Chhatarpur Express

Chhatarpur Express स्वागत है आपका अपने न्यूज पेज छतरपुर एक्सप्रेस मे
हर खबर आप तक सबसे पहले

25/09/2025

नवदुर्गा में मीट मुर्गा मछली अंडे की दुकानों के विरोध में युवाओं ने थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 🇮🇳🇮🇳

17/09/2025

भटा गकरिया कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री दिलीप अहिरवार के भाई मंदिर के जीर्णोद्धार का दिया आश्वासन

05/09/2025

बारीगढ़ में धूमधाम से निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

*बारीगढ़ न्यूज**शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार**बड़े ही शानो-शौकत के साथ निकला नगर मे ...
05/09/2025

*बारीगढ़ न्यूज*

*शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार*

*बड़े ही शानो-शौकत के साथ निकला नगर मे जुलुस*

*बारीगढ़*-पुरे देश मे आज हजरत मुहम्मद सालाल्लाहों अलैहे वसल्लम के पैदाइसे मुबारक दिन के मौके पर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा इसी तारतम्य मे नगर परिषद बारीगढ़ मे भी बड़े हर्षोल्लास के साथ ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया गया जिसमे नगर के हजारों मुस्लिम भाई सम्मिलित हुए!
जानकारी के लिए बता दें की जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मुश्लिम समाज के लोग इस्लाम धर्म के नबी हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की पैदाइसे मुबारक दिन के रूपये मे मानते है
जुलूस की शुरुआत नगर के माली चौक से हुयी जिसमे अंजुमन कमेटी के सदस्यों द्वारा मक्का-मदीना की भव्य झांकी बनायीं गयी जो पुरे नगर व क्षेत्र के लोगो के देखने का आकर्षण केंद्र बना रहा
जुलुस माली चौक से मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टेण्ड, दिदवारा तिगैला, गाँधी चौक होते हुए पुरे नगर का भ्रमण करते हुए पुनः माली चौक मे समापन किया गया!
जुलुस मे छोटे छोटे बच्चों के हांथो मे हरा झंडा और जुबान मे *"पत्ती -पत्ती फूल फूल -या रसूल या रसूल "* की गुन गुनाहट से पुरा नगर गुंजायमान रहा!

जुलुस के समापन उपरांत हुसैनिया कमेटी वार्ड 14 के सदस्यों द्वारा मदरसा मे सामूहिक लंगर (भोज ) का इंतजाम किया गया जिसमे सभी लोग सम्मिलित हुए!
इस पुरे जुलुस मे शांति बनाये रखने के लिए थाना जुझारनगर प्रभारी राजेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा और नायाब तहसीलदार शारदा प्रसाद सोनी भी अपनी राजस्व टीम के साथ नजर आए।।

*संवाददाता*
*अभिषेक कुमार चौरसिया*
*बारीगढ़*

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विशाल शोभायात्रा एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम में आज छतरपुर पहुंचेंगे सीएम डॉ मोहन यादव छतरपुर को मिल सक...
30/08/2025

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विशाल शोभायात्रा एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम में आज छतरपुर पहुंचेंगे सीएम डॉ मोहन यादव छतरपुर को मिल सकतीं हैं सौगातें 🇮🇳🇮🇳

30/08/2025

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कृष्ण जन्माष्टमी एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिए दुल्हन सा सजा मंच।।

25/08/2025

निर्दयी मां ने नवजात बच्चे को झाड़ियों में फेंका। पुलिस का दिखा मानवीय रूप हो रही है सराहना 🇮🇳

23/08/2025

झोलाछाप डॉक्टर ने ली फिर एक मरीज की जान। प्रशासन ने किया अस्पताल और मेडिकल सील

15/08/2025

गौरिहार क्षेत्र के सिचहरी तिगैला के आसपास लगभग 61 लाख की लूट बाइकसवार बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर दिया घटना को अंजाम।।
पूरी घटना को लेकर क्या बोला कार चालक आखिर क्या है पूरा मामला पुलिस जांच में जुटी 🇮🇳🇮🇳

14/08/2025

बारीगढ़ में निकाली विशाल तिरंगा यात्रा मंत्री दिलीप अहिरवार हुए शामिल 🇮🇳

*नगरवासियों ने मंदिरों के कब्जाधारियों द्वारा की गई अनिमितताओ की जांच को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापनकर्ताओं ने क...
08/08/2025

*नगरवासियों ने मंदिरों के कब्जाधारियों द्वारा की गई
अनिमितताओ की जांच को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

*ज्ञापनकर्ताओं ने कब्जाधारियों पर लगाए गवन के आरोप*

बारीगढ़।। बारीगढ़ की सीमा में स्थित प्राचीन मन्दिरो की दयनीय और जीर्ण शीर्ण स्थिति से आहत नगरवासियों ने एसडीएम कार्यालय गौरिहार पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। मन्दिर जिनके नाम क्रमशः धनुषधारी मन्दिर गांधी चौंक, शंकर भगवान मन्दिर साहिब तालाब, धनुषधारी मन्दिर वार्ड नं 07, बिहारी जू मन्दिर वार्ड नं 12 है। इन मंदिरों में कुल मिलाकर 20.901 हेक्टेयर भूमि लगी हुई है। जिनमें कृषि कार्य वर्षों से किया जा रहा है। ज्ञापन के मुख्य बिंदु लगभग 30 वर्षों शंकर जी मंदिर साहिब तालाब में कब्जाधारी कमलेश द्विवेदी द्वारा कभी पूजा अर्चना नहीं की जाती रही और मंदिर में लगी कृषि भूमि की उपज का उपयोग अपने निजी गृह कार्यों में किया जाता रहा जिस कारण मंदिर की स्थिति दिनों दिन बद से बद्तर होते चले गए साथ ही कब्जा धारी शासकीय सेवा में है जो जांच का विषय है,नगर के समस्त नागरिकों द्वारा कई बार मंदिरों की दुर्दशा की शिकायत नगर पंचायत में की गई,कब्जाधारीयो द्वारा मंदिरों में लगी कृषि भूमि की उपज का उपयोग अपने निजी ग्रह कार्यों में किए जाने से मंदिरों की स्थिति अत्यंत जीर्ण शीर्ण हो गई है, मंदिरों की जमीनों को खुर्द बुर्द कर रहवासी मकान से लेकर अन्य निर्माण कार्यों को ज्ञापन में शामिल किया गया है। चन्द्रभान सिंह, अनिल द्विवेदी ने बताया कि इन मंदिरो की जमीनों का प्रबंधक कलेक्टर महोदय है लेकिन जो कब्जाधारी थे उन्होंने अपनी मनमानी कर भगवान की जमीनों का खूब दोहन किया और अपनी आवश्यकता पूर्ति करते रहे लेकिन मन्दिर शोषण का शिकार रहे, आज इन मंदिरो के हालात बद से बद्तर हो चुके हैं दीवारें चटक गई, छत टूट फूट से जूझ रही है। मंदिरो के परिसर अपनी दयनीय स्थिति से कारण कराह रहे हैं। मंदिरो में ताले जड़े रहें जेल सी स्थिति रही जिससे नगरवासी और भक्तजन अपने आराध्यों की पूजा अर्चना से वंचित रहते। भक्तों की धार्मिक आस्था आहत होती रही। इसलिए ज़िम्मेदार नगरवासियों ने एकजुट होकर मंदिरो की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर संकल्प बद्ध होकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, साथ ही उनसे निवेदन किया कि ऐसे कब्जाधारियों के ऊपर जिन्होंने वर्षों से उक्त जमीनों की उपज इत्यादि से जो लाभ अर्जित किया है उसकी विधिवत जांच हो ताकि इस कलयुग में ईश्वर को भी उचित न्याय मिल सके।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में बारीगढ़ मंडल अध्यक्ष चतुर सिंह अमित बाजपाई ब्लॉक उपाध्यक्ष , भूपेंद्र यादव सरपंच गौरिहार, रूपेंद्र यादव,नगर पंचायत अध्यक्षा आरती अहिरवार, रामसजीवन शिवहरे,गोमान सिंह, मुनीम सिंह, गोपीचंद चौरसिया, सुभाष चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया, विनोद अहिरवार,बाबू कुशवाहा, सचिन सिंह, वीरेन्द्र पाठक, राजकुमार तिवारी सहित दर्जनों नागरिक उपस्थित रहे।

01/08/2025

दिदवारा क़त्ल का जुझार नगर पुलिस संयुक्त टीम ने किया खुलासा। 8000का ईनामी आरोपी गिरफ्तार 🇮🇳

Address

Panna Naka
Chhatarpur
470001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhatarpur Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share