य संबन्धित आरोपियों की हर संभावित एवं संबंधित स्थान में तलाश पतारशि एवं संदेहियों से पूंछताछ की जा रही थी।
एकत्रित भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों एवं संदेहियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर हत्या की घटना में संबंधित 07 संदेही
1.अजय उर्फ दीपू विश्वकर्मा निवासी गहरवार,
2.सुमित कुशवाहा पाठकपुर रोड,
3.आकाश शर्मा उर्फ अक्कन पठापुर रोड,
4.अजय राजपूत देरी रोड,
5.अजय राय ग्राम देरी,
6.मोनू विश्वकर्मा मऊ दरवाजा एवं
7.विश्वनाथ प्रताप सिंह बुंदेला ग्राम सरकर जागीर जिला टीकमगढ़ को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तों से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई कि *अवैध हथियार विक्रय करने वाला आरोपी अजय उर्फ दीपू विश्वकर्मा है।* उक्त सभी आरोपियों की हत्या के अपराध में संलिप्तता पाई गई, किया गया कृत्य स्वीकार किया गया। शेष आरोपी अभिषेक सिंह की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
*जप्त सामग्री-*
अजय उर्फ दीपू विश्वकर्माः- एक अधबनी पिस्टल व कट्टा बनाने की फैक्ट्री का सामान एवं मशीनें 26 प्रकार की।
आरोपी मोनू विश्वकर्मा से: एक स्कार्पियों वाहन नंबर-एम.एच.-01 / पी.ए.-4603
आरोपी अजय राय सेः एक चार पहिया वैन्यू गाड़ी नंबर-एम.पी.-16/सी.बी.-7806
आरोपी अजय राजपूत से- मोबाईल
आरोपी सुमित कुशवाहा से पैशन प्रो मोटर साइकिल
आरोपी विश्वनाथ प्रताप सिंह से एक स्कूटी

उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह, थाना प्रभारी ईसानगर किशोर पटेल, चौकी प्रभारी गर्रौली उप निरीक्षक नेहा गुर्जर एवं गठित पुलिस टीम साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

29/03/2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर*

छतरपुर सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्रीन एवेन्यू ,जीवन ज्योति सुरेंद्र विला कॉलोनी के पीछे वाले एरिया मै लगी भयानक आग किसानों की फसलें जली कई खेतों में एक साथ फैली आग आसपास के लोगो में अफरातफरी के माहौल लेकिन फ़ौरन बारिश होने के कारण बड़ी दुर्घटना टली

माननीय श्री शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
30/09/2023

माननीय श्री शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

बड़ी ब्रेकिंग खबर राजनगर से अरविंद पटेरिया को मिली भाजपा की टिकट*बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी
25/09/2023

बड़ी ब्रेकिंग खबर राजनगर से अरविंद पटेरिया को मिली भाजपा की टिकट*
बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी

खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ9685206065
20/02/2023

खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ
9685206065

पहाड़ की चट्टान घर में घुसी, खाट पर सो रहे युवक हुआ घायल जिला अस्पताल में भर्तीडायल हंड्रेड की मदद से लाया गया जिला अस्प...
25/07/2022

पहाड़ की चट्टान घर में घुसी, खाट पर सो रहे युवक हुआ घायल जिला अस्पताल में भर्ती

डायल हंड्रेड की मदद से लाया गया जिला अस्पताल मामला गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कलानी गांव का

ब्रेकिंग न्यूज़//छतरपुर//छतरपुर गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कलानी निवासी संजय बरार उम्र 17 वर्ष पिता स्व भुल्ली बरार जब अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी पहाड़ के नीचे बने मकान पर पहाड़ पर से चट्टान बिजली की गड़गड़ाहट एवं वारिश के कारण पहाड़ से फिसल कर मकान में जा घुसी, जिससे 17 वर्षीय नाबालिक घायल हो गया, मकान में परिवार के और भी सदस्य रात्रि 8 बजे के दौरान घर पर थे ,जिसे हंड्रेड डायल की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार किया जा रहा है।।

भैंस से था उसे बेइंतहा प्यार: चरने गईं भैंसें वापस न लौटीं तो रजनी ने दे दी जान, हर पल उसे पसंद था उनका साथजालौन के कुरो...
24/07/2022

भैंस से था उसे बेइंतहा प्यार: चरने गईं भैंसें वापस न लौटीं तो रजनी ने दे दी जान, हर पल उसे पसंद था उनका साथ

जालौन के कुरोना गांव निवासी रजनी के घर तीन भैंसें पली हुईं थीं, जिनकी देखभाल उनकी बेटी रजनी करती थी। उन्हें चारा देने से लेकर उनके पानी तक का इंतजाम रजनी ही करती थी। रजनी को उनका साथ बहुत अच्छा लगता था और वह अपना ज्यादातर समय भैंसों के साथ ही बिताती थीं।
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुरोना गांव से पालतू पशु और इंसान के बीच का रिश्ता कितना खास होता है, इसका उदाहरण सामने आया है। जिसमें एक युवती ने चरने गईं उसकी भैंसें गुम होने पर जान दे दी। बताया जा रहा है कि भैंसें गुम होने के बाद से ही युवती परेशान रहने लगी थी। 20 जुलाई को उसने घर में फांसी लगा ली। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जालौन के कुरोना गांव निवासी बैनी केवट के घर में तीन भैंसें पली हुईं थीं, जिनकी देखभाल उनकी बेटी रजनी करती थी। उन्हें चारा देने से लेकर उनके पानी तक का इंतजाम रजनी ही करती थी। रजनी को उनका साथ बहुत अच्छा लगता था और वह अपना ज्यादातर समय भैंसों के साथ ही बिताती थीं।

पिता ने बताया कि आठ जुलाई को भैंसें चरने के लिए छोड़ी थीं, लेकिन वे लौटकर वापस नहीं आईं। इससे रजनी अवसाद में रहने लगी थी। इसी अवसाद के चलते 20 जुलाई को उसने घर में फांसी लगा ली। हालत गंभीर होने पर उसे उरई से झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Address

Chhatarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NRB News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share