08/08/2025
*नगरवासियों ने मंदिरों के कब्जाधारियों द्वारा की गई
अनिमितताओ की जांच को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
*ज्ञापनकर्ताओं ने कब्जाधारियों पर लगाए गवन के आरोप*
बारीगढ़।। बारीगढ़ की सीमा में स्थित प्राचीन मन्दिरो की दयनीय और जीर्ण शीर्ण स्थिति से आहत नगरवासियों ने एसडीएम कार्यालय गौरिहार पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। मन्दिर जिनके नाम क्रमशः धनुषधारी मन्दिर गांधी चौंक, शंकर भगवान मन्दिर साहिब तालाब, धनुषधारी मन्दिर वार्ड नं 07, बिहारी जू मन्दिर वार्ड नं 12 है। इन मंदिरों में कुल मिलाकर 20.901 हेक्टेयर भूमि लगी हुई है। जिनमें कृषि कार्य वर्षों से किया जा रहा है। ज्ञापन के मुख्य बिंदु लगभग 30 वर्षों शंकर जी मंदिर साहिब तालाब में कब्जाधारी कमलेश द्विवेदी द्वारा कभी पूजा अर्चना नहीं की जाती रही और मंदिर में लगी कृषि भूमि की उपज का उपयोग अपने निजी गृह कार्यों में किया जाता रहा जिस कारण मंदिर की स्थिति दिनों दिन बद से बद्तर होते चले गए साथ ही कब्जा धारी शासकीय सेवा में है जो जांच का विषय है,नगर के समस्त नागरिकों द्वारा कई बार मंदिरों की दुर्दशा की शिकायत नगर पंचायत में की गई,कब्जाधारीयो द्वारा मंदिरों में लगी कृषि भूमि की उपज का उपयोग अपने निजी ग्रह कार्यों में किए जाने से मंदिरों की स्थिति अत्यंत जीर्ण शीर्ण हो गई है, मंदिरों की जमीनों को खुर्द बुर्द कर रहवासी मकान से लेकर अन्य निर्माण कार्यों को ज्ञापन में शामिल किया गया है। चन्द्रभान सिंह, अनिल द्विवेदी ने बताया कि इन मंदिरो की जमीनों का प्रबंधक कलेक्टर महोदय है लेकिन जो कब्जाधारी थे उन्होंने अपनी मनमानी कर भगवान की जमीनों का खूब दोहन किया और अपनी आवश्यकता पूर्ति करते रहे लेकिन मन्दिर शोषण का शिकार रहे, आज इन मंदिरो के हालात बद से बद्तर हो चुके हैं दीवारें चटक गई, छत टूट फूट से जूझ रही है। मंदिरो के परिसर अपनी दयनीय स्थिति से कारण कराह रहे हैं। मंदिरो में ताले जड़े रहें जेल सी स्थिति रही जिससे नगरवासी और भक्तजन अपने आराध्यों की पूजा अर्चना से वंचित रहते। भक्तों की धार्मिक आस्था आहत होती रही। इसलिए ज़िम्मेदार नगरवासियों ने एकजुट होकर मंदिरो की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर संकल्प बद्ध होकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, साथ ही उनसे निवेदन किया कि ऐसे कब्जाधारियों के ऊपर जिन्होंने वर्षों से उक्त जमीनों की उपज इत्यादि से जो लाभ अर्जित किया है उसकी विधिवत जांच हो ताकि इस कलयुग में ईश्वर को भी उचित न्याय मिल सके।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में बारीगढ़ मंडल अध्यक्ष चतुर सिंह अमित बाजपाई ब्लॉक उपाध्यक्ष , भूपेंद्र यादव सरपंच गौरिहार, रूपेंद्र यादव,नगर पंचायत अध्यक्षा आरती अहिरवार, रामसजीवन शिवहरे,गोमान सिंह, मुनीम सिंह, गोपीचंद चौरसिया, सुभाष चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया, विनोद अहिरवार,बाबू कुशवाहा, सचिन सिंह, वीरेन्द्र पाठक, राजकुमार तिवारी सहित दर्जनों नागरिक उपस्थित रहे।